Baliya

Mar 05 2024, 13:50

लोकसभा चुनाव सकुशल कराने के लिये टीमों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

गोण्डा । जिले में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। लोकसभा चुनाव को सकुशल, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए 6 मार्च को दोपहर 3 बजे जिला पंचायत सभागार में विधानसभावार गठित सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियो निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, उड़न दस्ता टीम, स्थैतिक निगरानी टीम तथा लेखा टीम को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

डिस्ट्रिक्ट लेवल मास्टर ट्रेनर व व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी जिला मजिस्ट्रेट नेहा शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण में प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी को समय से उपस्थित होने के आदेश दिए गए हैं। इस प्रशिक्षण में किसी भी अधिकारी व कर्मचारी द्वारा लापरवाही या शिथिलता बरती जाएगी तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Baliya

Mar 05 2024, 13:43

बलिया में बोलेरो की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत, ग्रामीणों ने रोकी रफ्तार

 संजीव सिंह, बलिया। गड़वार मार्ग स्थित नर्जनी गांव के समीप मंगलवार की सुबह बोलेरो की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने बलिया-गड़वार मार्ग को जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे एसडीम के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया। 

सुखपुरा थाना क्षेत्र के नर्जनी (रजवाड़) गांव निवासी मोहन राजभर मंगलवार की सुबह शौच के लिए निकले थे। सड़क पार करते समय बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बलिया-गड़वार मार्ग को जाम कर दिया। सूचना पर गड़वार व सुखपुरा थाने की पुलिस पहुंच गई। वहीं सदर एसडीएम भी घटनास्थल में पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Baliya

Mar 04 2024, 17:44

शिक्षकों की मांगे पूरी होने तक सरकार की दमनकारी नीतियों का विरोध जारी रहेगा

संजीव सिंह, बलिया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर बैरिया के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में सोमवार कोमहानिदेशक को सम्बोधित खंडशिक्षा अधिकारी बैरिया को ज्ञापन सौंप शिक्षकों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने की मांग की गयी। इसके अलावा डिजिटाइजेशन को लेकर बन रहे दबाव पर नाराजगी प्रकट किया।

शिक्षकों ने कहा कि समस्याओं को दूर करने के बाद ही टैबलेट को संचालित कराया जाए।सुनील सिंह ने कहा कि शिक्षकों पर टैबलेट के जरिए उपस्थिति और एमडीएम की सूचना अपलोड़ किए जाने का दबाव बनाया जा रहा है। इसके लिए शिक्षकों के साथ अमर्यादित व्यवहार करने के साथ ही उन्हे वेतन बाधित करने की चेतावनी दी जा रही है। जबकि केवल टैबलेट ही उपलब्ध कराया गया है, लेकिन सरकारी सिम कार्ड नहीं मिला है।

शिक्षकों पर अपने व्यक्तिगत आईडी पर सिम कार्ड लेने को कहा जा रहा है जो नियमानुकूल नहीं है।उन्होंने सरकारी सिम उपलब्ध कराए जाने, शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की तरह प्रति वर्ष 31 दिन का उपार्जित अवकाश दिए जाने की मांग की। साथ ही प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार को अवकाश व अर्ध आकस्मिक अवकाश प्रदान किए जाने की मांग की।

इस अवसर पर मंत्री प्रवीण ओझा,राजनारायण ,सुधीर सिंह,जयशंकर सिंह,भरत गुप्ता,अजय सिंह,अब्दुल इकबाल,जीवन ज्योति,पीयूष,निर्भय सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Baliya

Mar 04 2024, 15:19

बलिया पहुंचे मंत्री एके शर्मा ने किया कई विकास कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास, बोले- ताजा हो गई बचपन की यादें

संजीव सिंह , बलिया।प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा रविवार को एक दिवसीय दौरे पर बलिया पहुंचे। दौरे की शुरुआत उन्होंने रसड़ा स्थित श्री नाथ बाबा का दर्शन-पूजन कर की। उसके पश्चात् मंत्री शर्मा रसड़ा के अमर शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज में पहुंचकर गुरुजनों का सम्मान किया। मंत्री ने आदर्श नगर पंचायत रसड़ा और टीका देवरी, नगपुरा, रसड़ा स्थित स्व. शिव प्रसाद गुप्त इंटर कॉलेज में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया।

मंत्री ने श्री नाथ बाबा के दर्शन-पूजन व अमर शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज में गुरुजनों का सम्मान के उपरांत कहा कि रसड़ा आकर बचपन की यादें ताज़ा हो गयीं। रसड़ा मां के समान है, जब पिता जी यहां रोडवेज में प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे, तब उन्होंने कक्षा 6 से 8 तक की पढ़ाई शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज से की। रसड़ा भगवान भृगु और भगवान नाथ की पुण्य भूमि को प्रणाम करके आज मन प्रफुल्लित हो गया है।

गुरुजनों को याद करते हुए कहा की मां सरस्वती के मंदिर जहां उन्हें पढ़ाया गया, आज वहां आकर उनकी आखें नम हो गयीं। उस समय इसका नाम केजीएसजे नाम हुआ था। आज कई गुरुजनों का पुनः आशीर्वाद प्राप्त करने का अवसर मिला। कहा कि विद्यालय के साथ ही जिले के विकास के लिए जो भी सम्भव है, वो किया जायेगा।

नगर पालिका रसड़ा में कार्यों का शिलान्यास

नगर विकास मंत्री ने आदर्श नगर पालिका रसड़ा कार्यालय जाकर कान्हा गौशाला एवं बेसहारा पशु आश्रय योजना अंतर्गत 165.16 लाख रूपये की लागत से गौशाला का निर्माण कार्य, अंतष्टि स्थल योजना अंतर्गत 39.75 लाख की लागत से हिन्दू शामसान वैकुंठ, बलिया रोड, स्वच्छ भारत मिशन नगरीय अंतर्गत रूपये 39.88 लाख की लागत से वेट वेस्ट प्रोसेसिंग (पिट कंपोस्टिंग) के सिविल कार्य, नगरीय पेयजल योजना अंतर्गत 154.16 लाख की लागत से पाइपलाइन डालने का कार्य एवं 15वें वित्त आयोग से वार्ड नं. 03 व 15 में ट्यूबवेल बनाने के कार्य का शिलान्यास किया।

मुख्य मार्ग का किया लोकार्पण

मंत्री ने बलिया में नागपुरा चिलकहर मुख्य मार्ग से नफेरपुर कलना नवनिर्मित मार्ग का लोकार्पण किया। लोकार्पण के पूर्व मंत्री श्री शर्मा ने स्व. हरिहर प्रसाद जी की फोटो पर माल्यार्पण करने के पश्चात् पूजन कर किया। इस इस मार्ग का निर्माण राज्य सड़क योजना अंतर्गत 253.42 लाख रूपये की लागत से किया गया, जिसकी कुल लम्बाई 3.50 किलोमीटर है। मंत्री ने कहा कि रसड़ा ने एक शिल्पी का कार्य किया है।

कक्षा 6,7 और 8 की पढ़ाई यहीं से की है। आज कई वर्षों के बाद यहां आया और आप लोगों ने जो हमें सम्मान दिया, उसके लिए हमें यह एहसास ही नहीं हुआ कि इतने वर्षों बाद आया हूं। उन्होंने कहा कि बलिया में लगभग 150 करोड़ रूपये के कार्य नगर विकास विभाग द्वारा पिचले दो वर्षों में किये गए हैं। इस साल (वित्तीय वर्ष 2023-24) में 120 करोड़, पिछले साल (वित्तीय वर्ष 2022-23) में लगभग 30 करोड़ रूपये के कार्य हुए हैं।

उन्होंने कहा कि रसड़ा को इस वर्ष (2023-24) 12.73 करोड़ रूपये दिया गया है। वहीं पिछले साल (2022-23) में लगभग 7 करोड़ दिये गए हैं।

मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि बलिया में विद्युत व्यवस्था में सुधार और निर्बाध अपूर्ती सुनिश्चित करने के लिए जर्ज़र तार बदलने का कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया कि बलिया में इस वर्ष 27 नये ट्रांसफार्मर और 278 की क्षमता वृद्धि की गयी है। वहीं 1300 किलोमीटर एबी केबल नई बिछाई गयी है। बांस-बल्ली पर चल रही बिजली सप्लाई को व्यवस्थित करने के लिए 25,529 नए खम्बे खम्बे लगाए गए हैं। वहीं रसड़ा में ही सिर्फ 10 नये ट्रांसफार्मर और 65 की क्षमता वृद्धि की गयी है। 275 किलोमीटर एबी काबिल बिछाने के साथ ही 4637 नये खम्बे लगाए गए हैं।

मंत्री ने कहा कि पिछले दो वर्षों में बलिया में बहुत काम हुआ है। मगर अभी भी बहुत काम करना बाकी है। क्षेत्र की अन्य समस्याओ को लगातार यहां के प्रतिनिधि संपर्क में रहते हैं। उनपर भी जल्द कार्य शुरुआत हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मऊ की कटाई मिल जो पिछले 30 साल पहले बंद पड़ी थी, जिससे हजारों लोग बेरोजगार हो गए हैं। उसकी जमीन पर औद्योगिक संकुल बनाने का कार्य शरू हो गया है।

इसी प्रकार से रसड़ा में भी एक कटाई और एक चीनी मिल है, दोनों ही बंद हैं उन्हें भी शुर करने के लिए काम करना होगा। मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि आज यहां कुछ और सड़कों के कार्य प्रगति पर हैं।

1. नगपुरा चिलकहर मुख्य मार्ग से नफरेपुर कलना मार्ग के निर्माण का कार्य राज्य सड़क निधि योजना के अन्तर्गत हो रहा है जिसकी लम्बाई 3.50 किमी0 व लागत रू0 253.42 लाख का स्वीकृत है। 3.00 किमी0 लम्बाई में जी०एस०बी० का कार्य पूर्ण है, शेष कार्य प्रगति पर है।

2. नगपुरा रसड़ा पी०डब्लू०डी० मार्ग से राजभर बस्ती सम्पर्क मार्ग राज्य सड़क निधि योजना के अन्तर्गत हो रहा है। जिसकी लम्बाई 3.00 किमी0 व लागत रू0 218.72 लाख का स्वीकृत है। पूरी लम्बाई में मिट्टी का कार्य पूर्ण एवं 2.200 किमी0 में जी०एस०बी० का कार्य पूर्ण है।

3. नसरतपुर बंधे से कोड़रा नदी पार यादव बस्ती तक मार्ग का कार्य राज्य सडक निधि योजना जना के अन्तर्गत हो रहा है जिसकी लम्बाई 3.50 किमी0 व लागत रू0 255.12 लाख का स्वीकृत है। मिट्टी का कार्य प्रगति पर है।

4. नगपुरा रसड़ा मुख्य मार्ग से टीकादेवरी होते हुए उनाई तक सड़क का नवनिर्माण कार्य पूर्वांचल विकास निधि अनु0सं0-83 योजना के अन्तर्गत हो रहा है, जिसकी लम्बाई 2.90 किमी० व लागत रू0 265.84 लाख का स्वीकृत है। जी०एस०बी० का कार्य प्रगति पर है।

5. नगपुरा मुख्य मार्ग से हरिजन बस्ती होते हुए वर्मा बस्ती तक नवनिर्माण कार्य पूर्वांचल विकास निधि अनु0सं0-83 योजना के अन्तर्गत हो रहा है, जिसकी लम्बाई 1.30 किमी० व लागत रू0 141.65 लाख का स्वीकृत है। वहीं मिट्टी का कार्य प्रगति पर है।

6. डाण्डी बाबा के स्थान से जर्नादन राय के ट्यूबवेल से राजभर बस्ती होते हुए ग्रामीण बैंक तक मार्ग के नवनिर्माण का कार्य भी पूर्वांचल विकास निधि अनु0सं0-56 योजना के अन्तर्गत लम्बाई 4.00 किमी० व लागत रू0 356.68 लाख का स्वीकृत है। जी०एस०बी० का कार्य प्रगति पर है।

Baliya

Mar 03 2024, 10:02

4और 5 मार्च को रहे सतर्क : रसड़ा-रतनपुरा-इन्दारा स्टेशनों के मध्य दूसरी रनिंग लाइन पर दौड़ेगी ट्रेन, निरीक्षण संग होगा स्पीड ट्रायल

संजीव सिंह बलिया/वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास का क्रम निरन्तर जारी है। इसी क्रम में इन्दारा-शाहगंज दोहरीकरण परियोजना के अन्तर्गत रसड़ा-रतनपुरा-इन्दारा स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण के तहत दूसरी रनिंग लाइन का निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है। 04 एवं 05 मार्च, 2024 को रेल संरक्षा आयुक्त, पूर्वोत्तर सर्किल प्रणजीव सक्सेना इस नई दोहरीकृत रेल खंड का निरीक्षण करेंगे। इस रेल खण्ड का पूरी गति से स्पीड ट्रायल भी किया जायेगा।

इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण, मंडल रेल प्रबंधक/वाराणसी एवं वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित रहेंगे। जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी अशोक कुमार ने रेल प्रशासन की ओर से आमजन से अनुरोध है कि निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल के दौरान इस नव दोहरीकृत रेल लाइन पर न तो स्वयं जायें, न ही अपने पशुओं को रेलपथ पर जाने दें। सतर्क रहें। नई रेल पटरी पर जाना खतरनाक हो सकता है।

Baliya

Mar 02 2024, 14:47

*मंडप में शादी का मंत्र पढ़ने में देरी पर 'पंडित जी' को पीटने वाला सिपाही दूल्हा सस्पेंड*

संजीव सिंह

लखनऊ- राजधानी लखनऊ में शादी का मंत्र पढ़ने में देरी होने पर भरे मण्डप में पुरोहित की पिटाई करने वाले दूल्हे निगोहां थाने के सिपाही सोनू जाटव को निलंबित कर दिया गया है। डीसीपी मुख्यालय शिवाजी ने यह कार्रवाई की है। वहीं, सिपाही के खिलाफ दर्ज मुकदमे की जांच की जा रही है।

निगोहां थाने में तैनात मेरठ निवासी सोनू जाटव की शादी 20 फरवरी को रामपुर गढ़ी निवासी ओमप्रकाश प्रजापति की बेटी से थी। क्लासिक रेस्टोरेंट में शादी समारोह था। विवेक शुक्ला पुरोहित थे। सप्तपदी के वक्त सिपाही ने पुरोहित पर जल्दी-जल्दी मंत्र पढ़ने का दबाव बनाया, पर पुरोहित तैयार नहीं हुए।

इस बात से नाराज सिपाही ने मण्डप में पुरोहित विवेक शुक्ल को पीटना शुरू कर दिया। पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराते हुए एडीसीपी शशांक सिंह से मुलाकात कर सिपाही पर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। इस मामले में डीसीपी मुख्यालय शिवाजी सिंह ने आरोपी सिपाही सोनू जाटव को निलंबित किया है।

Baliya

Mar 01 2024, 14:42

परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की रियल टाइम अटेंडेंस को लेकर सख्ती, एक दर्जन जिलों के 50 विकासखंड चिह्नित

संजीव सिंह, बलिया।परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की रियल टाइम अटेंडेंस को लेकर सख्ती शुरू हो गई है। रोजाना बच्चों की उपस्थिति न अपडेट करने वाले एक दर्जन जिलों के 50 विकास खंड चिह्नित किए गए हैं। इनकी छह मार्च को समीक्षा बैठक होगी। माना जा रहा है कि शासन यहां के बीईओ पर कार्रवाई कर सकता है।

परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति, मिड डे मील समेत एक दर्जन रजिस्टर डिजिटल करने की प्रक्रिया चल रही है। इसी क्रम में हाल ही में बच्चों की उपस्थिति व मिड डे मील की जानकारी रोजाना ऑनलाइन अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि अभी भी काफी विद्यालयों में टैबलेट का प्रयोग नहीं शुरू हो सका है।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने रायबरेली व बस्ती समेत एक दर्जन जिलों के 50 विकासखंड में डाटा इंट्री काफी कम होने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने समीक्षा बैठक में सभी बीएसए व बीईओ को उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को पत्र लिखकर ऑनलाइन उपस्थिति के लिए शिक्षकों पर दबाव न बनाने की मांग की है।

बच्चों की उपस्थिति अपडेट करने व मिड डे मील की रिकॉर्डिंगव मिड डे मील की रिकॉर्डिंग व फल-दूध वितरण की तस्वीर मांगे जाने पर रोक लगाएं। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षकों के प्रोन्नत वेतनमान का निर्धारण, शिक्षकों की वरिष्ठता सूची का प्रकाशन, जीपीएफ लेजर को अपडेट, ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों को नगरीय क्षेत्र के विद्यालयों में शामिल किया जाए।

Baliya

Feb 29 2024, 09:36

बलिया में खड़ी ट्रैक्टर से टकराया ई-रिक्शा, युवक की मौत , चार घायल

संजीव सिंह ,बांसडीह, बलिया : बांसडीह मनियर मार्ग पर स्थित बांसडीह कस्बे के पाण्डेय पोखरा के पास ई रिक्शा की खड़ी ट्राली में टक्कर से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। वही ई रिक्शा सवार कई लोग घायल हो गए। घायलों में कुछ बच्चे भी शामिल है। घटना बुधवार देर शाम की है।

बताया जा रहा है की कस्बे के वार्ड नं. 10 निवासी रामचंद्र गोंड के तीसरे लड़के की लड़की का छेंका कोतवाली क्षेत्र के केवरा से करके परिजन ई रिक्शा पर सवार होकर वापस घर आ रहे थे। अभी वह पाण्डेय पोखरा पर पहुंचे थे, तभी तेज रफ्तार से ओवरटेक कर रही मोटरसाइकिल को बचाने में ई रिक्शा सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर की ट्राली में भिड़ गया।

इस जोरदार भिड़ंत में ई-रिक्शा सवार सभी लोग घायल हो गये, जिन्हें आसपास के लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बांसडीह पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने वार्ड नं. 10 निवासी भरत माली (46) पुत्र शिवनारायण माली को मृत घोषित कर दिया। वहीं, कस्बा बांसडीह रामचंद्र गोंड पुत्र स्व भालू गोंड, राजकुमार पुत्र रामचंद्र गोंड, शिवानी (11) पुत्री गोबिंद निवासी सकरपुरा, राजबीर पुत्र गोविंद (09) निवासी सकरपुरा घायल है। गंभीर रूप से घायल रामचन्द्र गोंड को उचित इलाज के लिए जिलाचिकित्सालय भेज दिया गया।

मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

Baliya

Feb 28 2024, 15:13

बलिया: फर्जी निवास प्रमाणपत्र से नौकरी हासिल करने के आरोप में एक व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज

संजीव सिंह,बलिया:केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में कार्यरत एक जवान के खिलाफ फर्जी निवास प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी हासिल करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी है। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अनिल कुमार झा ने बताया कि सीआईएसएफ के एक उप सेनानायक की शिकायत पर बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के पटखौली शेर गांव के निवासी सुधीर कुमार पाठक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

उन्होंने बताया कि शिकायत में उल्लेख किया गया है कि पाठक की नियुक्ति सीआईएसएफ के इस आशय का का निवास प्रमाणपत्र दाखिल किया था।

उन्होंने बताया कि स्थानीय तहसीलदार की जांच रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ है कि प्रमाणपत्र उनके स्तर से जारी नहीं किया गया था और पाठक बरगढ़ का निवासी नहीं है। पुलिस के अनुसार पाठक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 467, 468 व 471 (दस्तावेजों में हेराफेरी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

Baliya

Feb 25 2024, 08:11

बलिया महिला शिक्षक संघ ने संत रविदास जयंती वृद्धा आश्रम में मनाकर किये सम्पन्न

संजीव सिंह ,बलिया। संत रविदास जयंती के शुभ अवसर पर बलिया महिला शिक्षक संघ को मान्यता मिलने के उपलक्ष्य में महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष अन्नू सिंह अपनी पदाधिकारियों के साथ वृद्धा आश्रम पहुंचकर माता- पिता तुल्य बुजुर्गो का आशीर्वाद ली।जिलाध्यक्ष पद ग्रहण करने के पश्चात मेरी यह आस्था थी की अपने बहनों- भाइयों और शुभचिंतकों से स्नेह और आशीर्वाद लेने के बाद मैं वृद्धा आश्रम पहुंचकर उन माता पिता का भी आशीर्वाद लू जिन्हें उनकी खुद की ही संतान ने खुद से अलग कर दिया है।

मैं सामान्य तरीके से मिलना चाहती थी पर वहां पहले से ही पुण्य तिथि का कार्यक्रम चल रहा था सच कहे वहां पहुंचकर मेरा कलेजा फट गया।मुझे दो शब्द बोलने कहा गया पर मेरे गले से पीड़ा के मारे आवाज नहीं आ रही थी दिल कर रहा था फूट फूट कर रो पड़े ।मेरी बहनों की स्थिति भी कुछ ऐसी ही थी। मैं आप सबसे विनती करती हूं की एक शिक्षक के रूप में एक माता- पिता के रूप में अपने छात्रों और बच्चों के अंदर संस्कार जरूर भड़े । जिस मां ने हमें नौ महीने गर्भ में पाला,अपना दूध पिलाया जिस पिता ने हमें अपने खून पसीने से सींचा हमें जीवन दिया इतना ही काफी है ताउम्र उनके चरणों में अपने को समर्पित करने के लिए।मेरे साथ रंजिता सिंह और रमिता देवी ने भी कुछ पल रुककर देवता तुल्य बुजुर्ग माता -पिता के साथ अपनी खुशियां बांटी।