भाजपा के सभी मोर्चा का संयुक्त मोर्चा सम्मेलन सम्पन्न
![]()
ललितपुर। भारतीय जनता पार्टी का जिला संयुक्त मोर्चा का सम्मेलन कल्याण सिंह सभागार में सम्पन्न हुआ। संयुक्त सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन ने व संचालन कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र के सदस्य धर्मेन्द्र गोस्वामी ने किया। संचालन करते हुये धर्मेन्द्र गोस्वामी ने कहा कि आज का विषय हम पार्टी के सभी सातों मोर्चाओं के कार्यकर्ताओं को जनता के बीच में पहुंच कर किस तरह अपने विकास सम्बंधित कार्यों का विवरण आधिक से अधिक लोगों तक प्रसारित करने का कार्य करना है।
मुख्य अतिथि म.प्र.शासन के पूर्व गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि लोकसभा संयोजक नागेन्द्र गुप्ता, ललितपुर जिला प्रभारी सुरेश अवस्थी, लोकसभा क्लिस्टिर सन्त विलास शिवहरे मौजूद रहे। इस दौरान सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि लोकसभा सांसद काल में गांव-गांव तक पहुंचने का प्रयास किया है। जिला प्रभारी सुरेश अवस्थी ने कहा कि भाजपा ने सभी मोर्चाओं के लिए कार्यक्रम निश्चित किये है।
भाजयुमो प्रधानमंत्री पत्र को हर मतदाता तक ले जायेंगे और प्रणाम कहेंगे। उन्होंने बताया कि सभी सात मोर्चाओं को विभिन्न दायित्व दिये हैं। म.प्र.के पूर्व गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सच में भाजपा की इस समय हवा चल रही है लेकिन तेज हवा में भी वाहनों में हवा नहीं भर पाती है, उसके लिए पम्प, कम्प्रेसर की आवश्यकता होती है और इसका काम हमारे संगठन और कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाता है।
जिलाध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान राज्यमंत्री मनोहरलाल, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण, प्रदीप चौबे, 226 विधानसभा संयोजक गन्धर्व सिंह लोधी, महरौनी विधानसभा संयोजक हरीराम निरंजन, जगदीश सिंह लोधी एड., अनिल जैन, घासीराम सहरिया, श्रीकांत, इकबाल वेग, अजय पटैरिया, हरिओम, गौरव, दिग्विजय सिंह, सुरेश टोटे, सुरेन्द्र प्रताप, नासिर, नीतेश, रामचरन सहरिया, लक्ष्मी रावत, बब्बू राजा, बंशीधर, बलरामसिंह, महेश श्रीवास्तव, रामेश्वर प्रसाद, मीडिया प्रभारी देवेंद्र गुरु, अरविंद नेता, चन्द्रशेखर, मनोज शर्मा, पार्थ चौबे, महावीर प्रसाद, अरविंद नरवरिया, अनुज भार्गव, रुचिका बुन्देला, आशीष हुण्डैत, रामकुमार कुशवाहा, राहुल, संगीता सोनी, अजीत सिंह, सुधा कुशवाहा, सुनीता सोनी, राजकुमारी बुन्देला, नीलम सोनी, प्रियंका राजपूत, शिवानी नायक, आशीष सैनी, भरत राजपूत, रवींद्र राजा, अशोक रावत, मोहन लाल, बी.के.पाल, जयप्रकाश, प्रभू गन्धर्व, पृथ्वी सिंह, मुन्नालाल, रामरतन, विक्रांत, विनोद, रवींद्र, रामकुमार, जगत के अलावा अनेकों भाजपा नेता मौजूद रहे।
Mar 04 2024, 20:32