लेखपाल कब्रिस्तान की कब्रों पर जेसीबी चलवा कर, अवैध रूप से कब्जा करने की फिराक में

फर्रुखाबाद की पीडिता जीनत पत्नी स्वर्गीय मुन्ने खां निवासी जसमई जनपद फर्रुखाबाद की रहने वाली है। कब्रिस्तान इंतखाब नंबर 709 जसमई दरवाजा पर मुस्लिम लगभग 20 लोग वर्षों से रहते चले जा रहे हैं। यह बुजुर्गों का पुराना कब्रिस्तान है और यहां पर हमारे बुजुर्ग लोग इसमें दफन होते आ रहे हैं।

लेखपाल संजीव दुबे जो इस क्षेत्र का नहीं है। फिर भी इस कब्रिस्तान की कब्रों को खुदवाकर जेसीबी चलवा रहा है। जब लोगों ने विरोध किया। तो लोगों को जान से मारने और जेल भिजवाने की धमकी दी दे रहा है। जबकि कीमती जगह पर उच्च अधिकारियों को गुमराह करके उस पर अवैध कब्जा करना चाहता है।

कब्रिस्तान पर जेसीबी चलने से नहीं रोका गया। तो हमारे बुजुर्ग लोग जो यहां पर दफन है। उनको बहुत ही क्षति होगी। इस दौरान संजीव दुबे लेखपाल व प्रधान पति के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने व उनके द्वारा किए जा रहे। अवैध निर्माण कार्य को रोका जाए । इस मौके पर जीनत पत्नी स्वर्गीय मुन्ने खां ,फराना, पप्पू ,विनोद, पूजा, गुंजा, रश्मि ,अनीश वेगम,अन्य सभी ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रही l

गर्भवती की ट्रैक्टर से कुचलने पर युवती की मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम, पुलिस ने पहुंच कर जाम खुलवाया

फर्रुखाबाद। ट्रैक्टर से कुचलने पर गर्भवती युवती शिखा राजपूत की दर्दनाक मौत हो गई l परिवार में मातम छा गया।थाना मेरापुर के ग्राम रुखइया निवासी धर्मेंद्र राजपूत की 25 वर्षीय पत्नी शिखा करीब 7 माह की गर्भवती थी। सोमवार को वह जेठ पुष्पेंद्र राजपूत के साथ बाइक से कायमगंज में अल्ट्रासाउंड कराने गई थी।

पुष्पेंद्र बाइक से वापस घर जा रहा था जब वह कोतवाली कायमगंज के ग्राम मटकी सुरइया के निकट से गुजर रहा था। उसी समय सामने स तेज रफ्तार डबल ट्राली में आलू लाद कर आ रहा था तभी ट्रैक्टर चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही गर्भवती शिखा उछलकर सड़क पर जा गिरी ,सड़क पर गिरते ही तेज रफ्तार डबल ट्राली ट्रैक्टर का पिछला पहिया उसके ऊपर से कुचलता हुआ निकल गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई l

महिला की मौके पर मौत हो ने पर चालक ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर भाग गया। घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ो नागरिकों ने दोनो तरफ रोड जाम कर दिया और नारेबाजी करने लगे l घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी सहित थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंच गए l पुलिस के पहुंचते ही चालक ट्रॉली छोड़कर फरार हो गया l डबल ट्राली में आलू भर का ले जाया जा रहा था पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया। परिजनों ने बताया कि पहली बार शिखा के गर्भवती होने से परिवार में खुशी का माहौल था। उसका पति दिल्ली में ट्रक चलाता है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

तेज हवा के साथ ओलावृष्टि से फसले हुई बर्बाद, 60 वर्षों में नहीं देखी ओलावृष्टि

अमृतपुर फर्रुखाबाद। किसान की आय दोगुनी करने के लिए सरकार लगातार प्रयास तो कर रही है लेकिन मजबूत कदम नहीं उठा रही है।

आवारा पशुओं को लेकर किसान पहले से भयभीत हैं।

कई महीनों से आवारा पशुओं की रखवारी कर फसलों को अन्ना पशुओं से रात दिन एक करके खेतो की फसलों को बचाया। तो दूसरी तरफ ओला वृष्टि और बारिश से किसानों की फसले चौपट हो गई है। जिससे किसान भुखमरी के कगार पर पहुंचने को मजबूर हो गया है l

महंगी खाद बीज सिंचाई कर किसानों ने अपनी फसल गेहूं सरसों आलू तंबाकू तैयार कर भविष्य की योजना बना रहा था ईश्वर की मनसा अनुसार रविवार 11:07 पर अचानक भयंकर ओलावृष्टि होने लगी तो ओलावृष्टि के बारे में बुजुर्गों ने बताया कि इतनी भयंकर ओल वृष्टि लगभग 60 वर्षों से भी नहीं देखी गई इससे पहले तेज हवा के साथ वर्षा होने के कारण गेहूं की फसल गिरकर चौपट हो गई थी बची हुई फसल ओला भ्रष्ट ने पूरी कर दी।

जिसके चलते गेहूं सरसों आलू तंबाकू शौफ आदि फसलों को सर्वाधिक नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है जहां सबसे अधिक ओलावृष्टि गुडेरा चपरा भावन अमैयापुर खाखिन रतनपुर पिथनापुर अमृतपुर क्षेत्र में दर्ज की गई जहां सरकार किसानों की दोगुनी आय होने की बात कर रही है वही प्रकृति किसानों को भुखमरी की कगार पर पहुंचने का काम कर रही है।

ऐसी स्थिति में किसान अपने भविष्य के बारे में सोचने को मजबूर हो रहा है। बढ़ती महंगाई के साथ परिवार चलाना किसान के लिए कांटो भरी राह साबित होगा।

*डीएम को तहसील निरीक्षण में मिली अव्यवस्थाएं, समाधान दिवस में आठ शिकायतों का निस्तारण*

फर्रुखाबाद- जिलाधिकारी डॉ0 वी0 के0 सिंह की अध्यक्षता में तहसील कायमगंज में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिलाधिकारी द्वारा इस दौरान तहसील के विभिन्न पटलों का निरीक्षण भी किया गया। तहसील में अलमारियों में रिकॉर्ड अव्यवस्थित तरीके से रखे हुये पाये गये जिलाधिकारी ने इस पर नाराजगी जताई।

जिलाधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारी कोर्ट का निरीक्षण किया गया। तहसील दिवस में कुल 156 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें राजस्व विभाग की 65, विधुत 35, पुलिस 23 विकास विभाग 11 पूर्ति विभाग 05 व अन्य की 17 शिकायते आई 08 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान पर विधायक कायमगंज डॉक्टर डॉ सुरभि गंगवार,मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

*सिगरेटबाज इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल, कोतवाली परिसर को ही बनाया नशे का अड्डा*

फर्रुखाबाद- सिगरेटबाज इंस्पेक्टर कावीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह सिगरेट के धुएं के छल्ले बनाते दिखाई दे रहा है। जनपद फर्रुखाबाद की कोतवाली कायमगंज के इंस्पेक्टर राम अवतार कोतवाली परिसर में ही सिगरेट पी रहे हैं। मुंह से धुएं के छल्ले बनाते दिखाई दे रहे हैं। जबकि सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने को लेकर सख्त नियम बनाए हैं। लेकिन वर्दी के नशे में चूर इंस्पेक्टर रामअवतार कोतवाली में ही सिगरेट के कश लेकर सभी नियमों को धुएं में उड़ा रहे हैं।

कोतवाली में उनके सिगरेट पीने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की छवि भी धूमिल हो रही है। सिगरेट बज दरोगा के बारे में लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। इंस्पेक्टर के इस कारनामे की वजह से कानून की रखवाली करने वाले पुलिस महक में पर ही सवाल खड़े हो रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि जब कोतवाली इंस्पेक्टर अपनी ही कोतवाली में खुलेआम सिगरेट पी रहे हैं तो आम जनमानस क्या करेगा। फिलहाल में इस सिगरेटबाज इंस्पेक्टर पर क्या कार्रवाई होती है,यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

सीएचसी के वीसीपीएम आशाओं से कर रहे हैं अवैध वसूली

फर्रुखाबाद । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर के वी०सी०पी०एम० विजयपाल द्वारा किये जा रहे आशाओं से अवैध वसूली व गलत पैमेन्ट डालने को लेकर दर्जनों आशाओं ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया है जिसमें कहा है कि राजेपुर सी०एच०सी० में तैनात वी०सी०पी०एम० विजयपाल द्वारा लगातार आशाओं के हर पाउचर पर पैसे लिखे जा रहे है। तथा एच०पी०डी० का 2,000/ रू० (दो हजार रूपये मात्र) उन्ही आशाओं के डाले जाते है। जिन आशाओं से भ्रष्ट सी०सी०पी०एम० 1,000 / रु० एक रूपये अवैध तरीके से वसूलते है। आधार अपडेट करने के नाम पर दो सौ रूपये लिये जा रहे है।

आशाओं द्वारा रूपये न देने और शिकायत करने पर गन्दी गन्दी गाली देते हैं और सेवा समाप्त करवाने की धमकी देते है, और कहते है कि तुम्हारे खिलाफ कार्यवाही करवाऊँगा, जैसे शब्द का प्रयोग करते है जिन्हें हम लोग कह नहीं सकते है। कुछ आशा ऐसी है जैसे मंझा की आशा कीर्ति, आसमपुर की आशा अनुराधा इनका नाजायज तौर पर बढ़ा चढ़ाकर पेमेन्ट डालते है।

वी०सी०पी०एम० विजयपाल लगातार हम आशाओं पर अत्याचार करते है, शिकायत करने पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। इन आशाओ की पेमेन्ट सीट निकलवाया जाये, और इनका ब्यौरा भी चेक किया जाये। यह आशा लोगों से रिश्वत के रूप में 1,000 रु० मॉगते है, और कहते हैं कि पैसे नहीं दोगी, तो आरोप लगाकर तुम्हारी सारी सेवा समाप्त करवा देगें। डीएम से सभी तथ्यों की जाँच कराकर वी०सी०पी०एम० के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की है ।

दबंगों ने फर्नीचर दुकान में की लूटपाट, कारोबारी ने पुलिस को दी तहरीर

फर्रुखाबाद l फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में दिन दहाड़े फर्नीचर एंड इलेकट्रॉनिक शोरूम में घुसकर दबंगों ने तांडव मचाया l कारोबारी ने दबंगो के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है l

फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में मछली बाजार के पास धनश्याम की केशव फर्नीचर नाम से दुकान है l कारोबारी का आरोप है कि मामा इंटर प्राइसेज के आधा दर्जन लोगों ने आकर मारपीट शुरू की, टीवी, एलईडी, कुर्सी मेज बाइक सहित काफी सामान क्षतिग्रस्त किया गया है l मारपीट में दुकान मालिक के बड़े भाई और कर्मचारी भी घायल हुए हैं l

अचानक हुई घटना से आस पास के दुकानदारों में भी हड़कंप मच गया है ।दुकान मालिक घनश्याम दास ने आरोपियों पर एक लाख रुपया से अधिक की लूटपाट का भी आरोप लगाया है l पीड़ित घनश्याम दास ने किसी प्रकार की पुरानी रंजिश होने से इंकार किया है l मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस जांच में जुटी है l

तहरीर देने के लिए घायल घायल कोतवाली पहुंचे l टैक्स और जीएसटी अधिकारियों से शिकायत को लेकर दोनों पक्षों में काफी दिनों से विवाद चल रहा था l

भाजपा सरकार में हो रही महंगाई के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं भूख हड़ताल पर बैठे

फर्रूखाबाद l समाजवादी मजदूर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल निगम वारसी जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह सहित जनपद के समाजवादी नेताओं के साथ समाजवादी पार्टी कार्यालय पर एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी मजदूर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल निगम वारसी के नेतृत्व में भाजपा सरकार द्वारा बेतहाशा महंगाई के खिलाफ, बेरोजगारी के खिलाफ, भ्रष्टाचार के खिलाफ, सरकारी संसाधनों के निजीकरण के खिलाफ , डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा संविधान में दिए गए आरक्षण को खत्म करने की साजिश के विरोध में समाजवादी पार्टी मजदूर सभा की ओर से एक दिवसीय भूख हड़ताल रखी गई ।

इस दौरान मजदूर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल निगम वारसी ने कहा कि आज जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी तानाशाही रवैया अपना कर देश के संसाधनों का व देश की सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है उसके खिलाफ समाजवादी पार्टी एकजुट होकर के भाजपा के खिलाफ खड़ी है।

साथ ही उन्होंने कहा कि वह समस्त प्रदेशवासियों और देशवासियों से भी अपील करते हैं कि भाजपा की गलत नीतियों के खिलाफ आवाज उठाएं जिससे कि समाजवादी पार्टी के ज्यादा से ज्यादा सांसद लोकसभा में जीत कर संसद भवन में जनता की आवाज बनकर भाजपा सरकार को जड़ से उखाड़ कर फेंक दें। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि भाजपा सरकार को गरीबों पिछड़ों दलित मजलूमों से कोई लेना-देना नहीं है उन्हें सिर्फ बड़े-बड़े उद्योगपतियों और पूंजी पतियों को फायदा पहुंचाना है।

इस कारण उन्होंने लाखों करोड़ों का कर्ज एक झटके में माफ कर दिया जबकि गरीब किसान का कर्ज भाजपा सरकार ने माफ नहीं किया । इस मौके पर जिला महासचिव इलियास मंसूरी, सदर विधानसभा अध्यक्ष चंद्रेश राजपूत, शिव शंकर शर्मा , अजय यादव ,प्रेम सिंह, एमपी सिंह शाक्य,आयुष यादव सहित जिला प्रवक्ता विवेक यादव भी मौजूद थे l

मुख्यमंत्री के फायर स्टेशन का वर्चुअल लोकार्पण के बाद अमृतपुर विधायक ने पर्दा हटाकर किया शुभारंभ

फर्रुखाबाद l अमृतपुर तहसील क्षेत्र में स्थित अग्निशमन केंद्र का वर्चुअली मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकार्पण किया l

थाना राजेपुर क्षेत्र के दौलतपुर चकई स्थित कार्यक्रम स्थल पर डीएम डॉ बी के सिंह ,एसपी विकास कुमार व अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य पहुंचे l फायर स्टेशन को बेहतरीन ढंग से सजाया गया था अग्निशमन की गाड़ियों पर भी रंग-बिरंगे गुब्बारो से सजावट की गई थी l

एक करोड रुपए से अधिक की लागत से दौलतपुर चकई में बनकर तैयार हुआ है फायर स्टेशन का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जनता को फायर स्टेशन समर्पित किया l

कार्यक्रम स्थल पर एएसपी डॉ संजय सिंह, जिला अग्निशमन अधिकारी, सीओ अमृतपुर सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे l दौलतपुर चकई स्थित अग्नि शमन केंद्र का सीएम योगी ने वर्चुअली लोकार्पण किया l सीएम योगी के लोकार्पण के बाद अमृतपुर विधायक ने शिलापट से पर्दा हटाकर शुभारंभ किया l

जिसके बाद अमृतपुर विधायक ने अधिकारियों के साथ केंद्र पर बने कार्यालय का निरीक्षण किया l अग्निशमन अधिकारी से विधायक सुशील शाक्य ने विस्तार से जानकारी ली l 9 करोड़ 42 लाख रुपए से अधिक की लागत से फायर स्टेशन बनकर तैयार हुआ है l

औपचारिक तौर पर फायर स्टेशन शुरू होने से क्षेत्र की जनता को बड़ी सहूलियत मिलेगी l एसपी विकास कुमार ने बताया की सीएम योगी ने प्रदेश भर के नव निर्मित फायर स्टेशन का लोकार्पण किया है l जिसमें तहसील अमृतपुर के भी फायर स्टेशन का लोकार्पण हुआ है l

क्षेत्र में आग लगने की घटना स्थल पर जल्द से जल्द पहुंच कर उस पर काबू पा लिया जायेगा lजिससे जानमाल के नुकसान को न्यूनतम किया जा सकेगा l

एसडीएम का प्रयास असफल रहा,किसानों का धरना प्रदर्शन जारी

फर्रूखाबाद l फर्रुखाबाद बदायूं मार्ग पर थाना राजेपुर क्षेत्र के आई. टी.आई के समीप हरिहर मढ़ी के पास अनिश्चित कालीन बिशाल किसान महाप॑चायत का किसानों की उपस्थिति में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।

इस महाप॑चायत में किसान दर्जनों गाड़ियां के साथ शामिल हुए है।महापचायत के पहले दिन आन्दोलन देर से चालू हो सका।यह धरना रात में भी चल रहा है।यह धरना धीरे धीरे विशाल रूप धारण कर रहा है।

किसान नेताओ को शासन द्धारा महापचायत करने की अनुमति नहीं दी गयी।जिससे किसान नेताओं में रोष पनप रहा है।उनका कहना है कि हम शान्ति पूर्ण अपनी मांगों को रखेंगे।जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है। धरना प्रदर्शन चलता ही रहेगा।

यदि सरकार ने हमारी मांगों पर ध्यान नही दिया तो आगामी लोकसभा चुनाव में सरकार को सबक सिखाने का काम करुगा।जिसके बाद रात्रि में धरना जारी रहा।धरना स्थल पर उपजिलाधिकारी अमृतपुर तथा क्षेत्राधिकारी अमृतपुर एवं थाना अध्यक्ष राजेपुर भी मौके पर पहुंचे।उप जिलाधिकारी द्वारा किसानों को समझाकर किसान महापंचायत को समाप्त करने के लिए भरसक प्रयास किया गया।जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोमवंशी नें बताया है कि उनके लाख कहने पर भी ज्ञापन उनको नहीं दिया गया।साथ ही संगठन द्वारा उनसे अपील की गई कि वह शासन से संगठन की बात करने में सहयोग प्रदान करें।ज्ञापन शासन को ही दिया जाएगा।

जिसके बाद बुधवार को नवल किशोर शाक्य भी मौके पर पहुंचे तथा किसानों को हर संभव मदद देने का वादा किया।