*अपहरण तथा लूट मे वांछित दो नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार*
थाना को0 अयोध्या जनपद अयोध्या पुलिस ने अपहरण तथा लूट मे वांछित दो नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या के आदेश व अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी अयोध्या के निकट पर्वेक्षण में मुझ प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा द्वारा गठित की गयी टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 629/2023 धारा 147/323/365/ 392/504/506/419/420/120बी भादवि से सम्बंधित वांछित अभि0गण संजय सिंह पुत्र स्व0 राजेन्द्र बहादुर सिंह निवासी रुपापुर थाना कुडवार जनपद सुल्तानपुर, ताज मोहम्मद पुत्र मोहम्मद खान निवासी केयर आफ ताज बस सर्विस चर्च कम्पाउंड निकट तिकोनिया पार्क थाना कोतवाली नगर जनपद सुल्तानपुर को नियमानुसार थाना को0अयोध्या को उनके उनके घर के पास से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया।
नाम पता अभियुक्त-संजय सिंह पुत्र स्व. राजेन्द्र बहादुर सिंह निवासी रुपापुर थाना कुडवार जनपद सुल्तानपुर,ताज मोहम्मद पुत्र मोहम्मद खान निवासी केयर आफ ताज बस सर्विस चर्च कम्पाउंड निकट तिकोनिया पार्क थाना कोतवाली नगर जनपद सुल्तानपुर। *
गिरफ्तारी टीम का विवरणः प्र.नि. मनोज कुमार शर्मा कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या। उ0नि0 जगन्नाथ मणि त्रिपाठी थाना को.अयोध्या जनपद अयोध्या।
हे.का. सूर्य प्रकाश चतुर्वेदी को.अयोध्या जनपद अयोध्या। का.नितेश कुमार यादव थाना को.अयोध्या जनपद अयोध्या।
*मुख्य चिकित्साधिकारी ने चारों पीएचसी के चिकित्सक व कर्मियों का एक दिन का वेतन रोकने का दिया निर्देश*
सुल्तानपुर,स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ के निरीक्षण में चार पीएचसी में ताला बंद पाया गया है। रिपोर्ट पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने चारों पीएचसी के चिकित्सक व कर्मियों का वेतन रोकने का निर्देश दिया है। निरीक्षण से कर्मी सकते में आ गए हैं। जनआरोग्य व आयुष्मान मेले को परखने के लिए सीएमओ डॉ.ओम प्रकाश चौधरी ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.राधावल्लभ के नेतृत्व में टीम गठित करके पीएचसी व सीएचसी का निरीक्षण कर निर्देश दिया था। टीम पीएचसी भंडरा,सोहगौली, रंकेडीह और रवानिया पश्चिम का निरीक्षण करने पहुंची थी। दिन में डेढ़ बजे पहुंचने पर भंडरा,सोहगौली केंद्र बंद मिला। साढ़े 12 बजे रनकेडीह केंद्र व रवनिया पश्चिम केंद्र भी बंद पाया गया। इस पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.ओम प्रकाश चौधरी ने गैरहाजिर कर्मचारियों व चिकित्सकों का फरवरी माह का वेतन रोकने का दिया है निर्देश।
*इंजीनियर सतीश हेलीकाप्टर से दुल्हन को हवाई सैर कराते हुए लेकर पहुंचा गांव,तो जानें क्या हुआ.....*
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के चर्चित क्षेत्र धनपतगंज के शंकरगढ़ इलाके को शादी को यादगार बनाने के लिए अब लोगों का ट्रेंड बदल रहा है। शहर से लेकर गांव तक कुछ अलग व अनोखा प्रयोग कर लोग शादी को खास बना रहे हैं। इसके लिए लोग अपनी गाढ़ी कमाई की अच्छी-खासी रकम खर्च भी कर रहे हैं। जैसे कि रविवार को शादी समारोह का कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। सुबह-सुबह जिले में 10 बजे धनपतगंज के शंकरगढ़ में जब हेलीकॉप्टर से नवविवाहित जोड़ा हेलीपैड पर उतरा,तो परिजनोंं, रिश्तेदारों के साथ-साथ सैकड़ों की भीड़ एकत्रित हो गई और लोग यह नजारा देख सभी चकित रह गए।प्रतापगढ़ जिले के पट्टी में जहां शनिवार को विवाह हुआ और रविवार को इंजीनियर सतीश पांडेय अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लेकर अपने गांव पहुंचे। हेलीकॉप्टर को देखने वालों की भीड़ जुटी रही। हेलीपैड पर सास, ननद व सगे-संबंधियों ने नव-वधू की अगवानी की। शंकरगढ़ के व्यवसायी सत्यप्रकाश पांडेय के बेटे सतीश पांडेय का विवाह पड़ोसी जिले प्रतापगढ़ के पट्टी निवासी कृपाशंकर तिवारी की बेटी के साथ शनिवार को हुआ संपन्न।
*सत्य कांति पार्टी व जन सरोकार समिति ने ओपी राजभर का पुतला फूंक विरोध दर्ज कराया*
69 हजार शिक्षा भर्ती मामले में ओपीराज भर द्वारा दिए गए आपत्तिजनक शब्दो के इस्तेमाल के विरोध में आजमगढ़ बलिया मार्ग पतुरिया बाग बरोसा चौराहा सत्य कांति पार्टी व जन सरोकार समिति ने ओपी राज भर का पुतला फूंक विरोध दर्ज कराया। जिसका नेतृत्व अकाश सिंह सत्य क्रांति पार्टी मंडल अध्यक्ष ने किया। इस मौके पर जन सरोकार समिति के अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने कहा कि 69 हजार शिक्षक भर्ती के मामले में मीडिया से बातचीत के दौरान ओपी राज भर ने शिक्षकों के लिए आपत्तिजनक शब्द बोलने के विरोध में पुतला फूंक कर विरोध दर्ज कराया गया। सरकार रोजगार के नाम पर फेल है इनके चुटिया नेता के द्वारा नौजवानों के खिलाफ़ अभद्रा भाषा प्रोग्राम बिल्कुल बर्दाश्त नही है। सत्य क्रांति पार्टी के मंडल अध्यक्ष आकाश सिंह ने बताया कि रोजगार देने के नाम पर सरकार पूर्णता फेल है। उत्तर प्रदेश पुलिस पेपर लीक के नाम पर सरकार में सन्नाटा छा गया है नौजवानों के साथ निरंतर भाजपा सरकार छलावा कर रही है । भाजपा सरकार नौजवान विरोधी है। इसके चुटिया नेता के द्वारा आपत्तिजनक शब्दों के खिलाफ हम जमीन पर उतरकर विरोध करेंगे और आने वाले समय में बड़ा आंदोलन करेंगे। विरोध प्रदर्शन में शिवा,विपिन,अजय,शुभम , प्रीतेश सुधीर यादव,मोनू यादव रहे।
*जय मां विंध्यवासिनी नर्सिंग पैरामेडिकल कॉलेज के प्रबंधक को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
सुल्तानपुर के लंभुआ थाना कोतवाली क्षेत्र के लोटिया (बेलखरिया) गांव के जय मां विंध्यवासिनी नर्सिंग पैरामेडिकल कॉलेज के प्रबंधक को पुलिस ने शनिवार को पकड़ लिया। उस पर फर्जी नर्सिंग कॉलेज चलाने व मोटी रकम कमाने के एवज में युवाओं को एएनएम-डीएमएलटी के फर्जी प्रमाणपत्र देने का है आरोप। बीते साल डीएम के निर्देश पर पुलिस ने प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। तीन सदस्यीय जांच टीम ने भी नर्सिंग काॅलेज को फर्जी बताया है। लंभुआ स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के लोटिया (बेलखरिया) गांव में करीब चार वर्ष से जय मां विंध्यवासिनी नर्सिंग पैरामेडिकल कॉलेज संचालित किया जा रहा था। जिसमें काफी संख्या में छात्र-छात्राएं एएनएम व डीएमएलटी का कोर्स कर रहे थे। आरोप है कि संस्थान ने प्रत्येक छात्र से एएनएम के लिए 2.20 लाख, डीएमएलटी के लिए 1.80 लाख व सीएमएसईडी कोर्स के लिए 1.40 लाख रुपये दो वर्ष के लिए प्रशिक्षण के नाम से वसूले जाते थे। कोर्स की अवधि पूरी होने पर प्रबंधक भूपेंद्र उपाध्याय उन्हें डिप्लोमा पकड़ा देता था। डिप्लोमा मिलने के बाद छात्रों को छह माह के लिए सेटिंग गेटिंग कर जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल काॅलेज में प्रशिक्षण दिला दिया जाता था। खबर सूत्रों के हवाले से......
*मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में तहसील जयसिंहपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन।*
सुल्तानपुर,मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की अध्यक्षता व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में माह मार्च के प्रथम शनिवार को तहसील जयसिंहपुर सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनता की समस्याओं को बहुत ही गम्भीरता के साथ सुनने के उपरान्त विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही समस्याओं का निराकरण कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 138 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, विकास विभाग सहित अन्य विभागों के शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से 07 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा मौके पर किया गया। अवशेष 131 प्रार्थना पत्र सम्बन्धित विभाग को निस्तारण हेतु भेजे जाने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारी जयसिंहपुर को दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा तहसील दिवस में आम जनमानस की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक समझ कर सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को मौके पर ही एकीकृत प्रयास कर निस्तारण के निर्देश दिये गये। उन्होंने सभी प्रेषित शिकायती प्रार्थना पत्रों के संबंध में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्याओं का निस्तारण कर यथाशीघ्र सूचित करेंगे। इसी प्रकार अन्य समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कर जन शिकायतें सुनी गयी और सम्बन्धित तहसील स्तरीय अधिकारियों द्वारा निस्तारित किए गये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 ओ0पी0 चैधरी,उपजिलाधिकारी जयसिंहपुर, तहसीलदार जयसिंहपुर,पुलिस क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर प्रशान्त सिंह सहित अन्य समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी तथा क्षेत्रीय खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
*आगामी 13 मार्च को जमानत पर चल रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी की होगी सुनवाई*
मानहानि के मामले में जमानत पर चल रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मामले में आज फिर तारीख पड़ गई है। आगामी 13 मार्च को अब इस मामले में सुनवाई होगी। दरअसल पांच वर्ष पूर्व कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान बेंगलुरु में प्रेसवार्ता में राहुल गांधी ने गृहमंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पड़ी की थी। इसी टिप्पणी से नाराज सुल्तानपुर जिले के भाजपा नेता विजय मिश्रा ने राहुल गांधी के खिलाफ सुल्तानपुर की MP-MLA कोर्ट में एक परिवाद दाखिल किया था।जिसमे कोर्ट ने बीते वर्ष राहुल को तलब करने का आदेश जारी किया था। कई तारीख में अनुपस्थित होने के बाद बीते 20 फरवरी को राहुल गांधी सुल्तानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुए,जहां से उन्हें जमानत मिल गई। वही आज मामले की सुनवाई होनी थी। बहरहाल सुनवाई के दौरान जज ने अब अगली तिथि 13 मार्च को नियत की है।
*कृतिका ज्योत्सना जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को सुल्तानपुर जीआईसी बूथ का मतदाता बनाया गया*
सुल्तानपुर,लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी को शहर के जीआईसी बूथ का मतदाता बनाया गया है। सिविल लाइन निवासी जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना को चुनाव में जीआईसी मतदान केंद्र के उत्तरी भाग में मतदान करेंगी। आयोग के निर्देश पर जिलाधिकारी को मतदाता बनना पड़ा है। एडीएमई गौरव शुक्ल ने इसकी सूचना निर्वाचन आयोग व जिलाधिकारी को दे दी है। बताया जा रहा कि आयोग ने जिले में तैनात अन्य को भी मतदाता बनने का निर्देश दिया है।
*कृतिका ज्योत्सना जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को सुल्तानपुर जीआईसी बूथ का मतदाता बनाया गया*

सुल्तानपुर,लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी को शहर के जीआईसी बूथ का मतदाता बनाया गया है। सिविल लाइन निवासी जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना को चुनाव में जीआईसी मतदान केंद्र के उत्तरी भाग में मतदान करेंगी। आयोग के निर्देश पर जिलाधिकारी को मतदाता बनना पड़ा है। एडीएमई गौरव शुक्ल ने इसकी सूचना निर्वाचन आयोग व जिलाधिकारी को दे दी है।
बताया जा रहा कि आयोग ने जिले में तैनात अन्य को भी मतदाता बनने का निर्देश दिया है।
*मोदी सरकार ने समाज के सभी वर्गों का ख्याल रखा : जितेंद्र सिंह*
*केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ताओं को दिया बूथ मैनेजमेंट और जीत का मंत्र*

*कार्यकर्ता 90 दिन बूथों को मजबूत करने में अपना योगदान दे: जितेंद्र सिंह*

*लोकसभा व बैठक में विधानसभा संचालन समिति में चुनावी रणनीति को दिया गया अंतिम रूप*

सुलतानपुर।लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकने शुक्रवार को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जि‍तेंद्र सिंह व यूपी के कैबिनेट मंत्री पयागीपुर स्थित भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे। उन्हें सुलतानपुर लोकसभा क्षेत्र का क्लस्टर मंत्री का दायित्व सौंपा गया है। दो दिवसीय प्रवास पर आए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बैठक में लोकसभा की तैयारी को परखते हुए कार्यकर्ताओं को बूथ मैनेजमेंट और जीत के मंत्र दिए। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉआरएवर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा सरकार के एजेंडे में गरीब व गरीब कल्याण प्राथमिकता में रहा है।यह लोकसभा चुनाव भारत के भविष्य का चुनाव है।यह भारत की तस्वीर और तकदीर बदलने वाला है‌।इस चुनाव के बाद एक भारत भारत श्रेष्ठ भारत का निर्माण होगा।सरकार की योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव हर वर्ग को मिला है।मोदी सरकार समाज के सभी वर्गों का ख्याल रख रही है।उन्होंने कहा सरकार की तमाम योजनाओं ने आम आदमी के जीवन स्तर को ऊंचा उठाया है। उन्होंने कहा अबकी बार जनता ने 400 पार का नारा दिया है‌। भाजपा 18 करोड़ कार्यकर्ताओ का विश्व का सबसे बड़ा संगठन है ।उन्होंने कहा अगले 90 दिन कार्यकर्ता बूथों को मजबूत करने में अपना योगदान दें।उन्होंने कार्यकर्ताओ से सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री व सुल्तानपुर लोकसभा के क्लस्टर प्रभारी नंद गोपाल गुप्ता नन्दी ने बैठक में विशेष प्रस्तावना रखी।कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा मोदी जी के नारा अबकी बार 400 के पार को साकार रूप देना है।भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने प्रस्तावना रखी। उन्होंने मुख्य अतिथि को आस्वस्त किया कि अबकी बार सुल्तानपुर में कमल ऐतिहासिक मतों से खिलेगा।पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि बैठक का संचालन लोकसभा संयोजक जगजीत सिंह छंगू व आभार लोकसभा प्रभारी दुर्गेश त्रिपाठी ने किया।बैठक में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संत बख्श सिंह चुन्नू, क्षेत्रीय महामंत्री सुशील त्रिपाठी, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, विधायक राजेश गौतम, राज प्रसाद उपाध्याय, सीताराम वर्मा,ओम प्रकाश पांडे बजरंगी,सहकारी बैंक अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह, पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल,लोकसभा सह संयोजक कृपा शंकर मिश्रा, विजय सिंह रघुवंशी, शशीकांत पाण्डे, घनश्याम चौहान, विजय त्रिपाठी, संदीप सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, डॉ प्रीति प्रकाश,संजय सिंह त्रिलोकचंदी, आलोक आर्या, सुभाष चन्द्र शाहिद सैकड़ो जिम्मेदार कार्यकर्ता मौजूद रहे।