धनबाद:पूर्वी टुंडी थाना परिसर में जनता दरबार का किया गया आयोजन।


धनबाद:- वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन के निर्देशानुसार पुलिस व आम नागरिकों के बीच बेहतर तालमेल व परस्पर सहयोग की भावना के बढ़ोतरी हेतु सभी थाना एवं ओपी परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है।

इसी अभियान के तहत आज पूर्वी टुंडी थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया. पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय 2 संदीप कुमार गुप्ता की उपस्थिति में आयोजित इस जनता दरबार कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों के साथ साथ पंचायत व जिला परिषद सदस्यों ने भाग लिया।

पूर्वी टुंडी में आयोजित जनता दरबार मे बातचीत के दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक में विशेष रूप से आपसी सहयोग के तहत आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में संम्पन्न कराने पर जोर दिया गया।

बैठक के दौरान अपराध के अन्य पहलुओं पर भी गंभीरता से चर्चा की गई.मुख्य तौर पर ग्रामीण इलाकों में अंधविश्वास से जुड़ी कुप्रथाओं को खत्म करने का संकल्प लिया गया. ग्रामीणों के बीच डायन बिसाही एवं जादूटोना जैसी धारणा को खत्म करने पर विशेष जोर दिया गया।

इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे सायबर अपराध की घटनाओं को देखते हुए जनता दरबार में उपस्थित लोगों को सायबर सुरक्षा व बचाव हेतु रोकथाम के विभिन्न उपायों से अवगत कराया गया।

जनता दरबार मे अंधविश्वास और साइबर अपराध के खिलाफ आम जनमानस के बीच जाकर जागरूकता अभियान चलाने को लेकर आपसी सहमति भी बनी. इसके अतिरिक्त छोटे मोटे अपराध के रोकथाम के लिए आपसी सहयोग बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया। 

पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय 2 संदीप कुमार गुप्ता ने जनता दरबार मे लोगों को संबोधित करते हुए आश्वस्त किया कि धनबाद पुलिस जनता की सुरक्षा व सेवा के लिए सदैव तत्पर है. सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग किसी भी आपातकाल परिस्थिति में मदद के लिए पुलिस से सम्पर्क कर सकते हैं.

जनता की परेशानियों को दूर कर मूलभूत जरूरतों की आवश्यक पुर्ति के लिए पुलिस की तरफ से हर सम्भव कोशिश की जाएगी बैठक के दौरान मौजूद लोगों की तरफ से कई सुझाव भी दिए गए जिसपर विचार करने का भरोसा दिया गया।

बैठक में मुख्य रूप से पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय 2 संदीप कुमार गुप्ता, पूर्वी टुंडी थाना प्रभारी मदन चौधरी, जिप सदस्य जेबा मरांडी, लटानी पंचायत के मुखिया मो० ऐनुल हक, बिपिन दा, संतलाल बाबा, काजल कुमार, मंजूर मंडल, दिनेश रजक, ऐनुल अंसारी, गिरिलाल किस्कू, अजीत मिश्रा, मनोज महतो, रामचन्द्र मुर्मू, राधु महतो समेत ग्राम रक्षा दल के सभी सदस्य व ग्रामीण मौजूद थे।

धनबाद के भीड़भाड़ वाले सिटी सेंटर के पास कार से मोबिल गिरने का झांसा देकर उचक्कों ने उड़ाए 4 लाख


धनबाद :धनबाद के भीड़भाड़ वाले सिटी सेंटर के पास अपराधियों ने गुरुवार की दोपहर एक कार मालिक को चार लाख रुपए और एक लैपटॉप की चपत लगा दी. कार से मोबिल गिरने का झांसा देकर शातिरों ने वारदात को अंजाम दिया है.

धोबाटांड निवासी ट्रांसपोर्टर गुलशन कौर ने बताया कि वह दोपहर में अपने ड्राइवर के साथ सिटी सेंटर के पास एक्सिस बैंक पहुंचे थे. यहां उन्होंने चालक को एक लाख रुपए देकर बैंक में जमा करने को कहा. चालक रकम लेकर बैंक के अंदर चला गया और वह खुद कार में बैठकर मोबाइल से बात करने लगे. तभी एक युवक आया और कार की खिड़की खटखटा कर कहा कि आपकी गाड़ी से मोबिल गिर रहा है, लेकिन उन्होंने उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया. 

इसके पांच मिनट बाद दूसरा युवक आया और उसने इशारे से यही बात कही. तब उन्होंने कार का दरवाजा खोला और बाहर निकलकर इंजन की तरफ गए. चेक करने के बाद कार के अंदर आकर बैठ गए. थोड़ी देर में चालक आया और उसने देखा कि पिछली सीट पर रखे दो बैग और लैपटॉप गायब है. दोनों बैग में चार लाख रुपए थे, एक बैग में एक लाख और दूसरे बैग में तीन लाख रुपए थे. तब उन्हें समझ में आया कि वे अपराधियों का शिकार बन गए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को धनबाद आने वाले हैं. इसे देखते हुए पूरे शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. धनबाद के अलावा कई जिलों से हजारों पुलिस बलों की तैनाती की गई है. अधिकारियों की फौज यहां कई दिनों से टिकी हुई है. तमाम सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर एक तरह से पुलिस को चुनौती दी है. पीड़ित गुलशन ने मामले की खबर धनबाद थाना प्रभारी को दी. खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की गई. पास के दो बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने पर पुलिस को कोई खास कामयाबी नहीं मिली. बताया जा रहा है कि कैमरों में धुंधला फुटेज आ रहा है. दूर की तस्वीर साफ नहीं दिख रही है. 

मामले को लेकर देर शाम तक पीडि़त ने लिखित शिकायत नहीं दी थी।

धनबाद में दिनदहाड़े एक व्यक्ति की हत्या, घटना से सनसनी

धनबाद : बड़ी खबर धनबाद के झरिया से जहां एक व्यक्ति की गला रेत कर हत्या कर दी गई. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.धनबाद : बड़ी खबर धनबाद के झरिया से जहां एक व्यक्ति की गला रेत कर हत्या कर दी गई. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि झरिया में अज्ञात अपराधियों ने मो.

अहमद अली नामक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी है. एक माह पूर्व अहमद बाहर से काम कर घर लौटा था.

 भालगढ़ा तारा बगान के नीचे धौड़ा के पास अहमद का शव मिला है. शव के कुछ ही दूरी पर झाड़ी के पास खून के धब्बे मिले हैं. घटना स्थल पर झरिया पुलिस दल बल के साथ पहुंच कर घटना की जांच में जुटे. परिजनों में घटना से काफी आक्रोश है.

चकमा देकर अपराधियों ने कार से चार लाख नगद और लैपटॉप ले भागे

धनबाद। छिनतई और चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अलग-अलग अंदाज में लोगों को चकमा देकर शातिर बदमाश लोगों से लूट और छिनतई की घटना को अंजाम देने में लगे है। ताजा मामला धनबाद सदर थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर के पाश का है।

जहाँ गुरुवार को बैंक मोड़ निवासी गुलशन कौर जो पेशे से एक ट्रांसपोर्टर है उन्हें अपराधियों ने चकमा देकर उनकी गाड़ी से चार लाख रुपये नगद और एक लैपटॉप उड़ा लिया।

मामले पर जानकारी देते हुए गुलशन कौर ने बताया कि बैंक मोड़ अपने आवास से वह 5 लाख रुपये नगद लेकर आए थे निकले थे। ड्राइवर को एक लाख रुपये देकर बैंक में जमा करने भेजा था और वह खुद गाड़ी में ही थे।

तभी एक शख्स आया और उनके कार के शीशे में नॉक कर कुछ गिरने का इशारा किया। जिसपर उन्होंने ध्यान नहीं दिया। इसके बाद फिर एक शख्स ने इशारा किया।

जिसके बाद वह गाड़ी से उतरे, लेकिन उन्हें नीचे कुछ भी नही मिला। इतने में वहां पहुंचे उनके ड्राइवर ने बताया कि गाड़ी में रखा पैसा गायब है।

इसके बाद घटना की सूचना पर तत्काल धनबाद थाना प्रभारी राजेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले रही है। पूरे मामले पर थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है।

कल 1 मार्च को पीएम मोदी का होगा धनबाद आगमन,सिंदरी के हर्ल का करेंगे उद्घाटन,कई रेल परियोजना का करेंगे शिलान्यास


धनबाद ,(डेस्क )पीएम नरेंद्र मोदी का एक मार्च को झारखंड के धनबाद में आगमन हो रहा हैं। इसको लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी हो गयी है।

झारखंड के इस दौरे पर पीएम मोदी कई बड़ी योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

पीएम मोदी सिंदरी के हर्ल कारखाना के उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा धनबाद-चंद्रपुरा के बीच वैकल्पिक रेल मार्ग सोनगर से अंडाल तक तीसरी व चौथी रेल लाइन और धनबाद से टाटानगर को जोड़ने वाली प्रधानखंता-भोजूडीह रेलमार्ग के दोहरीकरण का शिलान्यास भी करेंगे।

वे झारखंड को हजारों करोड़ की रेल परियोजनाओं का तोहफा देंगे

देवघर-डिब्रूगढ़ और टाटा- बादाम पहाड़ के बीच नई ट्रेन के साथ लांग हाल मालगाड़ी को दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सचिव, डीजीपी, आईजी, उपायुक्त, एसएसपी ने किया कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण

लेडीज पर्स, हैंडबैग, छाता, पानी की बोतल ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध

धनबाद। प्रधानमंत्री का 1 मार्च को धनबाद में प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आज एसपीजी की टीम के साथ भवन विभाग के सचिव मनीष रंजन, डीजीपी अजय कुमार सिंह, एडिशनल डीजी संजय आनंदराव लाटकर, बोकारो जोन आइजी श्री माइकल एस राज, डीआईजी बोकारो प्रक्षेत्र श्री सुरेंद्र कुमार झा, उपायुक्त वरुण रंजन, एसएसपी हृदय पी जनार्दनन, हर्ल के एमडी शिब प्रसाद मोहंती, हर्ल सिंदरी के वाइस प्रेसिडेंट सुरेश प्रमाणिक, एच आर हेड संत सिंह सहित प्रशासन एवं पुलिस के अन्य वरीय पदाधिकारियों ने सिंदरी स्थित हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड परिसर, हेलीपैड, सभा स्थल, उद्घाटन स्थल का निरीक्षण किया.

इसके बाद टीम ने बरवाअड्डा हवाई पट्टी का और सभा स्थल का निरीक्षण किया तथा तैयारियों का जायजा लिया.

सिंदरी में टीम ने हेलीपैड से लेकर हर्ल सिंदरी के उद्घाटन स्थल व सभा स्थल तक के रूट लाइन का बारीकी से निरीक्षण किया. साथ ही माननीय प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया. प्रधानमंत्री का सुबह 10:45 बजे सिंदरी हेलीपैड पर आगमन निर्धारित है। इसके बाद माननीय प्रधानमंत्री 11:00 बजे उद्घाटन स्थल पर जाएंगे। उद्घाटन स्थल के बाद हर्ल परिसर के सभा स्थल में सभा को संबोधित करेंगे.हर्ल सिंदरी से प्रधानमंत्री 11:55 बजे हेलीकॉप्टर से धनबाद के बरवाअड्डा हवाई अड्डा के लिए प्रस्थान करेंगे.वहीं प्रधानमंत्री के दोनों सभा स्थल पर लेडीज पर्स, हैंडबैग, छाता, पानी की बोतल ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा।

वहीं उपायुक्त वरुण रंजन ने कहा कि 29 फरवरी को 12:00 बजे तक माननीय प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूरी कर ली जाएगी। 29 फरवरी को दोनों कार्यक्रम स्थल पर रियल टाइम रिहर्सल किया जाएगा. वहीं बुधवार को दोनों कार्यक्रम स्थल पर एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर की ट्रायल लैंडिंग की जाएगी. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का सुचारू रूप से क्रियान्वयन के लिए सभी पदाधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया है.

हर्ल सिंदरी कार्यक्रम स्थल के लिए उप विकास आयुक्त सादात अनवर तथा बरवाअड्डा हवाई अड्डा कार्यक्रम स्थल के लिए नगर आयुक्त श्री रवि राज शर्मा नोडल पदाधिकारी है.हर्ल सिंदरी के हेलीपैड एवं बरवाअड्डा हवाई पट्टी पर डीजीपी अजय कुमार सिंह को गार्ड ऑफ कर दिया गया.

हर्ल सिंदरी में सिटी एसपी अजीत कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन, जिला शिक्षा अधीक्षक भूतनाथ रजवार, विशेष कार्य पदाधिकारी सुशांत मुखर्जी, डॉ विकास कुमार राणा, घनश्याम ग्रोवर, रविन्द्र पाठक, राघवेन्द्र तिवारी के अलावा भवन प्रमंडल, बिजली विभाग सहित अन्य विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.

वहीं बरवाअड्डा हवाई पट्टी पर पदाधिकारियों के साथ माननीय विधायक धनबाद राज सिन्हा, ग्रामीण एसपी श्री कपिल चौधरी, मनोज मालाकार, नितिन भट्ट, मानस प्रसून, प्रितपाल सिंह अजमानी व अन्य लोग मौजूद थे.

उपायुक्त ने की माननीय विधायक धनबाद के साथ बैठक

धनबाद। प्रधानमंत्री का 1 मार्च को धनबाद में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन ने आज देर शाम समाहरणालय के सभागार में विधायक धनबाद राज सिन्हा के साथ बैठक की.

बैठक के दौरान बरवाअड्डा हवाई पट्टी स्थित कार्यक्रम स्थल पर लोगों के बैठने के लिए सिटिंग अरेंजमेंट, आवागमन, वाहन पार्किंग, पास सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई.

बैठक में उपायुक्त वरुण रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, श्रवण राय, मानस प्रसून, राज कुमार श्रीवास्तव, मनोज मालाकार, मंजीत सिंह, हर्ष कुमार व अन्य लोग मौजूद थे.

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सार्वजनिक उपक्रम के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की बैठक


उम्रदराज, दिव्यांग, धात्री व गर्भवती महिलाओं के लिए बनेगा ग्रीन चैनल

धनबाद।आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी वरुण रंजन ने पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर), आईआईटी आईएसएम, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल), भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल), केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान (सिम्फर) सहित अन्य सार्वजनिक उपक्रमों के पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय के सभागार में बैठक की.

इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि बैठक का उद्देश्य सार्वजनिक उपक्रमों को स्वीप गतिविधियों में शामिल कर उपक्रम में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को मतदान करने के लिए प्रेरित करना है.

उपायुक्त ने कहा कि टाटा स्टील के साथ एक हाफ मैराथन दौड़ प्रस्तावित है। इसी प्रकार सभी उपक्रम में 2500 से 3000 लोगों को शामिल करते हुए बड़े पैमाने पर स्वीप गतिविधि आयोजित की जाएगी. लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए कार्यालय में मतदान संबंधी बैनर, पोस्टर लगाकर और कंपनी की कॉलोनी में नियमित रूप से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें जागरूक करे.

वहीं स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह नगर आयुक्त श्री रवि राज शर्मा ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव के दौरान उम्रदराज, दिव्यांग, धात्री व गर्भवती महिलाओं के सुगम व सरल मतदान के लिए हर बूथ पर ग्रीन चैनल बनाया जाएगा. नगर निगम क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों की साफ-सफाई की जाएगी और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाएगा। साथ ही मतदान केंद्रों में सभी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएगी.

साथ ही कहा कि इस बार नगर निगम ने अपने सभी सफाई कर्मियों को मतदान करने के बाद ही घर जाने की अपील की है। वहीं सभी मॉल, मार्केट, सिनेमा हॉल, हाट बाजार तथा महत्वपूर्ण चौक - चौराहों पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बैनर पोस्टर लगाए जाएंगे.

बैठक में नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, सहायक नगर आयुक्त प्रसून कौशिक, संतोषी मुर्मू, सदर अस्पताल के नोडल डॉ राजकुमार सिंह, बीसीसीएल के सुरेंद्र भूषण, सेल के वाय के पासवान, उदय कुलकर्णी, ईसीआर से आर आर लकड़ा, आईआईटी आईएसएम के शिवजी पांडेय सहित सिम्फर व अन्य सार्वजनिक उपक्रम के प्रतिनिधि मौजूद थे.

पेलोडर पलटने से एक ऑपरेटर की हुई मौत

धनबाद।धनबाद के गोंदुडीह एरिया 6 टीडीआर /2 मे कार्यरत पेलोडर ऑपरेटर अजीत कुमार तिवारी की आज सोमवार दोपहर 12:00 बजे ड्यूटी मे कार्य के दौरान पेलोडर पलटने से मौत हो गई. बता दे की पेलोडर ऑपरेटर अपने ड्यूटी के दरमियान कार्य कर रहे थे तभी एक्सीड होने के कारण पेलोडर पलट गई. जिससे गाड़ी से दबने के कारण उनकी मौत हो गई. 

घटना के बाद हिल टॉप में कार्यरत कर्मियों द्वारा उन्हें धनबाद के अशर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें एसएनएमएमएमसीएच रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पूरे मामले की जानकारी देते हुए मृतक के ममेरे भाई अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि पेलोडर ऑपरेटर अजीत कुमार मूल रूप से तोपचांची थाना अंतर्गत रुराम के निवासी हैं. उनके परिवार में तीन बेटी एक बेटा और पत्नी है घटना की जानकारी प्रबंधक को देने के बाद स्थानीय थाना को भी इसकी सूचना दे दी गई है.

सीबीएसई 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा के दौरान 20 सेंटर पर रहेगी निषेधाज्ञा

धनबाद।केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा जिले के 20 परीक्षा केंद्रों में संचालित की जाएगी. अनुमंडल दंडाधिकारी उदय रजक ने सभी परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर परिक्षेत्र में परीक्षा अवधि में धारा 144 दं.प्र.सं. के तहत निषेधाज्ञा जारी की है.

अनुमंडल दंडाधिकारी ने बताया कि 2 अप्रैल तक जिले के डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर, डीएवी पब्लिक स्कूल मुनिडीह, डीएवी पब्लिक स्कूल सीएफआरआई, इंडियन स्कूल ऑफ़ लर्निंग कतरास मोड़, राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर धनसार, दिल्ली पब्लिक स्कूल कार्मिक नगर, डीएवी सैंटनरी पब्लिक स्कूल बनियाहीर, धनबाद पब्लिक स्कूल केजी आश्रम, सरस्वती शिशु मंदिर कतरास, सरस्वती विद्या मंदिर भूली, किड्स गार्डन झरिया, गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल बैंक मोड़, धनबाद पब्लिक स्कूल हीरक ब्रांच, सिंबोसिस पब्लिक स्कूल बरवाअड्डा, द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन अकादमी बिहाइंड पॉलिटेक्निक, मंटफर्ट अकैडमी तोपचांची, स्वामी विवेकानंद स्कूल चिरकुंडा, केंद्रीय विद्यालय धनबाद, केंद्रीय विद्यालय मैथन डैम तथा जवाहर नवोदय विद्यालय मैथन में परीक्षा आयोजित की जाएगी.

सभी परीक्षा केंद्रों में कदाचार मुक्त, शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा का संचालन करने के लिए विधि व्यवस्था बनाए रखना आवश्यक है. इसलिए निषेधाज्ञा के दौरान परीक्षा अवधि में परीक्षा केंद्रों के अगल-बगल में अनावश्यक भीड़ लगना, मटरगश्ती करना, लाउडस्पीकर का उपयोग करना एवं अनाधिकृत रूप से हथियार लेकर चलने तथा कदाचार से संबंधित किसी प्रकार की वस्तु का उपयोग करने पर प्रतिबंध रहेगा.