अयोध्या में श्रीराम मंदिर स्थापित होने पर गंगा कलश जन-जागरण यात्रा निकाली
![]()
ललितपुर। गंगा समग्र कानपुर प्रांत की पूर्व निर्धारित योजना अनुसार प्रभू श्रीराम मंदिर निर्माण पूर्ण होने पर सनातन धर्म संस्कृति जगत में स्थापित होने की खुशी में मां गंगा बेतबा यमुना नदियों, तालाबों की निर्मलता के लिए गंगा कलश जनजागरण यात्रा हजारों बहनों माताओं संग शनिवार 02 मार्च को तुवन हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर सुमेरा तालाब ललितपुर में संपन्न हुई।
जिसका नेतृत्व गंगासमग्र कानपुर प्रांत के राजेश, मुख्य अतिथि हरिप्रिया भार्गव गंगा सेविका ने किया। कार्यक्रम का आयोजन अरूणा अग्रवाल प्रांत प्रमुख गंगा सेविका, राजेंद्र अग्रवाल, तालाब आयाम मेहुल चतुर्वेदी ने गंगा समग्र ललितपुर ईकाई ने किया था। मार्ग में फूलों की वृष्टि करके नागरिकों ने पूरे यात्रा मार्ग पर स्वागत किया।
राजेश ने अपने संबोधन में सभी को 500 वर्ष संघर्ष पश्चात श्रीराम मंदिर निर्माण पूर्ण होने पर बधाई देते हुए कहा कि ये हम सभी कार्यकर्ताओं और आप लोगों के दृढ़ निश्चय का परिणाम है। आगे भी आप जागते रहे, भटके मत और राष्ट्रवादी सरकार ही चुने ताकि हमारे गंगा यमुना बेतवा सहित तालाबों को बचाया जा सके। सभी के जनजागरण से ही प्रकृति का संरक्षण संवर्धन होगा, सनातन धर्म संस्कृति का ध्वज संपूर्ण जगत में स्थापित होगा। इसके लिए जरूरी है कि परिवार में सीता राम लक्ष्मण की रेखा की मर्यादा हो, आपस में जात-पात, ऊंच-नीच का मतभेद खत्म हो, सबरी राम जैसे, परस्पर भक्ति हो, सनातन संस्कृति रहे।
संघ की अध्यक्ष हरिप्रिया भार्गव, रामभक्त गंगा सेविका मुख्य अतिथि ने सनातन धर्म संस्कृति पर विस्तार से चर्चा किया। मातृशक्ति को जागरूक करते हुए कहा कि आप मे बहुत शक्ति है आप जो चाहें कर सकती है। मैं सदैव आपलोगों की सेवा सहायता करती रहूंगी। लोगों को सनातन संकल्प भी वृंदावन के सुमितजी ने कराया। सभी के मध्य रूद्राक्ष वितरण भी हुआ।
कानपुर प्रांत के अधिकारी सुबोध बाजपेयीजी, गंगा आश्रित आयाम के प्रमुख ब्रजेश शुक्ला सह प्रमुख सहित सुमेरा तालाब पर यात्रा पहुंचने पर भानु प्रताप, उत्तम सिंह, जण्डैल विश्वकर्मा, हरिकिशन, सौरभ, चंद्रप्रकाश, अमित, राजकुमार, विक्रम सिंह, तुलसीराम पाल सहित सभी ब्लाक प्रमुखों, प्रधान, पूर्व प्रधान, स्थानीय पार्षद, संघ के जिला कार्यवाह आशीष चौबे, दीपक, वंदना तिवारी, कविता, क्षमा, रिंकी साहू, सरोज ने काशी के आचार्य शुभम पाठक के नेतृत्व में पांच आरतीकर्ता विप्रो ने भव्य आरती मूसलाधार वर्षा, ओले के बौछारों के बीच पूर्ण किया।
तदोपरान्त काशी के आचार्य पाठक के उपस्थिति में राजेशजी, हरिप्रियाजी, राजेंद्र कुशवाहा ने गंगा कलश से जल डालकर सुमेरा तालाब को गंगा सरोवर स्वरूप दिया गया। इसके उपरांत हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
Mar 03 2024, 20:04