बहराइच में 11 वीं अंतर्जनपदीय आर्चरी प्रतियोगिता का शुभारंभ, एसपी ने भी लगाया निशाना
महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच शहर के पुलिस लाइन मैदान में रविवार को गोरखपुर जोन के 11वीं अंतर्जनपदीय आर्चरी प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक ने किया। बालक और बालिका वर्ग के प्रतियोगिता में 9 जिलों के खिलाड़ी शामिल हुए।
पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में गोरखपुर जोन की 11वी अंतर्जनपदीय आर्चरी महिला एवं पुरुष प्रतियोगिता का पुलिस अधीक्षक बहराइच वृन्दा शुक्ला ने शुभारंभ किया।
जिसमें गोरखपुर जोन के 11 जिलों में से गोरखपुर, गोंडा, महाराजगंज, देवरिया, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, बहराइच व सिद्धार्थनगर की टीमों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया इसके बाद एसपी ने तीरंदाजी में निशान लगाया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में बलरामपुर और श्रावस्ती जनपद की टीम किसी कारणवश शामिल नहीं हो सकी है।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा, क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक भुवनेश्वर सिंह, सभी टीम मैनेजर व पुलिस लाइन के अधिकारी आदि मौजूद रहे। साथ में निर्णायक मंडल में अनुपमा धानुकउप क्रीड़ाधिकारी, अभिमन्यु सिंह, रंजीत कुमार और सूरज वर्मा स्कोरर उपस्थित रहे।
Mar 03 2024, 19:53