महागठबंधन की रैली पर बीजेपी राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा का बड़ा बयान : रैली से क्या होगा, राजद-कांग्रेस की जमीन खिसक चुकी है
बेगूसराय : आज बेगूसराय में राज्यसभा सांसद और आरएसएस विचारक प्रोफेसर राकेश सिन्हा ने कहा है कि बिहार में महागठबंधन की हो रही रैली को लेकर कहा है कि रैली से क्या होगा राजद-कांग्रेस की जमीन खिसक चुकी है।
उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव वंशवादी राजनीति को आगे बढ़ा रहे हैं। उस राजनीति में उदारवाद और पंथनिरपेक्षता का कोई स्थान नहीं है। वह जातिवादी राजनीति के पोषक हैं। वह समाज को बांटने वाली प्रवृत्तियां और बांटने वाली ताकतों को बढ़ावा देते हैं। हिंसावादी ताकतों को आगे बढ़ाते हैं।
तेजस्वी यादव और उनके सहयोगी कांग्रेस कr जमीन खिसक चुकी है। पीएम नरेंद्र मोदी का जो सर्वव्यापी और सर्व समावेशी प्रभाव है, उससे यह लोग छटपटा गए हैं। जातिवाद के आधार पर कोई भी पार्टी लंबे समय तक राजनीति में नहीं रह सकती है।
डबल इंजन की सरकार से जवाब मांगने को लेकर उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव यह सवाल स्वयं के पिता लालू यादव से पूछते तो अच्छा रहता।
जिस तरह से बिहार को संकीर्णता और प्रक्रियावाद में ले जाने का काम लालू जी और उनकी पार्टी कर रही है। वह ना सिर्फ निंदनीय है, बल्कि बिहार के लिए बहुत ही खतरनाक है। तेजस्वी आज भी उस राजनीति से बाहर नहीं जा रहे हैं। तेजस्वी यादव प्रतिक्रिया वादी नेता हैं जो जातिवाद, फासीवाद और सांप्रदायिकता को आगे लेकर जाते हैं। उनकी पार्टी में स्वयं लोकतंत्र नहीं है, एक परिवार की पार्टी है। परिवार तंत्र के आधार पर कोई भी पार्टी लोकतंत्र के रास्ते से आगे नहीं बढ़ सकती है।
बीजेपी और आरएसएस पर नफरत फैलाने के राहुल गांधी के आरोप पर राकेश सिन्हा ने कहा कि उन्हें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का ABC पता नहीं है, वह क्या बोलते हैं इसका अर्थ भी नहीं जानते हैं। आरएसएस और बीजेपी ने इस देश की जनता की अस्मिता, राष्ट्रवाद और भविष्य को उज्जवल करने का काम किया है।
राहुल गांधी वंशवादी राजनीति के प्रतीक हैं, बड़े घरों की राजनीति वह स्वयं करते हैं। किसी खास समुदाय के वोट बैंक के लिए काम करते हैं, उनको अपनी ओर आकर्षित करते हैं। राहुल गांधी का यह आरोप ना सिर्फ निंदनीय है, बल्कि भारतीय राष्ट्रवाद पर प्रहार है।
कांग्रेस जो भी आरोप लगा रही है वह हास्यपद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांव गरीब के लोगों को कई योजनाओं का लाभ दिया। आज कोई भूखा नहीं मर रहा है। रोजगार की प्रवृत्तियां बढ़ी है, खुशी बढ़ गई है, वह दिखता है कि बीजेपी की सरकार बड़े घर वालों की सरकार नहीं है। कांग्रेस पार्टी के समय में गरीबी रेखा स्थाई भाव बन गया था, बीजेपी ने 13 करोड लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर किया है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Mar 03 2024, 17:30