हीटवेव प्रबंधन में गोण्डा जिले को यूपी में मिली 5वीं रैंक, जिलाधिकारी ने दी बधाई

गोण्डा- जिलाधिकारी गोण्डा नेहा शर्मा के निर्देशन में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गोण्डा द्वारा हीटवेव से बचाव को लेकर बनाए गए शार्ट वीडियो का उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्याक्ष ने राज्य स्तर पर उद्घाटन किया तथा आपदा प्रबंधन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे सार्थक कार्यों की सराहना की।

बताते चलें कि हीटवेव प्रबंधन में जनपद गोण्डा को राज्य स्तर पर 5वीं रैंक हासिल हुई है। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वाधान में पंडित दीन उपाध्याय राज्य ग्राम्य प्रशिक्षण संस्थान बख्शी तालाब लखनऊ में हीटवेवब प्रबंधन को लेकर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष लेफ्टिनेन्ट जनरल योगेन्द्र डिमरी और परियोजना निदेशक डॉ कनीज फातिमा द्वारा जनपद गोण्डा के आपदा विशेषज्ञ को सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने इस उपलब्धि पर बधाई दी है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा इस वर्ष संभावित लू बचाव को लेकर प्रदेश के विभिन्न विभागों आपदा, स्वास्थ्य, श्रम, कृषि सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को एक दिवसरीय कार्यशाला में प्रशिक्षण दिया गया तथा आने वाले दिनों में लू से बचाव को लेकर तैयारियां पूरी करने के निर्देश भी दिये गये। कार्यशाला में बताया गया कि जलवायु परिवर्तन के कारण आपदाओं के स्वरुप, समय तथा व्यापकता मे परिवर्तन आ रहा है। जलवायु परिवर्तन के कारण विगत वर्षो में प्राकृतिक एवं मानव जनित आपदाओं मे वृद्वि हुई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार पृथ्वी के औसतन तापमान मे प्रतिवर्ष वृद्धि हो रही है, इससे ग्लोबल वार्मिंग के कारण तापमान व वर्षा प्रक्रिया मे निंरन्तर बदलाव होने से बाढ, चक्रवात, सूखा, बेमौसम बरसात हीटवेव/लू आदि प्राकृतिक आपदाओं में भी वृद्धि हो रही है, जिसके कारण जन-धन व फसलों की हानि होती है। इसलिए बढ़ते तापमान एवं लू से जनमानस को बचाने के लिए विभिन्न विभागों के समन्वय से जनपद स्तर पर कार्ययोजना तैयार कराई जा रही है। जिलाधिकारी के निर्देशन में जनसामान्य को लू से बचाने के लिए कार्ययोजना के अनुसार कार्यवाही सम्पादित कराई जाएगी।

जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि हीटवेव (लू) के प्रबन्धन का मुख्य उद्देश्य यह है कि अधिकतम व्यक्तियों को ऐसी परिस्थितियों के लिए तैयार किया जा सके और उन्हंे इस प्रकार की स्थितियों से बचाया जा सके। हीटवेव (लू) की योजना का प्रबन्धन करने से नागरिकों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले विपरीत प्रभावो ंको कम किया जा सकता है। हीटवेव (लू) का यह प्लान आम जनमानस में जागरुकता फैलाने और जनपद में हीटवेव (लू) से प्रभावितो संख्या कम करना है।

     कार्यक्रम में मौसम विभाग के निदेशक, गुजरात से आए मौसम विशेषज्ञ, प्रोजेक्ट क्वार्डिनेटर प्रवीन किशोर सहित जनपदों के अपर जिलाधिकारी, जिला आपदा विशेषज्ञ बलरामपुर अरूण सिंह, सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

छेड़खानी मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज

गोंडा- क्षेत्र के एक गाँव में हुई छेड़खानी व मारपीट मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ है। एक गाँव की रहने वाली महिला ने दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उसके माता का स्वर्गवास हो जाने के कारण वह 26 फरवरी दिन मंगलवार को अपने पति के साथ मायके चली गयी थी। घर पर उसकी दो बेटियां ही थी। 

महिला के मुताबिक दिन में लगभग दो बजे प्रार्थिनी की मझली लड़की जानवरों को चारा देने मड़हे पर गयी थी कि तभी उसको अकेला पाकर गाँव के ही दो लड़के छेड़खानी करने लगे। विरोध करने पर मारा पीटा। शिकायत करने पर प्रार्थिनी व उसके पति को भी मारा पीटा तथा घर पर आकर मोटरसाईकिल भी तोड़ डाली। थाना प्रभारी मनोज कुमार राय ने बताया तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

एसपी के निर्देश पर दहेज मांगने के आरोप में 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

गोंडा- थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी व्यक्ति ने दहेज न दे पाने पर शादी से इनकार करने वाले विपक्षीयों के खिलाफ एसपी से शिकायत की थी। जिनके निर्देश पर नवाबगंज पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।

थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी व्यक्ति ने दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उसने अपनी लड़की की शादी छः माह पूर्व भोपतपुर के बसंत कुमार निषाद के साथ तय किया था। वरीक्षा के बाद आठ मार्च को शादी होनी निश्चित हुई। तारीख निश्चित होने के बाद प्रार्थी तैयारी में लग गया। निमंत्रण बाँट दिए और सब सामान व टेंट कारीगर भी बुक कर लिए। 

इस बीच 28 फरवरी को बसंत ने तयशुदा दान उपहार के अतिरिक्त दो लाख रूपये व चार पहिया वाहन की मांग की। जिसपर प्रार्थी ने असमर्थता जताई तो विपक्षी द्वारा शादी करने से मना कर दिया गया। प्रार्थी ने विपक्षी के घर जाकर ऐसा न करने को लेकर निवेदन किया किन्तु एक भी अनुनय विनय स्वीकार नहीं किया गया। तब उसने थाने पर शिकायत की किन्तु कई मामलों में हीला हवाली करने वाली नवाबगंज पुलिस ने अपनी पुरानी कार्यशैली दोहराते हुए कोई सुनवाई नहीं की। तब पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए मामले से अवगत कराया। शुक्रवार को एसपी के निर्देश पर नवाबगंज पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

पुलिस अधीक्षक ने लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव सेल का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

गोण्डा- शनिवार को पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव सेल का निरीक्षण कर अब तक की गयी तैयारियों का जायजा लिया गया तथा सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगणों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। एसपी द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारियों/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों के साथ वर्चुअल गोष्ठी कर आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। एसपी द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के संबंध में सभी अधिकारियों को अवगत कराया गया। इसके बाद जनवरी से अब तक 107/116 के अन्तर्गत पाबन्द कराए गए व्यक्तियों के संबंध में, अराजकतत्वों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही की समीक्षा की।

एसपी द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारीगणों को आगामी चुनाव के दृष्टिगत जनपद गोण्डा को आवंटित होने वाली पैरामिलिट्री फोर्स के रूकने/ठहरने के लिए किए जा रहे पुलिस प्रबंधो को मानक के अनुरूप चेक करने तथा पैरामिलिटरी फोर्स के साथ एरिया डोमिनेशन हेतु चिन्हित क्रिटिकल/वल्नरेबल स्थानों का भौतिक सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया गया। सभी थाना प्रभारियों को अपराध में लिप्त व्यक्तियों के लाइसेंस को निरस्त कराये जाने हेतु रिपोर्ट प्रेषित करने व अराजक तत्वों के विरूद्ध गुण्डा/गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही किए जाने हेतु कड़ाई से निर्देशित किया गया। सभी मतदान केन्द्रो का भौतिक सत्यापन कर कमियों को शीघ्र पूर्ण कराने एवं मतदान स्थल पर आने जाने वाले मार्गो का भ्रमण कर मार्गो का निरीक्षण करने हेतु समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षों को निर्देषित किया गया। 

गोण्डा पुलिस द्वारा जनवरी 2024 से अब तक आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत 107/116 में 12,667 व्यक्तियों की चालानी की गयी तथा 5,721 व्यक्तियों को पाबन्द किया गया , शस्त्र अधिनियम में 33 अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। NDPS में 13 अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 55 किलो अवैध मादक पदार्थ बरामद किया है, आबकारी अधि0 में 88 अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 1086 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है। गुण्डा एक्ट में 42, तथा गैंगस्टर ऐक्ट में 14 अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।

*मुंजहा आश्रम में हिन्दू महासंघ ने किया समरसता भोज का आयोजन*

गोण्डा- नगर के उतरौला रोड स्थित मुंजहा बाबा आश्रम में विश्व हिंदू महासंघ के तत्वावधान में संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में विराट सहभोज का आयोजन किया गया। महासंघ के केन्द्रीय नेतृत्व के आह्वान पर चल रहे समरसता पखवारे में आयोजित इस विराट सहभोज कार्यक्रम में सुबह से शाम तक सभी वर्ग के सैकड़ों लोगों ने एक साथ जमीन पर बैठकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में भोजन ग्रहण किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ विश्व हिंदू महासंघ के मुंजहाबाबा आश्रम में जिला कार्यालय में अध्यक्ष विजय मिश्रा ने संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके द्वारा समाज में स्थापित किए गए सौहार्द की चर्चा कर उनका नमन किया। श्री मिश्र ने अपने सम्बोधन में महासंघ के पदाधिकारियों से जातीय भेदभाव के खिलाफ संघर्ष का आह्वान करते हुए कहा कि सनातन समाज में सौहार्द स्थापित करने के लिए संभ्रांत लोगों को मांगलिक उत्सव एवं प्रीति भोज जैसे कार्यक्रमों में भेदभाव का परित्याग कर सभी जाति व गरीब अमीर को एक साथ सम्मानपूर्वक भोजन जलपान करने की आवश्यकता है। समाज के सौहार्द को कई राजनैतिक पार्टियां स्वार्थवश लोगों में जाति व धर्म का विष घोलकर विषाक्त कर रही हैं।

इस अवसर पर हर्ष कुमार सोनकर जिला महामंत्री हर्ष कुमार सोनकर, उपाध्यक्ष संत मिश्र, जय मिश्रा, प्रमोद, संजय, रंजीत, प्रदीप, जेपी तिवारी, विजय प्रकाश, युवराज, बड़के, अभिषेक बसंत शिवम् व अंकलेश्वर आदि सहभागी रहे।

*नाबालिग लड़की के साथ छेडछाड का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

गोण्डा- पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी करनैलगंज चन्द्रपाल शर्मा के नेतृत्व में थाना कटराबाजार पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-59/24, धारा 354,506 भादवि, 9एम/10 पाक्सो ऐक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त परवेज उर्फ अमजद को बनगांव पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

29 फरवरी को थाना कटराबाजार क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा थाना कटराबाजार में सूचना दी गयी कि उनकी नाबालिग लड़की के साथ विपक्षी परवेज उर्फ अमजद द्वारा छेडछाड की गयी है। वादिनी की तहरीर पर थाना कटराबाजार में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसकी विचेचना उ0नि0 सुनील कुमार द्वारा की जा रही थी। विवेचना के दौरान दोषी पाए गए आरोपी अभियुक्त को आज शनिवार को थाना कटराबाजार पुलिस टीम द्वारा बनगांव पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।

*डीएम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी समस्याएं, शिकायती पत्रों का गुणवत्तापूर्ण एवं समय से निस्तारण का निर्देश*

गोण्डा- शासन की मंशानुरूप जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का एक ही स्थल पर निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज जनपद के समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील सदर में डीएम ने आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित किया गया।

जनसुनवाई के दौरान तहसील सदर गोण्डा में कुल 91 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें 05 प्रार्थना पत्र का मौके पर ही हुआ निस्तारण, शेष प्रार्थना पत्र को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुये आख्या तहसील में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी नेहा शर्मा को निर्देश दिए हैं कि समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु टीम गठित किया जाए, तथा टीम के द्वारा शिकायत का मौके पर स्थलीय जांचकर गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाए।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण के मामले में संयुक्त रूप से राजस्व एवं पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि तालाब जमीन की पैमाइश, अवैध कब्जा, चकरोड, नाली, अवैध अतिक्रमण आदि को पुलिस फोर्स के साथ हटवाने का कार्य करें। शिकायतकर्ताओं को मौके पर बुलाएं। उसके आने पर लिखित रूप से उल्लेख करें और निस्तारण के प्रकरण का फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी भी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर पूरी गुणवत्ता के साथ करें अन्यथा संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

संपूर्ण समाधान दिवस के अंत में जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० रश्मि वर्मा, उपजिलाधिकारी सदर गोण्डा सुशील कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर गोण्डा, तहसीलदार सदर गोण्डा अखिलेश कुमार, नायब तहसीलदार अनुराग पाण्डेय, देवेन्द्र कुमार, उपनिदेशक कृषि प्रेम ठाकुर, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, जिला पूर्ति अधिकारी, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई विभाग के अधिकारीगण, विद्युत विभाग, बीडीओ रूपईडीह, झंझरी, मुजेहना, पण्डरीकृपाल, एसएचओ कोतवाली नगर, देहात, मोतीगंज, खरगूपुर, इटियाथोक, कौडि़या बाजार, सहित अन्य सभी जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

गांव के लोगों की समस्याओं को गांव के पंचायत कार्यालय पर बैठक कर करे निस्तारण

नवाबगंज (गोंडा) ।ब्लाक सभागार मे विकासखंड अधिकारी ने पंचायत सहायकों साथ की बैठक। गांव के लोगों की समस्याओं को गांव के पंचायत कार्यालय पर बैठक कर करे निस्तारण, दिया निर्देश।

मिली जानकारी के अनुसार ब्लाक सभागार में शुक्रवार को विकास खंड अधिकारी विजयकांत मिश्रा व एडीओ पंचायत मनोज गुप्ता ने संयुक्त रूप से बैठक कर पंचायत सहायकों को गांव के रहने वाले लोगों को अपनी छोटी-छोटी समस्याओं के समाधान के लिए ब्लाक का चक्कर ना लगाना पडे, इसके लिए आप सब गांव के कार्यालय पर सप्ताह मे एक बार बैठक कर मौके पर निस्तारण करे और सरकार की योजनाओं को लोगों को बताये।

जिससे सभी को सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ मिले और लोगों को अनावश्यक रूप से ब्लाक मुख्यालय का चक्कर ना लगाना पडे। इस मौके पर एडीओ पंचायत मनोज ने भी पंचायत सहायकों को बेहतर काम करने के लिए आवश्यक निर्देश दिया इस मौके पर सचिव पवन गुप्ता बीसी कमलेंद्र पांडे पंचायत सहायक संघ के तमाम सदस्य मौजूद रहे।

ट्रक-रोडवेज बस की दुर्घटना में चालक की मौत

वजीरगंज (गोण्डा)। थाना क्षेत्र अन्तर्गत डुमरियाडीह - बलेश्वरगंज के बीच राजा सगरा के पास एक ट्रक-रोडवेज बस की दुर्घटना में 30 वर्षीय चालक कमल कुमार की मौत हो गई। वही चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस चालक के परिजनों के शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार तड़के उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से रोडवेज बस सवारियों को लेकर गोंडा के तरफ आ रही थी, इसी दौरान वजीरगंज थाना क्षेत्र के राजा सगरा के पास एक तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक की बस से भिड़ंत हो गई।

इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं बस चालक की दर्दनाक मौत हो गई।अनुमान लगाया जाता है कि बस की स्टेरिंग से बस चालक पर दबाव पड़ने के कारण से मौत हुई है। इस हादसे के बाद बस के सवारियों में चीख पुकार मच गई। दुर्घटना में बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने बहराइच जनपद के खैरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत तेपरा चौबे गांव के रहने वाले 30 वर्षीय ओमकार पुत्र घिरराऊ, खैरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत तेपरा चौबे गांव के रहने 28 वर्षीय बलवंत पुत्र समयदीन, गोंडा जनपद अंतर्गत देहात कोतवाली क्षेत्र के खोराहंसा के रहने वाले 35 साल बस चालक कमल कुमार पुत्र जगतपाल, गोंडा के करनैलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर मांझा के रहने वाले 45 वर्षीय शत्रुघ्न पुत्र रामचंद्र और बहराइच के खैरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत टपरा चौगाई गांव के रहने वाले राधे श्याम पुत्र आसाराम को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वजीरगंज पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया, वही घायल यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए जिला मुख्यालय रिफर कर दिया।

ग्राम निंदूरा में क्रिकेट टूनार्मेंट का आयोजन किया गया

करनैलगंज(गोंडा)। विकासखंड हलधरमऊ के ग्राम निंदूरा में क्रिकेट टूनार्मेंट का आयोजन किया गया। इसमें जिले के अलग-अलग जगहों की कुल 16 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला बृहस्पतिवार को राज स्पोर्ट निंदूरा और बालपुर की टीम के बीच हुआ।

जिसमें बालपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रन का लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करते हुए राज स्पोर्ट निंदूरा की टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 166 रन से जीत हासिल कर शील्ड पर कब्जा कर लिया। निंदूरा टीम के खिलाड़ी अबू शाद को मैन आॅफ दा सीरिज दिया गया।

विजेता टीम राज स्पोर्ट निंदूरा के कप्तान आजम खान को 21 हजार व उपविजेता बालपुर टीम के कप्तान सनी सिंह को 11 हजार रुपए नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर हरमैन खान, कमर खान, आशिफ बादशाह, हाफिज बदरुद्दीन खान, शहाबुद्दीन खान, डॉ. शहरयार खान, नबीउद्दीन पल्लू, सबील खान, सूरज, वाहेद खान, नबीउद्दीन खान प्रधान समेत भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।