*मुंजहा आश्रम में हिन्दू महासंघ ने किया समरसता भोज का आयोजन*

गोण्डा- नगर के उतरौला रोड स्थित मुंजहा बाबा आश्रम में विश्व हिंदू महासंघ के तत्वावधान में संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में विराट सहभोज का आयोजन किया गया। महासंघ के केन्द्रीय नेतृत्व के आह्वान पर चल रहे समरसता पखवारे में आयोजित इस विराट सहभोज कार्यक्रम में सुबह से शाम तक सभी वर्ग के सैकड़ों लोगों ने एक साथ जमीन पर बैठकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में भोजन ग्रहण किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ विश्व हिंदू महासंघ के मुंजहाबाबा आश्रम में जिला कार्यालय में अध्यक्ष विजय मिश्रा ने संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके द्वारा समाज में स्थापित किए गए सौहार्द की चर्चा कर उनका नमन किया। श्री मिश्र ने अपने सम्बोधन में महासंघ के पदाधिकारियों से जातीय भेदभाव के खिलाफ संघर्ष का आह्वान करते हुए कहा कि सनातन समाज में सौहार्द स्थापित करने के लिए संभ्रांत लोगों को मांगलिक उत्सव एवं प्रीति भोज जैसे कार्यक्रमों में भेदभाव का परित्याग कर सभी जाति व गरीब अमीर को एक साथ सम्मानपूर्वक भोजन जलपान करने की आवश्यकता है। समाज के सौहार्द को कई राजनैतिक पार्टियां स्वार्थवश लोगों में जाति व धर्म का विष घोलकर विषाक्त कर रही हैं।

इस अवसर पर हर्ष कुमार सोनकर जिला महामंत्री हर्ष कुमार सोनकर, उपाध्यक्ष संत मिश्र, जय मिश्रा, प्रमोद, संजय, रंजीत, प्रदीप, जेपी तिवारी, विजय प्रकाश, युवराज, बड़के, अभिषेक बसंत शिवम् व अंकलेश्वर आदि सहभागी रहे।

*नाबालिग लड़की के साथ छेडछाड का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

गोण्डा- पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी करनैलगंज चन्द्रपाल शर्मा के नेतृत्व में थाना कटराबाजार पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-59/24, धारा 354,506 भादवि, 9एम/10 पाक्सो ऐक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त परवेज उर्फ अमजद को बनगांव पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

29 फरवरी को थाना कटराबाजार क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा थाना कटराबाजार में सूचना दी गयी कि उनकी नाबालिग लड़की के साथ विपक्षी परवेज उर्फ अमजद द्वारा छेडछाड की गयी है। वादिनी की तहरीर पर थाना कटराबाजार में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसकी विचेचना उ0नि0 सुनील कुमार द्वारा की जा रही थी। विवेचना के दौरान दोषी पाए गए आरोपी अभियुक्त को आज शनिवार को थाना कटराबाजार पुलिस टीम द्वारा बनगांव पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।

*डीएम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी समस्याएं, शिकायती पत्रों का गुणवत्तापूर्ण एवं समय से निस्तारण का निर्देश*

गोण्डा- शासन की मंशानुरूप जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का एक ही स्थल पर निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज जनपद के समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील सदर में डीएम ने आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित किया गया।

जनसुनवाई के दौरान तहसील सदर गोण्डा में कुल 91 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें 05 प्रार्थना पत्र का मौके पर ही हुआ निस्तारण, शेष प्रार्थना पत्र को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुये आख्या तहसील में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी नेहा शर्मा को निर्देश दिए हैं कि समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु टीम गठित किया जाए, तथा टीम के द्वारा शिकायत का मौके पर स्थलीय जांचकर गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाए।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण के मामले में संयुक्त रूप से राजस्व एवं पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि तालाब जमीन की पैमाइश, अवैध कब्जा, चकरोड, नाली, अवैध अतिक्रमण आदि को पुलिस फोर्स के साथ हटवाने का कार्य करें। शिकायतकर्ताओं को मौके पर बुलाएं। उसके आने पर लिखित रूप से उल्लेख करें और निस्तारण के प्रकरण का फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी भी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर पूरी गुणवत्ता के साथ करें अन्यथा संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

संपूर्ण समाधान दिवस के अंत में जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० रश्मि वर्मा, उपजिलाधिकारी सदर गोण्डा सुशील कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर गोण्डा, तहसीलदार सदर गोण्डा अखिलेश कुमार, नायब तहसीलदार अनुराग पाण्डेय, देवेन्द्र कुमार, उपनिदेशक कृषि प्रेम ठाकुर, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, जिला पूर्ति अधिकारी, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई विभाग के अधिकारीगण, विद्युत विभाग, बीडीओ रूपईडीह, झंझरी, मुजेहना, पण्डरीकृपाल, एसएचओ कोतवाली नगर, देहात, मोतीगंज, खरगूपुर, इटियाथोक, कौडि़या बाजार, सहित अन्य सभी जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

गांव के लोगों की समस्याओं को गांव के पंचायत कार्यालय पर बैठक कर करे निस्तारण

नवाबगंज (गोंडा) ।ब्लाक सभागार मे विकासखंड अधिकारी ने पंचायत सहायकों साथ की बैठक। गांव के लोगों की समस्याओं को गांव के पंचायत कार्यालय पर बैठक कर करे निस्तारण, दिया निर्देश।

मिली जानकारी के अनुसार ब्लाक सभागार में शुक्रवार को विकास खंड अधिकारी विजयकांत मिश्रा व एडीओ पंचायत मनोज गुप्ता ने संयुक्त रूप से बैठक कर पंचायत सहायकों को गांव के रहने वाले लोगों को अपनी छोटी-छोटी समस्याओं के समाधान के लिए ब्लाक का चक्कर ना लगाना पडे, इसके लिए आप सब गांव के कार्यालय पर सप्ताह मे एक बार बैठक कर मौके पर निस्तारण करे और सरकार की योजनाओं को लोगों को बताये।

जिससे सभी को सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ मिले और लोगों को अनावश्यक रूप से ब्लाक मुख्यालय का चक्कर ना लगाना पडे। इस मौके पर एडीओ पंचायत मनोज ने भी पंचायत सहायकों को बेहतर काम करने के लिए आवश्यक निर्देश दिया इस मौके पर सचिव पवन गुप्ता बीसी कमलेंद्र पांडे पंचायत सहायक संघ के तमाम सदस्य मौजूद रहे।

ट्रक-रोडवेज बस की दुर्घटना में चालक की मौत

वजीरगंज (गोण्डा)। थाना क्षेत्र अन्तर्गत डुमरियाडीह - बलेश्वरगंज के बीच राजा सगरा के पास एक ट्रक-रोडवेज बस की दुर्घटना में 30 वर्षीय चालक कमल कुमार की मौत हो गई। वही चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस चालक के परिजनों के शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार तड़के उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से रोडवेज बस सवारियों को लेकर गोंडा के तरफ आ रही थी, इसी दौरान वजीरगंज थाना क्षेत्र के राजा सगरा के पास एक तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक की बस से भिड़ंत हो गई।

इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं बस चालक की दर्दनाक मौत हो गई।अनुमान लगाया जाता है कि बस की स्टेरिंग से बस चालक पर दबाव पड़ने के कारण से मौत हुई है। इस हादसे के बाद बस के सवारियों में चीख पुकार मच गई। दुर्घटना में बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने बहराइच जनपद के खैरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत तेपरा चौबे गांव के रहने वाले 30 वर्षीय ओमकार पुत्र घिरराऊ, खैरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत तेपरा चौबे गांव के रहने 28 वर्षीय बलवंत पुत्र समयदीन, गोंडा जनपद अंतर्गत देहात कोतवाली क्षेत्र के खोराहंसा के रहने वाले 35 साल बस चालक कमल कुमार पुत्र जगतपाल, गोंडा के करनैलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर मांझा के रहने वाले 45 वर्षीय शत्रुघ्न पुत्र रामचंद्र और बहराइच के खैरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत टपरा चौगाई गांव के रहने वाले राधे श्याम पुत्र आसाराम को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वजीरगंज पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया, वही घायल यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए जिला मुख्यालय रिफर कर दिया।

ग्राम निंदूरा में क्रिकेट टूनार्मेंट का आयोजन किया गया

करनैलगंज(गोंडा)। विकासखंड हलधरमऊ के ग्राम निंदूरा में क्रिकेट टूनार्मेंट का आयोजन किया गया। इसमें जिले के अलग-अलग जगहों की कुल 16 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला बृहस्पतिवार को राज स्पोर्ट निंदूरा और बालपुर की टीम के बीच हुआ।

जिसमें बालपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रन का लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करते हुए राज स्पोर्ट निंदूरा की टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 166 रन से जीत हासिल कर शील्ड पर कब्जा कर लिया। निंदूरा टीम के खिलाड़ी अबू शाद को मैन आॅफ दा सीरिज दिया गया।

विजेता टीम राज स्पोर्ट निंदूरा के कप्तान आजम खान को 21 हजार व उपविजेता बालपुर टीम के कप्तान सनी सिंह को 11 हजार रुपए नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर हरमैन खान, कमर खान, आशिफ बादशाह, हाफिज बदरुद्दीन खान, शहाबुद्दीन खान, डॉ. शहरयार खान, नबीउद्दीन पल्लू, सबील खान, सूरज, वाहेद खान, नबीउद्दीन खान प्रधान समेत भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

हजरत कफीलुल्लाह शाह बड़े बाबा रहमतुल्लाह अलैह का सालाना फातिहा बड़े ही धूम धाम से मनाया गया

करनैलगंज(गोंडा)। मोहम्मद जकीउल्लाह शाह डॉ. मोहम्मद सलमान के आवास ग्राम जहाँगीरवा के मजरा लोहारनपुरवा में हजरत कफीलुल्लाह शाह बड़े बाबा रहमतुल्लाह अलैह का सालाना फातिहा बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि अनवारुल हक शाह पप्पू मियां सज्जादा नशीन दरगाह बाबा शहीद मर्द रहमतुल्लाह अलैह रहे। बुधवार की रात्रि कार्यक्रम का आरंभ तिलावते कुरआन से हुआ। उसके बाद अन्य तमाम नात ख़्वानो ने नात व मनकबत पढ़ी।

हाफिज मुइनुद्दीन ने तकरीर करते हुए बुजुर्गों के वाक्यात बयान किये। मध्य रात्रि से सूफियाना कव्वाली का दौर शुरू हुआ जहां गोंडा से आये हुए दो कव्वालों ने पूरी रात्रि कव्वाली सुनाकर लोगों का खूब मन मोहा। कार्यक्रम के अंत में दुनिया में चैन के लिये दुआ की गई। इस मौके पर लल्लू मियाँ, गुड्डू मियाँ, शानू मियाँ, गुलजार मियाँ, मोलवी शमसुद्दीन, मोलवी हनीफ, जमील अहमद, मोहम्मद जीलानी, जमाल अहमद, जाहिद हुसैन, अजीज अहमद, हकीम अहमद, नसीम रोशन सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

किसान गोष्ठी एवं पीएम किसान सम्मान निधि का सजीव प्रसारण कार्यक्रम संपन्न

मनकापुर (गोंडा)। कृषि विभाग द्वारा आयोजित जायद किसान गोष्ठी एवं पीएम किसान सम्मान निधि का सजीव प्रसारण कार्यक्रम विकासखंड मनकापुर के सभागार में संपन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगदेव चौधरी ब्लॉक प्रमुख मनकापुर ने द्वीप प्रज्वलित कर किसान गोष्ठी का शुभारंभ किया । मुख्य अतिथि ने किसानों से वैज्ञानिक खेती करने का आवाहन किया । डॉ. पीके मिश्रा वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि वानिकी कृषि विज्ञान केंद्र ने किसानों को प्राकृतिक एवं जैविक खेती के लिए प्रेरित किया ।

डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान ने गेहूं सरसों एवं गन्ना में समसामयिक कार्य, जायद में दलहनी फसल की खेती, ग्रीष्मकालीन गहरी जुताई, हरी खाद की खेती, नैनो उर्वरकों का पर्णीय छिड़काव, मोटे अनाज की खेती, प्राकृतिक खेती आदि की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि दलहनी फसलों मे उर्द एवं मूंग की बुवाई का समय चल रहा है । किसान भाई मूंग की खेती कर अच्छी आय प्राप्त कर सकते हैं । मूंग की उन्नतशील प्रजातियों में नरेंद्र मूंग एक,सम्राट, पीडीएम 11, पीडीएम 139 आदि प्रमुख हैं । मूंग की बुवाई के लिए 10 किलोग्राम बीज प्रति एकड़ पर्याप्त है । बीज को राइजोबियम कल्चर से उपचारित कर बुवाई करें । प्रति 10 किलोग्राम बीज के लिए एक पैकेट राइजोबियम कल्चर वजन 200 ग्राम की जरूरत होती है ।

राइजोबियम कल्चर से बीज उपचारित करने पर फसल की पैदावार में लगभग 15% की वृद्धि होती है । डॉ. मनोज कुमार सिंह उद्यान वैज्ञानिक ने कार्बनिक खादों की उत्पादन तकनीक तथा पुराने बागों का जीर्णोद्धार की जानकारी दी। अनुज कुमार वर्मा प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार मनकापुर ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि अन्न भंडारण हेतु कोठरी, कृषि रसायन डाइथेन एम 45 व क्लोरपाइरीफास, जैव फफूंदीनाशक ट्राइकोडर्मा एवं ब्युवेरिया बैसियाना आदि अनुदान पर उपलब्ध है । सुनील कुमार वर्मा सहायक कृषि विकास अधिकारी ने कुसुम योजना तथा कृषि यंत्रों के अनुदान की जानकारी दी । राजेश जायसवाल बीटीएम कृषि विभाग ने बताया कि कृषि विभाग की वेबसाइट यूपीएग्रीकल्चर.काम पर कृषि यंत्रों के अनुदान हेतु पंजीकरण करा सकते हैं ।

रवि प्रताप सिंह सहायक कृषि विकास अधिकारी कृषि रक्षा, भगवानदीन मिश्रा ग्राम प्रधान तामापार, अवधेश उपाध्याय ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मऊ, रामशरण वर्मा आदि प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे । मंच का संचालन अनुज कुमार वर्मा प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार मनकापुर ने किया । जायद गोष्ठी में सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से भारी संख्या में कृषकों एवं कृषक महिलाओं ने प्रतिभाग कर खेती की तकनीकी जानकारी प्राप्त की तथा पीएम किसान सम्मान निधि का सजीव प्रसारण देखा ।

दिनेश के जिला उपाध्यक्ष बनने से युवाओ मे पार्टी को फायदा होगा

नवाबगंज (गोंडा) ।क्षेत्र के तुलसीपुर माझा गांव रहने वाले युवा सपा नेता को सपा जिलाध्यक्ष अरशद हुसैन ने सपा का जिला उपाध्यक्ष बनाया लोग युवा नेता के आवास पर जाकर दे रहे बधाईयाँ युवा सपा नेता विशाल उर्फ सूरज कोरी ने कहा कि दिनेश के जिला उपाध्यक्ष बनने से युवाओ मे पार्टी को फायदा होगा।

मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के तुलसीपुर माझा गांव रहने वाले युवक जो कि सपा यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष रहे है, उनके मेहनत और लगन को देखते हुए सपा के जिलाध्यक्ष अरशद हुसैन ने उन्हें सपा का जिला उपाध्यक्ष पद पर चयन किया है। दिनेश के जिला उपाध्यक्ष बनने की सूचना पर सपा के लोगों ने उनके पैतृक आवास पर जाकर बधाई दे रहे हैं। दिनेश ने कहा कि सपा मुखिया ने उनके काम पर भरोसा देकर जो जिम्मेदारी दी है, उसका निर्वहन करेंगे।

वही युवा सपा नेता विशाल उर्फ सूरज कोरी ने कहा कि दिनेश के जिला उपाध्यक्ष बनने से पार्टी को युवाओ के लिए बेहतर संदेश मिलेगा, चुनावो में इसका सीधा फायदा भी मिलेगा। दिनेश ने यूथ मे लगातार 10 साल तक बतौर जिलाध्यक्ष पार्टी को मजबूत बनाने का काम किया है। बधाई देने वालों मे युवा सपा नेता सूरज सिंह, मनकापुर विधानसभा प्रत्याशी विजय पासवान, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अभिषेक सिंह जिंदर सिंह सहित तमाम सपा नेता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

बरामद सोने की मात्रा को लेकर पुलिस जांच के घेरे में

करनैलगंज(गोंडा)। दुबई से नेपाल होकर गोरखपुर से करनैलगंज में सोना लेकर आई महिला के साथ सोना लेने पहुंचे व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया। मगर बरामद सोने की मात्रा को लेकर पुलिस जांच के घेरे में आ गई है। करनैलगंज कोतवाली पुलिस ने दो सोना तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से बरामद सोना सहित अभियुक्त को कस्टम विभाग को सौंप दिया। करनैलगंज पुलिस ने मंगलवार को मंगलवार को क्षेत्र के सरयू घाट पुल के पास से दो सोना तस्करों मोहम्मद इशहाक पुत्र अब्दुल अजीज निवासी शब्बीर खान बिल्डिंग चीता कैंप मुंबई तथा यासमीन अंसारी पत्नी अरमान अंसारी पुराना कलेक्टरेट कंपाउंड गेट मालवानी पश्चिमी मलाड मुंबई को गिरफ्तार किया। कोतवाल हेमंत कुमार गौड़ ने इन अभियुक्तों के पास से सोने की बरामदगी 128 ग्राम बताया है।

मगर बरामदगी को लेकर पुलिस की भूमिका संदेहास्पद बताई जा रही है। कोतवाल ने बताया कि उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल सर्वेश प्रसाद, नागेंद्र यादव, राघवेंद्र कुमार,महिला आरक्षी विनीता यादव के साथ सरयू पुल के पास से दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई। जिन्हें सोने की तस्करी करने वाले गिरोह का होना बताया गया है।कोतवाल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त और बरामद 128 ग्राम सोने को कस्टम विभाग के इंस्पेक्टर अनूप तिवारी को सौंप दिया गया है। अहम बात यह है कि पुलिस ने जिस समय इन तस्करों को गिरफ्तार किया उसके बाद से लगातार 24 घंटे तक मामले को दबाने का भी प्रयास किया गया। मगर पुलिस के बरामदगी के बाद क्षेत्र में चर्चा और मीडिया की जानकारी होने के बाद यह बरामदगी दिखाई गई। बरामद सोने की मात्रा को लेकर क्षेत्र में पुलिस की भूमिका संदेह के घेरे में है। कोतवाल हेमंत कुमार गौड़ ने 128 ग्राम सोने के साथ दोनों अभियुक्तों के गिरफ्तारी होने की पुष्टि स्वयं किया है। उन्होंने बताया कि माल समेत अभियुक्त कस्टम विभाग को सुपुर्द किया गया है।