दुमका : मसलिया से साइबर ठग गिरफ्तार, एक फरार, संदिग्ध ऐप इनस्टॉल कराकर खाली कर देता था बैंक अकाउंट
दुमका :- मसलिया थाना क्षेत्र के बड़ा डुमरिया से पुलिस ने एक साइबर ठग को गिरफ्तार को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। पुलिस ने गिरफ्तार साइबर ठग के पास से दो स्मार्ट मोबाइल फोन, तीन फर्जी सिम कार्ड एवं चार एटीएम कार्ड बरामद किया है।
आरोपी के मोबाइल फोन में कई साइबर ठगी से संबंधित संदिग्ध AVVALDESK ऐप लोड पाया गया।
प्रशिक्षु डीएसपी एवं थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज के मुताबिक साइबर ठग तोसिफ राजा की गिरफ्तारी के लिए एसपी के निर्देश पर उनके नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था।
उन्होंने कहा कि टीम ने छापेमारी कर साइबर ठग तोसिफ राजा को गिरफ्तार किया जबकि एक अन्य संलिप्त आरोपी तनवीर अंसारी फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि आरोपी बीते कई दिनों से फर्जी कस्टमर केयर के नाम से लोगों से साइबर ठगी करता था। संदिग्ध AVVALDESK ऐप लोगों के मोबाइल पर इनस्टॉल कराकर सारा डाटा हैक कर लेता था और फिर कुछ ही पलों में लोगों के बैंक अकाउंट खाली कर देता था।
आरोपी के खिलाफ साइबर ठगी से संबंधित आईपीसी की विभिन्न धाराओं के अलावा धारा 42 (3) टेलीकमन्युकेशन एक्ट 2023 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस मामले की अनुसन्धान में जुटी हुई है।
टीम में प्रशिक्षु डीएसपी के अलावा पुअनि दिलीप कुमार बड़ाईक, आरक्षी महेन्द्र यादव, हवलदार तरुण कुमार एवं महेन्द्र किस्कू, तकनीकी शाखा के अभिषेक मुर्मू एवं सहायक आरक्षी राजेंद्र मुर्मू शामिल थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Mar 02 2024, 10:26