subhamram790

Mar 01 2024, 23:12

गावां पुलिस ने जब्त किया दो बालू लदा ट्रैक्टर, अभी तक दर्ज नही हुआ मामला ,उठ रहा सवाल
गावां सीओ के निर्देश पर गुरुवार को गावां पुलिस ने नदियों से ट्रैक्टरों द्वारा अवैध बालू उठाव को लेकर छापेमारी किया ।पुलिस ने  इस दौरान गावां सकरी नदी से   दो बालू लदे ट्रैक्टरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है ।पुलिस ने इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है ।जब्त दोनों ट्रैक्टर तिसरी प्रखंड अंतर्गत गुमगी का बताया जा रहा है ।यहाँ बता दें कि गावां प्रखंड के विभिन्न नदियों से रोजाना दर्जनों ट्रैक्टरों द्वारा अवैध बालू उठाव किया जा रहा था ।इसे लेकर यहां के पत्रकारों ने प्रमुखता से खबर बनाया था ।प्रखंड के नदियों से गावां के अलावा तिसरी प्रखंड के दर्जनों  ट्रैक्टरों द्वारा बालू का धड़ल्ले से उठाव किया जा रहा था ।लगातार शिकायत मिलने के बाद गुरुवार को अंचल कर्मियों के नेतृत्व में गावां पुलिस ने दो बालू ट्रैक्टर को जब्त कर लिया वहीं दो लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया । हालांकि पुलिस ने गिरफ्तारी के छतीस घंटे से अधिक बीत जाने के बाद भी मामला दर्ज नही किया है ।जिससे कई तरह के सवाल उठ रहे हैं ।सूत्रों के अनुसार मामला में लीपापोती का प्रयास किया जा रहा है ।इस संबंध में थाना प्रभारी का बयान लेने किये फोन किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नही किया ।

subhamram790

Feb 27 2024, 19:11

गावां में भाजपा का बैठक सम्पन्न लाभार्थी सम्मेलन को सफल बनाने का चर्चा
गावां भाजपा कार्यालय में मंगलवार को प्रखंड भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई । बैठक में एक मार्च को पीएम के कार्यक्रम में अधिक से अधिक  कार्यकर्ताओं से भाग लेने की अपील की गई । लाभार्थी सम्मेलन में शामिल होने धनबाद आ रहे  पीएम के कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर चर्चा किया गया ।इधर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार के खिलाफ चार मार्च को ब्लॉक परिसर गावां में धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया । बैठक में कार्यक्रम के लोकसभा संयोजक अशोक उपाध्याय , रामचंद्र ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, श्रीराम यादव, चंद्र शेखर पासवान, विजय यादव, राजकुमार यादव, ललिता पांडे, मनोज सिंह, संजय पासवान समेत कई उपस्थित थे।

subhamram790

Feb 27 2024, 19:09

गावां में लोकपाल ने की मनरेगा योजनाओं की जांच
गावां प्रखंड के गावां पंचायत स्थिति कुरहा में मंगलवार को गिरिडीह मनरेगा लोकपाल तमन्ना प्रवीण ने मनरेगा के तहत संचालित तालाबों की जांच की। 
इस संबंध में मनरेगा लोकपाल तमन्ना प्रवीण ने कहा कि शिकायत मिली थी जेसीबी मशीन से तालाब का निर्माण किया जा रहा है। जिसके आलोक में  जैना खातून का तालाब, मुस्ताक का तालाब, माया देवी और सुलेखा देवी की तालाब का जांच किया गया। कहा कि देखने से प्रतीत होता है कि युक्त तालाबों का निर्माण पंद्रह से बीस दिन पूर्व ही कर दिया गया है। देखने से कहीं से भी जेसीबी मशीन का चिन्ह नहीं मिला है।योजना की अभिलेख वगैरह जांच पड़ताल के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

subhamram790

Feb 27 2024, 15:30

ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में एक युवक की हुई मौत, एक गंभीर
गावां थाना क्षेत्र के पंडरिया में बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई वहीं दूसरे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद 108 के माध्यम से दोनों को गावां सीएचसी लाया गया, जहां पर डॉक्टर हबीबुल्लाह खान जांच के उपरांत गोविंद कुमार पिता सहदेव प्रसाद घरवे नावाडीह निवासी को मृत घोषित कर दिया। वहीं दुसरे युवक प्रवीण कुमार पिता बासदेव यादव का सीएचसी में इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार युक्त दोनों युवक अपाची बाइक पर सवार होकर अपने घर से पंडरिया गया था, वापस आने के दौरान आमने सामने ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर हो गई।

subhamram790

Feb 26 2024, 14:11

घर में आग लगने से हजारों की संपत्ति राख
गावां थाना अंतर्गत गदर पंचायत के  ग्राम खेशनरो में प्रकाश यादव  पिता भोला प्रसाद यादव के घर मे अचानक रात में आग लग जाने से घर मे रखे अनाज,जेवरात,और पैंतीस हजार नगदी समेत जमीनी कागजात जल कर राख हो गया ।आग लगने की सूचना पाकर अगल बगल के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे व आग पर काबू पाया ।आग पर काबू पाने के लिए ग्रामीणों को डीजल पम्प का सहारा लेना पड़ा ।आग लगने के कारण का पता नही चल पाया है। इस संबंध में पीड़ित परिवार ने गावां बीडीओ व सीओ को आवेदन देकर मुआवजा देने की मांग की है । इधर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि दिनेश्वर यादव ने पीड़ित परिवार को हर सम्भव सहायता करने का आश्वासन दिया ।

subhamram790

Feb 24 2024, 17:19

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समर्थन में निकाला गया न्याय यात्रा
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समर्थन में झामुमो द्वारा चलाये जा रहे राज्यव्यापी न्याय यात्रा कार्यक्रम के तहत शनिवार को  गावां प्रखंड में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में न्याय यात्रा निकाला गया। इसमें  मुख्य अतिथि के रूप में
पूर्व विधायक‎ निज़ाम उदीन अंसारी शामिल हुए। इस दौरान सैकड़ों  झामुमो कार्यकर्ताओं ने  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को षडयंत्र के तहत जेल में डालने के खिलाफ न्याय सह पदयात्रा निकालकर न्याय की मांग की। न्याय यात्रा में शामिल झामुमो कार्यकर्ता काफी आक्रोशित दिखें। न्याय यात्रा के माध्यम से पूर्व विधायक निज़ाम उदीन अंसारी ने  कार्यकर्ताओं को संबोधित किया ।कहा  कि केन्द्र की भाजपा सरकार मुख्यमंत्री  हेमंत सोरेन  के द्वारा चलाये जा रहे विकास कार्यों को देख कर घबरा गई व आनेवाले चुनाव में झारखंड के सभी सीटों पर उसे हार का डर सताने लगा ।केंद्र की भाजपा सरकार के ईशारे पर केंद्रीय एजेंसियों द्वारा साजिश के तहत पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया गया। भाजपा को लगता था कि  हेमंत सोरेन  को जेल में डाल देने से उनकी लोकप्रियता कम हो जाएगी लेकिन वर्तमान परिस्थिति में  हेमंत सोरेन के प्रति लोगों का विश्वास दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है ।कहा कि  जल,जंगल, जमीन की लड़ाई लड़ने झामुमो पार्टी  किसी के आगे झुकने वाली पार्टी‎ नही है ।मौके पर पूर्व जिप सदस्य इमरान अंसारी, शफीक अंसारी ,रिंकू बर्णवाल, सुरेश हेम्ब्रम ,निरंजन सिंह ,विनय सिन्हा ,अनिल सिन्हा सहित कई नेता उपस्थित थे ।

subhamram790

Feb 23 2024, 19:06

गावां में मनरेगा में जेसीबी से हो रहा कार्य ,निरीक्षण में नही मिले एक भी मजदूर
गावां में मनरेगा योजना में ठेकेदारी प्रथा हावी है ।यहां मनरेगा योजनाओं में मजदूरों से नही बल्कि जेसीबी से कार्य कराया जाता है ।शुक्रवार को उपप्रमुख नेहा कुमारी ने गावां व सेरूवा पंचायत में दस वैसे योजनाओं का निरीक्षण किया जहां ऑनलाइन मजदूर काम कर रहे थे लेकिन धरातल पर एक भी मजदूर कार्यस्थल पर नही पाए गए। सभी योजनाओं में जेसीबी से कार्य कराया गया था ।कई योजनाओं में कार्यस्थल पर जेसीबी चलाने के निशान पाए गए हैं ।गावां में मनरेगा से मेढ़बंधी योजना हो या तालाब और कूप निर्माण का सभी का हाल एक जैसा है। उपप्रमुख नेहा कुमारी ने निरीक्षण के दौरान कहा कि एक भी योजना में मजदूर कार्य करते नही पाए गए है। जाहिर सी बात है योजना में मशीन से कार्य कराया जा रहा है। कहा कि गावां में मनरेगा योजनाओं में वास्तविक मजदूरों को कोइ लाभ नही मिल रहा है। नेहा कुमारी ने कहा कि वे दोषी कर्मियों पर कार्रवाई के लिए उपायुक्त को शिकायत भेजेगी ।मौके पर उपप्रमुख प्रतिनिधि गणेश यादव ,रोजगार सेवक सहित कई लोग उपस्थित थे ।

subhamram790

Feb 21 2024, 21:53

बाल अधिकारों से सम्बंधित कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन।
गावां प्रखण्ड के ग्राम खरसान पंचायत परिसर में  जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फॉउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में बाल अधिकारों से संबंधित कानूनों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में शामिल लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार मुकेश कुमार ने बताया की बाल अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए अनेक
कानून बनाएं गए हैं। जिसे आप सभी तक पहुँचाना हम सभी का दायित्व है l बच्चों के लिए बेहतर वातावरण  निर्माण के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार हर समय उपलब्ध है आप सभी को जब कभी भी बच्चों से संबंधित क़ानूनी सहायता की जरूरत महसूस हो आप लोग बेझिझक जिला विधिक सेवा प्राधिकार से सम्पर्क करें। आगे भी ऐसे कानूनी जागरूकता कार्यक्रम नियमित अंतराल मे, DLSA, ज ला प्रशासन एवं KSCF चलाती रहेगी। प्रत्येक सप्ताह के शनिवार को लोक अदालत मे आकर अपनी समास्यों का निवारण कर सकते है। बाल पंचायत की मुखिया काजल कुमारी ने कही कि बाल विवाह एक कानूनी अपराध है, जिसमें शामिल पंडित, मौलवी, पादरी, नाई, साउंड व टेंट वाले एवं बाल विवाह में शामिल सभी लोगों को जुर्माना एवं सजा हो सकती है।
बाल विवाह को लोगों में जागरूकता लाकर एवं इससे जुड़े कानूनों का पालन करवाकर ही समाप्त किया जा सकता है। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के जिला समन्वक यूसुफ इकबाल ने पोकसो, बाल विवाह, बाल मजदूरी, आदि कानूनों के बारे मे विस्तार से बताया साथ ही KSCF के द्वारा जिले भर मे बच्चों के अधिकारों को सुनिश्चित कराने के लिए किये जा रहे कार्यों से अवगत कराया l
कानूनी जागरूकता शिविर का संचालक KSCF सहायक परियोजना अधिकारी अमित कुमार ने कियाl बाल अधिकारों से संबंधित कानूनी जागरूकता शिविर में DLSA से मुकेश कुमार, पंचायत सचिव कामेश्वर यादव, मुखिया प्रतिनिधि मकसूद आलम (खरसान पंचायत) , मुखिया प्रतिनिधि दिनेश्वर यादव (गदर पंचायत), उपमुखिया प्रतिनिधि भोला प्रसाद यादव पुर्व पंचायत समिति सदस्य जय प्रसाद  कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाॅउंडेशन से अमित कुमार, भरत पाठक , छोटेलाल पांडेय, भीम चौधरी , बेंकेटेश प्रजापति  व बाल मित्र ग्राम हरिजन टोला, लोहरटोली , नावाडीह , खरसान ,न्यू किसनपुर , झाराढाब, लालकीमाटी के पंचयात प्रतिनिधि, ग्रामीण व बच्चे शामिल थे।

subhamram790

Feb 19 2024, 20:57

पुलिस ने चलाया वाहन जागरूकता अभियान
गावां थाना मोड़ में सोमवार को गावां पुलिस व उमंग फाउंडेशन के द्वारा  वाहन जागरूकता अभियान चलाया गया। इसमें परीक्षार्थियों को ट्रैफिक नियम पालन करने  और हेलमेट पहनकर बाइक चलाने की अपील की गई।यहां बता दें कि गावां में इन दिनों नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने की घटना में काफी वृद्धि हुई है ।अभी मेट्रिक व इण्टर की परीक्षा चल रही है जिसमें शामिल होने बड़ी संख्या में नाबालिग अपने वाहनों से पहुंच रहे है ।इनके द्वारा धड़ल्ले से तेज रफ्तार में वाहन चलाया जाता है जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है ।इसी को लेकर पुलिस ने उमंग संस्था के सहयोग से वाहन जागरूकता अभियान चलाया ।मौके पर गावां पुलिस के अधिकारी ,पुलिस जवान के साथ जिप सदस्य पवन चौधरी, फाउंडेशन के सचिव पिंटू शर्मा, अध्यक्ष जितेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।

subhamram790

Feb 18 2024, 18:24

गावां में झामुमो की बैठक सम्पन्न, स्थापना दिवस को सफल बनाने का निर्णय
गावां स्थित झामुमो प्रखंड कार्यालय में रविवार को गावां मे  झामुमो का 51 वां स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने की जबकि संचालन मंसूर आलम ने किया ।बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी   उपस्थित थे। बैठक में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हजारों की संख्या में 4 मार्च को गिरिडीह झंडा मैदान में पहुंचने की अपील पूर्व विधायक ने किया। उन्होंने हेमंत सोरेन के द्वारा किए गए विकास कार्यों को जन जन तक पहुंचाने की अपील की। मौके पर युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष सह 20 सूत्री सदस्य सोनू कुमार, प्रदीप सिंह, एजाज अहमद, मंसूर आलम, विनय सिन्हा, पंकज सिंह, जयदेव सिंह जमिला खातून, खुर्सिद् आलम,  मो इसरयाल अंसारीlसुरेश हेम्ब्रम, बसुदेव यादव सब्दर् अली, मो असलम, बजरंगी दास, गिरधारी दास, अजय कुमार, मो मुन्ना, बिसुन् मुर्मू, मो इल्यास्, जुलिश मुर्मू, मो स्यूब उद्दिन,  लालबिहारी यादव, मो मोइन युद्दीन के अलावा दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।