इकतीश आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां व सहायिकाओं को मिले नियुक्ति पत्र
![]()
ललितपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोक भवन लखनऊ से आंगनबाड़ी सहायिका से आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण एवं वित्तीय वर्ष 2023-24 के द्वितीय चरण के अन्तर्गत प्रदेश के 31 जनपदों में नये आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों के शिलान्यास कार्यक्रमों का सजीव प्रसारण का जनपद स्तरीय अवलोकन का सजीव प्रसारण विकास भवन सभागार में आयोजित किया गया।
जनपद में आंगनबाड़ी सहायिका से आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पद पर चयनित कुल 24 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण जनपद के जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। चयनित हुयीं लाभार्थियों में बाल विकास परियोजना शहर से इन्द्रादेवी आ.बा.के. सुभाषपुरा-1, रेखा जैन आ.बा.के.-महावीरपुरा, रजिया बेगम आ.बा.के. नदीपुरा, शबाना आ.बा.के. कटराबाजार-3। बाल विकास परियोजना मड़ावरा रामदेवी आ.बा.के. रखवारा-2, शबाना आ.बा.के.मकरीपुर।
बाल विकास परियोजना बिरधा कुंवरबाई, आ.बा.के.टेनगा-1, लीला आ.बा.के. सिमरधा, राजवती आ.बा.के. ठगारी, रामा आ.बा.के. बिरधा-4, प्रतिभा आ.बा.के. धौर्रा-2, अंजना कुमारी आ.बा.के. धौर्रा-3, उषा आ.बा.के. पिपरई, गीता आ.बा.के.मैलवारकलां।
बाल विकास परियोजना तालबेहट रिहाना आ.बा.के. सेरवांस कलां, पूजन देवी आ.बा.के. गेवरा-1, उमा आ.बा.के. बुदावनी, संगीता पाण्डेय आ.बा.के. वार्ड नम्बर-08। बाल विकास परियोजना बार जयंती विश्वकर्मा आ.बा.के. इमलिया, गुडडी आ.बा.के. चंदावली-1, बाल विकास परियोजना जखौरा रानी आ.बा.के. जखौरा-6, उमा आ.बा.के. लागौन-2, बाल विकास परियोजना महरौनी मीना आ.बा.के.सैदपुर मुडिया, सुशील कुंवर आ.बा.के.दिगवार चौकी के नाम शामिल रहे।
उपरोक्त आयोजित सजीव प्रसारण एवं नियुक्ति पत्र वितरण जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण, एमएलसी रमा निरंजन, प्रतिनिधि सुरेश कुमार एवं पीडी डीआरडीए ए.के.सिंह, प्रोबेशन अधिकारी, डीपीओ नीरज सिंह, सीडीपीओ मड़ावरा खुशबू यादव, समस्त प्रभारी सीडीपीओ, समस्त मुख्य सेविकायें, अन्य अधिकारी तथा आंगनबाड़ी सहायिका से आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पद पर चयनित सहायिकायें एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
Mar 01 2024, 19:16