ग्रामीणों ने सांसद के साथ मनाया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 73वा जन्म दिन, किया गया पौधरोपण

पूर्णिया : जिले के केनगर प्रखण्ड के गोकुलपुर पंचायत में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 73वा जन्मदिन समारोहपूर्वक मनाया गया। इस मौके पर सांसद संतोष कुशवाहा भी उपस्थित थे।

उन्होंने ग्रामीणों के साथ संयुक्त रूप से केक काटा और खुशी का इजहार किया।केक काटने के बाद संसद श्री कुशवाहा और ग्रामीणों ने 73 पौधरोपण किया।

इस मौके पर सांसद श्री कुशवाहा ने कहा कि हम इस सूबे के विकास पुरुष नीतीश जी के दीर्घायु और निरोग होने की कामना करते हैं।ईश्वर से प्रार्थना है कि वे शतायु हों और अनवरत बिहार के सम्यक विकास में अपना योगदान करें। इसके बाद स्थानीय लोगों और बच्चों के बीच केक और मिठाई का वितरण किया गया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इस मौके पर जदयू प्रदेश महासचिव अविनाश सिंह, संजय राय,राजेश राय,राजेश गोस्वामी,सुनील मेहता,श्रीनगर प्रखंड अध्यक्ष सचिन मेहता,,नीलू सिंह पटेल,युवा जदयू जिला अध्यक्ष राजू मंडल,मुकुंद कुमार मंडल, सुबोध मेहता, पप्पू मेहता,कुंदन यादव,गुणाधर मेहता,भोला मेहता, परमेश्वर पासवान, दिलीप मंडल अजय शर्मा ,उपेंद्र शर्मा, मंगल ऋषि मुखिया, शंकर मेहता, उप मुखिया संतोष मेहता,मो जहुर आलम, मोहम्मद कामीन मुजाहिद, मोहम्मद सईम, भाजपा नेता उपेंद्र मेहता , विमल मेहता ,उपेंद्र सोरेन बाबूलाल सोरेन ,अजय मेहता, सुरेंद्र मिस्त्री, अरुण विश्वास, आलोक कुमार ,वीरू मेहता, राजकुमार शर्मा, प्रकाश मेहता,लड्डू मेहता,चंदन मजूमदार,आशीष आनंद,सुजीत कुमार,सौरभ महतो,रमीज रजा,आलोक ठाकुर,बिक्रम कुशवाहा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

नेहरू युवा केंद्र द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को मतदान के प्रति किया गया जागरूक

पूर्णिया : नेहरू युवा केंद्र पूर्णिया द्वारा जिले के हरदा चौक,गिरजा चौक,लाइन बाजार,सिटी नाका चौक में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। जिसमें विभिन्न स्थानों पर गुरुवार को सघन मतदाता जागरूकता अभियान एवम पंजीकरण अभियान नुक्कड़ नाटक सह जागरुकता अभियान प्रखंड के विभिन्न गांवों में किया गया।मतदाता जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगो को नुक्कड़ नाटक द्वारा जागरूक किया गया और जानकारी दी गई। 

जिला युवा अधिकारी सत्य प्रकाश यादव ने बताया कि बहुमूल्य वोट प्रत्येक नागरिक के लिए अहम है। भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के निर्माण हेतु चुनाव में बढ़ चढ़ कर भागीदारी लेनी चाहिए।क्योंकि भारत के प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है।लोकतांत्रिक प्रणाली में इसका बहुत महत्व होता है, इस प्रणाली पर आधारित व शासन की स्थापना के लिए आवश्यक है, की प्रत्येक नागरिक को बिना किसी भेदभाव,जाति,धर्म से हट कर अपने मताधिकार उपयोग करना चाहिए।

कहा कि अपने देश के लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवम शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय किसी के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करे। इसके साथ ही किसी भी समस्या हेतु वोटर हेल्पलाइन ऐप पर जानकारी एवम संपर्क कर सकते है। 

बिरहा धुन का इस्तेमाल कर ढूंनमून रसिया द्वारा लोगो को अधिक से अधिक मतदान करने हेतु नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया। 

कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के अभिनय करने वाले कसम कस्बा सांस्कृतिक मंच द्वारा गणतंत्र का महापर्व एस कुमार रोहितस्व पप्पू एवम कलाकार अमर ज्योति सत्यनारायण ठाकुर, कन्हैया ठाकुर,विपुल कुमार,काजल कुमारी,निर्मला शुक्ला,प्रीति कुमारी,विक्की कुमार आदि कलाकार सहित अन्य दर्शक मौजूद थे।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

पूर्णिया के इस विद्यालय मे वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2024 कार्यक्रम का हुआ आयोजन, बच्चों को बचत करने के लिए किया गया प्रेरित

पूर्णिया : जिले के कन्हाई साह दिल्ली चंद बालिका उच्च विद्यालय कसवा जिला पूर्णियाँ में "वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2024" मनाया गया. थीम " करो सही शुरुआत, बनो वित्तीय-स्मार्ट"। 

नाबार्ड द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम "वित्तीय सह डिजिटल साक्षरता एवं प्रश्नोत्तरी" का आयोजन मुख्य प्रबंधक (सेवानिवृत्त) अजय कांत झा, वित्तीय साक्षरता सलाहकार के द्वारा विद्यालय प्रधान प्रभारी सुजीत कुमार के सहयोग से किया गया। 

अजय कांत झा ने पूर्णिया जिला मे बच्चों को बचत के लिये प्रेरित किया जा रहा है. साधारण सूद और चक्रवध्दी सूद पर विस्तार से बताया गया . वित्तीय सह डिजिटल साक्षरता पर कार्यक्रम कर इसके मूल मंत्र को बताया. 

उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए बालिका उच्च विद्यालय कस्बा जिला पूर्णिया मे कार्यक्रम आयोजित किया गया. सुजीत कुमार के देखरेख मे बच्चों की टीम ने भाग लिया. 

मुख्य प्रबंधक (सेवानिवृत्त) अजय कांत झा, वित्तीय साक्षरता सलाहकार ने बताया कि परिवार का वित्तीय स्तर कैसे अच्छा बनाये रखा जा सकता है। विद्यार्थी अगर बचपन से ही बचत की आदत डाल ले तो आर्थिक रूप से बराबर मजबूत बने रहेंगे. 

खरीदारी को डिजिटल भुगतान सुनिश्चित करना है और अपना सुरक्षित, सुविधाजनक और तेज लेन-देन कैसे करे पर चर्चा किया गया. डिजिटल बनने के साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी इस काम के लिए प्रेरित करे. 

भारतीय रिजर्व बैंक कहता है कि "डिजिटल ट्रांसैक्शन करो साथ ही अन्य को भी जोड़ो", इसके लिए बच्चो को जागरूक भी किया। 

श्री झा ने कहा कि किसी से पैसे प्राप्त करने के लिए आपको OTP देने या बारकोड/QR कोड स्कैन करने या MPIN दर्ज करने की आवश्यकता नहीं है। कभी कोई ऐसा करने को कहे या मेसेज भेजे, तो सावधानी बरतें। SBI के YONO Lite apps से QR कोड को स्कैन कर SBI ATM से कार्डलैस कैश निकासी कर सकते हैं. QR कोड को किसी भी UPI apps का उपयोग कर भुगतान ATM से भी प्राप्त कर सकते हैं.  

   

वित्तीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी भी किया गया जिसमे प्रथम स्थान कोमल कुमारी, द्वितीय ईशा कुमारी और तृतीय स्थान इश्किया कुमारी ने प्राप्त किया जिन्हें ट्रॉफी, मेडल और सम्मान पत्र वित्तीय साक्षरता केंद्र, पूर्णिया के द्वारा प्रदान किया गया। 

ये कार्यक्रम वित्तीय साक्षरता केंद्र पूर्णिया के सौजन्य से संपन्न हुआ. विद्यार्थियों में काफी खुशी का माहौल रहा और उन सबों का उत्साहवर्धन किया गया। 

मौके पर सभी शिक्षक उपस्थित थे। इस तरह के कार्यक्रम से विद्यालय परिवार काफी उत्साहित दिखे. कार्यक्रम को जिला अग्रणी प्रबंधक ने भी संबोधित किया.

पूर्णिया से जेपी मिश्र

शोक-संतप्त परिजनों से मिल सांसद, दिया सांत्वाना

पूर्णिया : सांसद संतोष कुशवाहा आज गुरुवार को राजद के वरिष्ठ नेता कमल किशोर यादव के अग्रज सरसी निवासी सेवानिवृत शिक्षक तेजनारायण यादव के निधन की सूचना पर उनके आवास पहुंचे।उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया और परिजनों को सांत्वना दिया।

श्री कुशवाहा ने कहा कि इस परिवार से मेरा दशकों का व्यक्तिगत संबंध रहा है और तेजनारायण बाबू का असामयिक निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है।

       

उसके बाद सांसद विद्या विहार संस्थान समूह के संस्थापक और पूर्णिया के प्रसिद्ध व्यवसायी रमेश चन्द्र  मिश्रा जी के आवास गए।हाल ही में श्री मिश्रा जी की धर्म-पत्नी विजयालक्ष्मी का निधन हुआ है। उनके आवास पर जाकर शोक-संतप्त परिजनों से मिल संवेदना प्रकट किया।

श्री कुशवाहा ने संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि स्व विजयलक्ष्मी जी धर्मपरायण और सामाजिक सरोकार से जुड़ी महिला थी। उनका निधन हम सबों के लिए अपूरणीय क्षति है।

     

भाजपा के वरिष्ठ नेता बीरेंद्र चौरसिया की लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को निधन की सूचना पर सांसद श्री कुशवाहा मधुबनी स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे और उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

श्री कुशवाहा ने कहा कि स्व चौरसिया सामाजिक-राजनीतिक रूप से जुड़कर हमेशा जरूरतमंदों के मददगार बने रहे। उनका निधन सामाजिक क्षति है।

इस मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष राकेश कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश कुमार,जदयू के प्रदेश महासचिव अविनाश सिंह,अरुण यादव,विनोद यादव,राजेश राय,सकलदीप राजपाल,गुप्तेश कुमार,अनंत भारती,राम मनोहर सिंह, विजय मांझी,चंदन पासवान,काली शंकर प्रसाद,भोला साह, राजेश गोस्वामी, कन्हैया प्रसाद,अंबुज यादव,तुषार कुशवाहा,विनय साह, पंकज श्रीवास्तव,सचिन मेहता,आशू अर्णव सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

गांजा तस्कर को 10 वर्ष का कारावास एवं 2 लाख रुपए आर्थिक दण्ड की सजा सुनाई

पूर्णियाँ, गांजा तस्करी के मामले में दोषी पाए गए अभियुक्त को 10 वर्ष कारावास एवम 2 लाख रुपए आर्थिक दण्ड की सजा सुनाई गई है। यह सजा पूर्णिया के जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुजीत कुमार सिंह के न्यायालय में सुनाई गई है। यह सजा विशेष वाद संख्या 31/2022 में सुनाई गई है, जो बायसी थाना कांड संख्या 37/2022 पर आधारित था।

सजा पाने वाला 32 वर्षीय अभियुक्त पवित्रो वर्मन पिता खगेन वर्मन ग्राम बेकीडंगा, थाना इटहर, जिला उत्तर दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) का रहने वाला है। अभियुक्त को यह सजा एनडीपीएस की दो धाराओं के तहत 10-10 वर्ष कारावास एवं दोनों धराओं में 1-1 लाख रुपए आर्थिक दण्ड की सजा दी गई है। सभी सजायें साथ-साथ चलेंगे परंतु आर्थिक दण्ड नहीं चुकाए जाने पर दोनों ही धाराओं में एक-एक वर्ष यानी कुल 2 वर्ष अतिरिक्त करावास की सजा होगी। अभियुक्त घटना तिथि के दिन से ही जेल में है।

जेल में बिताई गई अवधि को उसकी सजा में समायोजित की जाएगी। थाने में दर्ज प्राथमिक की के अनुसार 10 फरवरी 2022 को तत्कालीन अवर निरीक्षक मध्य निषेध संजय कुमार समेकित जांच की चौकी दालकोला सदलबल दालकोला समेकित जांच की चौकी पर सघन जांच कर रहे थे।

इसी क्रम में अपराह्न 2.30 बजे बंगाल की ओर से आ रहे एक पिकअप वाहन निबंधन संख्या डबल्यू बी 61 ए 3580 को रूकने का इशारा किया तो वाहन रुकते ही उससे उतरकर दो व्यक्ति भागने लगे। खेदेड़कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया जो अपने आप को सहचालक पवित्रो बर्मन बताया। ड्राइवर भागने में सफल रहा। उक्त वान की तलाशी लेने पर 73 पैकेट में कुल 749.376 किलो ग्राम वजन का गांजा बरामद किया गया।

पूछताछ में पकड़ाए व्यक्ति ने कहा कि उक्त गांजा अलीपुरद्वार से बिहार के अररिया जिले ले जाया जा रहा था। इस मुकदमे में अभियोजन पक्ष की ओर से कुल पांच गवाहों को प्रस्तुत किया गया। न्यायालय में प्रस्तुत गवाहों की गवाही एवं अभिलेख पर उपलब्ध अन्य साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त को उपरोक्त सजा सुनाई गई। इस मुकदमे को अभियोजन पक्ष की ओर से संचालित कर रहे थे विशेष (एनडीपीएस) लोक अभियोजक शंभू आनंद।

पूर्णिया के किलकारी में मनाया गया विज्ञान दिवस

पूर्णिया के किलकारी में आज राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। इस मौके पर कई सरकारी स्कूलों के करीब 500 छात्रों ने विज्ञान प्रदर्शनी लगाई । 

विज्ञान प्रदर्शनी देखने पहुंचे प्रमंडलीय आयुक्त संजय दुबे ने कहा कि छात्रों का विज्ञान के क्षेत्र में बनाया गया प्रोजेक्ट काफी अच्छा है। उन्होंने कहा कि यह सभी छात्र सरकारी स्कूल के हैं। इन्होंने अपने सोच और अपने कॉन्सेप्ट से कई तरह के प्रोजेक्ट बनाए हैं।

 इससे लगता है कि विज्ञान के क्षेत्र में भारत का भविष्य काफी उज्जवल होगा । इस मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त ने किलकारी भवन का भी निरीक्षण किया और कहा कि यहां के बच्चे काफी प्रतिभावान है ।

 इस दौरान विज्ञान प्रदर्शनी के अलावा चित्रकला, नृत्य संगीत, वाद विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। 

सदर विधायक विजय खेमका ने आज सदन में शून्यकाल के माध्यम से पूर्णिया बस पड़ाव में मूलभूत सुविधाओं समेत जिले के कई मामलों को उठाया

पूर्णिया : सदर विधायक विजय खेमका ने सप्तदश बिहार विधानसभा के एकादश सत्र में आज सदन में शून्यकाल के माध्यम से पूर्णिया बस पड़ाव में यात्रीशेड एवं शौचालय सहित आधुनिक सुविधायुक्त बनाने की सरकार से मांग की।

ध्यानाकर्षण के माध्यम से पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र में थोक एवं खुदरा फल विक्रेताओं के लिए कृषि बाजार समिति या सरकार द्वारा उपलब्ध जमीन पर फल मंडी उपलब्ध कराने की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया| जिससे उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे कोल्ड स्टोरेज, अपना मंडी, एसी रिटेल आउटलेट, पैक हाउस, रेफ्रिजेरेटेड भेन और अन्य सरकारी योजनओं का लाभ मिल सके |

विधायक ने तारांकित प्रश्न के माध्यम से पूर्णिया जिला मुख्यालय स्थित जिला परिषद् के आधीन बहुमंजिला ईमारत के विकास मार्केट भवन एवं सड़क का जीर्णोद्धार कराने की सरकार से मांग की | जिसपर मंत्री ने कहा कि बहुमंजिला बाजार के जीर्णोद्धार कराने की स्वीकृति दी गयी है | एक अन्य तारांकित प्रश्न के जवाब में मंत्री शिक्षा विभाग ने कहा कि राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय पूर्णिया के चाहरदीवारी सौन्दर्यीकरण एवं परिसर के विकास हेतु 4.65 करोड़ की निविदा की प्रक्रिया की गयी है और जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ होगा|

विधायक खेमका ने याचिका के माध्यम से पूर्णिया पूर्व प्रखंड अंतर्गत भोगा करियात पंचायत के पोद्दार टोला से L026 तक पक्की सड़क निर्माण कराने की मांग की तथा बियारपुर पंचायत के मटिया धनगामा मुख्य सड़क से मटिया बंगाली टोला तक कच्ची पथ का पक्कीकरण कराने का निवेदन किया|

पूर्णिया से जेपी मिश्र

किलकारी पूर्णिया के द्वारा समारोह पूर्वक आयोजित होगा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस : प्रतियोगिता का होगा आयोजन

पूर्णिया : किलकारी बिहार बाल-भवन, पूर्णिया द्वारा दिनांक 28 फरवरी 2024, बुधवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर विज्ञान दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर किलकारी से जुड़ें छात्रों के बीच, "दैनिक जीवन में विज्ञान" विषय आधारित पक्ष विपक्ष प्रतियोगिता, मॉडल प्रस्तुतीकरण, चित्रकला प्रतियोगिता एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का एक दिवसीय आयोजन किया जाएगा।

आयोजित प्रतियोगिता मे 32 अलग अलग विद्यालय से निबंधित साढे पाँच सौ बच्चे शामिल होंगे और अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। पक्ष विपक्ष प्रतियोगिता में मुख्य रूप से, विज्ञान और मनोरंजन की दुनिया का प्रभाव एवं दुष्प्रभाव, यातायात में विज्ञान की भूमिका, विज्ञान और खेलकूद के तरीके, विज्ञान और उद्योग, विज्ञान और स्वस्थ खानपान की आदतों में खाद्य विज्ञान और किसान की भूमिका जैसे महत्वपूर्ण शीर्षक पर पक्ष-विपक्ष के प्रतियोगियों की बीच चर्चा होगी।

वही मॉडल प्रस्तुतीकरण में विज्ञान और खाने पाने की चीजें,विज्ञान और स्वास्थ्य, विज्ञान एवं पर्यावरण के तहत जल भूमि, वन, जीव जंतु एवं सौरमंडल आधारित मॉडल तथा विज्ञान और डिजिटल क्रांति पर केंद्रित मॉडल प्रस्तुत किए जाएंगे,, जबकि चित्रकला प्रतियोगिता में विज्ञान और पर्यावरण तथा विज्ञान और फैशन की दुनिया को चित्रित किया जाएगा। वही प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विज्ञान और मनोरंजन की दुनिया, विज्ञान और स्वास्थ्य,, विज्ञान और यातायात की के साधन आधारित प्रश्नों पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

किलकारी, बिहार बल भवन पुर्णिया द्वारा यह आयोजन किलकारी, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय परिसर में किया जाएगा। इस अवसर पर विज्ञान प्रतियोगिता के प्रतिभागियों पुरस्कार सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्णिया के प्रमंडल आयुक्त का आगमन होगा जबकि उद्घाटन सत्र में शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारी गण भी मौजूद रहेंगे।

इसकी जानकारी बिहार बाल भवन , पूर्णिया के प्रमंडल समन्वयक रवि भूषण मुकुल के माध्यम से दी गई है।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

रेल-सुविधा में हो रही सतत प्रगति, अगले 05 वर्षों में पूर्णिया को रेल मानचित्र पर स्थापित करना मेरा लक्ष्य:संतोष कुशवाहा

पूर्णिया सतत प्रगति पथ पर अग्रसर है,चाहे वह रेल हो या सड़क या हवाई क्षेत्र।सड़कों के मामले में हमारी स्थिति बेहतर हुई है तो रेल सुविधाओं में भी इज़ाफ़ा हो रहा है।वह दिन दूर नही जब पूर्णिया से हवाई सेवा की भी शुरुआत 2025 तक हो जाएगी।

उम्मीद करता हूँ कि एनडीए की डबल इंजन सरकार में पूर्णिया वासियों की एक-एक उम्मीदें पूरी होगी।मैं शुक्रगुज़ार हूँ आदरणीय प्रधानमंत्री जी और रेल मंत्री जी और रेल बोर्ड के अध्यक्ष की जिन्होंने हाल के दिनों में मेरी कई मांगो को पूरा करने का काम किया है।लेकिन, जनहित ही नही रेल हित मे भी कई ऐसी मांगे हैं जो अभी अधूरी है।

आने वाले 05 वर्षों में हमने ठाना है कि पूर्णिया को रेल मानचित्र पर स्थापित करना है।उक्त बातें सांसद संतोष कुशवाहा ने सोमवार को बेलौरी में 44 करोड़ से अधिक की लागत से निर्मित होने वाले रेलवे ओवरब्रिज के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कही।

       

 श्री कुशवाहा ने कहा कि रेल बोर्ड में ट्रेन के विस्तार से जुड़ा हमारा दो प्रस्ताव विचाराधीन है।एक कटिहार -पटना इंटरसिटी और दूसरा आम्रपाली एक्सप्रेस का जोगबनी तक विस्तारीकरण।

उम्मीद है कि इस वर्ष के अंत तक यह मांग भी पूरी हो जाएगी।हमारा जलालगढ़-किशनगंज रेल परियोजना भी अधर में है।इसी प्रकार पूर्णिया कोर्ट में वाशिंग पिट की जरूरत है ताकि लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन हो सके। इसके लिए वे लगातार प्रयासरत हैं।श्री कुशवाहा ने कहा कि मुझे यह स्वीकारने में कोई हिचक नही कि पूर्णिया को जो रेल -सुविधा मिलनी चाहिए वह कतिपय कारणों से नही मिल पाई है।

आने वाले दिनों में हमारी कोशिश होगी कि पूर्णिया -बनमनखी -मधेपुरा के रास्ते दिल्ली के लिए ट्रेन-सुविधा उपलब्ध हो।हम तो चाहेंगे कि सीमांचल एक्सप्रेस को भाया पूर्णिया कोर्ट -मधेपुरा परिचालित किया जाय क्योंकि कटिहार से कई ट्रेनें दिल्ली के लिए जाती है।अन्यथा किसी राजधानी एक्सप्रेस को ही पूर्णिया-मधेपुरा के रास्ते चलाया जाए।

   श्री कुशवाहा ने कहा कि हम आभारी हैं रेल मंत्रालय के जिन्होंने जनसेवा और जनहित एक्सप्रेस का विस्तार पूर्णिया कोर्ट तक किया है।वहीं जानकीं एक्सप्रेस का ठहराव जानकीनगर और पूर्णिया कोर्ट में सुनिश्चित करने की घोषणा किया है।इसकी मांग मैं लगातार सदन और रेल मंडल की बैठकों में करता रहा था।कहा कि हम तो माननीय नीतीश जी के नेतृत्व में प्रचार से दूर रहकर काम करने वाले लोग हैं। कुछ लोग हैं जो अब तो क्रेडिट भी लूटने लगे हैं।जानकी एक्सप्रेस के ठहराव का क्रेडिट भी कुछ लोग लूटना चाहते हैं।पहले पूर्णिया को लूटा अब क्रेडिट लूटना चाहते हैं ।जब मौका मिला था तो पूर्णिया को सजाने की बजाय लूटने का काम किया।हम तो पूर्णिया के विकास के प्रति समर्पित हैं ,

और आगे भी समर्पित रहेंगे।उम्मीद करते हैं कि मोदी जी और नीतीश जी के नेतृत्व में पूर्णिया का विकास आगे भी होता रहेगा।इस मौके पर विधायक विजय खेमका, जेडीयू जिलाध्यक्ष राकेश कुमार ,भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, हरि प्रसाद मंडल,जेडीयू प्रदेश महासचिव अविनाश कुमार सिंह, संजय राय ,स्थानीय वार्ड पार्षद पूनम देवी ,वार्ड पार्षद चांदनी देवी, वार्ड पार्षद भोला कुशवाहा ,पार्षद प्रदीप जायसवाल,डिमिया छतरजान मुखिया अंगद मंडल,पूर्व पार्षद मनोज साह ,सुदर्शन देवनाथ ,रामकुमार साह ,सुरेंद्र सिंह, सुकेश पाल, दीपू कुमार,गुड्डू कुमार,जय देव पोद्दार,,नीलू सिंह पटेल,विजय राय, अविनाश कुशवाहा,राजेश राय, राजेश गोस्वामी, सुशांत कुशवाहा, चंदन मजूमदार,आशु अर्णव,दुर्गानंद विश्वास,रेलवे के पदाधिकारियों सहित एन डी ए के हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूर्णिया के बेलोरी में रोड ओवर ब्रिज का किया शिलान्यास

पूर्णिया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज पूर्णिया के बेलोरी में रोड ओवर ब्रिज का शिलान्यास किया गया । इस मौके पर पूर्णिया के सांसद संतोष कुशवाहा, विधायक विजय खेमका उपस्थित थे । 

रोड ओवर ब्रिज के निर्माण में 44 करोड़ की राशि लगेगी । इस मौके पर विकसित भारत में रेल की भूमिका विषय पर छात्र-छात्राओं के बीच भाषण पेंटिंग और लिखित प्रतियोगिता कराई गई थी जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया । 

मौके पर छात्र-छात्राओं ने कहा कि भारत को विकसित करने में रेल की महत्वपूर्ण भूमिका है । साथ ही आधुनिक दौर में पर्यावरण को ध्यान में रखकर रेल को आगे बढ़ाया जा रहा है । 

वही इस अवसर पर संतोष कुशवाहा ने कहा कि पूर्णिया रेल के क्षेत्र में काफी पीछे था लेकिन प्रधानमंत्री के अथक प्रयास से अमृत भारत स्टेशन में पूर्णिया के बनमनखी को शामिल किया गया। 

वहीं रेल अंडर पास फ्लाई ओवर का शिलान्यास आज किया गया। साथ ही कई महत्वपूर्ण ट्रेन का ठहराव भी पूर्णिया में होगा। जो खुशी की बात है।

पूर्णिया से जेपी मिश्र