पीएम मोदी 2 मार्च को आएंगे बेगूसराय:1.64 लाख करोड़ से अधिक के 51 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे
बेगूसराय : बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनने के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी पहली बार बिहार आ रहे है। इस दौरान 2 मार्च को बेगूसराय से देश को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। उलाव हवाई अड्डा देश में ऊर्जा क्षेत्र को महत्वपूर्ण प्रोत्साहन का गवाह बनेगा।
पीएम नरेंद्र मोदी यहां से 1.64 लाख करोड़ से अधिक के 51 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। जिसमें सबसे अधिक 39 पेट्रोलियम क्षेत्र से संबंधित है। जबकि, रेलवे से संबंधित 10 एवं पशुपालन और उर्वरक विभाग से संबंधित 1-1 परियोजना है। शाम करीब 5 बजे बेगूसराय आ रहे पीएम सबसे अधिक करीब 1.48 लाख करोड़ रुपए की तेल और गैस परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
पीएम मोदी के साथ मंच पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी, रसायन और उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया, स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के अलावा सरकार के कई मंत्री और बड़े नेता मौजूद रहेंगे।
पीएम बिहार में करीब 14 हजार करोड़ रुपए की तेल और गैस क्षेत्र की परियोजनाएं शुरू करेंगे। इसमें 11400 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजना लागत के साथ बरौनी रिफाइनरी के विस्तार की आधारशिला, बरौनी रिफाइनरी में ग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर आदि परियोजना का उद्घाटन, पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर एलपीजी पाइपलाइन का पटना और मुजफ्फरपुर आदि तक विस्तार शामिल है।
पीएम बेगूसराय के बरौनी में बनकर तैयार हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) उर्वरक संयंत्र का उद्घाटन करेंगे। 95 सौ करोड़ रुपए से अधिक की लागत से विकसित यह संयंत्र किसानों को किफायती दर पर नीम कोटेड यूरिया उपलब्ध कराएगा, उनकी उत्पादकता और वित्तीय स्थिरता में वृद्धि करेगा। यह देश में फिर से चालू होने वाला चौथा उर्वरक संयंत्र होगा।
मोदी केजी बेसिन से 'फर्स्ट ऑयल' राष्ट्र को समर्पित करेंगे और ओएनजीसी कृष्णा गोदावरी गहरे जल परियोजना से पहले कच्चे तेल टैंकर को हरी झंडी दिखाएंगे। केजी बेसिन से 'फर्स्ट ऑयल' निकालना भारत के ऊर्जा क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, जो ऊर्जा आयात पर देश की निर्भरता को काफी कम करेगा।
पीएम देश में शुरू की जा रही अन्य महत्वपूर्ण तेल और गैस परियोजनाओं में हरियाणा में पानीपत रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स का विस्तार, पानीपत रिफाइनरी में 3-जी इथेनॉल संयंत्र एवं उत्प्रेरक संयंत्र, आंध्र प्रदेश के विशाख रिफाइनरी आधुनिकीकरण परियोजना (वीआरएमपी), सिटी गैस वितरण नेटवर्क परियोजना के दायरे में पंजाब के फाजिल्का, गंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों को लाएंगे।
गुलबर्गा (कर्नाटक) में नया पीओएल डिपो, महाराष्ट्र में मुंबई हाई नॉर्थ पुनर्विकास चरण-IV आदि भी इस परियोजना में शामिल है। यहीं से पीएम आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में भारतीय पेट्रोलियम और ऊर्जा संस्थान (आईआईपीई) की आधारशिला भी रखेंगे। पीएम करीब 3917 करोड़ रुपए की रेलवे परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
इसमें बरौनी-बछवाड़ा तीसरी और चौथी रेल लाइन परियोजना, मौसम प्रतिरोधी राघोपुर-फारबिसगंज गेज परिवर्तन परियोजना, मुकुरिया-कटिहार-कुमेदपुर रेल लाइन का दोहरीकरण, कटिहार-जोगबनी रेल खंड का विद्युतीकरण,सहित अन्य परियोजना शामिल है। इनसे यात्रा और अधिक सुलभ होगी और क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।
मोदी चार ट्रेनों दानापुर-जोगबनी एक्सप्रेस (दरभंगा-सकरी के रास्ते), जोगबनी-सहरसा एक्सप्रेस, सोनपुर-वैशाली और जोगबनी-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके साथ ही '1962 फार्मर्स ऐप' भी लांच किया जाएगा। यह ऐप 'भारत पशुधन' डेटाबेस के तहत मौजूद सभी डेटा और सूचनाओं को रिकॉर्ड करेगा, जिसका उपयोग किसान करेंगे।
इस अवसर पर पशुधन के लिए एक डिजिटल डेटाबेस 'भारत पशुधन' राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। राष्ट्रीय डिजिटल पशुधन मिशन के तहत विकसित भारत पशुधन पशुओं को आवंटित अद्वितीय 12-अंकीय टैग आईडी का उपयोग करेगा। इसके तहत करीब 29.6 करोड़ गोवंश को पहले टैग किया जा चुका है और उनका विवरण डेटाबेस में उपलब्ध है। भारत पशुधन किसानों को सशक्त बनाएगा और बीमारी की निगरानी एवं नियंत्रण में मदद करेगा।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Mar 01 2024, 12:29