वनरोज को मारकर बोरियों में टुकड़े भर रहे दो शिकारी पकड़े
![]()
ललितपुर। वन्य क्षेत्रों में जीवों का शिकार किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला थाना बालाबेहट क्षेत्र से प्रकाश में आया है।मामले में वनरोज (नीलगाय नर) का शिकार कर उसके टुकड़े कर बोरों में भर रहे दो शिकारियों को वन दरोगा व उनकी टीम ने पकड़ लिया, जबकि दो शिकारी भागने में कामयाब हो गये।
मामले में वन जीव संरक्षण को लेकर एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।वन क्षेत्र की बालाबेहट बीट में तैनात वन दरोगा हुकुम सिंह पुत्र हरीसिंह ने बालाबेहट पुलिस को अवगत कराया कि वह 28 फरवरी की सुबह करीब 6.30 बजे बालाबेहट पश्चिमी वन जेल के अंतर्गत मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोगों ने वन रोज (नीलगाय नर) का शिकार किया है और अब वह मारे गये वनरोज के टुकड़े करके बोरे में भरकर भागने की फिराक में हैं।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वन दरोगा ने अपने साथ महोली वीट के वन रक्षक अनुराग व प्रहरी यादवेन्द्र सिंह के साथ बताये गये स्थान वरवासन मन्दिर से उत्तर दिशा में लगभग 1.5 किमी दूर सौंर नदी की तलहटी में पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि कुछ लोग वनरोज को मारकर उसके टुकड़े कर रहे हैं।
वन दरोगा की टीम ने दविश देकर मौके से बालाबेहट के ग्राम डारा निवासी कल्याण यादव पुत्र बाबूलाल एवं अवरार उर्फ सोनू पुत्र वहिद को दबोच लिया, जबकि आहट सुनकर इनके साथ अन्य शिकारी मध्य प्रदेश के जिला सागर अंतर्गत खिमलासा निवासी नफीस व एक अज्ञात व्यक्ति भागने में कामयाब हो गया। वन दरोगा ने बताया कि उनकी टीम ने मौके से कटे वन रोज का मांस दो प्लास्टिक के बोरे में रखकर कब्जा लेकर जांच के लिए पशु चिकित्सालय भेजा जायेगा, जहां जांच के बाद मृत वन रोज का निस्तारण किया जायेगा। बताया कि मौके पर पकड़े गये शिकारियों को पुलिस बल के सुपुर्द कर दिया गया है।
यह भी बताया कि यह कृत्य वन जीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धारा 9/51 का दण्डनीय अपराध है। पुलिस ने दोनों शिकारियों की सुपुदर्गी लेकर कार्यवाही शुरू कर दी।
Feb 29 2024, 18:46