वनरोज को मारकर बोरियों में टुकड़े भर रहे दो शिकारी पकड़े

ललितपुर। वन्य क्षेत्रों में जीवों का शिकार किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला थाना बालाबेहट क्षेत्र से प्रकाश में आया है।मामले में वनरोज (नीलगाय नर) का शिकार कर उसके टुकड़े कर बोरों में भर रहे दो शिकारियों को वन दरोगा व उनकी टीम ने पकड़ लिया, जबकि दो शिकारी भागने में कामयाब हो गये।

मामले में वन जीव संरक्षण को लेकर एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।वन क्षेत्र की बालाबेहट बीट में तैनात वन दरोगा हुकुम सिंह पुत्र हरीसिंह ने बालाबेहट पुलिस को अवगत कराया कि वह 28 फरवरी की सुबह करीब 6.30 बजे बालाबेहट पश्चिमी वन जेल के अंतर्गत मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोगों ने वन रोज (नीलगाय नर) का शिकार किया है और अब वह मारे गये वनरोज के टुकड़े करके बोरे में भरकर भागने की फिराक में हैं।

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वन दरोगा ने अपने साथ महोली वीट के वन रक्षक अनुराग व प्रहरी यादवेन्द्र सिंह के साथ बताये गये स्थान वरवासन मन्दिर से उत्तर दिशा में लगभग 1.5 किमी दूर सौंर नदी की तलहटी में पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि कुछ लोग वनरोज को मारकर उसके टुकड़े कर रहे हैं।

वन दरोगा की टीम ने दविश देकर मौके से बालाबेहट के ग्राम डारा निवासी कल्याण यादव पुत्र बाबूलाल एवं अवरार उर्फ सोनू पुत्र वहिद को दबोच लिया, जबकि आहट सुनकर इनके साथ अन्य शिकारी मध्य प्रदेश के जिला सागर अंतर्गत खिमलासा निवासी नफीस व एक अज्ञात व्यक्ति भागने में कामयाब हो गया। वन दरोगा ने बताया कि उनकी टीम ने मौके से कटे वन रोज का मांस दो प्लास्टिक के बोरे में रखकर कब्जा लेकर जांच के लिए पशु चिकित्सालय भेजा जायेगा, जहां जांच के बाद मृत वन रोज का निस्तारण किया जायेगा। बताया कि मौके पर पकड़े गये शिकारियों को पुलिस बल के सुपुर्द कर दिया गया है।

यह भी बताया कि यह कृत्य वन जीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धारा 9/51 का दण्डनीय अपराध है। पुलिस ने दोनों शिकारियों की सुपुदर्गी लेकर कार्यवाही शुरू कर दी।

डीएम को भेजा पत्र

ललितपुर। झांसी प्रयागराज क्षेत्र के शिक्षक विधायक डा.बाबूलाल तिवारी के प्रतिनिधि रा.शि. संघ के प्रांतीय महामंत्री केदारनाथ तिवारी ने जनपद में शासन प्रशासन के स्तर से स्थापित संग्रहालय को फिर से संचालित किए जाने, बंद पड़े मछली घर को फिर से सक्रिय कर ज्ञान संवर्धन हेतु खोले जाने एवं पावर प्लांट की करपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलटी (सी.एस.आर.) मद की धनराशि से विद्यालयों को संसाधन युक्त बनाए जाने के संबंध में मांग पत्र आज जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपा।

इस अवसर पर शिक्षक प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष ओमशंकर श्रीवास्तव, रामसिंह राजपूत, शिक्षक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष डा.हेमंत तिवारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

आचार्यश्री को दी भावभीनी विनयांजलि

ललितपुर। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा संत शिरोमणि आचार्य भगवंतश्री 108 विद्यासागर महाराज के समाधित्य होने पर श्री 1008 संकट मोचन हनुमानजी मन्दिर नझाई बाजार पर विनयाजंलि का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं ने आचार्यश्री के बारे में अपने-अपने संस्करण बतायें।

इस दौरान सभी धर्म-प्रेमी बन्धुओं ने आचार्यश्री के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित एवं अक्षत पुष्प समर्पित किये। वक्ताओं में सुनील शर्मा, नवल सोनी, शुभम कौशिक, कन्हैया नामदेव, रामगोपाल नामदेव, अजय जैन साईकिल, सानू बाबा, मंगू पहलवान, रामेश्वर मालवीय, बृजेन्द्र सिंह गौर, राजू जैन, संजू ग्वाला, राजकुमार सोनी, नरेन्द्र पाठक, प्रशान्त तिवारी, नितिन पाराशर, डग्गीराजा परमार, भरत वैद्य, पंकज सतरवांस, सिद्देश्वर जमौरया, रामजी महाराज, ओम ताम्रकार, पीयूष श्रीवास्तव, अंकित जैन, अमन शर्मा, अनुराग साहू, रूपेश चौधरी, संजय चौधरी, अभिषेक चौरसिया, आकाश वर्मा, विकास श्रीवास्तव, नरेन्द्र पाठक, नीरज साहू, अमित खटीक, नीलेश कुशवाहा, विकास कुशवाहा, सोनू कुशवाहा, दीपक राजपूत, किशन कुशवाहा, कमलेश कुशवाहा, राहुल, मनोहर कुशवाहा, करन, अभिषेक कुशवाहा, कार्तिक, रोहित, गुलशन, कमल जैन, अक्षय चौधरी, राकेश जैन, राजीव जैन, विजय, शाहिल, प्रमोद साहू आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम के अंत में जिला उपाध्यक्ष भरत रिछारिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।

पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक मामले ने तूल पकड़ा

ललितपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक होने का मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है। इस मामले में सोमवार को आम आदमी पार्टी ने सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर हमलावर होते हुये पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराये जाने की मांग उठायी है।

इस सम्बन्ध में आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष हरदयाल सिंह लोधी एड. के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की महामहिम राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा है।

ज्ञापन में आप जिलाध्यक्ष हरदयाल सिंह लोधी एड. ने राज्यपाल को अवगत कराया कि एक ओर जहां यूपी में बेरोजगारी दर निरंतर बढ़ती जा रही हैं, तो वहीं दूसरी ओर बमुश्किल निकल रहीं भर्तियों की परीक्षाओं के पेपर भी लीक हो जाते हैं।

साथ ही नकल माफिया भी सक्रिय हो जाते हैं। बताया कि ताजा मामला यूपी पुलिस भर्ती का है, जिसे लेकर बीती 17 और 18 फरवरी को हुए भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया और कड़ी मेहनत कर परीक्षा की तैयारी करने वाले लाखों परीक्षार्थियों के मेहनत पर पानी फिर जाता है।

लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में युवाओं के जोरदार विरोध प्रदर्शन के दबाव में सरकार परीक्षा रद्द करती है। सवाल उठना वाजिब है कि सरकार के लापरवाही या भ्रष्टाचार के कारण लगातार पेपर लीक हों रहें हैं और प्रतिमाओं के साथ अन्याय हों रहा हैं।

इस प्रकार के आपराधिक कृत्य की जिम्मेदारी ठहराया जाना नितांत आवश्यक हैं। आम आदमी पार्टी ने चार सूत्रीय मांगों का पत्र भी राज्यपाल को भेजा है, जिसमें बताया गया कि यू.पी. पुलिस भर्ती और समीक्षा अधिकारी परीक्षा पेपर लीक की हाई कोर्ट की निगरानी में जांच कराई जाए।

पेपर लीक करने वाले सभी दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। यू.पी.पुलिस भर्ती की परीक्षा को 01 माह के भीतर कराया जाए। प्रदेश सरकार सुनिश्चित करें कि भविष्य में कोई पेपर लीक ना हों।

आम आदमी पार्टी ने राज्यपाल से पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग उठायी है।

ज्ञापन देते समय जिलाध्यक्ष हरदयाल सिंह लोधी एड., मंत्री रमेश कुमार झां, जोन अध्यक्ष विवेक जैन, सचिन यादव, गनेशराम रजक, मीना के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे।

शादीलाल दुबे कॉम्प्लेक्स में पार्किंग के नाम पर ठेकेदार पर अभद्रता का आरोप

ललितपुर। घण्टाघर स्थित शादीलाल दुबे कॉम्प्लैक्स में पार्किंग के नाम पर दुकानदारों व ग्राहकों के अलावा आमलोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां दुकानदारों द्वारा आरोप लगाया गया है कि आने वाले लोगों से पार्किंग ठेकेदार द्वारा जबरन वाहन पार्क करने और अभद्रता करते हुये मनमाना शुल्क वसूला जा रहा है।

दुकानदारों ने ठेकेदार पर नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुये ठेका निरस्त किये जाने की मांग उठायी है। इस सम्बन्ध में दुकानदारों ने आज नपा परिसर में प्रदर्शन करते हुये जिला प्रशासन को एक ज्ञापन भेजा है।

ज्ञापन में प्रशासन को अवगत कराया कि नगर पालिका द्वारा शादीलाल दुवे काम्प्लैक्स के नीचे पार्किंग व्यवस्था की गयी है, जिसमें शादीलाल दुवे काम्प्लैक्स के नीचे समस्त दुकानदारो एवं ग्राहको के लिये निशुल्क व्यवस्था कि गई थी लेकिन 01 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2028 तक ठेका हुआ, किन्तु ठेकेदार द्वारा शादीलाल दुवे काम्प्लैक्स के स्थित खुले मैदान पर ठेकेदार द्वारा काम्प्लैक्स के अन्दर आने वाले ग्राहको के साथ जबरजस्ती कर उनके वाहनों को जबरन पर्किंग स्थल पर रखने का दबाब बनया जा रहा है जिस कारण ग्राहको को नगर पालिका परिषद काम्प्लैक्स पर न आकर बाजार की दूसरी दुकानों पर जा रहे है।

जिस कारण काम्प्लैक्स में ग्राहको का आना जाना बन्द होने की कगार पर है और दुकानदार हाथ पर हाथ रखे बेठे है और व्यापारीयों के समक्ष अपनी आजीविका को चलाने कर स्थिति खाडी हो गई है और वह अपनी आजाविका को लेकर चिन्तित है शादीलाल दुवे काम्प्लैक्स के अन्दर लगभग 50 छोटे व्यापारी है जिन्होंने लाखों रूपये की पगडी हजारो रूपया मासिक किराये पर दुकानो को लिया है काम्प्लैक्स में स्थित दुकानदारो जैसे चाय कि दुकान, रेडिमेट, नाई, जंक फूड, फोटो कापी जैसे व्यापारीयों का जीवन यापन चल रहा है जिस कारण शादीलाल दुवे काम्प्लैक्स के दुकानदार काफी परेशान है चाहे काई व्यक्ति सरकारी डाक एवं अपने मकान टैक्स, जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र संबंध में आया हो ठेकेदार एवं दुकानदारों की आय दिन नोक झोक होती रहती है।

दुकानदारों ने बताया कि प्रशासन व नगर पालिका को इस सम्बन्ध में अवगत कराया गया, जिस पर कार्यवाही नहीं की गयी। अब उन्होंने ठेकेदार को नोटिस भेजने की मांग उठायी है। ज्ञापन पर सौरभ जैन, राजेश जैन, विनोद सेन, राजेश सेन, रितेश राठौर, जीतू प्रधान, हरीबाबू शर्मा आदि के हस्ताक्षर अंकित हैं।

सिद्धक्षेत्र वैरावट धाम तक पहुंचने को बनाया जाए सम्पर्क मार्ग

ललितपुर। जनपद के मुख्यालय से मात्र 4 किलोमीटर दूर महाभारत काल में अपना स्थान रखने वाला ऐतिहासिक स्थल वैरावट धाम आज उपेक्षा का शिकार बना हुआ है। इस ऐतिहासिक स्थल पर जाने वालों की संख्या हजारों में है, परंतु ना तो वहां तक जाने के लिए कोई उचित मार्ग है और ना ही वहां श्रद्धालुओं को बैठने के लिए कोई टीन शेड है।

मंदिर के लिए जाने वाले पक्का सम्पर्क मार्ग बनवाने को लेकर शहर के संभ्रांत नागरिको ने जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा है। इस दौरान बताया गया कि श्रद्धालुओं की आस्था वैरावट धाम मंदिर से बहुत ज्यादा जुड़ी हुई है, इसीलिए प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु मां देवी के दर्शन के लिए वहां पर जाते हैं।

गोविंद सागर बांध के किनारे बसे इस मंदिर तक जाने के लिए रास्ता ठीक न होने के कारण श्रद्धालुओं को आने-जाने में बहुत ही ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। वहीं वैरावट धाम मंदिर विकास समिति जनहित में आपसे अनुरोध किया है कि चंडी माता मंदिर नई बस्ती के पीछे से वैरावट धाम मंदिर तक के लिए पहुंच मार्ग का निर्माण शीघ्र कराया जाए। मंदिर की बाउंड्री वॉल बनाई जाए तथा श्रद्धालुओं के बैठने के लिए प्लेटफार्म एवं फर्श आदि का निर्माण कराया जाए।

मंदिर में टीन सेट का निर्माण कराया जाए, जिससे श्रद्धालु वहां बैठकर पूजा अर्चना कर सके एवं भंडारे आदि का आयोजन किया जा सके। उन्होंने जिलाधिकारी को सिद्ध पीठ वैरावट धाम आने का आग्रह भी किया है। उन्होंने जिलाधिकारी से मांगों पर गंभीरता से विचार कर संपर्क मार्ग बनवाए जाने की मांग की है।

इस दौरान महंत सिद्ध पीठ मां वैरावट धाम मंदिर नारायन सिंह यादव, वरिष्ठ पत्रकार अजय श्रीवास्तव, पार्षद एड. मनमोहन चौबे, पत्रकार अशोक सेन, पूर्व पार्षद महेंद्र सिंघई, हरदयाल सिंह लोधी, मनीष पटवारी, मंजीत करौसिया, रविशंकर श्रीवास्तव, सुरेन्द्र पाल सिंह गौर, पत्रकार देवेन्द्र साहू, वरिष्ठ पत्रकार महेश वर्मा, पत्रकार राममूर्ति तिवारी, रक्षपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

प्रोजेक्ट नई किरण में में दो परिवार फिर से हुये एक

ललितपुर। स्थानीय पुलिस लाइन्स सभागार में पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक की अध्यक्षता में व अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, प्रतिसार निरीक्षक की मौजूदगी में प्रोजेक्ट नई किरण का आयोजन किया गया। प्रोजेक्ट में सभी सदस्यों द्वारा समझाने के बाद दो परिवार में आपसी सुलह के आधार पर समझौता कराया गया।

दोनों परिवार खुशी-खुशी, साथ-साथ रहने को तैयार हो गये एवं आपस में मिठाई खिलाकर रिश्तों की मिठास का दिया संदेश व 08 मामलों में अग्रिम तिथि दी गई। नई किरण प्रोजेक्ट से जनपद में बिखरे हुए परिवारों को जोडकर उनके दाम्पत्य जीवन में एक नई रोशनी आयेगी,  प्रोजेक्ट नई किरण के अन्तर्गत बिखरे परिवार को एक सूत्र में बांधने का प्रयास है।

मौके पर प्रोजेक्ट सदस्यों को पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान अजय बरया, सुधा कुशवाहा, डा.दीपक चौबे, जनक किशोरी शर्मा, डा.संजीव कुमार शर्मा, एड.अरमान कुरैशी, महिला थाना से विनीता सारथी, महिला आरक्षी पूजा दिवाकर मौजूद रहीं।

बाबा सदनशाह उर्स कमेटी ने राज्यमंत्री का किया स्वागत

ललितपुर। बाबा सदनशाह दरगाह परिसर में राज्यमंत्री मनोहर लाल का उर्स कमेटी ने भव्य स्वागत किया।सर्व प्रथम चादर पेश करते हुये राज्यमंत्री ने बाबा सदन शाह के आस्ताने पर माथा टेका पर मुल्क मे अमन चैन की प्रार्थना की। उर्स कमेटी के सदर हाजी बाबू बदरुद्दीन, सेकेट्री हाजी साबिर अली, खजांची हाजी अख्तर मास्टर, रमजानी दादा, समीर चौबे, राजू सिंधी, अरमान कुरैशी, हमीद मंसूरी, हाजी सईद मंसूरी ने हार पहनाकर स्वागत किया। उनके साथ आये कौस्तुभ चौबे का भी स्वागत उर्स कमेटी ने किया।

मीटिंग के दौरान शायर और कब्बालों के नामो का प्रस्ताव रखा गया। 31 मार्च को प्रमुख आने बाले शायरों मे अबरार कासिम मंजर भोपाली, इकबाल अजहर देहलबी, शकील आरिफी फरुखाबाद, कमल वर्मा, शाहिद अंजुम हिमाचल प्रदेश, राजीव रियाज प्रतापगढ़ी, अबरार दानिश मोहदबी, शकील झांसबी, बसीम झंझॉनबी।  बताया गया कि पहली अप्रैल को कब्बाल आफताब हाशमी सावरी ब्रदर्स, 2 अप्रैल को सरफराज चिश्ती संभल मुरादाबाद, 3 अप्रैल को शाकिव अली मेरठ प्रोग्राम में शिरकत करेंगे।

इस दौरान सेकेट्री इरशाद मंसूरी, शरीफ कुरैशी, इदरीश कुरैशी, हमीद मंसूरी, साबिर घड़ीसाज, सरबर, रिक्की पटना, शब्बीर बिरधा, रामगोपाल अहिरवार, शफायत मैनेजर, आशिफ पठान, साजिद पठान, नसीम बाबा, बाबा कुरैशी, करीम असर, सईद दरोगा, रफीक अली, लालू खान, पप्पू पठान, कलीम खान, खुर्शीद मुंशी, जाबेद किरमानी, अज्जू बाबा, आरिफ कुरैशी, अब्दुल बारी, रज्जव अली, शाह खालिद, शाकिर अली, जुनेद मंसूरी, रिजवान चौधरी, रिजबान उज्जमा, शेख नत्थू, अनस अली, हाजी नत्थू, शब्बीर कुरैशी, हासिम अली, हैदर अली, सिकंदर मंसूरी, अब्दुल साकिर आदि मौजूद रहे। अंत में सभी का अब्दुल रहमान कल्ला ने आभार ब्यक्त किया।

मां वैरावट धाम मंदिर पहुंच मार्ग निर्माण की उठी मांग

ललितपुर। रविवार को स्थानीय गोविंद सागर बांध की तलहटी पर गणमान्य नागरिक एवं समाजसेवियों की एक बैठक सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता पार्षद एड. मनमोहन चौबे ने की।

बैठक में सिद्ध पीठ मां वैरावट धाम मंदिर को जाने वाले रास्ते के निर्माण पर गहनता से चर्चा की गई। इस दौरान पार्षद एड. मनमोहन चौबे ने कहा कि गोविंद सागर बांध के समीप मां वैरावट धाम मंदिर स्थापित है, जिसका इतिहास महाभारत काल से जुड़ा हुआ है। यह मंदिर धार्मिक एवं पौराणिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। क्षेत्रवासियों की आस्था इस मंदिर से जुड़ी हुई है। मंदिर के पुजारी नारायण सिंह यादव ने कहा कि अभी मंदिर जाने के लिए कोई पक्का रास्ता नहीं है।

जबकि दूर दूर से यहां श्रद्धालु यहां आते आते है, उनकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। यदि मंदिर जाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पक्की सड़क का निर्माण करा जाए, तो यहां आने वाले हज़ारों श्रद्धालुओ के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगो। बैठक में निर्णय लिया गया कि वैरावट धाम मंदिर जाने वाले दुर्गम रास्ते को बनवाने की मांग को लेकर आज 26 फरवरी दिन सोमवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

इस दौरान मंदिर के पुजारी नारायण सिंह कक्का, पार्षद एड.मनमोहन चौबे, पत्रकार अशोक सेन, पत्रकार महेश वर्मा, पत्रकार राममूर्ति तिवारी, पत्रकार देवेंद्र साहू, विनय जोशी, राहुल सेन, संजय सेन, महेश पांडेय सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

निजी जमीन पर यात्री प्रतीक्षालय का हो रहा निर्माण

ललितपुर। तुवन चौराहा स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पीछे निर्माण कराये जा रहे प्रतीक्षालय का निर्माण कार्य तत्काल रोके जाने एवं जमीन को अवैध कब्जा मुक्त कराये जाने की मांग को लेकर मध्य प्रदेश के जिला ग्वालियर निवासी नीला गोयल पत्नी मनोज गोयल ने एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी ललितपुर अक्षय त्रिपाठी को भेजा है।

पत्र में नीला गोयल ने बताया कि ललितपुर के प्रसिद्ध तुवन मंदिर मुख्य द्वार के ठीक सामने एक भवन निर्मित है, जिसमें पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा का संचालन हो रहा है। बताया कि उक्त भवन एवं रोड के मध्य नक्शे के अनुसार भूमि छोड़ी गयी थी, जिस पर समाज कल्याण विभाग द्वारा अनाधिकृत रूप से प्रतीक्षालय का निर्माण कराया जा रहा है। जिससे प्रार्थी को निर्माण में परेशानी होगी।

इस मामले को लेकर रविवार को भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल मौके पर पहुंचे, जहां उन्हें कार्य करा रहे व्यक्ति से निर्माण कार्य को तत्काल रोकने की बात कही और पूरे मामले को मौके से ही एसडीएम/ईओ को फोन पर अगवत कराया। उन्होंने बताया कि यह जमीन नक्शे के अनुसार छोड़ी गयी थी, ताकि वर्तमान में निर्मित भवन को भविष्य में निर्माण किया जायेगा तो परेशानी नहीं होगी।