*शिक्षा के बिना समाज का उत्थान अधूरा, सम्मान पाकर मेधावियों के चेहरे खिले*
कानपुर। महार्षि बाल्मीकि जन्मोत्सव मेला कमेटी के तत्वाधान में मोतीझील स्थित बाल्मीकि उपवन मोतीझील में 27 वा नवसंकल्प दिवस प्रतिभावान छात्र छात्राओं, वरिष्ठजनों, खेल के छेत्र में उत्कर्ष प्रदर्शन करने वालों का सम्मान किया गया।
सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित के साथ बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद सत्यदेव पचौरी ने किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना किसी भी समाज का उत्थान अधूरा है। जिसको पूरा करने के लिए समाज के सभी लोगों को अपने बच्चों के अच्छी शिक्षा व अच्छे संस्कार के लिए संकल्प लेना चाहिए।
मुख्य अतिथि द्वारा 21 छात्र/छात्राओं, 11 वरिष्ठ समाजसेवी आदर्श सिंह, हर्षित कुमार विद्यार्थी, सौम्या रावत, सुनैना, पूजा कुमारी, मानवी, तान्या, कु मुस्कान, खुशी, रितिका भारती, मानसी, नंदनी चौधरी, रिषभ कुमार, काजल रावत, कोमल, मालती, मुस्कान, अतुल, सुनीता, शिवांश भारती, नुकुल चौधरी की वरिष्ठजनों में श्री चौधरी रामभरोसे, नरेश पाल, शुम्भू दयाल चौधरी, मातादीन, अशोक कुमार, अनिल भारती, नीतू खुराना, नीरज रक्सेल(पार्षद), कामता प्रसाद कैथेल, डॉ ओमप्रकाश (योग गुरु), राहुल भारती(V.I.P. बैंड) का सम्मान किया गया।
सांसद ने दिव्यांशी बकसरिया को रुपए 5000/- की पुरस्कार देने की धोषणा की
और कहा कि इस पैसा की एफ डी आर करा दी जाए और जब शादी हो तब दे अगर मैं मर गया तो मेरे परिवार को निमंत्रण पत्र भेज देंगे कोई भी परिवार से पहुंच जाएगा। कार्यक्रम में एम एल सी सलिल विश्नोई भी उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता राम जियावन सागर व संचालन प्रकाश हजारिया ने किया।
कार्यक्रम में उपस्थित विधायका नीलिमा कटियार ने कहा आज बाल्मीकि समाज में भी शिक्षा ग्रहण कर डाक्टर, इंजीनियर बन कर समाज का नाम रोशन कर रहे हैं जो सपना बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर ने देखा और कहा था कि शिक्षा ग्रहण करोगे तो खुद भी संभलोगे और समाज में संभलेगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रकाश हजारिया रामगोपाल समुन्दरे, रामजियावन सागर,अरूण समुन्दरे, मुन्ना हजारिया, सुरेश भारती, डी डी सुमन, रामगोपाल सागर, राजकुमार वर्मा, मुन्ना पहलवान, श्रीकान्त वैरीशाल ,शिवराम मकोरिया, नरेंद्र खन्ना, अशोक भारती, धनश्याम गहरवार, रामगोपाल बाल्मीकि,रामस्वरूप, विनोद कुमार एडवोकेट, बब्लू खोटे, प्रेमा देवी, प्रांशु चौधरी, राजकुमारी,रमन भारती, मुकेश खन्ना, बल्लू, आदि मौजूद रहे।
Feb 29 2024, 12:29