पत्नी की आदतों से ऊबकर उन्होंने तलाक का मुकदमा भी दायर किया, मारपीट कर घर से निकालने का आरोप मनगढ़त
![]()
फतेहपुर। दहेज़ की मांग को लेकर ग्राम विकास अधिकारी पत्नी को मारपीट कर घर से निकालने के आरोप को पति ने मनगढंत और झूठा बताया हैं। पति ने पत्नी पर बेवजह परेशान करने और झूठा मुकदमा लिखाने का आरोप लगाया हैं। सदर कोतवाली क्षेत्र के खुसवक्त राय नगर निवासी शुभम पांडेय ने बताया कि वह ग्राम विकास अधिकारी हैं। उनकी शादी 2019 में अमेठी के टिकनमापी निवासी उसकी समकक्ष रश्मी से हुई थी। कुछ माह बीतने के बाद छोटी छोटी बातों को लेकर परेशान करती थी।
उन्होंने अपनी पत्नी का एक ही ब्लाक में ट्रांसफर भी करवा लिया था। उन्होंने बताया कि पत्नी ने जो बेटी और दहेज़ को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया हैं वह पूरी तरह से झूठा हैं। केवल उन्हें और उनके परिवार को फंसाने के लिए झूठे आरोप लगाया हैं। कई बार पत्नी बिना बताये घर छोड़कर चली जाती थी। एक बार गुमशुदगी भी लिखवाई थी। उन्होंने अपने घर पर सीसीटीवी कैमरे भी लगवा रखे हैं। जिस दिन की वह घटना बता रही हैं उस दिन की पूरी फुटेज उनके पास उपलब्ध हैं। कभी भी पत्नी को प्रताड़ित नहीं किया गया। बताया कि पत्नी की आदतों से ऊबकर उन्होंने तलाक का मुकदमा भी दायर किया हैं। लेकिन पत्नी झूठे आरोप लगाकर उन्हें और उनके परिवार को फंसाना चाहती हैं। वह सारे साक्ष्य पुलिस को देंगे।
![]()
Feb 29 2024, 11:30