नीमडीह बांदु गांव में भाजपा युवा चौपाल में युवा नेता विनोद राय ने सरकार को उखाड़ फेंकने का किया आह्वान


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : भाजपा प्रदेश कमेटी के युवा सदस्य विनोद राय ने इचागढ विधानसभा के बादु गांव में युवा चौपाल कार्यक्रम में भ्रष्ट,निक्कमी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। 

उन्होंने कहा की युवा को प्रजातंत्र में मतदान की महत्व पर भी प्रकाश डाला।

सरायकेला खरसावां जिला के भाजपा युवा मोर्चा नीमडीह प्रश्चिम मंडल की ओर से युवा चौपाल कार्यक्रम नीमडीह प्रखंड के बांदु गांव संपन्न हुआ।युवा चौपाल भाजपा कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर बल दिया गया। मुख्य अतिथि के रूप युवा केन्द्रीय सदस्य विनोद राय ने वक्ताओं को सम्बोधित करते हुए की जनता की एक मत से देश एवं राज्य की दिशा दशा निर्धारित करती है। 

वर्तमान सरकार की कार्यशैली से युवक , जनता परेशान हैं।इस अवसर पर क्षेत्र के वरिष्ठ नेता चंद्र मोहन दास,मंडल अध्यक्ष चिन्नीवास महतो और सीमांत महतो, महिला अध्यक्ष अन्नपूर्णा महतो, कुकरू प्रखड के अध्यक्ष कार्यक्रम प्रभारी सुग्रीव महतो राजेन्द्र सिंह, विश्व नाथ उरांव, आदि लोग उपस्थित थे।‌

सरायकेला: उपायुक्त की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई। बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संचालित सभी कार्यक्रमों का वित्तीय एवं भौतिक समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सभी MOIC को योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध बेहतर क्रियान्वयन कर लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए प्रदान करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण, एचआइवी जांच, ANC- 1 से 4, VHSND, आयरन गोली वितरण, संस्थागत प्रसव व होम डिलीवरी, टीवी जाँच, कुष्ठ रोगी पहचान तथा इलाज, HIV जाँच, मलेरिया-डेंगू, जाँच इत्यादि कार्यक्रम की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान सभी MOIC को संस्थागत डिलीवरी बढ़ाने पर बल देने, साहियावर यक्षमा जाँच हेतू लक्ष्य निर्धारित करने, संस्थागत डिलीवरी का प्रतिशत कम वाले क्षेत्रो को चिन्हित कर सभी आवश्यक सुविधाए प्रदान करने के निदेश दिए। इसके पश्चात्य उपायुक्त नें सभी केन्द्रो मे निर्धारित समयावधी मे VHSND कराने तथा VHSND में सभी महिलाओ का स्वास्थ्य जाँच के साथ एनीमिया, हीमोग्लोबिन की जाँच कराने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, CDPO, MO तथा BEEO कॉ माह में दो बार समीक्षा बैठक आयोजीत कर योजनाओं को निश्चित समयावधी पे पूर्ण करने तथा क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उपायुक्त नें सभी ANM एवं सहिया दीदियो का क्षत्राणीधिकार निर्धारित कर विभिन्न योजनाओं की जवाबदेही तय करने, मलेरिया जाँच की संख्या बढ़ाने, मलेरिआ प्रभावित क्षेत्र मे लोगो को बचाव हेतू जागरूक करने, मछच्छरदानी वितरण करने के निर्देश दिए।

समीक्षा क्रम मे उपायुक्त नें अभियान चलाकर यक्षमा, कुष्ट, HIV, मलेरिया तथा डेंगू मरीजों की पहचान कर ससमय बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए प्रदान करने तथा मरीजों का निश्चित समयावधी में नियमित जाँच करने के निदेश दिए।

बैठक में उपायुक्त के साथ मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बारतियार, अपर उपायुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, अनुमंडल पदाधिकारी चाण्डिल , सिविल सर्जन डॉ अजय सिन्हा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, WHO के पदाधिकारी, सभी MOIC एवं विभिन्न चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित रहे।

युवाओं ने थामा आजसू का दामन, केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने किया स्वागत


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : चांडिल के चिलगु स्थित आजसू प्रधान कार्यालय में कई युवाओं ने सदस्यता ग्रहण किया, जिनका आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने स्वागत किया एवं सदस्यता दिलाई। आदित्यपुर के आयुष मल्लिक के नेतृत्व में युवाओं ने सदस्यता ग्रहण की। 

सदस्यता लेने वालों में अभिषेक भट्ट, आयुष कुमार, रोहित सिन्हा, रितिक कुमार, जयंत कुमार, अनुराग कुमार, अभिषेक सिंह, सौरभ, प्रिंस कुमार, दीपक कुमार, नीरज कुमार, अंशु, शौनिक कुमार आदि युवा शामिल हैं। हरेलाल महतो ने कहा कि युवाओं के हित और अधिकारों के लिए आजसु का आंदोलन जारी है। निश्चित तौर पर आजसू के विचारों से राज्य के युवा प्रभावित हो रहे हैं और आजसू के साथ जुड़ रहे हैं।

 उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में लगातार युवा आजसू के विचारों को समर्थन कर रहे हैं और सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। इससे संगठन को मजबूती मिल रही हैं।

आजसू ने हरेलाल महतो को सौंपी तमाड़ विधानसभा की जिम्मेवारी

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : आजसू पार्टी के केंद्रीय समिति ने केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी ने हरेलाल महतो को तमाड़ विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया है। आजसू केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के निर्देश पर हरेलाल महतो को तमाड़ में संगठन की मजबूती के लिए दायित्व सौंपा है। हरेलाल महतो ने कहा कि संगठन ने विश्वास करके जो दायित्व सौंपा है, उस दायित्व को निभाने का प्रयास करेंगे। संगठन के हित में काम करेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे तमाड़ का प्रभारी नियुक्त कर आजसू ने ईचागढ़ विधानसभा के जनता को सम्मान देने का काम किया है। 

बुद्धेश्वर महतो को सरायकेला - खरसावां जिला महासचिव का पद

सरायकेला में आजसू की जिला कार्यसमिति की बैठक हुई। इस दौरान रावताड़ा निवासी बुद्धेश्वर महतो को जिला महासचिव मनोनीत किया गया। आजसू जिलाध्यक्ष सचिन महतो ने बुद्धेश्वर महतो को यह दायित्व सौंपा है। सचिन महतो ने कहा कि संगठन के सक्रिय कार्यकर्ताओं को पद का दायित्व सौंपा जा रहा है और जो निष्क्रिय हैं उन्हें पदमुक्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि केंद्रीय समिति के निर्देशानुसार जिला में संगठन मजबूती के उद्देश्य से ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं।

द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी आज


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : संकष्टी चतुर्थी एक महत्वपूर्ण त्योहार है। यह कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है। संकष्टी चतुर्थी का अर्थ है “सभी संकटों को दूर करने वाली चतुर्थी”। इस दिन भगवान गणेश की पूजा करने से सभी संकटों और बाधाओं से मुक्ति मिलती है।

क्यों कहते हैं द्विजप्रिय 

पौराणिक कथाओं के अनुसार, एक बार माता पार्वती भगवान भोलेनाथ से किसी बात पर रूठ गईं थीं, जिसके बाद भगवान शिव ने उन्हें मनाने के लिए इस व्रत को किया। ये दिन गणेश भगवान और माता पार्वती दोनों को अत्याधिक प्रिय है, जिसकी वजह से इसे द्विजप्रिय चतुर्थी कहते हैं।

चतुर्थी का मुहूर्त ,बुधवार द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी 09:42 पी एम

संकष्टी चतुर्थी की पूजा विधि :

संकष्टी चतुर्थी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें। साफ कपड़े पहनें। फिर भगवान गणेश की मूर्ति या चित्र स्थापित करें। मूर्ति या चित्र के सामने एक चौकी पर चावल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य, मोदक, दूर्वा, बेल पत्र आदि रखें। फिर भगवान गणेश की पूजा करें। पूजा में गणेश चालीसा, गणेश अष्टोत्तरशतनामा, या कोई अन्य गणेश मंत्र का जाप करें। पूजा के बाद आरती करें और प्रसाद बांटें।

संकष्टी चतुर्थी के लाभ निम्नलिखित हैं।

इस दिन भगवान गणेश की पूजा करने से सभी संकटों और बाधाओं से मुक्ति मिलती है।

इस दिन व्रत रखने से मनोकामनाएं भी पूर्ण होती हैं।

इस दिन भगवान गणेश की पूजा करने से बुद्धि, ज्ञान, और विवेक की प्राप्ति होती है।

इस दिन भगवान गणेश की पूजा करने से जीवन में सुख, समृद्धि, और शांति का आगमन होता है।

यह उपाय द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी के दिन करें

संकष्टी चतुर्थी के दिन गाय के घी में सिंदूर मिलाकर दीपक जलाना चाहिए। फिर इस दीपक को गणेश जी के सामने रख दें। इस दिन गणेश जी को गेंदे के फूल चढ़ाने चाहिए और गुड़ का भोग लगाना चाहिए। आपको शुभ परिणाम मिलेंगे।

केले के पत्ते को अच्छी तरह से साफ करके उस पर रोली चंदन लगाकर त्रिकोण आकार बना लें। उसके बाद पूजा स्थान पर केले का पत्ता रखें और उसके सामने दीपक जलाएं। इसके बाद त्रिकोण आकार के बीच में दाल और लाल मिर्च डालें। इसके बाद अग्ने सखस्य बोधि नः मंत्र का जाप करें।

गणेश जी की पूजा करते समय साफ और हरे रंग के वस्त्र धारण करें। इसके साथ ही पीले आसन पर भगवान गणेश की मूर्ति या तस्वीर लगाएं। इससे भगवान गणेश बहुत प्रसन्न होंगे और आपकी सभी समस्याओं का समाधान होगा।

संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के मस्तक पर चंदन, सिंदूर और अक्षत का तिलक लगाना चाहिए। इससे भगवान गणेश बहुत प्रसन्न होते हैं और साथ ही देशवासियों के सौभाग्य में भी वृद्धि होती है।

संकष्टी चतुर्थी के दिन पांच दूर्वाओं में ग्यारह गांठ बांधकर लाल वस्त्र में बांधकर श्री गणेश के सामने रखें। इसके बाद भगवान गणेश का ध्यान करना चाहिए। इससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

पुलिस पब्लिक समन्वय समिति द्वारा जुगसलाई स्थित शिव मंदिर परिसर में एक सम्मान समारोह आयोजित


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : पुलिस पब्लिक समन्वय समिति द्वारा जुगसलाई स्थित शिव मंदिर परिसर में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया जहां इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग मौजूद थे ।

 कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग डीएसपी और विभिन्न थाना के थाना प्रभारी समेत पुलिस पब्लिक समन्वय समिति के पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

इस दौरान विभिन्न धर्म के धर्म गुरुओं को साथ ही समाज में समाज हित के लिए समर्पित रहने वाले लोगों को मुख्य अतिथि के हाथों सम्मानित किया गया जानकारी देते हुए पुलिस पब्लिक समन्वय समिति के अध्यक्ष दीपक भालोठिया ने बताया कि जनता और् पुलिस के बीच सामंजस्य स्थापित करना बहुत जरूरी है ऐसे में पुलिस पब्लिक समन्वय समिति की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है इसलिए पुलिस पब्लिक समन्वय समिति पुनः अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेगी इसे लेकर आज सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है ।

महिला पर डायन बिसाही का आरोप लगाते हुए मंदिर में पूजा करने सें मना करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : जिले के आदित्यपुर 2 स्थित रोड नंबर 7 निवासी महिला पर डायन बिसाही का आरोप लगाते हुए मंदिर में पूजा करने सें मना करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

हालांकि मामले की जानकारी मिलते ही पद्मश्री छुटनी महतो मंगलवार को काली मंदिर पहुंची और दोनों पक्षों से जमकारी लेते हुए आपस में सुलह करा दिया। बता दें कि बस्ती के कुछ लोगों द्वारा पिछले दिनों महिला के साथ डायन बताकर मारपीट का मामला प्रकाश में आया था । 

मामला तब उजागर हुआ जब महिला ने परिवार परामर्श केंद्र बीरबांस में इसकी शिकायत की. इधर, शिकायत मिलते ही पद्मश्री छुटनी महतो भी मौके पर पहुंची और मामले को संज्ञान में लेते हुए महिला से उसकी समस्या को जाना, महिला ने बताया कि उसके पति मजदूरी कर जीवन- यापन करते है । 

वहीं बस्ती के ही काली मंदिर में वह अक्सर पूजा- पाठ करती है. बीते कुछ माह से बस्ती के राजीव झा, अमरेंद्र झा और सुप्रिया यादव समेत अन्य लोगों द्वारा डायन- बिसाही का आरोप लगाते हुए मंदिर में पूजा नहीं करने दिया जाता है. मंदिर में नए पुजारी आए है वो भी पूजा करने से मना करते है. बस्ती के अभिषेक शर्मा और अमरेंद्र झा द्वारा जान से मारने की भी धमकी दी जाती है ।

मामले को लेकर पद्मश्री छुटनी महतो ने बताया कि दोनों पक्षों को बुलाकर फिलहाल सुलह करा दिया गया है ।अगर फिर भी महिला के साथ किसी तरह का दुर्ववहार किया जाता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

सरायकेला : सड़क दुर्घटनाओ पर नियंत्रण तथा सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूकता अभियान पर दिया गया जोड़


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : जिला दण्डधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आहूत की गई। बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बारतियार, पुलिस उपाधीक्षक श्री चन्दन कुमार वत्स, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री शंकरचर्या सामद , सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अंचाधिकारी, थाना प्रभारी समेत अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी एवं समिति सदस्य उपस्थित रहें।

बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा सड़क दुर्घटनाओ को नियंत्रित करने के उदेश्य से पूर्व की बैठक में दिए गए दिशा निदेशो के अनुपालन का बिंदुवार समीक्षा समीक्षा कर सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन पर नियम संगत कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। साथ अनुपालन प्रतिवेदन ना उपलब्ध कराने वाले सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी को शोकॉज करने तथा सभी दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

जिला परिवहन पदाधिकारी श्री शंकर आचर्य शमाद ने बताया कि विगत माह जनवरी में विभिन्न स्थलों पर कुल 21 दुर्घटना हुई जिसमे 15 लोगों की मृत्यु तथा 11 लोग धायल हुए। वही जिले के विभिन्न क्षेत्रो में सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के उल्लंघन हेतु चलाए जा रहे सघन जांच अभियान में कुल 15,43,500 रूपए जुर्माना के रूप में उसूल की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 04 ब्लैकस्पॉट चिन्हित किए गए है जिनमें दुगनी, टोल रोड मोड , घोड़ा बाबा मोड़ एवं बड़ा आमदा खरसावां शामिल है। 

बैठक के दौरान उपायुक्त नें कहा जिले मे हो रहे सड़क दुर्घटनाओ पर नियंत्रण करने तथा लोगों को सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के अनुपालन के प्रति जागरूक करने हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करे, विभिन्न विद्यालय तथा उच्च विद्यालयों में सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के अनुपालन हेतु विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के अनुपालन करने तथा अन्य लोगों को ही प्रेरित करने हेतू आवश्यक जानकारिया साझा करे। समीक्षा के क्रम मे उपायुक्त नें सभी पेट्रोल पंप पर सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के अनुपालन सम्बन्धित जागरूकता संदेश (बैनर) स्थापित करने तथा सभी पेट्रोल पंप संचालक को NO_HELMATE_NO_PETROL हेतू निर्देशित कर विभिन्न माध्यम से लोगो को जागरूक करने के निर्देश दिए।

सरायकेला : उपायुक्त के अध्यक्षता मे अबुआ आवास योजना एवं मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला के अध्यक्षता में अबुआ आवास योजना एवं मनरेगा योजना अंतर्गत संचालित योजनाओं से संबंधित समीक्षा बैठक आहूत की गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस बैठक में उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बरतियार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला एवं प्रखंड समन्वयक आवास योजना उपस्थित रहें।

अबुआ आवास योजना की समीक्षा के क्रम मे उपायुक्त नें सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सभी सुकृत अबुआ आवास योजना के लाभुकों को एक सप्ताह के अंदर प्रथम किस्त का भुगतान करने का निर्देश दिया गया। वही योजना अंतर्गत धीमी कार्य प्रगति पर लक्ष्य निर्धारित कर कुचाई, सरायकेला एवं चाँडील के प्रखंड विकास पदाधिकारी को कल दिनांक 28 फ़रवरी 2024 तक 150-150 लाभुकों के प्रथम किस्त का भुगतान करने का निर्देश दिया गया। 

वही मनरेगा अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा क्रम मे बिरसा सिचाई कूप योजना अंतर्गत कुआँ निर्माण कार्य मे सुधरात्मक प्रगति लाने तथा राजनगर, गम्हरिया, नीमडीह एवं चांडिल प्रखंड मे कुआँ निर्माण कार्य मे धीमी प्रगति पर सम्बन्धित BDO/BPO को शोकॉज करने के निर्देश दिए वही JSLPS के SHG दीदियों के सहयोग से कुआँ निर्माण हेतू अधिक से अधिक लाभुकों के चयन करने, बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप योजनाओं का स्वकृति करने का निर्देश दिया गया।

बैठक के दौरान उपायुक्त नें कहा कि सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतू आपसी तालमेल स्थापित कर कार्य करने तथा अधिक से अधिक लाभुकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए।

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के पिटारे से क्या-क्या निकला यहां देखें


Image 2Image 3Image 4Image 5

झारखंड विधानसभा बजट सत्र का आज तीसरा दिन था। वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने 1,28,900 करोड़ का बजट पेश किया। वही आपको बता दें कि रामेश्वर उरांव ने पांचवीं बार बजट पेश किया है।

बजट की प्रमुख बाते

• महिला एवं बाल विकास के तहत 2500 आंगनबाड़ी भवन का निर्माण कराया जाएगा।

• स्कूली शिक्षा में 325 प्रखंडस्तरीय लीडर स्कूल के निर्माण का लक्ष्य।

• 2024-25 में 1000 स्कूलों में किचन सह स्टोर की मरम्मत होगी।

•4,036 पंचायत स्तरीय स्कूलों को अगले 2 वर्षों में आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है।

• डिप्लोमा स्तर पर पढ़ाई करने वाली छात्राओं को मानकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना के तहत डिप्लोमा स्तर पर 15,000 प्रति वर्ष और डिग्री स्तर के लिए 30,000 रुपए प्रतिवर्ष आर्थिक सहायता दी जाएगी।

• राज्य सरकार राज्य में 19 नए महाविद्यालय जिसमें 15 डिग्री महाविद्यालय तथा 4 महिला महाविद्यालय की स्थापना करेगी।

•कृषि यंत्र वितरण में 200 करोड़ खर्च किये जायेंगे।

• 2024-25 में कृषि ऋण माफी की सीमा 50,000 से बढ़कर 2,00,000 किया जायेगा।

• राज्य सरकार आगामी वर्षों में राजधानी रांची में मेडिकल कॉलेज की स्थापना करेगी। रिम्स की भी सुंदरीकरण की जाएगी। रिनपास के कैंपस में उपलब्ध भूमि पर मेडिको सिटी की स्थापना करेगी।

•झारखंड में अब 20 लाख से बढ़कर 25 लाख लोगों को राज्य सरकार खाद्य सुरक्षा योजना से जोड़ेगी।

•बढ़ती महंगाई को देखते हुए जन वितरण प्रणाली के डीलरों का कमीशन 100 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 150 रुपए प्रति क्विंटल करने का प्रस्ताव किया गया है।

•राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम एवं झारखंड राज्य खाद सुरक्षा योजना के प्रत्येक राशन कार्डधारी परिवार को सोयाबीन बड़ी का वितरण करने का प्रावधान है। 

•जनजातीय गांवों में अखड़ा के निर्माण एवं उनके लिए पारंपरिक वाद्य यंत्रों की आपूर्ति का प्रस्ताव।

• मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत पांच साल या उससे पहले बने क्षतिग्रस्त 1500 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का सुदृढ़ीकरण किया जायेगा।

•प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 2,500 किलोमीटर पथ एवं 200 पुल के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है।

•2024-25 में 70 पुलों का निर्माण कराया जायेगा।

•राज्य सरकार घरेलू उपभोक्ता को 100 यूनिट के स्थान पर अब 125 यूनिट प्रतिमाह मुफ्त बिजली प्रदान करेगी।

•राज्य के उभरते खिलाड़ियों को खेल प्रतियोगिता के लिए उचित मंच प्रदान करने के लिए खेल प्रतियोगिता के आयोजन का प्रस्ताव।