बलिया महिला शिक्षक संघ ने संत रविदास जयंती वृद्धा आश्रम में मनाकर किये सम्पन्न
![]()
संजीव सिंह ,बलिया। संत रविदास जयंती के शुभ अवसर पर बलिया महिला शिक्षक संघ को मान्यता मिलने के उपलक्ष्य में महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष अन्नू सिंह अपनी पदाधिकारियों के साथ वृद्धा आश्रम पहुंचकर माता- पिता तुल्य बुजुर्गो का आशीर्वाद ली।जिलाध्यक्ष पद ग्रहण करने के पश्चात मेरी यह आस्था थी की अपने बहनों- भाइयों और शुभचिंतकों से स्नेह और आशीर्वाद लेने के बाद मैं वृद्धा आश्रम पहुंचकर उन माता पिता का भी आशीर्वाद लू जिन्हें उनकी खुद की ही संतान ने खुद से अलग कर दिया है।
मैं सामान्य तरीके से मिलना चाहती थी पर वहां पहले से ही पुण्य तिथि का कार्यक्रम चल रहा था सच कहे वहां पहुंचकर मेरा कलेजा फट गया।मुझे दो शब्द बोलने कहा गया पर मेरे गले से पीड़ा के मारे आवाज नहीं आ रही थी दिल कर रहा था फूट फूट कर रो पड़े ।मेरी बहनों की स्थिति भी कुछ ऐसी ही थी। मैं आप सबसे विनती करती हूं की एक शिक्षक के रूप में एक माता- पिता के रूप में अपने छात्रों और बच्चों के अंदर संस्कार जरूर भड़े । जिस मां ने हमें नौ महीने गर्भ में पाला,अपना दूध पिलाया जिस पिता ने हमें अपने खून पसीने से सींचा हमें जीवन दिया इतना ही काफी है ताउम्र उनके चरणों में अपने को समर्पित करने के लिए।मेरे साथ रंजिता सिंह और रमिता देवी ने भी कुछ पल रुककर देवता तुल्य बुजुर्ग माता -पिता के साथ अपनी खुशियां बांटी।









Feb 28 2024, 15:13
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
14.7k