ABVP ने जलाया परीक्षा नियंत्रक का पुतला:कहा- छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बंद करे यूनिवर्सिटी, वरना उग्र आंदोलन करेंगे
LNMU द्वारा रिजल्ट में गड़बड़ी के विरोध में एबीवीपी द्वारा जीडी कॉलेज में आज परीक्षा नियंत्रक का पुतला दहन कॉलेज अध्यक्ष प्रहलाद कुमार के नेतृत्व में किया गया। मौके पर विभाग संयोजक सोनू कुमार ने कहा कि विगत कई वर्षों से एलएनएमयू द्वारा सही तरीके से रिजल्ट प्रकाशित नहीं किया जा रहा है।
हर बार जब रिजल्ट जारी होता है तो हजारों छात्र-छात्राओं को बिना कारण प्रोमोट और पेंडिंग में डाल दिया जाता है। एक बार जब रिजल्ट में गड़बड़ी हो जाती है तो लगातार परेशानी होती रहती है। इस कारण छात्र छात्रा यूनिवर्सिटी और कॉलेज का चक्कर लगाने हेतु विवश रहते है।
जीडी कॉलेज में स्थित विस्तार केंद्र में पेपर जमा करने के बाबजूद नहीं के बराबर समस्या का निवारण होता है। एबीवीपी यूनिवर्सिटी प्रशासन से कहना चाहती है की इस तरह बेवजह छात्र-छात्राओं को परेशान करना बंद करे। अन्यथा हम लोग छात्र हितों में उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। कॉलेज अध्यक्ष प्रहलाद कुमार ने कहा कि जीडी कॉलेज के छात्राओं को विगत कई वर्षों से छात्रवृति नहीं मिल रही है। एबीवीपी की मांग पर प्रिंसिपल द्वारा कल्याण विभाग को फोन भी किया गया। कॉलेज उपाध्यक्ष उज्ज्वल कुमार ने कहा कि कॉलेज में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। लेकिन प्रिंसिपल द्वारा लगातार टालमटोल किया जा रहा है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Feb 28 2024, 12:14