आक्रोशित लोगों ने किया NH जाम:पीट-पीटकर शख्स को उतारा था मौत के घाट, आरोपियों की गिरफ्तारी और सजा देने की मांग
बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में 25 फरवरी को पीट-पीटकर अधमरा किए गए युवक की मौत के बाद लोगों में भारी आक्रोश है। आज पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचते ही आक्रोशित लोगों ने साहेबपुर कमाल थाना के समीप एनएच- 31 को जाम कर दिया।
सड़क जाम कर रहे आक्रोशित लोगों का कहना था कि साहेबपुर कमाल पश्चिमी निवासी रामशरण दास का पुत्र धर्मवीर कुमार लोहिया ग्रामीण स्वच्छता अभियान के तहत कचरा साफ करने वाला गाड़ी चलाता था। उसके घर के आसपास के कुछ युवक शराब पीकर हंगामा करते थे, जिसका वह विरोध करता था। विगत 5 जनवरी को भी शराब पीकर गाली-गलौज और दबंगई का विरोध करने पर मारपीट किया गया था। जिसका आवेदन भी थाना में दिया गया। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे उन लोगों का मन काफी बड़ा हुआ था।
आक्रोशित लोगों का कहना था कि पुलिस मारपीट करने वाले सभी आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करे, कड़ी से कड़ी सजा दे। मृतक के परिजनों को मुआवजा दे। प्रशासन ऐसी कार्रवाई करे, जिससे फिर ऐसी घटना नहीं हो। 25 फरवरी की शाम जब कुछ युवक शराब पीकर घर के समीप गाली-गलौज कर रहे थे तो धर्मवीर ने उसे रोका। इससे आक्रोशित होकर लाठी-डंडा से हमला कर दिया। जिसमें धर्मवीर और उसके दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल धर्मवीर को पीएचसी द्वारा रेफर कर दिया गया था।
निजी अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। पुलिस अगर पहले कार्रवाई करती तो उन लोगों का मनोबल नहीं बढ़ता। इधर, सड़क जाम की सूचना मिलते ही पहुंचे थानाध्यक्ष सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने करीब एक घंटे के बाद लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Feb 27 2024, 20:55