शराब पीने से रोकने पर पड़ोसी ने हवलदार के परिवार के साथ की मारपीट, दो की स्थिति गंभीर
बेगूसराय : जिले में शराब पीने से रोकने पर पड़ोसियों ने पीट-पीट कर तीन लोगों को गंभीर रूप से घायल किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश है। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के साहेबपुर कमाल पश्चिम की है। इस मारपीट में गंभीर रूप से घायल राम सुमिरन दास के पुत्र धर्मवीर कुमार (35), रोहित कुमार (30) एवं विक्रम कुमार (20) को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है।
धर्मवीर और राहुल की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के संबंध में राम सुमिरन दास की पत्नी पार्वती देवी ने बताया कि उसके गांव के ही चार-पांच युवक बराबर शराब पीकर आते हैं और हंगामा करते हैं। 2 महीना पहले भी इन लोगों ने गाली-गलौज और मारपीट किया था।
शाम मे भी जब हम लोग अपने घर में थे। सभी उक्त चार पांच युवक आया और घर के समीप गाली गलौज करने लगा। हम लोगों ने रोका तो लाठी-डंडा से जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें घायल धर्मवीर तीनों युवक को इलाज के लिए साहेबपुर कमाल पीएचसी भेजा गया।जहां से स्थिति गंभीर रहने के कारण सदर अस्पताल भेजा गया है। पार्वती देवी ने बताया कि उसके पति मधुबनी में बिहार पुलिस के हवलदार के पद पर कार्यरत हैं और गांव में नहीं रहते हैं। दोनों बेटा गांव में ही काम करता है। जबकि छोटा बेटा अभी पढ़ रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि पहले भी इन युवकों ने मारपीट किया था। मारपीट का आवेदन दिए थे, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके कारण इन लोगों का मन बढ़ा हुआ है। घटना के संबंध में साहेबपुर कमाल थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली है मामले की छानबीन की जा रही है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Feb 26 2024, 20:52