शादीलाल दुबे कॉम्प्लेक्स में पार्किंग के नाम पर ठेकेदार पर अभद्रता का आरोप

ललितपुर। घण्टाघर स्थित शादीलाल दुबे कॉम्प्लैक्स में पार्किंग के नाम पर दुकानदारों व ग्राहकों के अलावा आमलोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां दुकानदारों द्वारा आरोप लगाया गया है कि आने वाले लोगों से पार्किंग ठेकेदार द्वारा जबरन वाहन पार्क करने और अभद्रता करते हुये मनमाना शुल्क वसूला जा रहा है।

दुकानदारों ने ठेकेदार पर नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुये ठेका निरस्त किये जाने की मांग उठायी है। इस सम्बन्ध में दुकानदारों ने आज नपा परिसर में प्रदर्शन करते हुये जिला प्रशासन को एक ज्ञापन भेजा है।

ज्ञापन में प्रशासन को अवगत कराया कि नगर पालिका द्वारा शादीलाल दुवे काम्प्लैक्स के नीचे पार्किंग व्यवस्था की गयी है, जिसमें शादीलाल दुवे काम्प्लैक्स के नीचे समस्त दुकानदारो एवं ग्राहको के लिये निशुल्क व्यवस्था कि गई थी लेकिन 01 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2028 तक ठेका हुआ, किन्तु ठेकेदार द्वारा शादीलाल दुवे काम्प्लैक्स के स्थित खुले मैदान पर ठेकेदार द्वारा काम्प्लैक्स के अन्दर आने वाले ग्राहको के साथ जबरजस्ती कर उनके वाहनों को जबरन पर्किंग स्थल पर रखने का दबाब बनया जा रहा है जिस कारण ग्राहको को नगर पालिका परिषद काम्प्लैक्स पर न आकर बाजार की दूसरी दुकानों पर जा रहे है।

जिस कारण काम्प्लैक्स में ग्राहको का आना जाना बन्द होने की कगार पर है और दुकानदार हाथ पर हाथ रखे बेठे है और व्यापारीयों के समक्ष अपनी आजीविका को चलाने कर स्थिति खाडी हो गई है और वह अपनी आजाविका को लेकर चिन्तित है शादीलाल दुवे काम्प्लैक्स के अन्दर लगभग 50 छोटे व्यापारी है जिन्होंने लाखों रूपये की पगडी हजारो रूपया मासिक किराये पर दुकानो को लिया है काम्प्लैक्स में स्थित दुकानदारो जैसे चाय कि दुकान, रेडिमेट, नाई, जंक फूड, फोटो कापी जैसे व्यापारीयों का जीवन यापन चल रहा है जिस कारण शादीलाल दुवे काम्प्लैक्स के दुकानदार काफी परेशान है चाहे काई व्यक्ति सरकारी डाक एवं अपने मकान टैक्स, जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र संबंध में आया हो ठेकेदार एवं दुकानदारों की आय दिन नोक झोक होती रहती है।

दुकानदारों ने बताया कि प्रशासन व नगर पालिका को इस सम्बन्ध में अवगत कराया गया, जिस पर कार्यवाही नहीं की गयी। अब उन्होंने ठेकेदार को नोटिस भेजने की मांग उठायी है। ज्ञापन पर सौरभ जैन, राजेश जैन, विनोद सेन, राजेश सेन, रितेश राठौर, जीतू प्रधान, हरीबाबू शर्मा आदि के हस्ताक्षर अंकित हैं।

सिद्धक्षेत्र वैरावट धाम तक पहुंचने को बनाया जाए सम्पर्क मार्ग

ललितपुर। जनपद के मुख्यालय से मात्र 4 किलोमीटर दूर महाभारत काल में अपना स्थान रखने वाला ऐतिहासिक स्थल वैरावट धाम आज उपेक्षा का शिकार बना हुआ है। इस ऐतिहासिक स्थल पर जाने वालों की संख्या हजारों में है, परंतु ना तो वहां तक जाने के लिए कोई उचित मार्ग है और ना ही वहां श्रद्धालुओं को बैठने के लिए कोई टीन शेड है।

मंदिर के लिए जाने वाले पक्का सम्पर्क मार्ग बनवाने को लेकर शहर के संभ्रांत नागरिको ने जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा है। इस दौरान बताया गया कि श्रद्धालुओं की आस्था वैरावट धाम मंदिर से बहुत ज्यादा जुड़ी हुई है, इसीलिए प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु मां देवी के दर्शन के लिए वहां पर जाते हैं।

गोविंद सागर बांध के किनारे बसे इस मंदिर तक जाने के लिए रास्ता ठीक न होने के कारण श्रद्धालुओं को आने-जाने में बहुत ही ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। वहीं वैरावट धाम मंदिर विकास समिति जनहित में आपसे अनुरोध किया है कि चंडी माता मंदिर नई बस्ती के पीछे से वैरावट धाम मंदिर तक के लिए पहुंच मार्ग का निर्माण शीघ्र कराया जाए। मंदिर की बाउंड्री वॉल बनाई जाए तथा श्रद्धालुओं के बैठने के लिए प्लेटफार्म एवं फर्श आदि का निर्माण कराया जाए।

मंदिर में टीन सेट का निर्माण कराया जाए, जिससे श्रद्धालु वहां बैठकर पूजा अर्चना कर सके एवं भंडारे आदि का आयोजन किया जा सके। उन्होंने जिलाधिकारी को सिद्ध पीठ वैरावट धाम आने का आग्रह भी किया है। उन्होंने जिलाधिकारी से मांगों पर गंभीरता से विचार कर संपर्क मार्ग बनवाए जाने की मांग की है।

इस दौरान महंत सिद्ध पीठ मां वैरावट धाम मंदिर नारायन सिंह यादव, वरिष्ठ पत्रकार अजय श्रीवास्तव, पार्षद एड. मनमोहन चौबे, पत्रकार अशोक सेन, पूर्व पार्षद महेंद्र सिंघई, हरदयाल सिंह लोधी, मनीष पटवारी, मंजीत करौसिया, रविशंकर श्रीवास्तव, सुरेन्द्र पाल सिंह गौर, पत्रकार देवेन्द्र साहू, वरिष्ठ पत्रकार महेश वर्मा, पत्रकार राममूर्ति तिवारी, रक्षपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

प्रोजेक्ट नई किरण में में दो परिवार फिर से हुये एक

ललितपुर। स्थानीय पुलिस लाइन्स सभागार में पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक की अध्यक्षता में व अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, प्रतिसार निरीक्षक की मौजूदगी में प्रोजेक्ट नई किरण का आयोजन किया गया। प्रोजेक्ट में सभी सदस्यों द्वारा समझाने के बाद दो परिवार में आपसी सुलह के आधार पर समझौता कराया गया।

दोनों परिवार खुशी-खुशी, साथ-साथ रहने को तैयार हो गये एवं आपस में मिठाई खिलाकर रिश्तों की मिठास का दिया संदेश व 08 मामलों में अग्रिम तिथि दी गई। नई किरण प्रोजेक्ट से जनपद में बिखरे हुए परिवारों को जोडकर उनके दाम्पत्य जीवन में एक नई रोशनी आयेगी,  प्रोजेक्ट नई किरण के अन्तर्गत बिखरे परिवार को एक सूत्र में बांधने का प्रयास है।

मौके पर प्रोजेक्ट सदस्यों को पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान अजय बरया, सुधा कुशवाहा, डा.दीपक चौबे, जनक किशोरी शर्मा, डा.संजीव कुमार शर्मा, एड.अरमान कुरैशी, महिला थाना से विनीता सारथी, महिला आरक्षी पूजा दिवाकर मौजूद रहीं।

बाबा सदनशाह उर्स कमेटी ने राज्यमंत्री का किया स्वागत

ललितपुर। बाबा सदनशाह दरगाह परिसर में राज्यमंत्री मनोहर लाल का उर्स कमेटी ने भव्य स्वागत किया।सर्व प्रथम चादर पेश करते हुये राज्यमंत्री ने बाबा सदन शाह के आस्ताने पर माथा टेका पर मुल्क मे अमन चैन की प्रार्थना की। उर्स कमेटी के सदर हाजी बाबू बदरुद्दीन, सेकेट्री हाजी साबिर अली, खजांची हाजी अख्तर मास्टर, रमजानी दादा, समीर चौबे, राजू सिंधी, अरमान कुरैशी, हमीद मंसूरी, हाजी सईद मंसूरी ने हार पहनाकर स्वागत किया। उनके साथ आये कौस्तुभ चौबे का भी स्वागत उर्स कमेटी ने किया।

मीटिंग के दौरान शायर और कब्बालों के नामो का प्रस्ताव रखा गया। 31 मार्च को प्रमुख आने बाले शायरों मे अबरार कासिम मंजर भोपाली, इकबाल अजहर देहलबी, शकील आरिफी फरुखाबाद, कमल वर्मा, शाहिद अंजुम हिमाचल प्रदेश, राजीव रियाज प्रतापगढ़ी, अबरार दानिश मोहदबी, शकील झांसबी, बसीम झंझॉनबी।  बताया गया कि पहली अप्रैल को कब्बाल आफताब हाशमी सावरी ब्रदर्स, 2 अप्रैल को सरफराज चिश्ती संभल मुरादाबाद, 3 अप्रैल को शाकिव अली मेरठ प्रोग्राम में शिरकत करेंगे।

इस दौरान सेकेट्री इरशाद मंसूरी, शरीफ कुरैशी, इदरीश कुरैशी, हमीद मंसूरी, साबिर घड़ीसाज, सरबर, रिक्की पटना, शब्बीर बिरधा, रामगोपाल अहिरवार, शफायत मैनेजर, आशिफ पठान, साजिद पठान, नसीम बाबा, बाबा कुरैशी, करीम असर, सईद दरोगा, रफीक अली, लालू खान, पप्पू पठान, कलीम खान, खुर्शीद मुंशी, जाबेद किरमानी, अज्जू बाबा, आरिफ कुरैशी, अब्दुल बारी, रज्जव अली, शाह खालिद, शाकिर अली, जुनेद मंसूरी, रिजवान चौधरी, रिजबान उज्जमा, शेख नत्थू, अनस अली, हाजी नत्थू, शब्बीर कुरैशी, हासिम अली, हैदर अली, सिकंदर मंसूरी, अब्दुल साकिर आदि मौजूद रहे। अंत में सभी का अब्दुल रहमान कल्ला ने आभार ब्यक्त किया।

मां वैरावट धाम मंदिर पहुंच मार्ग निर्माण की उठी मांग

ललितपुर। रविवार को स्थानीय गोविंद सागर बांध की तलहटी पर गणमान्य नागरिक एवं समाजसेवियों की एक बैठक सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता पार्षद एड. मनमोहन चौबे ने की।

बैठक में सिद्ध पीठ मां वैरावट धाम मंदिर को जाने वाले रास्ते के निर्माण पर गहनता से चर्चा की गई। इस दौरान पार्षद एड. मनमोहन चौबे ने कहा कि गोविंद सागर बांध के समीप मां वैरावट धाम मंदिर स्थापित है, जिसका इतिहास महाभारत काल से जुड़ा हुआ है। यह मंदिर धार्मिक एवं पौराणिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। क्षेत्रवासियों की आस्था इस मंदिर से जुड़ी हुई है। मंदिर के पुजारी नारायण सिंह यादव ने कहा कि अभी मंदिर जाने के लिए कोई पक्का रास्ता नहीं है।

जबकि दूर दूर से यहां श्रद्धालु यहां आते आते है, उनकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। यदि मंदिर जाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पक्की सड़क का निर्माण करा जाए, तो यहां आने वाले हज़ारों श्रद्धालुओ के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगो। बैठक में निर्णय लिया गया कि वैरावट धाम मंदिर जाने वाले दुर्गम रास्ते को बनवाने की मांग को लेकर आज 26 फरवरी दिन सोमवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

इस दौरान मंदिर के पुजारी नारायण सिंह कक्का, पार्षद एड.मनमोहन चौबे, पत्रकार अशोक सेन, पत्रकार महेश वर्मा, पत्रकार राममूर्ति तिवारी, पत्रकार देवेंद्र साहू, विनय जोशी, राहुल सेन, संजय सेन, महेश पांडेय सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

निजी जमीन पर यात्री प्रतीक्षालय का हो रहा निर्माण

ललितपुर। तुवन चौराहा स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पीछे निर्माण कराये जा रहे प्रतीक्षालय का निर्माण कार्य तत्काल रोके जाने एवं जमीन को अवैध कब्जा मुक्त कराये जाने की मांग को लेकर मध्य प्रदेश के जिला ग्वालियर निवासी नीला गोयल पत्नी मनोज गोयल ने एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी ललितपुर अक्षय त्रिपाठी को भेजा है।

पत्र में नीला गोयल ने बताया कि ललितपुर के प्रसिद्ध तुवन मंदिर मुख्य द्वार के ठीक सामने एक भवन निर्मित है, जिसमें पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा का संचालन हो रहा है। बताया कि उक्त भवन एवं रोड के मध्य नक्शे के अनुसार भूमि छोड़ी गयी थी, जिस पर समाज कल्याण विभाग द्वारा अनाधिकृत रूप से प्रतीक्षालय का निर्माण कराया जा रहा है। जिससे प्रार्थी को निर्माण में परेशानी होगी।

इस मामले को लेकर रविवार को भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल मौके पर पहुंचे, जहां उन्हें कार्य करा रहे व्यक्ति से निर्माण कार्य को तत्काल रोकने की बात कही और पूरे मामले को मौके से ही एसडीएम/ईओ को फोन पर अगवत कराया। उन्होंने बताया कि यह जमीन नक्शे के अनुसार छोड़ी गयी थी, ताकि वर्तमान में निर्मित भवन को भविष्य में निर्माण किया जायेगा तो परेशानी नहीं होगी।

अन्तर्राज्जीय गांजा तस्करों को तालबेहट पुलिस ने दबोचा

ललितपुर। जिले की तालबेहट कोतवाली पुलिस ने एसओजी व सर्विलांस टीम की संयुक्त मदद से अंतर्राज्जीय गिरोह के पांच शातिर गांजा तस्कर धर दबोचे हैं। पूरे प्रकरण की जानकारी देते हुये पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक व अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि बरामद हुये गांजे की कीमत करीब 25 लाख रुपये आंकी जा रही है, जबकि दो चार पहिया वाहनों को भी जब्त किया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने प्रकरण की जानकारी देते हुये बताया कि तालबेहट कोतवाली प्रभारी हरीशंकर चन्द्र, एसओजी व सर्विलांस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश अवैध गांजा लेकर अन्य जनपदों या राज्यों की ओर जा रहे हैं।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तत्काल घेराबंदी करते हुये सुनौरी रजवाहा हैड पुलिया से ककड़ारी नहर को जाने वाले रास्ते के पास घेराबंदी कर दी और मौके से पांच शातिर बदमाशों को दो कारों से हिरासत में ले लिया। बताया कि पकड़े गये बदमाशों में झांसी के थाना मऊरानीपुर अंतर्गत परवारीपुरा मोहल्ला निवासी अभिनव श्रीधर व अभिराम श्रीधर पुत्रगण द्वारका प्रसाद और कृष्ण नारायण दीक्षित पुत्र सुरेशचंद्र दीक्षित, मध्य प्रदेश के जिला शिवपुरी अंतर्गत थाना भौंती के ग्राम चन्दावनी मजरा शाजापुर निवासी मोतीसिंह पुत्र भगवत सिंह एवं दतिया के थाना बसई क्षेत्र के गांव निवासी इन्द्रजीत सिंह चौहान पुत्र नारायण सिंह बताये गये हैं।

पूछताछ में गांजा तस्करों ने बताया कि वह संगठित गिरोह बनाकर छत्तीसगढ़ से गांजा लाकर अलग-अलग जनपदों में सप्लाई कर देते हैं, जिससे मोटा मुनाफा कमाते हैं। अंतर्राज्जीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक हरिशंकर चंद, एसओजी से उ.नि.राहुल राठौर, उ.नि.प्रवीण कुमार, उ.नि.अरूण कुमार, उ.नि.अतिबल, उ.नि.सुशील त्रिपाठी, उ.नि.अनुराग शर्मा, हे.कां.दिलीप कुमार, हे.कां.योगेन्द्र, हे.कां. शैलेन्द्र, हे.कां.बृजेन्द्र, हे.कां.जायद अली, हे.कां.स्वदेश, हे.कां.जिनेन्द्र, कां.रोहित, कां.पुष्पेन्द्र सिंह, कां.शुभम तिवारी, कां.रजनीश कुमार, कां.राघवेन्द्र सिंह, कां.प्रवीण कुमार, कां.ऋषभ सागर, कां.मनीष कुमार, कां.योगेश, हे.कां. चालक नरेन्द्र सिंह शामिल रहे।

इस महत्वपूर्ण सफलता को प्राप्त करने पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की।

ईओ ने साफ सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

ललितपुर- शनिवार को सुबह उप जिलाधिकारी/ अधिशासी अधिकारी राघवेंद्र शर्मा एवं एसडीएम सदर चंद्रभूषण के द्वारा नगर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम कचहरी रोड, तुवन चौराहा होते हुए चंद्रशेखर आजाद पार्क, चिल्ड्रन पार्क, कर्मा बाई पार्क के अंदर सफाई व्यवस्था देखकर संतोष व्यक्त किया। कर्मा बाई पार्क की क्यारी में लगी घास की कटाई कराई जाने के निर्देश प्रभारी सफाई निरीक्षक रमाकांत तिवारी को दिए।

पालिका द्वारा संचालित रेन बसेरा का भी निरीक्षण किया गया, जहां पर रुके हुए मुसाफिरों से व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की। रेन बसेरा में रखे आवक जावक रजिस्टर का अवलोकन किया। स्टेशन रोड पर ऑफीसर कॉलोनी वाली रोड का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा की जिस बार्ड की सफाई व्यवस्था ठीक और संतोषजनक नही पाई गई तो उस बार्ड के स्वस्थ नायक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा की कर्मचारी मेन रोड पर देर से उपस्थित हो रहे हैं, जिससे मेन रोड की सफाई सुबह जल्दी कराए जाने के निर्देश सफाई निरीक्षक जितेंद्र स्वरूप तिवारी को दिए।

सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर यातायात व्यवस्था रही दुरुस्त

ललितपुर- शहर के मध्य स्थित गिन्नौट बाग में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित किये गये वृहद आयोजन में उत्तर प्रदेश-मध्य प्रदेश के अलावा कई महानगरों व शहरों से आये लोगों की संख्या अधिक रही। वैवाहिक समारोह को लेकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसके लिए यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने में यातायात प्रभारी उप निरीक्षक आलोक कुमार तिवारी की भूमिका उल्लेखनीय रही।

दरअसल, मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के तहत शनिवार को गिन्नौट बाग में वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जिले के आलाधिकारी, जनप्रतिनिधियों के अलावा हजारों लोगों ने प्रतिभाग किया। आयोजन स्थल तक पहुंचने में लोगों को परेशानियां न हो, इसके लिए पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के आदेश, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी यातायात आर.के.मिश्रा के निकट पर्यवेक्षण में यातायात व्यवस्था को चाक-चौबन्द रखा गया। आयोजन स्थल के ठीक सामने जिला महिला अस्पताल भी स्थित है। इससे आयोजन स्थल और अस्पताल आने-जाने वाले मरीजों को आवागमन में कोई परेशानी न हो इसके लिए खासी व्यवस्थायें की गयीं थीं।

यातायात पुलिस द्वारा बैरीकेटस लगाकर वाहनों को सुव्यवस्थित तरीके से निकाला गया। वहीं दूसरी ओर महिला अस्पताल आने वाले मरीजों को भी सुगमता से निकालने का प्रबंध किया गया था। वहीं पुलिस अधीक्षक आवास से आवागमन के लिए भी रास्ता बिना किसी रूकावट के सुदृढ़ रखा गया। इस दौरान वाहनों की जांच भी की गयी, ताकि किसी प्रकार की कोई अनहोनी घटना कारित न हो सके। साथ ही भारी वाहनों का प्रवेश भी समय-समय पर बंद रखा गया। इस दौरान यातायात प्रभारी आलोक कुमार तिवारी के साथ उनके हमराही मौके पर मौजूद रहे।

थाना समाधान दिवस में एसपी ने सुनी लोगों की समस्याएं

ललितपुर- सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक द्वारा थाना कोतवाली पहुंचे। यहां सपी ने जन समस्याओं को सुना गया तथा शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देंशित किया गया। राजस्व से संबंधित शिकायतों को पुलिस व राजस्व टीम के साथ समन्वय स्थापित कर मौके पर भेजकर शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देंशित किया गया।

इसी क्रम में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस के अवसर पर अपने-अपने थानों पर आये हुए फरियादियों की जन समस्याओं को सुनकर राजस्व से संबंधित शिकायतों को पुलिस व राजस्व टीम के साथ समन्वय स्थापित कर मौके पर भेजकर शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देंशित किया गया।