MLA कुंदन कुमार ने सात सड़कों का किया उद्घाटन:लंबे समय से था इंतजार, आवागमन में लोगों को होगी सुविधा
बेगूसराय के एमएलए कुंदन कुमार ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के बेगूसराय प्रखंड एवं बरौनी प्रखंड में एक करोड़ से अधिक की लागत से बने 7 सड़कों का उद्घाटन किया। यह सभी वैसी सड़कें है, जिसके जिर्णोद्धार के लिए लोग लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे।
इसमें सबसे अधिक नीमा पंचायत में करीब 59,90,500 की लागत से बने चार सड़क का उद्घाटन किया गया। नीमा पंचायत के उसराहा भमरा से कचड़ा प्रबंधन भवन जानेवाली पीसीसी सड़क 14,96,200 एवं नीमा पंचायत सरकार भवन से बाबा बख्तर स्थान तक पीसीसी सड़क 14,98,500 की लागत से बना है।
नीमा पंचायत में ही राम साह के खेत से विष्णुदेव यादव पोखर तक पीसीसी सड़क 14,98,600 तथा उसराहा पीपल वृक्ष से राजो पंडित के खेत तक पीसीसी सड़क 14,97,200 की लागत से बना है। वहीं, बरौनी प्रखंड में करीब 41,42,100 की लागत से सड़क का जीर्णोद्धार किया गया है।
जिसमें वभनगामा पंचायत में कामेश्वर चौधरी घर से गणेश पासवान के घर तक पीसीसी सड़क 11,61,100, वभनगामा पंचायत के छपकी गांव में लड्डूलाल महतों घर से शंकर डीलर के बोरिंग होते हुए प्रवीण कुमार के घर तक पीसीसी सड़क 14,94,000 एवं छपकी में रामसेवक महतो के घर से मुन्ना घर तक एवं मनीष महतो के घर से सुरेश महतो के घर तक पीसीसी सड़क 14,87,000 कि लागत से बना है।
एमएलए कुंदन कुमार ने कहा की यह सभी सड़कें जीर्ण-शीर्ण अवस्था में वर्षों से रहा। आम-आवाम को सड़क के अभाव में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इन सड़कों के जिर्णोद्धार से आवागमन में सहूलियत होगा। जनता के जताए विश्वास को मजबूत करते हुए मेरा हर संभव प्रयास है की क्षेत्र के विकास में यथोचित प्रयास कर क्षेत्रवासियों के सपने को सशक्त बनाऊं।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Feb 26 2024, 09:52