बाबा सदनशाह उर्स कमेटी ने राज्यमंत्री का किया स्वागत
![]()
ललितपुर। बाबा सदनशाह दरगाह परिसर में राज्यमंत्री मनोहर लाल का उर्स कमेटी ने भव्य स्वागत किया।सर्व प्रथम चादर पेश करते हुये राज्यमंत्री ने बाबा सदन शाह के आस्ताने पर माथा टेका पर मुल्क मे अमन चैन की प्रार्थना की। उर्स कमेटी के सदर हाजी बाबू बदरुद्दीन, सेकेट्री हाजी साबिर अली, खजांची हाजी अख्तर मास्टर, रमजानी दादा, समीर चौबे, राजू सिंधी, अरमान कुरैशी, हमीद मंसूरी, हाजी सईद मंसूरी ने हार पहनाकर स्वागत किया। उनके साथ आये कौस्तुभ चौबे का भी स्वागत उर्स कमेटी ने किया।
मीटिंग के दौरान शायर और कब्बालों के नामो का प्रस्ताव रखा गया। 31 मार्च को प्रमुख आने बाले शायरों मे अबरार कासिम मंजर भोपाली, इकबाल अजहर देहलबी, शकील आरिफी फरुखाबाद, कमल वर्मा, शाहिद अंजुम हिमाचल प्रदेश, राजीव रियाज प्रतापगढ़ी, अबरार दानिश मोहदबी, शकील झांसबी, बसीम झंझॉनबी। बताया गया कि पहली अप्रैल को कब्बाल आफताब हाशमी सावरी ब्रदर्स, 2 अप्रैल को सरफराज चिश्ती संभल मुरादाबाद, 3 अप्रैल को शाकिव अली मेरठ प्रोग्राम में शिरकत करेंगे।
इस दौरान सेकेट्री इरशाद मंसूरी, शरीफ कुरैशी, इदरीश कुरैशी, हमीद मंसूरी, साबिर घड़ीसाज, सरबर, रिक्की पटना, शब्बीर बिरधा, रामगोपाल अहिरवार, शफायत मैनेजर, आशिफ पठान, साजिद पठान, नसीम बाबा, बाबा कुरैशी, करीम असर, सईद दरोगा, रफीक अली, लालू खान, पप्पू पठान, कलीम खान, खुर्शीद मुंशी, जाबेद किरमानी, अज्जू बाबा, आरिफ कुरैशी, अब्दुल बारी, रज्जव अली, शाह खालिद, शाकिर अली, जुनेद मंसूरी, रिजवान चौधरी, रिजबान उज्जमा, शेख नत्थू, अनस अली, हाजी नत्थू, शब्बीर कुरैशी, हासिम अली, हैदर अली, सिकंदर मंसूरी, अब्दुल साकिर आदि मौजूद रहे। अंत में सभी का अब्दुल रहमान कल्ला ने आभार ब्यक्त किया।
Feb 25 2024, 19:06