मां वैरावट धाम मंदिर पहुंच मार्ग निर्माण की उठी मांग
![]()
ललितपुर। रविवार को स्थानीय गोविंद सागर बांध की तलहटी पर गणमान्य नागरिक एवं समाजसेवियों की एक बैठक सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता पार्षद एड. मनमोहन चौबे ने की।
बैठक में सिद्ध पीठ मां वैरावट धाम मंदिर को जाने वाले रास्ते के निर्माण पर गहनता से चर्चा की गई। इस दौरान पार्षद एड. मनमोहन चौबे ने कहा कि गोविंद सागर बांध के समीप मां वैरावट धाम मंदिर स्थापित है, जिसका इतिहास महाभारत काल से जुड़ा हुआ है। यह मंदिर धार्मिक एवं पौराणिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। क्षेत्रवासियों की आस्था इस मंदिर से जुड़ी हुई है। मंदिर के पुजारी नारायण सिंह यादव ने कहा कि अभी मंदिर जाने के लिए कोई पक्का रास्ता नहीं है।
जबकि दूर दूर से यहां श्रद्धालु यहां आते आते है, उनकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। यदि मंदिर जाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पक्की सड़क का निर्माण करा जाए, तो यहां आने वाले हज़ारों श्रद्धालुओ के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगो। बैठक में निर्णय लिया गया कि वैरावट धाम मंदिर जाने वाले दुर्गम रास्ते को बनवाने की मांग को लेकर आज 26 फरवरी दिन सोमवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
इस दौरान मंदिर के पुजारी नारायण सिंह कक्का, पार्षद एड.मनमोहन चौबे, पत्रकार अशोक सेन, पत्रकार महेश वर्मा, पत्रकार राममूर्ति तिवारी, पत्रकार देवेंद्र साहू, विनय जोशी, राहुल सेन, संजय सेन, महेश पांडेय सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
Feb 25 2024, 19:05