अन्तर्राज्जीय गांजा तस्करों को तालबेहट पुलिस ने दबोचा

ललितपुर। जिले की तालबेहट कोतवाली पुलिस ने एसओजी व सर्विलांस टीम की संयुक्त मदद से अंतर्राज्जीय गिरोह के पांच शातिर गांजा तस्कर धर दबोचे हैं। पूरे प्रकरण की जानकारी देते हुये पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक व अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि बरामद हुये गांजे की कीमत करीब 25 लाख रुपये आंकी जा रही है, जबकि दो चार पहिया वाहनों को भी जब्त किया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने प्रकरण की जानकारी देते हुये बताया कि तालबेहट कोतवाली प्रभारी हरीशंकर चन्द्र, एसओजी व सर्विलांस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश अवैध गांजा लेकर अन्य जनपदों या राज्यों की ओर जा रहे हैं।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तत्काल घेराबंदी करते हुये सुनौरी रजवाहा हैड पुलिया से ककड़ारी नहर को जाने वाले रास्ते के पास घेराबंदी कर दी और मौके से पांच शातिर बदमाशों को दो कारों से हिरासत में ले लिया। बताया कि पकड़े गये बदमाशों में झांसी के थाना मऊरानीपुर अंतर्गत परवारीपुरा मोहल्ला निवासी अभिनव श्रीधर व अभिराम श्रीधर पुत्रगण द्वारका प्रसाद और कृष्ण नारायण दीक्षित पुत्र सुरेशचंद्र दीक्षित, मध्य प्रदेश के जिला शिवपुरी अंतर्गत थाना भौंती के ग्राम चन्दावनी मजरा शाजापुर निवासी मोतीसिंह पुत्र भगवत सिंह एवं दतिया के थाना बसई क्षेत्र के गांव निवासी इन्द्रजीत सिंह चौहान पुत्र नारायण सिंह बताये गये हैं।

पूछताछ में गांजा तस्करों ने बताया कि वह संगठित गिरोह बनाकर छत्तीसगढ़ से गांजा लाकर अलग-अलग जनपदों में सप्लाई कर देते हैं, जिससे मोटा मुनाफा कमाते हैं। अंतर्राज्जीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक हरिशंकर चंद, एसओजी से उ.नि.राहुल राठौर, उ.नि.प्रवीण कुमार, उ.नि.अरूण कुमार, उ.नि.अतिबल, उ.नि.सुशील त्रिपाठी, उ.नि.अनुराग शर्मा, हे.कां.दिलीप कुमार, हे.कां.योगेन्द्र, हे.कां. शैलेन्द्र, हे.कां.बृजेन्द्र, हे.कां.जायद अली, हे.कां.स्वदेश, हे.कां.जिनेन्द्र, कां.रोहित, कां.पुष्पेन्द्र सिंह, कां.शुभम तिवारी, कां.रजनीश कुमार, कां.राघवेन्द्र सिंह, कां.प्रवीण कुमार, कां.ऋषभ सागर, कां.मनीष कुमार, कां.योगेश, हे.कां. चालक नरेन्द्र सिंह शामिल रहे।

इस महत्वपूर्ण सफलता को प्राप्त करने पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की।

ईओ ने साफ सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

ललितपुर- शनिवार को सुबह उप जिलाधिकारी/ अधिशासी अधिकारी राघवेंद्र शर्मा एवं एसडीएम सदर चंद्रभूषण के द्वारा नगर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम कचहरी रोड, तुवन चौराहा होते हुए चंद्रशेखर आजाद पार्क, चिल्ड्रन पार्क, कर्मा बाई पार्क के अंदर सफाई व्यवस्था देखकर संतोष व्यक्त किया। कर्मा बाई पार्क की क्यारी में लगी घास की कटाई कराई जाने के निर्देश प्रभारी सफाई निरीक्षक रमाकांत तिवारी को दिए।

पालिका द्वारा संचालित रेन बसेरा का भी निरीक्षण किया गया, जहां पर रुके हुए मुसाफिरों से व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की। रेन बसेरा में रखे आवक जावक रजिस्टर का अवलोकन किया। स्टेशन रोड पर ऑफीसर कॉलोनी वाली रोड का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा की जिस बार्ड की सफाई व्यवस्था ठीक और संतोषजनक नही पाई गई तो उस बार्ड के स्वस्थ नायक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा की कर्मचारी मेन रोड पर देर से उपस्थित हो रहे हैं, जिससे मेन रोड की सफाई सुबह जल्दी कराए जाने के निर्देश सफाई निरीक्षक जितेंद्र स्वरूप तिवारी को दिए।

सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर यातायात व्यवस्था रही दुरुस्त

ललितपुर- शहर के मध्य स्थित गिन्नौट बाग में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित किये गये वृहद आयोजन में उत्तर प्रदेश-मध्य प्रदेश के अलावा कई महानगरों व शहरों से आये लोगों की संख्या अधिक रही। वैवाहिक समारोह को लेकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसके लिए यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने में यातायात प्रभारी उप निरीक्षक आलोक कुमार तिवारी की भूमिका उल्लेखनीय रही।

दरअसल, मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के तहत शनिवार को गिन्नौट बाग में वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जिले के आलाधिकारी, जनप्रतिनिधियों के अलावा हजारों लोगों ने प्रतिभाग किया। आयोजन स्थल तक पहुंचने में लोगों को परेशानियां न हो, इसके लिए पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के आदेश, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी यातायात आर.के.मिश्रा के निकट पर्यवेक्षण में यातायात व्यवस्था को चाक-चौबन्द रखा गया। आयोजन स्थल के ठीक सामने जिला महिला अस्पताल भी स्थित है। इससे आयोजन स्थल और अस्पताल आने-जाने वाले मरीजों को आवागमन में कोई परेशानी न हो इसके लिए खासी व्यवस्थायें की गयीं थीं।

यातायात पुलिस द्वारा बैरीकेटस लगाकर वाहनों को सुव्यवस्थित तरीके से निकाला गया। वहीं दूसरी ओर महिला अस्पताल आने वाले मरीजों को भी सुगमता से निकालने का प्रबंध किया गया था। वहीं पुलिस अधीक्षक आवास से आवागमन के लिए भी रास्ता बिना किसी रूकावट के सुदृढ़ रखा गया। इस दौरान वाहनों की जांच भी की गयी, ताकि किसी प्रकार की कोई अनहोनी घटना कारित न हो सके। साथ ही भारी वाहनों का प्रवेश भी समय-समय पर बंद रखा गया। इस दौरान यातायात प्रभारी आलोक कुमार तिवारी के साथ उनके हमराही मौके पर मौजूद रहे।

थाना समाधान दिवस में एसपी ने सुनी लोगों की समस्याएं

ललितपुर- सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक द्वारा थाना कोतवाली पहुंचे। यहां सपी ने जन समस्याओं को सुना गया तथा शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देंशित किया गया। राजस्व से संबंधित शिकायतों को पुलिस व राजस्व टीम के साथ समन्वय स्थापित कर मौके पर भेजकर शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देंशित किया गया।

इसी क्रम में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस के अवसर पर अपने-अपने थानों पर आये हुए फरियादियों की जन समस्याओं को सुनकर राजस्व से संबंधित शिकायतों को पुलिस व राजस्व टीम के साथ समन्वय स्थापित कर मौके पर भेजकर शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देंशित किया गया।

ऑनलाइन साइड न खुलने से परिवार लाभ योजना से वंचित है महिलायें

ललितपुर। तहसील पाली में परिवार लाभ योजना की साइड करीब एक वर्ष से बंद होने से लाभार्थी महिलाओं ने लामबंद होकर राज्यमंत्री को संबोधित एक पत्र सौंपा। पत्र पर राज्यमंत्री ने तहसील पाली में उक्त साइड को खुलवाये जाने के लिए जिलाधिकारी को लिखा है।

पत्र में लाभार्थी महिलाओं ने डीएम को अवगत कराया कि करीब एक साल से परिवार लाभ की धनराशि नहीं ले पा रही है, क्योंकि ऑनलाइन साइड नहीं चल रही है। बताया कि पाली तहसील में ऑनलाइन नहीं हो रहे हैं और कुछ महिलाएं 18 माह पहले ऑनलाइन करा चुकी हैं और सभी दस्तावेज कार्यालय में जमा कर दिये हैं, लेकिन आज तक उन्हें परिवार लाभ का पैसा नहीं मिल पाया है। इस सम्बन्ध में कई बार सम्बन्धित को प्रार्थना पत्र भी दिये हैं।

तहसील दिवस में भी इसकी शिकायत करने पर समस्या का समाधान नहीं हो सका है। महिलाओं ने जिला प्रशासन से पाली तहसील में ऑनलाइन साइड खुलवाये जाने की मांग उठायी है। पत्र देते समय यशोदा, भूरी, रतनबाई, सियारानी, पार्वती, ज्ञानबाई, तेजाबाई, विमला, भानकुंवर, संगीता आदि मौजूद रहीं।

मूर्धन्य पत्रकार के साथ अच्छे साहित्यकार थे कीर्तिशेष पं.सुखदेव तिवारी

ललितपुर। प्रेस क्लब (रजि.) के तत्वावधान में संरक्षक मंण्डल के सानिध्य में प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले (सप्पू) की अध्यक्षता में जिला अस्पताल परिसर स्थित अन्नपूर्णा भोजनालय में वरिष्ठ पत्रकार/साहित्यकार श्रद्धेय कीर्तिशेष पं.सुखदेव तिवारी की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में प्रिंट एवं इलैक्ट्रोनिक मीडिया से जुडे पत्रकारों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर संरक्षक मंण्डल के सदस्य पं.सुरेन्द्र नारायण शर्मा, सरदार मंजीत सिंह सलूजा एवं पं.संतोष शर्मा ने अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि स्व.श्रीतिवारी जी ने अपना संम्पूर्ण जीवन निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए समर्पित किया।

अपने अध्यक्षीय संम्बोधन में प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू ने कहा कि श्रद्धेय पं. सुखदेव तिवारीजी पत्रकारिता के मूल उद्देश्यों के प्रति हमेशा सजग रहे, उनकी कार्यशैली बेवाक थी। उन्होंने अपनी लेखनी से वंचितों और जरुरत मंदों को न्याय दिलाने में कोई कोर कसर नही छोडी। जनपद के उत्थान और विकास में भी उनकी महत्त्वपूर्ण भूमिका को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

पत्रकारिता के रुप में उनके उत्कृष्ट उदाहरण आज भी युवा पीढ़ी के लिए प्रसांगिक है। उन्होंने कहा कि स्व.सुखदेव तिवारी के लिए हमारी सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके बताए मार्ग पर चलने का प्रयास करें।

इस अवसर पर प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय जैन कल्लू, कोषाध्यक्ष अमर प्रताप सिंह पाली, कार्यालय प्रभारी अजित भारती, अभय श्रीमाली, बृजेश पंथ, अशोक गोस्वामी, मनोज वैद्य, जयेश बादल, अमित लखेरा, शिब्बू राठौर, राहुल साहू खिरिया, अनूप राठौर, विजय डयोडिया, अनंत सराफ, हरीशंकर अहिरवार, अशफाक कुरैशी, आलोक चतुर्वेदी, संजू श्रोती, राममूर्ति तिवारी, कृष्णकांन्त सोनी, यशपाल राजा, कुंन्दन पाल, नीलेश प्यासा, सुनील सैनी, भगवान सिंह, पुष्पा झा, पंकज रैकवार, राहुल चैबे, दीपक पाराशर, अजय तोमर, लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा प्रमुख रुप से उपस्थित थे। संचालन प्रेस क्लब महामंत्री अमित सोनी ने किया।

तदोपरान्त जिला अस्पताल में संचालित अन्नपूर्णा भोजनशाला में पहुंच कर पत्रकारों ने जरूरतमंदों को भोजन वितरण किया। इसमें भोजनशाला संचालक अमित प्रिय जैन व उनकी टीम का विशेष सहयोग रहा।

पूर्व नपाध्यक्ष रमेश खटीक भाजपा में शामिल, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक व केशव प्रसाद मौर्य ने दिलायी सदस्यता

ललितपुर। गुरूवार को जिले की राजनीति में फिर हलचलें उस समय तेज हो गयी।जब शहर के वरिष्ठ समाजसेवी और नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष रहे रमेश खटीक ने लखनऊ स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय पहुंच कर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और उप मुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य एवं प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। केन्द्र व राज्य की सत्ता पर काबिज सबसे बड़े राजनैतिक दल भारतीय जनता पार्टी में सदस्यता प्राप्त करने की खबर मिलते ही जिले में उनके समर्थकों ने मिष्ठान वितरण कर अपनी खुशी का इजहार किया।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही पूर्व नपाध्यक्ष रमेश खटीक के पुत्र जिला पंचायत क्षेत्र सिलावन से सदस्य राजकुमार खटीक ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी।भारतीय जनता पार्टी के लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

इस दौरान केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाते हुये आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जायें। वहीं कार्यकर्ताओं से यह भी आह्वान किया गया कि लोगों की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों से संपर्क करते हुये निस्तारित करायें।

बैठक के दौरान मौजूद उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक व उप मुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य व प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह के संयुक्त नेतृत्व में ललितपुर नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष रमेश खटीक को अंग वस्त्र पहनाते हुये भाजपा की सदस्यता ग्रहण करायी गयी।

सदस्यता ग्रहण करने के उपरान्त पूर्व नपाध्यक्ष रमेश खटीक ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाते हुये लोगों को मूलभूत सुविधाओं से लाभान्वित कराना ही उनका उद्देश्य हैं। रमेश खटीक के भाजपा में शामिल होने के बाद अब उनके शुभचिन्तकों में खुशी की लहर देखी जा रही है।

जाखलौन थाने का वार्षिक निरीक्षण कर एसपी ने देखी व्यवस्थायें

ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक द्वारा थाना जाखलौन का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्वप्रथम गार्द द्वारा सलामी ली गयी। सलामी गार्द का निरीक्षण कर गार्द में लगे अधिकारी व कर्मचारियों का टर्न आउट को चैक किया गया।

तत्पश्चात सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण करते हुए कार्यालय, हवालात, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्पडेस्क, ड्यूटी रजिस्टर, सीसीटीवी कैमरे, बैरक आदि का निरीक्षण करते हुये सम्पूर्ण थाना परिसर में साफ-सफाई एवं पर्याप्त रोशनी रखने हेतु निर्देशित किया गया।

थाना कार्यालय के रजिस्टरों रजिस्टर नं0 8, एनसीआर रजिस्टर, रजिस्टर नं0 4, त्यौहार रजिस्टर, क्रियाशील अपराधी रजिस्टर, टॉप-10 रजिस्टर, भूमाफिया रजिस्टर, महिला उत्पीडऩ रजिस्टर आदि को चेक किया गया, जिनका रखरखाव संतोष जनक व अध्यावधिक पाया गया।

फ्लाई शीट व एच.एस. रजिस्टर को चैक कर प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि एच.एस. की चेकिंग साप्ताहिक रूप से करके रजिस्टर में अंकित करें ताकि अपराध में प्रभावी नियंत्रण बनाया जा सके और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध समय-समय पर चेकिंग के पश्चात निरोधात्मक कार्यवाही की जाये।

आई.जी.आर.एस. रजिस्टर को चैक कर प्रभारी निरीक्षक जाखलौन को निर्देशित किया गया कि आई.जी.आर.एस.शासन की एक महत्वाकांछी योजना है, जिसका मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित एवं गुणवत्तापरक निस्तारण कराना है।

आई.जी.आर.एस. को गम्भीरता से लेकर लम्बित समस्त प्रकरणों का त्वरित एवं गुणवत्तापरक निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक जाखलौन को निर्देशित किया गया कि थाना क्षेत्र के समस्त शस्त्र लाइसेन्स धारकों के शत प्रतिशत शस्त्रों को जमा कराने की कार्यवाही करें तथा थाना क्षेत्र के वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी, हिस्ट्रीशीटरों की निरन्तर निगरानी, बॉर्डर चैकिंग, जिला बदर आदि की चैकिंग करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए बल्नरेवल, क्रिटिकल बूथों का निरीक्षण करने हेतु व म.प्र. बोर्डर पर बैरियर लगाकर संदिग्धों की चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पैदल गस्त, फ्लैग मार्च, रात्रि गस्त कर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।

लोकसभा चुनावों को प्रभावित करने वालो कारकों के विरूद्ध गुण्डा, गैंगस्टर, हिस्ट्रीशीट खोलना, 110 जी की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। लोकसभा चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए अधिक से अधिक संख्या में निरोधात्मक कार्यवाही करने तथा वांछित /वारण्टियो को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात महिला हेल्प डेस्क को चैक किया गया एवं आगन्तुक रजिस्टर को चैक कर थाने पर आने वाली महिला फरियादियों की सुनवाई हेतु निर्देशित किया गया तथा पूर्व वर्ष की कृत कार्यवाहियों को भी चैक किया गया।

तत्पश्चात बन्दी गृह का निरीक्षण किया गया जिसमें उच्चकोटि की साफ सफाई पाये जाने पर कार्य की सराहना की गयी। इसके बाद थाना शस्त्रागार में रखे सभी शस्त्रों को चैक किया गया साथ ही थाने पर उपस्थित उप निरीक्षक, मुख्य आरक्षियों व आरक्षियों से शस्त्रों की हैण्डलिंग करायी गयी तथा शस्त्रों की नियमित साफ सफाई करने हेतु निर्देशित किया गया।

तत्पश्चात कम्प्यूटर कक्ष का निरीक्षण किया गया तथा थाने पर चलने वाली कम्प्यूटरीकृत जीडी को चैक किया गया तो जीडी निश्चित समय पर पायी गयी एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। हे0मु0 को मुकदमों से संबंधित मालो का विधिक निस्तारण एवं सही रखरखाव,शस्त्रों की नियमित साफ-सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया।

थाने में लम्बित विवेचनाओं का गुण दोष के आधार पर विधिक निस्तारण करने व थाना क्षेत्र के वांछित अभियुक्तों/वारंटियों की गिरफ्तारी, अवैध शराब/मादक पदार्थों/पशु तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा थाने पर आने वाले शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण करने जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। प्रभारी निरीक्षक थाना जाखलौन को निर्देंशित किया गया कि प्रतिदिन थाने पर आने वाले फरियादियों की शतप्रतिशत जन सुनवाई कर उनकी समस्याओं का विधिक निस्तारण किया जाये एव थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाये, महिला सम्बन्धी अपराधों पर रोकथाम और जमीनी संबंधी प्रकरणों में राजस्व विभाग के सहयोग से गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण करने हेतु निर्देंशित किया गया।

एसपी द्वारा प्रभारी निरीक्षक जाखलौन को निर्देंशित किया गया कि यातायात नियमों का विशेष रूप से पालन कराना सुनिश्चित करें एवं चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों की चेकिंग कर आवश्यक कार्यवाही की जाये एवं हाइवे पर अवैध कट के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। एसपी द्वारा थाना की मैस को चैक किया गया तथा मैस प्रबन्धक को मैस में साफ सफाई तथा उच्च कोटि का भोजन बनवाने हेतु निर्देशित किया गया। एसपी द्वारा आरक्षी बैरकों का निरीक्षण किया गया जिसमें साफ सफाई की गुणवत्ता संतोषजनक पायी गयी।

निरीक्षण के दौरा द्वारा थाना जाखलौन क्षेत्र के समस्त चौकीदारों से वार्ता की गयी एवं उन्हें सजग रहने, छोटी से छोटी घटना की जानकारी तत्काल थाना को देने एवं ग्राम मौहल्लों में हो रही गतिविधियों पर नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया। एसपी द्वारा निरीक्षण के दौरान बीट आरक्षियों की बीट बुको को चैक किया गया तथा उनमें प्रविष्टियों को पूर्ण करने तथा नियमित रूप से अपनी अपनी बीट में भ्रमणशील रहकर बीट सूचनाये अंकित कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना जाखलौन राजा दिनेश सिंह, वाचक पुलिस अधीक्षक निरीक्षक कृष्ण देव यादव, पीआरओ उ0नि0 अभिषेक सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मगण मौजूद रहे।

ट्रैफिक नियमों का पालन करें, कार्यवाही से बचें : आलोक कुमार तिवार

ललितपुर। किसी भी प्रकार के नशे का सेवन कर वाहन को चलाने वाले चालकों के खिलाफ बुधवार को शहर में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। इसके अलावा तीन सवारी वाहन चालकों के खिलाफ भी यातायात पुलिस काफी सख्त नजर आयी। शहर में चलाये गये सघन चैकिंग अभियान को लेकर बिगड़ैल वाहन चालकों में हड़कम्प देखा गया।

गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के आदेश व अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार और क्षेत्राधिकारी यातायात के संयुक्त पर्यवेक्षण में प्रतिदिन वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। तो वहीं बार-बार समझाने पर भी नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही भी की जा रही है। चैकिंग अभियान के दौरान यातायात प्रभारी उप निरीक्षक आलोक कुमार तिवारी ने कहा कि वाहन चालक नियमों का पालन करें, ताकि वह स्वयं का और दूसरों का भी जीवन सुरक्षित रख सकें।

उन्होंने कहा कि कार चालक सीट बेल्ट अवश्य लगायें। तो वहीं वाहन चालक हेलमेट लगाकर ही वाहन का संचालन करें। इसके अलावा सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर चलें, ताकि अनावश्यक परेशानियों से बचा सके। यातायात प्रभारी ने इस दौरान बिगड़ैल वाहन चालकों को नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायद दी गयी तो वहीं नियमों का उल्लंघन करने वाले कई वाहन चालकों के चालान भी किये गये।

टीएसआई के साथ यातायात विभाग के मुख्य आरक्षी भी मौजूद रहे।

महाविद्यालय में शिक्षक विधायक का किया गया सम्मान

ललितपुर। झांसी प्रयागराज क्षेत्र के शिक्षक विधायक डा.बाबूलाल तिवारी के शिक्षक विधायक बनकर प्रथम बार महाविद्यालय में आगमन पर हर्ष उल्लास के साथ उनका स्वागत किया। शिक्षक विधायक डा.बाबूलाल तिवारी और प्रबंधक को महाविद्यालय की प्रबंध समिति विधि छात्रों शिक्षक संगठन की प्रतिनिधियों के द्वारा माला श्रीफल और शाल उड़ाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर बोलते हुए शिक्षक विधायक डा.बाबूलाल तिवारी ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा विकसित भारत बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके क्रम में अनेक योजनाएं संचालित कर समाज के प्रत्येक वर्ग को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी के क्रम में उज्ज्वला योजना प्रधानमंत्री, ग्राम आवास योजना, सामूहिक विवाह योजना, किसान सम्मान निधि योजना, सोलर रूफटॉप योजना जैसी दर्जन योजनाएं चलाई जा रही है।

सभी योजनाओं का उद्देश्य समाज के वंचित वर्ग तक सहायता पहुंचाना है। यदि योजना के क्रियान्वयन में कोई कमी या सुझाव आप महसूस करते हैं तो नमो ऐप के माध्यम से इन सुझावों को दर्ज कर सकते हैं। राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री केदारनाथ तिवारी ने कहा कि लक्ष्य अंत्योदय पथ अंत्योदय इस सरकार का ध्येय है तथा इसी क्रम में पारदर्शी प्रशासन सुनिश्चित करने के लिए जनप्रतिनिधि प्रतिबद्ध है समय-समय पर नमो ऐप जैसी तकनीकी विशिष्ठाओं के द्वारा युवाओं से व जागरूक लोगों से फीडबैक प्राप्त कर इसमें सुधार किए जाते रहते हैं।

भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी देवेंद्र गुरु ने अपने कहा कि दो बाबूलाल तिवारी एक ऐसे राजनीतिक व्यक्तित्व की ढाणी है जिन्होंने अपना मार्ग स्वयं बनाया है परिवारवाद की राजनीति के विपरीत वह स्वयं संघर्ष का पर्याय है कोई चलता पग चिन्हो पर कोई पग चिन्ह बनाता है। वही सूरमा इस जग में धरती में पूजा जाता है।

इस अवसर पर शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ओमशंकर श्रीवास्तव, राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री केदारनाथ तिवारी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कारवाह जितेंद्र वैद्य, वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के जिला मंत्री जयशंकर प्रसाद द्विवेदी, शिक्षक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष डा.हेमंत तिवारी, राजकीय शिक्षक संघ के मंडलीय अध्यक्ष जलील खान, जिलाध्यक्ष कमलेश कुमार, अमृतलाल राजपूत, मजीद पठान, उच्च न्यायालय के अधिवक्ता प्रदीप त्रिपाठी, मजीद पठान, विनीता देवी, डा.दिनेश बाबू गौतम, अनंत तिवारी, रूपेश साहू, रामनारायण मिश्र आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। संचालन जयशंकर प्रसाद द्विवेदी ने किया।