अमेठी में जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया अपने एक दिवसीय दौरे पर
![]()
अमेठी पहुंचे इस दौरान उन्होंने उम्र चैरिटेबल ट्रस्ट में होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हिस्सा लिया आपको बताने की जामों के राज भवन परिसर में आज सैकड़ो जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे राजा भैया का कार्यक्रम में पहुंचने से पहले गौरीगंज जिला मुख्यालय पर जोरदार स्वागत हुआ।
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के कार्यकर्ताओं के मौजूदगी में जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष का जोरदार स्वागत हुआ
पत्रकारों से बातचीत के दौरान राजा भैया ने कहा कि जनसत्ता दल का किसी भी पार्टी से अगर गठबंधन होता है तो सबसे पहले पत्रकारों की जानकारी दी उन्होंने आगे कहा कि मुलाकातें बंद थी बातचीत बंद थी लेकिन अगर मुलाकातें और बातचीत का दौर शुरू हुआ है तो अच्छी बात है उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जिस भी पार्टी से जनसत्ता लोकतांत्रिक दल का गठबंधन होगा या फिर कोई बात होगी तो सबसे पहले पत्रकारों को इसकी जानकारी दी जाएगी उन्होंने कहा कि अभी किसी दल से उनका गठबंधन नहीं हुआ है।
बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
आपको बतादे की राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे पूर्व प्रमुख चौधरी नफीस,अहमद शीतला मिश्रा, सूर्य प्रकाश त्रिपाठी, सभासद सुनील द्विवेदी, सन्नी अग्रहरि, आशीष त्रिपाठी, संतोष सिंह सहित अन्य लोगों ने फूल माला पहनाकर रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया का स्वागत किया।





Feb 25 2024, 19:01
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.4k