बलिया में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती को शिक्षकों ने बड़े हर्षोल्लास से मनाकर किये सम्पन्न
संजीव सिंह,बलिया।: नगरा-आज संत रविदास जी की जयंती के शुभ अवसर पर बीआरसी नगरा के FLN 2 प्रशिक्षण के हाल में बड़ी ही धूमधाम से नगरा खंड शिक्षा अधिकारी रामप्रताप सिंह की अध्यक्षता में बीआरसी के प्रशिक्षण हाल में सभी एआरपी शिक्षक / शिक्षकाएं,शिक्षामित्र ने संत रविदास जी के बारे में प्रकाश डाला भक्ति शिरोमणि संत रविदास जी ने जात पात, छुआछूत, आडम्बर, अन्याय, विसमता, भेदभाव, ईश्वर भक्ति के नाम पर पैदा किये जाने वाले विवादों को त्याग कर प्रेम, सदाचार और परिहित की भावना को जागृत करने का काम किया था। उन्होंने अपनी वाणी के माध्यम से सच्ची भक्ति का जो संदेश दिया।
वह सर्वधर्म समभाव की स्थापना में सहायक सिद्ध हुआ। उन्होंने निश्छल कर्म का सबसे उत्तम वर्णन करते हुये “मन चंगा तो कठौती में गंगा” उनके इसी जीवन मार्ग को आज अपनाने की जरूरत है। इस मौके पर एआरपी दयाशंकर , अजीत यादव, संजय यादव,शैलेंद्र यादव ,वीरेंद्र यादव,प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह (तेगा),महामंत्री, राजीव नयन पांडेय, हेमंत यादव,रामबहादुर यादव, बृजेश यादव ,रामप्रसाद वर्मा ,नूतन मिश्रा,भुवाल यादव, बच्चालाल प्र.अ,दिनेश कुमार प्र.अ.,अरविंद कुमार, राकेश पांडेय,राजीव गुप्ता, शशिभूषण मौर्य, सचिन यादव,रेनू सिंह, रुपा तिवारी,सुनील चौहान,बृजेश कुमार, संचालन कर्ता बालचंद्र प्रसाद ने बड़े ही सादगी से रविदास जी पर प्रकाश डाला। तथा सबका आभार बीआरसी के लोकप्रिय एआरपी दयाशंकर व बच्चालाल, मीडिया के साथी शिवकुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Feb 25 2024, 08:11