बाबा शक्तिनाथ एंड महावीर मंदिर ट्रस्ट गोशाला चौक के तरफ से महाशिवरात्रि पर शोभायात्रा निकालने की तैयारी

मुजफ्फरपुर में बाबा शक्तिनाथ एंड महावीर मंदिर ट्रस्ट गोशाला चौक के तरफ से महाशिवरात्रि पर बाबा गरीबनाथ धाम जैसी शोभायात्रा निकालने की तैयारी चल रही है। इतना ही नहीं बल्कि एक बड़े सूर्य मंदिर बनाने की योजना भी चल रही है ट्रस्ट के तरफ से यह जानकारी बाबा शक्ति नाथ और महावीर मंदिर ट्रस्ट गौशाला चौक के तरफ से नई कार्यकारिणी गठन के उपरांत प्रथम बैठक के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिया गया। अभिनंदन एवं प्रेस वार्ता का आयोजन महथा कोठी गौशाला चौक में किया गया था। 

ट्रस्ट के अध्यक्ष अश्विनी खत्री ने अपने अभिभाषण में मंदिर के रखरखाव एवं व्यस्तता को और सुचारू रूप देने पर जोर दिया पहले की ही भांति सभी पर्व एवं त्यौहार का आयोजन सा समय आयोजित करवाने की बात कही। इस दौरान नई कार्यकारिणी के सदस्यों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

 नई कार्यकारिणी में अश्विनी खत्री को अध्यक्ष बनाया गया तो वही नंदकिशोर तिवारी और अखिलेश नारायण त्रिवेदी को उपाध्यक्ष बनाया गया वहीं बद्री ओझा अमिताभ कुमार को भी उपाध्यक्ष बनाया गया विशेश्वर प्रसाद उर्फ शंभू जी को महामंत्री बनाया गया तो राजीव लोचन कुमार को कोषाध्यक्ष  अजय श्रीवास्तव , अजीत कुमार अजय तिवारी , धनराज शाह , अभिषेक झा, श्याम कुमार , बैजू चौधरी , शिवजी यादव , राजन श्रीवास्तव , अमन कुमार, दिग्विजय कुमार , जितेंद्र कुमार, अजय पंडित , जितेंद्र भगत को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।

धन्यवाद ज्ञापन देते हुए महासचिव विशेश्वर प्रसाद और शंभू ने प्रेस एवं मीडिया को विशेष आभार जताते हुए कहा कि सभी कार्यकारिणी सदस्यों से सत्र 2024 से 2027 के लिए भरपूर सहयोग करने का आग्रह किया।

जिला उपभोक्ता आयोग की सख़्ती के बाद एलआईसी ने पीड़िता को किया 5 लाख रूपये का भुगतान

मुजफ्फरपुर : जिला उपभोक्ता आयोग के सख्त आदेश के पश्चात एल.आई.सी. ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए पीड़िता को 5 लाख रूपये का भुगतान किया है। 

मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र का है, जहाँ बीबीगंज के आनंद पूरी मोहल्ले की निवासी रेखा कुमारी ने 2 जनवरी 2023 को मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के.झा के द्वारा जिला उपभोक्ता आयोग में परिवाद दर्ज कराया था। 

पीड़िता के पति अविनाश कुमार अक्टूबर 2008 से एल.आई.सी. के मोतिहारी शाखा के एजेंट थे, जिनकी मृत्यु 12 दिसंबर 2016 को हो गई। मृत्यु के बाद से ही पीड़िता बीमा क्लेम की राशि पाने हेतु एल.आई.सी. के कार्यालयों का चक्कर लगाते - लगाते परेशान थी, लेकिन उसे एल.आई.सी. द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा था। 

थक-हारकर पीड़िता ने मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा के माध्यम से जिला उपभोक्ता आयोग के समक्ष परिवाद दर्ज कराया, जिसमें एल.आई.सी. के तीन अधिकारियों को विरोधी पक्षकार बनाया गया था। 

सुनवाई करीब एक साल चली, जिसमें आयोग द्वारा दोनों पक्षो को सुनने के बाद एल.आई.सी. को यह आदेश दिया कि वह पीड़िता रेखा कुमारी को बीमा क्लेम की राशि का अविलम्ब भुगतान करें। 

एल.आई.सी. ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से आयोग के समक्ष उपस्थित होकर अपनी गलती स्वीकार की और आयोग से अपनी भूल के लिए माफ़ी माँगते हुए बीमा क्लेम की राशि कुल 5 लाख रूपये का भुगतान पीड़िता को कर दिया। 

मानवाधिकार अधिवक्ता एस.के.झा ने कहा कि यह जीत न सिर्फ एक व्यक्ति की जीत हैं बल्कि यह न्याय और उपभोक्ता विधि की जीत हैं। यह हर उस उपभोक्ता की जीत हैं, जो बीमा कंपनियों की मनमानी से परेशान हो चुका हैं। यह जीत भविष्य में ऐसे अनगिनत मामलों के लिए न्याय की राह प्रशस्त करेगी।

बैंक लूटने आए अपराधियों ने बैंक गार्ड को मारी गोली, गंभीर रूप से घायल गार्ड को अस्पताल में कराया गया भर्ती

मुजफ्फरपुर : जिले के कांटी थाना क्षेत्र स्थित पंजाब नेशनल बैंक में दिनदहाड़े लूटपाट करने पहुंचे अपराधी को गार्ड ने बैंक में जाने से रोक दिया।विरोध करने पर अपराधियो ने गार्ड को गोली मार दिया। जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई।

बताया जाता हैं कि कांटी नगर परिषद क्षेत्र के कांटी ओवरब्रिज के नजदीक स्तिथ पंजाब नेशनल बैंक में दिनदहाड़े बेख़ौफ़ अपराधियों के द्वारा लूटपाट करने की कोशिश की गई।

वहीं घटना को अंजाम देने पहुंचे अपराधियों ने बैंक गॉर्ड के विरोध करने पर उसे गोली मार दिया। गार्ड को पैर में गोली लगी है।

गार्ड की हालत नाजुक बताई जा रही हैं।हालांकि गार्ड की सूझबूझ से बैंक लूटने से बच गई।गार्ड अपनी जान पर खेलकर लूट होने से बचा लिया। 

बताया जाता हैं कि काफी भीड़ - भाड़ और व्यस्त चौराहे वाले इलाके में दिनदहाड़े हुए इस तरह की घटना घटित होने के बाद कांटी क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है।

वही घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सिटी एसपी अवधेश दीक्षित दल बल के साथ पहुंचकर छानबीन किया।

सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि बैंक लूटने से बच गई है।अपराधी गार्ड को गोली मार दिया।गार्ड को पैर में गोली लगी है।सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

बड़ी खबर: मुजफ्फरपुर मे दिन-दहाड़े पीएनबी की कांटी शाखा को लूटने पहुंचे अपराधी, विरोध करने पर गार्ड को मारी गोली

मुजफ्फरपुर: अभी-अभी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां जिले के कांटी थाना क्षेत्र स्थित पंजाब नेशनल बैंक में दिनदहाड़े लूटपाट कर बेखौफ अपराधी , विरोध करने पर बैंक के गार्ड को मारी गोली*

बताया जाता हैं कि कांटी नगर परिषद क्षेत्र के कांटी ओवरब्रिज के नजदीक स्तिथ पंजाब नेशनल बैंक में दिनदहाड़े बेख़ौफ़ अपराधियों के द्वारा लूटपाट की कोशिश की गई है।

वहीं घटना को अंजाम देने पहुंचे अपराधियों ने बैंक गॉर्ड के विरोध करने पर उसे कई गोली मारी है। गार्ड की हालत नाजुक बताई जा रही हैं। 

बताया यह भी जाता हैं कि काफी भीड़ - भाड़ और व्यस्त चौराहे वाले इलाके में दिनदहाड़े हुए इस तरह की घटना घटित होने के बाद कांटी क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है।

वही, स्थानीय पुलिस पूरे मामले की विस्तार से तफ्तीश में जुट गई है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

स्कूल का पानी पीने से बेहोश हुए कई छात्राएं अब भी SKMCH में इलाजरत, अधीक्षक ने कहा - जांच की जा रही है

मुजफ्फरपुर : बीते दिन मैट्रिक परीक्षा के अखरी दिन परीक्षा समाप्त कर घर लौट रही कई छात्राएं बेहोश होने लगी जिसके बाद प्रशासनिक और अभिवाकों में हड़कंप मचने लगा, वही कुछ को सदर अस्पताल तो कुछ एसकेएमसीएच अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। बताया गया की अब सभी की स्थिति सामान्य है।

एसकेएमसीएच अस्पताल में 11छात्राएं इलाजरत है। जिनकी कंडीशन नॉर्मल बताई जा रही है। हालांकि बच्चे बेहोश क्यों हुए, स्कूल के टंकी का पानी पीने से या किसी फूड प्वाइजनिंग इसका अभी पता नही चल पाया है।हालांकि सभी बच्चियां की कंडीशन अच्छी है।

परिजनों ने कहा कि हमेशा की तरह स्कूल से परीक्षा देकर निकली और रास्ते में कुछ नही खाई, बस स्कूल का पानी पी थी। फिर अचानक सबका तबियत बिगड़ने लगी।

इधर एसकेएमसीएच अधीक्षक की माने तो सभी बच्चियां स्वस्थ है, जिनका इलाज किया जा रहा है, 11बच्ची इलाजरत है। बेहोश होने का कारण फूड प्वाइजनिंग या स्कूल के टंकी का पानी, जांच चल रहा है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर के कोर्ट में केके पाठक के खिलाफ किया गया परिवाद दर्ज

 शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की मुश्किलें कम होता नही दिख रहा है, 

जहा बीतें दो दिनों से सदन में केके पाठक वायरल वीडियो को लेकर पक्ष और विपक्ष हंगामा कर रहे है, 

वही अब मुजफ्फरपुर के कोर्ट में केके पाठक के खिलाफ परिवाद दर्ज किया गया है, कोर्ट ने केस की अगली तारीख 4मार्च मुकर्रर की है.

अधिवक्ता सह परिवादी विनोद कुमार ने बताया की बीते दिनों शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गाली का प्रयोग करते हुए कहा की 9:15में शिक्षक स्कूल पहुचेंगे और झाड़ू - पोछा लगाएंगे, इसलिए उन्होंने सभी शिक्षकों को अपमानित होने का काम किया है, इससे हमारे भावनाओ को ठेस पहुंचा इसलिए परिवाद दर्ज कराया गया है.

स्मार्ट सिटी के तहत निर्माणाधीन कार्यों का किया गया भौतिक निरीक्षण, शहर के प्रमुख सड़कों का काम 10 मार्च तक पूर्ण करने का दिया गया निर्देश

मुजफ्फरपुर: स्मार्ट सिटी के तहत शहर के सौन्र्दयीकरण को लेकर विभिन्न एजेसियों द्वारा कई प्रकार के योजनाओं को पूर्ण किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने आज चल रहे कार्याे/पूर्ण हो चुके कार्यों का भौतिक निरीक्षण अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान किया। 

उन्होंने आज स्मार्ट सिटी के तहत प्रमुख शहरों के सड़कों का चौडी करण एवं नाला निर्माण के कार्यों का निरीक्षण किया। 

खुदीराम स्टेडियम आवास के पास डम्पींग सामग्रियों पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए निदेश दिया कि सिविल कोर्ट से जिलाधिकारी आवास तक सड़कों का चौड़ीकरण, केवलिंग कार्य एवं पेवर ब्लाॅक का कार्य 05 मार्च तक पूरी तरह से पूर्ण करें। 

उन्होंने निर्देश दिया कि न्यायालय परिसर एवं समाहरणालय परिसर के सौ मीटर के आस-पास किसी प्रकार का कोई भेंडिंग जोन न रहे उन्हें जिलाधिकारी आवास से इमलीचट्टी बस स्टेण्ड वाले मार्गों पर स्थानान्तरित कर दिया।  

इसी प्रकार जिलाधिकारी आवास से बस स्टैण्ड रोड में कार्य दस मार्च तक पूर्ण करने का निदेश दिया गया। जबकि इमलीचट्टी से स्टेशन की ओर जानेवाली रोड 05 मार्च तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। 

इमलीचट्टी-माड़ीपुर, माड़ीपुर-महेशबाबु चैक, महेशबाबु चैक-मेंहदी हसन चैक इन सभी मार्गों पर केवलिंग पाईपलाईन विछाने का कार्य, केवलिंग कार्य, चैड़ीकरण कार्य एवं आदि कार्यों का दस मार्च तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। 

उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि उपरोक्त सभी कार्य दस मार्च तक पूर्ण होने चाहिए अन्यथा तदनुसार वेतन कटौति करते हुए कार्रवाई की जाएगी। बैरिया बस स्टेण्ड में भी उन्होंने निर्माणाधीन कार्याे का जायजा लिया। 

उन्होंने समानान्तर रूप से सभी प्रकार के कार्य एक साथ करते हुए एक योजना को पूर्ण करते हुए आगे कार्य करने का निर्देश दिया। इससे पूर्व सम्बन्धित पदाधिकारी गण के साथ बैठक कर कार्यो प्रगति की समीक्षा की गयी। 

मौके पर नगर आयुक्त नवीन कुमार, सी.जी.एम. स्मार्ट सिटी परियोजना, अभियंता स्मार्ट सिटी, विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थें।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर एमएसकेबी से मैट्रिक की परीक्षा देकर निकलीं एक दर्जन से अधिक छात्राएं बेहोश, पहुंचाया गया अस्पताल

मुजफ्फरपुर : जिले में मैट्रिक परीक्षा में एक दर्जन से अधिक छात्राएं बेहोश हो गई। दूसरी पाली में एमएसकेबी कॉलेज केन्द्र के बाहर परीक्षा देकर निकली 10 से अधिक छात्राएं अचानक गिरने लगीं। कई छात्राओं के अचानक गिरने से अफरातफरी मच गई। अभिभावक शोर करने लगे। 

अभिभावकों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। कई अभिभावक खुद ही बच्चियों को लेकर सदर अस्पताल भागे तो कई ने मेडिकल पहुंचाया। 

बीमार छात्राओं ने कहा कि कॉलेज में पानी पी थी। परीक्षा देने के बाद जब बाहर निकले तो चक्कर आने लगा। एक-एक कर कई लड़कियां बेहोश हो गई। 

केन्द्राधीक्षक ने कहा कि केन्द्र के भीतर परीक्षा के दौरान एक बच्ची बेहोश हुई थी, जो थोड़ी देर बाद ठीक हो गई और उसने परीक्षा भी दी। केन्द्र के भीतर वही पानी सभी बच्चियां पी हैं। 

नहीं मिला फूड प्वाइजनिंग का मामलाः

सदर अस्पताल में बच्चियों का इलाज करने वाले चिकित्सक ने कहा कि सभी का टेस्ट कराया गया। किसी तरह का फूड प्वाइजनिंग नहीं मिला है। बच्चियां घबराहट की शिकार हैं। 

सदर अस्पताल में चार बच्चियां आई थीं। इनमें दो वापस चली गई। दो बच्ची रात में भी रही, लेकिन इन सबकी स्थिति ठीक है। 

सदर अस्पताल में भर्ती छात्रा नासरीन परवीन ने कहा कि एमएसकेबी कॉलेज में हमलोगों का केन्द्र था। कॉलेज का पानी पीए थे। इसके अलावा कुछ नहीं खाया था। एक लड़की को चक्कर आने लगा। इसके बाद कई लड़कियों को चक्कर आया। 

बेहोश होने वाली बच्चियों में जैनब खातून, खुशी परवीन, मुसकान परवीन, मुसकान, चमन तारा समेत अन्य छात्राएं शामिल हैं। 

चिकित्सक ने कहा कि यह एंजाईटी डिस्ऑर्डर का केस है। उधर, तीन छात्रा मेडिकल में भी भतीं हुई। ये मीनापुर मदारीपुर की बच्चियां थीं। इसके साथ ही कांटी हाईस्कूल में भी एक साथ चार छात्राएं बेहोश हो गई। लाइजियम केन्द्र पर भी एक परीक्षार्थी बेहोश हो गया।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अभी से अलर्ट, चलाया वाहन जांच अभियान

मुजफ्फरपुर : लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अभी से अलर्ट मोड पर है। वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार जगह जगह वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।

 इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर- दरभंगा के सीमावर्ती थाना बेनीबाद ओपी पुलिस ने क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहे पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया। 

NH 57 बेनीबाद के समीप बड़े व छोटे वाहनों को रोक कर वाहनों के कागजात, आग्नेयास्त्र और अवैध व ग़ैरकानूनी वस्तुओं की जांच की गई।

वही बेनीबाद ओपी ASI सुधीर कुमार झा ने बताया कि लोकसभा चुनाव से पूर्व वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर वाहनों की जांच की गई। जो जांच अगले आदेश तक निरंतर चलेगी। 

जांच के दौरान वाहनों पर विशेष रूप से नजर रखी जा रही है, ताकि असामाजिक तत्वों के लोग किसी भी प्रकार के घटनाओं को अंजाम नही दे सके।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, कई यह मांग

मुजफ्फरपुर : लोक सभा चुनाव होने को है, ऐसे में चुनाव आयोग तैयारियों की अंतिम पड़ाव में है। इसको लेकर विभिन्न पार्टियां और संगठन भी खुद को तैयार कर रही है। वही अब बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन ने भी अपनी मांग रख दी है।

बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिखकर अपनी मांग को रखा है।

जिसमे चुनाव कार्य में लगाए जाने वाले गाड़ियों के भाड़े में बढ़ोत्तरी के संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मुख्य चुनाव आयुक्त को अवगत कराया है।

दरअसल उक्त पत्र बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह ने लिखा है। जिसमे ध्यानाकर्षण कराया है। 

अपने पत्र मे कहा है कि बढ़ती महंगाई में गाड़ी की कीमत में बेतहाशा वृद्धि हो चुकी है। गाड़ी का टैक्स, परमिट, मेन्टेनेन्स, डीजल/पेट्रोल इन्स्युरेन्स आदि में भी काफी बढ़ोतरी हो गई है। जिस कारण गाड़ी मालिक को गाड़ी खर्च में काफी राशि व्यय करना पड़ रहा है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी