28 फरवरी को आयोजित भदोही हाफ मैराथन प्रतियोगिता में इच्छुक खिलाड़ी करायें अपना पंजीकरण

अमेठी। खेल निदेशालय, उ0प्र0 के निर्देशानुसार जिला क्रीड़ाधिकारी आनन्द बिहारी श्रीवास्तव ने बताया कि 28 फरवरी 2024 को भदोही जनपद में ’’भदोही हाफ मैराथन’’ प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा, जिसमें जनपद के इच्छुक खिलाड़ी भदोही हाफ मैराथन प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकते है।

उन्होंने बताया कि भदोही हाफ मैराथन प्रतियोगिता में खिलाड़ियों द्वारा स्थान प्राप्त करने पर प्रथम पुरस्कार रू0 71000, द्वितीय पुरस्कार रू0 41000, तृतीय पुरस्कार रू0 21000, चतुर्थ 03 पुरस्कार रू0 5000 एवं अन्य 15 सांत्वना पुरस्कार रू0 1000 तथा विशेष पुरस्कार स्वरूप टी-शर्ट प्रत्येक धावक को प्रदान की जायेगी। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के इच्छुक खिलाड़ी पंजीकरण हेतु मो0नं0-8400030031, 9616211211 व 9532110077 पर सम्पर्क कर सकते है तथा खिलाड़ियों के पंजीकरण, रहने एवं भोजन की व्यवस्था निःशुल्क होगी।

संघ चुनाव में राम तिलक पाल अध्यक्ष व राम फेर यादव बने उपाध्यक्ष

अमेठी/शुकुल बाजार।सरकारी संघ बाजार शुकुल का चुनाव वृहस्पति वार को सम्पन्न हो गया । चुनाव संघ कार्यालय पर सहायक विकास अधिकारी विकास खण्ड जगदीश पुर मोहम्मद फिरदोष आलम की देखरेख में संपन्न हुआ ।जिसमें समयावधि में अन्य आवेदन न होने के कारण संघ का अध्यक्ष पद पर राम तिलक पाल को और उपाध्यक्ष पद पर राम फेर यादव को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है ।

इससे पूर्व भी संचालक मंडल का चुनाव निर्विरोध संपन्न हो चुका है ।इस मौके पर अध्यक्ष राम तिलक पाल ने कहा की सहकारी संघ बाजार शुक्ल से किसानों को उर्वरक आदि की सुविधा समय समय पर मिलें ,इसका ध्यान रखा जायेगा । मौके पर संघ के सचिव राम प्रकाश यादव भी मौजूद रहे ।

सपाइयों -कांग्रेसियों मे ख़ुशी की लहर

अमेठी।समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन सीटों के बाँटवारे के बाद अमेठी मे सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने कांग्रेस के NUSI अध्यक्ष सौरभ मिश्र को लड्डू खिलाकर खुशी जाहिर की सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में इस गठबंधन से लोगो मे ख़ुशी की लहर दौड़ गई है।

 इस गठबंधन से पूरे देश मे परिवर्तन का बिगुल बज गया है.अखिलेश यादव व राहुल गांधी एक साथ आकर उप्र में भाजपा को 80 में से 80 सीटे व पूरे देश में हराकर बीजेपी को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे और केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाकर हर वर्ग के लोगों को उनका हक अधिकार और सबके चेहरे पर मुस्कान लाने का करेगी.

सपाइयों -कांग्रेसियों मे ख़ुशी की लहर

अमेठी।समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन सीटों के बाँटवारे के बाद अमेठी मे सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने कांग्रेस के NUSI अध्यक्ष सौरभ मिश्र को लड्डू खिलाकर खुशी जाहिर की सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में इस गठबंधन से लोगो मे ख़ुशी की लहर दौड़ गई है।

 इस गठबंधन से पूरे देश मे परिवर्तन का बिगुल बज गया है.अखिलेश यादव व राहुल गांधी एक साथ आकर उप्र में भाजपा को 80 में से 80 सीटे व पूरे देश में हराकर बीजेपी को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे और केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाकर हर वर्ग के लोगों को उनका हक अधिकार और सबके चेहरे पर मुस्कान लाने का करेगी.

दबंगो ने जेसीबी से निर्माणाधीन बाउंड्री को गिराया

अमेठी। प्रसाशन लोगों के प्रधानमंत्री आवासों को गिराने में लगा है तो दूसरी तरफ दबंग सरेआम जेसीबी से गरीबो के निर्माणों को गिराने में लगे है। शिकायत के बाद पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई के बजाय पीड़ितों को थाने से भगाने में जुटी है।

जामो थाना क्षेत्र में दबंगो ने जेसीबी से एक निर्माणाधीन बाउंड्री को गिरवा दिया।इस दौरान कई लड़कियां रोती बिलखती रही।दबंगो ने जेसीबी से एक किशोरी के ऊपर मिट्टी भी डाल दी। दबंगो की गुंडई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल ये पूरा मामला जामो थाना क्षेत्र के बाबा का पुरवा गांव का है जहाँ का रहने वाला उदय राज वर्मा अपने पुराने घर को गिरवाकर नया घर बनवा रहा था। इसी बीच गांव के ही दबंग पप्पू पांडेय अपने बेटों और अन्य सहयोगियों के साथ जेसीबी लेकर पहुँचा और पूरे निर्माण को जेसीबी से गिरवा दिया।

 इस दौरान पीड़ित की बेटियां रोती बिलखती रही लेकिन उसको नजर अंदाज कर घर निर्माणाधीन बाउंड्री वाल गिराने का सिलसिला जारी रहा। एक किशोरी जेसीबी के सामने आकर बैठ गई, जिसके बाद दबंगो ने उसके ऊपर भी जेसीबी से मिट्टी डाल दिया गया।

 घंटो तक दबंग तांडव मचाने के बाद मौके से फरार हो गए।पीड़ित जब शिकायत लेकर थाने पहुँचे तो पुलिस ने उनपर ही गलत निर्माण का आरोप लगाते हुए थाने से भगा दिया।पीड़ित शिकायत लेकर थाने पहुँचे लेकिन वहां कोई अधिकारी नही मिले।पीड़िता महिला शिवकुमारी ने कहा कि पप्पू पांडेय समेत कई लोगो ने जेसीबी से उसके घर और पेड़ को जेसीबी से ढकेल दिया।

जब उन लोगों ने विरोध किया तो दबंगो ने उनके साथ मारपीट और गाली गलौज भी की।जब वो लोग शिकायत लेकर थाने पहुँचे तो उनकी सुनवाई नही हुई।

सीओ ने कहा

वही पूरे मामले पर सीओ मयंक द्विवेदी ने कहा कि दोनो पक्षों द्वारा जमीन के विवाद के बाद राजस्व और पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में कुछ दिन पहले खूंटा गाड़ दिया गया था।आज पप्पू पांडेय द्वारा खाई खोदी जा रही थी जिसमें प्रथम पक्ष का ईंटा गिर गया जिसके बाद दोनों में विवाद हो गया लेकिन मौके पर पहुँची पुलिस ने मामले को शांत करवा दिया है।

तहसील अमेठी का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज तहसील अमेठी का औचक निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ईवीएम प्रदर्शन केंद्र, बीआरसी सेंटर, भूलेख अनुभाग, अभिलेखागार, संग्रह अनुभाग आदि का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी ली।

इस दौरान उन्होंने पुनरीक्षण अभियान के दौरान फॉर्म 6, 7 व 8 के ऑनलाइन तथा ऑफलाइन माध्यम से प्राप्त आवेदनों तथा अब तक फीडिंग की स्थिति के संबंध में जानकारी ली एवं लंबित आवेदनों को यथाशीघ्र फीड करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी मतदाता वोटर बनने से छूटने न पाए। इसके अलावा उन्होंने 100 वर्ष की आयु से ऊपर के मतदाताओं, दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हांकन की स्थिति, सेक्टर मजिस्ट्रेटरों द्वारा मतदान केंद्रों के निरीक्षण की स्थिति आदि की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इसके उपरांत उन्होंने अभिलेखागार का निरीक्षण कर पत्रावलियों के रखरखाव आदि का जायजा लिया, संग्रह अनुभाग के निरीक्षण के दौरान उन्होंने वसूली की स्थिति की जानकारी ली तथा अमीनों के माध्यम से समयांतर्गत वसूली सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। चकबंदी कार्यालय का निरीक्षण कर चकबंदी प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी अमेठी प्रीति तिवारी, पुलिस क्षेत्राधिकार अमेठी लल्लन, तहसीलदार अमेठी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य तरीके से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का किया गया स्वागत

अमेठी।अपने चार दिवसीय दौरे के आज दूसरे दिन अमेठी सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मुंशीगंज गेस्ट हाउस पर लोगों से की मुलाकात और जाना हाल-चाल।

उसके बाद केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी का काफिला अमेठी जनपद के दलशापुर गांव पहुंचा जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य तरीके से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का किया गया स्वागत।

केंद्रीय मंत्री अमेठी सांसद स्मृति ईरानी का आज अमेठी जनपद के दलशापुर गांव में पहुंच कर होना है जनसंवाद।वही जनसंवाद के दौरान केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी लोगों से मुलाकात कर लोगों की परेशानियों को सुनेगी साथ ही साथ जल्द निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को देंगे दिशा निर्देश।

अमेठी जनपद के कई ब्लॉक में आज केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी का लगा हुआ है दौरा जिसमें वह कई ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों से करेंगे जन संवाद वह बीजेपी सरकार के द्वारा कराए गए कार्यों के बारे में लोगों को देगी जानकारियां।

2019 में हो गई गलती… राहुल गांधी को लेकर क्या बोले अमेठी वाले

अमेठी।आगामी लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी कहां से अपनी दावेदारी पेश करेंगे, फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है लेकिन जयराम रमेश के इस बयान से ऐसा लग रहा है कि राहुल गांधी इस बार अमेठी से ताल ठोक सकते हैं।

जयराम रमेश ने कहा कि अमेठी के लोग चाहते हैं कि 2024 में राहुल यहां से लोकसभा चुनाव लड़ें. रमेश ने कहा कि मैं अमेठी के लोगों से मिला हूं. उनका कहना है कि 2019 में उनसे गलती हो गई. मगर इस बार वे चाहते हैं कि इस बार राहुल गांधी यहीं से चुनाव लड़ें. अमेठी की जनता ने कहा कि राहुल भैया को यहीं से लड़ना है,जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इसका फैसला केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) और राहुल गांधी खुद करेंगे. मगर अमेठी के लोग दोबारा राहुल गांधी को यहां से चुनाव लड़ाना चाहते हैं।

वहीं स्मृति ईरानी के बयान पर पलटवार करते हुए जयराम ने कहा कि चैलेंज करना ईरानी का लोकतांत्रिक अधिकार है. हम उस चैलेंज से पीछे नहीं नहीं हट रहे हैं. अगर राहुल गांधी अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहेंगे तो वो यहां से चुनाव लड़ेंगे.

बता दें कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा था कि राहुल गांधी वायनाड जाए बिना अमेठी से लड़कर दिखाएं. कांग्रेस ने अमेठी की सेवा नहीं की. अमेठी की सूनी सड़कें बयां कर रहीं हैं कि यहां के लोगों को राहुल गांधी के बारे में क्या लगता है.बता दें कि राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ सोमवार को अमेठी पहुंची।

उधर, स्मृति ईरानी भी अमेठी के चार दिवसीय दौरे पर हैं. ईरानी ने राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता पर सवाल खड़ा किया था. उन्होंने कहा था कि उनके घटक दल को भी राहुल गांधी यकीन नहीं है. बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में ईरानी ने राहुल को हरा दिया था।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने चार दिवसीय दौरे पर अमेठी में

अमेठी सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने चार दिवसीय दौरे पर अमेठी में है इस दौरान आज दौरे के पहले दिन उन्होंने एक तरफ जहां दर्जनों गांव में जन चौपाल में लोगों की शिकायतों को सुना । वहीं उन्होंने जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर पर आयोजित होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में हिस्सा लिया सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी का सौभाग्य है कि यूपी के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री ने 2014 में अमेठी में बदलाव लाने का वादा किया था और आज बदलाव हो रहा है आज लोग अमेठी को सत्ता का केंद्र मानते थे।

सांसद स्मृति ईरानी ने कहा कि आज जब राहुल गांधी अमेठी आए तो लोगों ने उनकों सहयोग नहीं दिया बल्कि लोग उनसे आक्रोशित दिख रहे हैं अमेठी का एक-एक नागरिक आज परेशान दिख रहा है। क्योंकि यहां के पूर्व सांसद ने रामलला का निमंत्रण ठुकरा दिया रायबरेली सीट को भी इस पार्टी ने छोड़ दिया जो छूट गए और छोड़ कर गए उनकों आज अमेठी- नजर आती हैं । वह भी जब चुनाव होता है राहुल गांधी का सूनी सड़कों पर अमेठी में उनके लोगों ने स्वागत नहीं किया। अमेठी में कांग्रेस कार्यकर्ता खुद इस यात्रा में शामिल नहीं हुए जिन्हें खुद सहारे की जरूरत है वह दूसरों का सहारा कैसे बनेंगे यह बातें अमेठी सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कही।

अमेठी में कल स्मृति ईरानी और राहुल गांधी होंगे आमने सामने

अमेठी।लोकसभा चुनाव के पहले अमेठी में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं।एक तरफ तरफ जहां अमेठी के पूर्व सांसद भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ लंबे समय बाद अमेठी आ रहे हैं तो वहीं केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी भी कल से चार दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में रहेंगी।

सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जहां दो दर्जन गांवों में जन संवाद विकास यात्रा में शामिल होने के साथ अपने नए आवास में गृह प्रवेश करेंगी तो राहुल गांधी अमेठी और गौरीगंज कस्बे में पदयात्रा कर बाबूगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे।फिलहाल दोनों बड़े नेताओं के एक साथ अमेठी आने के बाद सियासत तेज हो गई है।दरअसल अमेठी के पूर्व सांसद राहुल गांधी कंल भारत जोड़ो यात्रा के साथ लंबे समय बाद अपने पूर्व संसदीय क्षेत्र अमेठी आ रहे है।

राहुल गांधी अमेठी और गौरीगंज कस्बे में पदयात्रा करने के साथ ही बाबूगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे।लंबे समय बाद अमेठी आरहे पूर्व सांसद राहुल गांधी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्थानीय कांग्रेस नेता युद्ध स्तर पर तैयारी करने में जुटे है।वही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी अपने संसदीय क्षेत्र के चार दिवसीय दौरे पर कल से अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी आ रही हैं।

जहां वह संसदीय क्षेत्र के अलग-अलग गांव में जन संवाद विकास यात्रा कार्यक्रम में पहुंचकर लोगों की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश देगी।इसके साथ ही आम जनता से विभिन्न समस्याओं को लेकर संवाद भी करेंगी।दौरे के अंतिम दिन सांसद स्मृति ईरानी 22 फरवरी को गौरीगंज के मेदन मवई गांव में नए घर में गृह प्रवेश करेंगी।

गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हजारों लोगों को निमंत्रण पत्र बांटा जा रहा है और गृह प्रवेश के दिन एक भोज का भी आयोजन किया गया है जिसमे 20 हजार लोगो के शामिल होने का अनुमान है।फिलहाल दोनों नेताओं के अमेठी आने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है।