मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए प्राप्त हुए 9567 आवेदन

धनबाद:राज्य के 50 वर्ष से ऊपर की महिला एवं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति पुरुष को प्रति महीने 1000 रुपए पेंशन देने के लिए मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन की शुरुआत की गई है। 

योजना के आवेदन प्राप्त करने के लिए सभी प्रखंड एवं अंचलों में शिविरों का आयोजन किया गया।

जिसमें धनबाद प्रखंड में 301, बाघमारा 937, तोपचांची 1136, टुंडी 567, पूर्वी टुंडी 446, गोविंदपुर 1883, बलियापुर 1282, निरसा 800, कलियासोल 642 एवं एगारकुंड प्रखंड में 477 आवेदन प्राप्त हुए।

वहीं झरिया में 202, धनबाद 240, पुटकी 154, एगारकुंड 118, गोविंदपुर 39, बलियापुर 104 एवं बाघमारा अंचल में 239 आवेदन प्राप्त हुए।

इस संबंध में निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री नियाज अहमद ने बताया कि लाभुकों को मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज दो फोटो अपने साथ रखने होंगे।

द इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स आफ इंडिया धनबाद शाखा के अध्यक्ष बने सीए राहुल सुरेका

धनबाद। द चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन ऑफ़ धनबाद शाखा की हाल ही में संपन्न बैठक में नए अध्यक्ष और सचिव का चुनाव किया गया.22 फरवरी को न्यू मार्केट में आयोजित इकाई की हालिया बैठक में सीए राहुल सुरेका के अध्यक्ष और शशांक शेखर जयसवाल को द इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स आफ इंडिया धनबाद शाखाका सचिव चुना गया. वही सीए सौरव अग्रवाल ने अपने अध्यक्ष का पदभार सीए राहुल सुरेका को सौंपा.

श्री सुरेका ने कहा की इकाई अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी संभालने पर मैं बहुत गर्व और सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं इस पेशे में आने वाले अवसरों को लेकर बेहद उत्साहित हूं. मैं ऑडिट क्षेत्र को और भी अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए अपने पेशेवर सहयोगियों के साथ सहयोग करने में और हमारे इकाई के मार्गदर्शन में काम करने के लिए उत्सुक हूं. उन्होंने यह भी कहा कि साथ मिलकर हम अपने हित धारकों की वित्तीय भलाई को बढ़ाने और हमारे देश में अधिक समृद्धि बनाने का प्रयास करेंगे. एक संगठन के रूप में सीए के लिए मैं मजबूत विरासत को जारी रखने और सीए को मजबूत करने के लिए बनाई गई रणनीति 2.0 पर निर्माण करने के लिए तत्पर हूं.

उन्होंने धनबाद में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के पहले क्रिकेट टूर्नामेंट की भी घोषणा की है, जो 29 मार्च 2024 से शुरू हो रहा है.जिसका ऑक्शन 6th मार्च को सीसीडब्ल्यूओ कम्युनिटी हॉल में होगा. यह क्रिकेट बीसीसीएल के वाशरी डिवीजन के ग्राउंड में होगा। इस उपलक्ष में धनबाद शाखा के पूर्व अध्यक्ष और प्रेस समुदाय को सम्मानित किया गया। इसी मौके पर जीएसटी के ऊपर एक सेमिनार का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रवक्ता के रूप में सीए ललित झुनझुनवाला थे .उन्होंने जीएसटी में आ रही चुनौतियां पर विशेष ध्यान दिया.उन्होंने जीएसटी में आ रही सारी बाधाओं व कानूनी उलझनों पर विस्तृत चर्चा की. सीए स्टूडेंट एसोसिएशन धनबाद शाखा का भी गठन हुआ जिसके अध्यक्ष के रूप में सीए सौरव अग्रवाल और सचिव के रूप में रितिका जयसवाल रही.इस मौके पर धनबाद के जाने-माने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स मौजूद रहे.

वीर बंधुओं को दिया वन अधिकार अधिनियम का प्रशिक्षण

धनबाद।वन अधिकार अधिनियम 2006 पर आज न्यू टाउन हॉल में वीर बंधुओं के लिए जिला कल्याण शाखा ने एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया.इस संबंध में निदेशक सामाजिक सुरक्षा सह प्रभारी कल्याण शाखा नियाज अहमद ने बताया कि 2006 में वीर बंधुओं का चयन किया गया था.

ग्राम सभा को सशक्त करने के लिए उन्हें प्रशिक्षण दिया गया. उन्हें मास्टर ट्रेनर द्वारा बताया गया कि वन अधिकार अधिनियम 2006 में ग्राम सभा का क्या अधिकार है, लाभार्थी को कैसे आवेदन करना है.

यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर वे अपने गांव में लोगों को सहायता प्रदान करेंगे. जिससे व्यक्तिगत वन पट्टा, सामुदायिक वन पट्टा, वन संसाधन अधिकार इत्यादि के लिए सही आवेदन समर्पित कर सकेंगे.कार्यक्रम में निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद, जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार, सीएससो प्रतिनिधि चंदन कुमार, कल्याण शाखा के शैलेंद्र कुमार वैद्य, संजय कुमार, अनुज कुमार, शालिनी सिन्हा, आदित्य रंजन, मोहन रजक, खोगन मुर्मू के अलावा बाघमारा, तोपचांची, टुंडी, पूर्वी टुंडी से बड़ी संख्या में वीर बंधु मौजूद थे.

धनबाद: उप डाकघर में घोटाले की राशि 9.38 करोड़ पहुंची,90 खाते फ्रीज

धनबाद। प्रधान डाकघर अंतर्गत गोविंदपुर के निजी शिक्षण संस्थान अवस्थित उप डाकघर में सरकारी राशि की हुई हेराफेरी और घोटाले की राशि बढ़ती जा रही है. शुरुआत में 1.80 करोड़ रुपए की हेराफेरी की बात सामने आई थी. अब तक की जांच में घोटाले की राशि बढ़कर 9 करोड़ 38 लाख पहुंच गई है.

गुरुवार को वरीय डाक अधीक्षक उत्तम कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी. बताया कि मुख्य आरोपी सुमित सौरभ को निलंबित कर दिया गया है.विभाग ने इस संदर्भ में कार्रवाई करते हुए अभीतक 90 खाते को फ्रीज कर दिया है. जांच अभी जारी है. घोटाले की राशि और बढ़ने की संभावना है.

पहले हुई जांच में 20 लाख रुपए की रिकवरी हुई थी. विभाग के उच्च अधिकारियों के अप्रूवल के बाद ही इस मामले की जांच सीबीआई को हैंड ओवर किया जाएगा. हमने सीबीआई से जांच के लिए अनुशंसा कर दी है.वहीं मुख्य आरोपी सुमीत सौरव जांच टीम के साथ सहयोग नही कर रहे है.

धनबाद: 730 दिनों से धरने पर बैठे हैं झमाड़ा कर्मी

धनबाद :बहाली की मांग को लेकर तीन दर्जन से अधिक आश्रित पिछले साल 22 फरवरी से झमाडा कार्यालय के मुख्य द्वार पर तंबू लगा कर लागातार धरना दे रहे हैं.बीते दो साल में तंबू में बैठे आश्रितों को कई कष्टों का सामना करना पड़ रहा है. आश्रित मेहर बुल अंसारी ने बताया कि गुरुवार को धरना का दो वर्ष पूरा हो गया लेकिन प्रबंधन को उनपर तनिक भी दया नहीं आई. अनुकंपा पर बहाली की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की गई. यह चिंता का विषय है. उल्लटे प्रबंधन ने हम पर संविधान की 353 लगवा कर अंग्रेजी हुकूमत की याद ताजा कर दी है.

प्रबंधन आंदोलन समाप्त कराने के लिए यह कुचक्र किया गया है. प्रबंधन चाहे कितना भी तानाशाही रवैया क्यों न अपना ले, हम अपनी जायज मांगों को लेकर अड़े रहेंगे.बता दे की अनुकंपा पर बहाली की मांग को लेकर झमाडा कर्मियों के आश्रितों के बेमियादी धरना के 22 फरवरी को 730 दिन यानी दो वर्ष पूरा हो गया.

इसके बावजूद अब तक इनकी बहाली नहीं हुई है. 730 दिनों के धरने के बदले में झमाडा प्रबंधन से इन्हें संविधान की धारा 353 मिली है.

धनबाद: रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में वाहन चालकों द्वारा तोड़ी जा रही नियम, लगी रहती भीड़

धनबाद स्टेशन जाने वाले रास्ते और सर्कुलेटिंग एरिया में वाहन चालकों द्वारा नियमों को तोड़ने से यात्रियों और आम लोगों को परेशानी हो रही है. 

ऑटो, टाेटो व वाहन जैसे-तैसे खड़े कर दिये जाने से अक्सर अव्यवस्था की स्थिति पैदा हो जाती है. जैसे ही रेलवे स्टेशन पर ट्रेन आती है ऑटो चालक एक-एक कर अपने ऑटो गेट के पास खड़ा कर देते हैं. इससे यहां जाम लग जाने से अन्य वाहन चालकों को परेशानी होती है. यह स्थिति रोज बनी रहती है. इसपर रोक लगाने वाला कोई नहीं है.

स्टेशन के बाहर लगी रहती है ट्रेन जाम

जैसे ही रेलवे स्टेशन पर कोई ट्रेन आती है तो कुछ समय के लिए यहां का नजारा कुछ और ही बन जाता है. स्टेशन परिसर में खड़े ऑटो चालकों में सवारियों को बैठाने की होड़ मच जाती है. वे अपने-अपने ऑटो लेकर सर्कुलेटिंग एरिया से निकलने वाले रास्ते पर दौड़ पड़ते हैं. चालक अपने ऑटो को रास्ते में खड़ा कर देते हैं, इससे यहां खड़े अन्य वाहनों को निकलने का रास्ता नहीं मिलता. वनवे रास्ता होने के बाद भी यहां रोज जाम की स्थिति देखी जा सकती है. इसके अलावा यहां पर दुकानों के बाहर सड़क पर ही और भी वाहन खड़े रहते हैं. इससे सड़क तंग पड़ जाती है.

सर्कुलेटिंग एरिया में स्टेशन जाने वाले रास्ते में खड़े रहते हैं ऑटो

धनबाद स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में अलग-अलग लाइन बनायी गयी है. थ्रू लेन में किसी भी वाहन की पार्किंग पर रोक है. इसके बाद भी निजी वाहन इस लाइन में खड़े रहते हैं. ऑटो चालक सवारी लेने के लिए रास्ते के बीच में ही ऑटो खड़ा रखते हैं. स्टेशन आने वाले मुख्य रास्ते में ऑटो लगा दिये जाने से स्टेशन जाने वाले लोगों को परेशानी होती है. वहीं नियमों के विरुद्ध थ्रू लेन में भी वाहनों को पार्क कराया जा रहा है. आये दिन यात्री रेलवे की व्यवस्था पर सोशल मीडिया में पोस्ट डाल सवाल उठाते रहते हैं. लेकिन एक-दो दिन कड़ाई करने के बाद फिर से हालात वहीं हो जाते हैं.

बरमसिया के कृष्णा नगर में एक घर को चोरी ने निशान बनाया की लाखो की चोरी

धनबाद। बरमसिया के कृष्णा नगर स्थित एक घर में बीती शाम चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए लेकर चंपत हो गए. 15 दिसंबर 2023 को नए घर में परिवार के लोग शिफ्ट हुए थे. वही बुधवार देर शाम चोरों ने घटना को अंजाम दिया. चोरी में लगभग 6 लाख रुपए कैश चोर ले भागे. बुधवार शाम को घर वाले स्टेशन गए थे लौटने में थोड़ी देर हो गई 8:00 बजे के आसपास जब सभी घर पहुंचे तो देखा ताला टूटा हुआ है और घर का सामान बिखरा हुआ है. जांच करने पर पता चला चोरों के द्वारा रखे हुए कैश पैसे चुरा लिया गया है, जिसकी सूचना धनसार थाना पुलिस को दी गई है.

गृहस्वामी आशा कुमारी ने बताया कि 15 दिसंबर 2023 को अपने पति और बच्चे के साथ इस घर में शिफ्ट हुए थे. यह घर उन्होंने हाल ही में बनवाया है वहीं बुधवार देर शाम को वह अपने बच्चों को स्टेशन छोड़ने गई थी. लौटने के दौरान उन्हें थोड़ी देर हो गई और रात 8:00 के करीब आशा एवं उनके पति घर पहुंचे जहां उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है वही घर में रखे 6 लाख रुपए कैश गायब हो गए हैं. पुलिस छानबीन में जुट गई है.

शक्ति बजट 2023-24 के तहत बीसीसीएल 15 ओवरसीयर (ग्रेड-सी) पद के लिए कंपनी में कार्यरत कर्मियों से आवेदन मांगे

धनबाद : बीसीसीएलकर्मियों के लिए अच्छी खबर है. कंपनी उन्हें ओवरसीयर बनने का मौका दे रही है. इस बाबत बीसीसीएल के जीएमपी (कर्मचारी स्थापना विभाग) की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक श्रम शक्ति बजट 2023-24 के तहत 15 ओवरसीयर (ग्रेड-सी) पद के लिए कंपनी के योग्य व सक्षम कर्मियों से आवेदन मांगे हैं. 

इसके लिए मैट्रिक व सिविल इंजीनियरिंग में मान्यता प्राप्त डिप्लोमा (तीन वर्ष कोर्स) उत्तीर्ण कर्मी आवेदन कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की प्रक्रिया 20 फरवरी से शुरू हो गयी है. मुख्यालय व इकाई तथा एरिया में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 27 फरवरी निर्धारित की गयी है. 

वहीं कंपनी कर्मचारी स्थापना विभाग में सात मार्च से पहले सभी प्रासंगिक दस्तावेजों के साथ आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है. इसके लिए लिखित परीक्षा की संभावित तिथि 26 मार्च निर्धारित की गयी है.

जेएससीए स्टेडियम में 23 फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले टेस्ट सीरीज में भाग लेने इंग्लैंड की टीम पहुंची रांची


रांची के जेएससीए स्टेडियम में भारत, इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच खेलने आज इंग्लैंड की टीम रांची पहुंची है। जहां क्रिकेट प्रेमियों ने रांची आए सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया। 

बता दे की 23 फरवरी से जेएससीए स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच का सीरीज खेला जाना है। एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से रांची का स्टेडियम गुलजार होगा। 23 से 27 फरवरी तक चलने वाले टेस्ट मैच की तैयारियां भी अंतिम चरण में है। 

वहीं रांची आए दोनो टीमों के खिलाड़ियों को अलग-अलग बसों से रेडिशन ब्लू होटल पहुंचाया गया। खिलाड़ियों और मैनेजमेंट से जुड़े अधिकारियों के लिए रेडिशन ब्लू होटल में करीब 115 कमरे बुक किये गये हैं। 

जेएससीए स्टेडियम के पूर्व उपाध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव ने बताया कि रांची की जनता हमेशा से खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया है। 

वहीं उन्होंने सुविधा के बारे में बताते हुए कहा किखिलाड़ियों के आने जाने एवं रहने की सुविधा पर उन्होंने कहा कि रांची में कानून व्यवस्था देश में काफी अच्छा है। जो रांची आए खिलाड़ियों ने अपने रिपोर्ट में बताया है। वही दोनों टीमों के प्रैक्टिस मैच पर उन्होंने कहा कि इसका शेड्यूल आया नहीं है। लेकिन सूत्रों के अनुसार दोनों टीमों के खिलाड़ी जेएससीए स्टेडियम में 21 और 22 फरवरी को मैच प्रैक्टिस करेंगे। दो-दो घंटे का प्रैक्टिस रहेगा।

धनबाद: पेट्रोल पंप पर ग्राहकों ने किया हंगामा


धनबाद। मनईटांड क्षेत्र के हिंदुस्तान पेट्रोलियम पंप पर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. लोगों का कहना है कि इस पेट्रोल पंप की लगातार शिकायतें मिल रही थी.

 लेकिन मनईटांड क्षेत्र में एक भी पेट्रोल पंप नहीं होने की वजह से लोग मजबूरी में राजेंद्र साहू पेट्रोल पंप में तेल लेने के लिए मजबूर हो रहे हैं लेकिन यहां तेल के नाम पर कुछ नहीं दिया जाता है और पैसे वसूल लिए जाते है. जबकि आज पेट्रोल पंप पर काफी संख्या में ग्राहकों की नोक झोक होती रही है.

समाजसेवी छोटू सिन्हा ने बताया कि कल रात को मैं अपने बुलेट से घर आ रहा था इसी दौरान राजेंद्र साहू पेट्रोल पंप में ₹130 का पेट्रोल लिया और 100 मीटर की दूरी भी तय नहीं की पेट्रोल छोड़ दिया. इसके बाद मैकेनिक को बुलाया तो उन्होंने कहा कि इस गाड़ी में तेल नहीं है इसके बाद उक्त मामले को पेट्रोल पंप मालिक को अवगत कराया तो उन्होंने कहा कि मैं देख लूंगा. 

लेकिन 12 घंटा से अधिक हो चुके हैं किसी भी प्रकार का कोई कार्रवाई नहीं हुई है ऐसे में मैं एसडीओ को भी कॉल किया हुं और पेट्रोल पंप अधिकारी को शिकायत किया हूं. उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस पेट्रोल पंप का जांच की जाएगी।

ग्राहक दुर्गा चरण दास का कहना है कि लगातार इस पेट्रोल पंप की शिकायतें देखने को मिल रही है आज ताजा मामला भी सुनने और देखने को मिल रहा है. ऐसे में इस पेट्रोल पंप से ग्राहक लोगों का भरोसा उठता ही जा रहा है क्योंकि यहां पर तेल लेने से पहले मीटर जीरो तो जरूर दिखाया जाता है लेकिन गाड़ी की टंकी में पेट्रोल नहीं पहुंचती है और पैसा वसूल लिए जाते हैं. इसकी जांच होनी चाहिए.