Ranchi

Feb 22 2024, 22:09

हेमंत सोरेन ​​​​​​​की न्यायिक हिरासत 7 मार्च तक बढ़ाई गई, बजट सत्र में भी नहीं हो सकेंगे शामिल_

रांची: पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत 7 मार्च तक बढ़ा दी गई है. अब हेमंत सोरेन को 7 मार्च तक जेल में ही रहना होगा. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और भानु प्रताप की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई. 22 फरवरी को हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत की अवधि हुई थी. जिसके बाद एक बार फिर से कोर्ट ने न्यायिक हिरासत की अवधी बढ़ा दी है. हेमंत सोरेन जमीन घोटाला मामले में जेल में बंद हैं.

एक तरफ पीएमएलए कोर्ट ने उन्हें विधानसभा सत्र में शामिल होने की अनुमति नहीं दी. वहीं दूसरी तरफ जमीन घोटाले से जुड़े मामले में उनकी न्यायिक अवधि 7 मार्च तक बढ़ा दी गई. 22 फरवरी को न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हेमंत सोरेन और बरगाईं अंचल के निलंबित उपनिरीक्षक भानु प्रताप की पेशी हुई.

जिसमें कोर्ट ने हेमंत सोरेन के वकील के दलील को सुनने के बाद 7 मार्च तक उन्हें तीसरी बार न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

31 जनवरी 2024 को ईडी की टीम ने देर शाम तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था. इसके बाद 1 फरवरी से 14 फरवरी तक ईडी ने उन्हें रिमांड पर लेकर लंबी पूछताछ भी की थी. वही ईडी के द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद लगभग 1 महीने से ज्यादा समय से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल में हैं.हेमंत सोरेन पर पीएमएलए कोर्ट ने भी अपना फैसला सुनाया. यहां से भी हेमंत को झटका लगा. पूर्व सीएम ने स्पेशल कोर्ट से झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने के लिए अनुमति मांगी थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया.

Ranchi

Feb 22 2024, 18:44

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र कल से: स्पीकर ने की सर्वदलीय नेताओं के साथ बैठक, 27 को पेश होगा बजट

राँची: पंचम झारखंड विधानसभा के बजट सत्र से पूर्व झारखंड विधानसभा अध्यक्ष ने सर्वदलीय बैठक की। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो, मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, कमलेश सिंह एनसीपी, प्रदीप यादव जेवीएम (p), सरयू राय (निर्दलीय), विनोद सिंह (सीपीआई एमएल), लम्बोदर महतो (आजसू), सत्यानंद भोक्ता (राजद) उपस्थित रहे।

स्पीकर रवींद्र नाथ महतो की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सदन की कार्यवाही शांतिपूर्ण संचालित करने पर विचार किया गया। आपको बता दें कि यह बजट सत्र पंचम विधानसभा का अंतिम बजट सत्र होगा इस लिहाज से यह खास है। बजट सत्र के दौरान 27 फरवरी को वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव आगामी वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश करेंगे।

विधानसभा में राज्य सरकार के आला अधिकारियों के साथ भी विधानसभाध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने हाईलेवल बैठक की।

बैठक समाप्त होने के बाद स्पीकर ने कहा कि विधानसभा सत्र सुचारू रूप से किस प्रकार चले इस पर विशेष चर्चा किया गया सत्र के दौरान विपक्ष के विधायकों के द्वारा भी जो बात रखी गई। उसे पर सरकार से विचार विमर्श किया ताकि जनहित में किस प्रकार से कार्य हो सके।

Ranchi

Feb 22 2024, 16:06

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार 22 फरवरी से लेकर 25 फरवरी तक झारखंड के कुछ-कुछ हिस्सों में हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है

रांची : मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार लो लेवल में एक टफ साउथ ईस्ट मध्य प्रदेश से तमिलनाडु तक एवं बंगाल की खाड़ी में एक एंटी साइक्लोन बना हुआ है इसके कारण झारखंड के ऊपर मोसचर का प्रभाव बना हुआ है ।

इस कारण इसका असर झारखंड के मौसम में भी देखने को मिलेगा . मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 22 फरवरी से लेकर 25 फरवरी तक झारखंड के कुछ-कुछ हिस्सों में हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना व्यक्त की जाती है 22 फरवरी को झारखंड के उत्तरी मध्य तथा दक्षिणी पूर्वी भागों में वही 23 फरवरी को दक्षिणी तथा उत्तरी पूर्वी भागों में एवं 24 और 25 फरवरी को राज्य के दक्षिणी भाग में हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना व्यक्त की जाती है .

वही चेतावनी की बात की जाए तो गर्जन एवं वज पात की चेतावनी भी व्यक्त की जाती है 22 फरवरी से 25 फरवरी तक यदि तापमान की बात की जाए तो दिन के तापमान में थोड़ी कमी और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा ।

Ranchi

Feb 22 2024, 13:11

बजट सत्र में विधानसभा में हेमन्त सोरेन की उपस्थिति को लेकर आज होगी अदालत में फैसला

रांची: झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू हो रहा है. बजट सत्र की कार्यवाही में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन शामिल होंगे या नहीं इस पर गुरुवार को पीएमएलए की विशेष अदालत फैसला सुनाएगी.

मामले में बुधवार को दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. अदालत में सुनवाई के दौरान हेमंत सोरेन की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन ने पक्ष रखा था.

उन्होंने कोर्ट को बताया कि 23 फरवरी से शुरू होनेवाला बजट सत्र दो मार्च तक चलेगा. इस बीच 27 फरवरी को चंपाई सोरेन सरकार के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव बजट पेश करेंगे. सत्र के दौरान मनी बिल पास कराना होता है. इसके लिए बहुमत की जरूरत पड़ती है.

Ranchi

Feb 22 2024, 12:27

पारसनाथ की पहाड़ी क्षेत्र में फिर नक्सली सक्रिय,नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी ने 10 लाख के इनामी नक्सली साहेबराम मांझी को सौंपी कमान

गिरीडीह स्थित पारसनाथ की पहाड़ी का इलाका नक्सलियों के लिए साबसे सुरक्षित क्षेत्र माना जाता रहा है यहां पीड़टांड़ का क्षेत्र नक्सलियों का गढ़ था।तोपचांची, टुंडी तथा आसपास के क्षेत्र में नक्सली गतिविधि का संचालन पारसनाथ पहाड़ी क्षेत्र से हीं नक्सली करते थे।पिछले कुछ दिनों से 15 लाख के इनामी नक्सली कृष्णा हांसदा की गिरफ्तारी के बाद पारसनाथ जोन खाली था। इस लिए इस क्षेत्र से नक्सली गतिविधि शिथिल थी। 

इस बीच विश्वस्त सूत्रों से पता चला कि नक्सली संगठन की सेंट्रल कमेटी के मेंबर प्रयाग मांझी उर्फ विवेक दा ने भाकपा (माओवादी) जोनल कमेटी के मेंबर और 10 लाख के इनामी साहेबराम मांझी को सौंपी है. 

पारसनाथ जोन की कमान संभालने के बाद साहेबराम मांझी इलाके में नक्सली संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ संगठन में नये सदस्यों को जोड़ने में जुटा हुआ है. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी है. गौरतलब है कि साहेबराम मांझी पीरटांड़ थाना क्षेत्र के करंदों का रहने वाला है. उस पर सरकार ने 10 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है.

पारसनाथ जोन में कृष्णा हांसदा का काफी दबदबा था. पूरे इलाके में उसने अपना आतंक मचा रखा था. गिरिडीह पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए एक विशेष अभियान चलाया और 14 जनवरी 23 को 15 लाख के इनामी नक्सली कृष्णा हांसदा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. कृष्णा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने काफी राहत की सांस ली और नक्सलियों को भी तगड़ा झटका लगा. पूरा इलाका शांत हो गया. हालांकि बीच-बीच में नक्सली संगठन के कुछ नेताओं द्वारा इलाके में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का प्रयास पोस्टरबाजी कर किया गया. लेकिन पुलिस की दबिश के कारण नक्सली संगठन पिछले एक साल से अधिक समय से पूरी तरह से बैकफुट पर चला गया. इसी को देखते हुए माओवादियों ने एक बार फिर से पारसनाथ जोन में संगठन को मजबूत करने के लिए साहेबराम मांझी को यह जिम्मेवारी सौंपी है.

कौन है साहेबराम मांझी

साहेबराम मांझी का आतंक न सिर्फ गिरिडीह बल्कि धनबाद, बोकारो के अलावा अन्य कई जिलों में फैला हुआ है. उसके खिलाफ सिर्फ गिरिडीह के पीरटांड़, खुखरा, मधुबन, डुमरी, निमियाघाट के अलावा विभिन्न थानों में 50 से अधिक मामले दर्ज हैं. वह 25 लाख के इनामी नक्सली अजय महतो उर्फ टाईगर का सबसे करीबी है. साथ ही सेंट्रल कमेटी के मेंबर प्रयाग मांझी उर्फ विवेक दा का भी करीबी है.

Ranchi

Feb 21 2024, 22:06

दिल्ली से रांची लौटे झारखंड के नाराज कांग्रेस विधायक, वरिष्ठ नेताओं के साथ क्या बनी बात?

*

रांची: झारखंड में चंपई सोरेन की सरकार में कांग्रेस कोटे के पुराने मंत्रियों को हटाकर नए चेहरों को मौका देने की मांग को लेकर दिल्ली में अब तक डटे हुए झारखंड कांग्रेस के असंतुष्ट विधायक आज देर शाम रांची पहुंचें।

 इनका मकसद दिल्‍ली में आलाकमान से मिलकर अपनी बात उन तक पहुंचाना था।  

कांग्रेस के नाराज विधायकों ने 23 फरवरी से शुरू होने वाले विधानसभा के बजट सत्र के बहिष्कार की धमकी भी दे डाली थी। मंगलवार रात और बुधवार को दिन में पार्टी के संगठन महासचिव केसी. वेणुगोपाल से बातचीत होने के बाद अब विधायकों का रुख नरम है। विधायकों से कहा गया कि इस तरह से गोलबंद होकर मंत्रियों को हटाने की उनकी मांग एकबारगी नहीं मानी जा सकती। इससे सरकार की साख पर सीधा असर पड़ेगा।पार्टी नेतृत्व ने विधायकों को राज्य में गठबंधन की सरकार की मजबूती के लिए काम करने और लोकसभा चुनाव की तैयारी करने को कहा है। 

दिल्ली में शनिवार से जमे सभी नौ विधायक आज देर शाम तक रांची लौटे। सभी ने एक स्वर में कहा कि आला कमान से हमारी बात हुई बात हमारे पक्ष में हुई जल्द ही इसका फैसला आपके सामने नजर आएगा। और उन्होंने यह भी कहा कि 23 फरवरी से होने वाले बजट सत्र में वह शामिल होंगे क्योंकि सरकार से उनकी कोई नाराजगी नहीं है।

Ranchi

Feb 21 2024, 18:57

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में SC के फैसले का सुप्रियो भट्टाचार्य ने किया स्वागत, कहा– बीजेपी वैलेट चोरी करती है


रांची: पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के द्वारा चुनावी बॉन्‍ड योजना की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए चुनावी बॉन्‍ड योजना को रद्द करने का आदेश दिया था। आज फिर से दूसरी सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट का चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में ऐतिहासिक फैसला आया है। सुप्रीम कोर्ट के द्वारा लगातार इस तरह के फैसले देने पर जेएमएम केंद्रीय सचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने स्वागत किया। 

सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से यह जानकारी देते हुए कहा कि घूसखोर और वैलेट चोर भाजपा का नया नाम करण सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से हुआ है। चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में किस प्रकार वैलेट चोरी होता है यह सभी ने जान लिया। 

बता दें कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी के मनोज सोनकर ने 16 वोटों से जीत हासिल की थी।

 उन्होंने आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार कुलदीप कुमार को शिकस्त दी थी, जिनको 12 वोट मिले थे। जब रिटर्निंग अधिकारी अनिल मसीह ने गठबंधन सहयोगियों के आठ वोटों को अवैध घोषित कर दिया, तब मामले में विवाद खड़ा हो गया। जिसके बाद बैलेट पेपर में छेड़छाड़ का आरोप लगाया जाने लगा। साथी चुनाव के बाद वीडियो भी वायरल हुई थी।

 सुप्रीम कोर्ट ने, 5 फरवरी की सुनवाई के दौरान इस कार्य की निंदा करते हुए इसे "लोकतंत्र का मजाक" करार दिया था। "खरीद-फरोख्त" के इस मामले पर गहरी चिंता जताते हुए बैलेट पेपर्स और मतगणना प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग की जांच करने का फैसला किया था।

Ranchi

Feb 21 2024, 10:34

पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, पीएमएलए कोर्ट से बजट सत्र में भाग लेने की अनुमति मांगी


जमीन घोटाला मामले में जेल में बंद पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने 23 फरवरी से शुरू हो रहे झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने के लिए पीएमएलए कोर्ट से अनुमति मांगी है। 23 फरवरी से होने वाले बजट सत्र में पूर्व सीएम हेमंत एक बार फिर से विधान सभा के अंदर अपने धारदार और धाराप्रवाह भाषणों के साथ देखे जा सकते हैं।

दरअसल, झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू होगा। हेमंत सोरेन इन दिनों ईडी की न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद है।चुकी बजट सत्र काफी कम दिनो का है। ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि ईडी की विशेष अदालत में होने वाली सुनवाई में यह देखना होगा कि उन्हे कितने दिनों के लिए भाग लेने की अनुमति मिलती है।

 बता दें, इससे पहले हेमंत सोरेन को विश्वास मत के दौरान सदन की कार्यवाही में शामिल होने की अनुमति मिली थी।कांग्रेसी विधायकों की नाराजगी के बीच यह खबर सीएम चंपाई के लिए बड़ी राहत भरी हो सकती है, पूर्व सीएम की एक कोशिश और आश्वासन के बाद इन विधायकों की नाराजगी दूर हो सकती है। इस प्रकार हेमंत सोरेन के पास एक बार फिर से भाजपा को कटघरे में खड़ा करने का मौका होगा, और इसके साथ ही वह अपने विधायकों और नेताओं से वर्तमान सियायी चुनौतियों की जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे।

Ranchi

Feb 20 2024, 18:57

जेएससीए स्टेडियम में 23 फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले टेस्ट सीरीज में भाग लेने इंग्लैंड की टीम पहुंची रांची


रांची के जेएससीए स्टेडियम में भारत, इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच खेलने आज इंग्लैंड की टीम रांची पहुंची है। जहां क्रिकेट प्रेमियों ने रांची आए सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया। 

बता दे की 23 फरवरी से जेएससीए स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच का सीरीज खेला जाना है। एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से रांची का स्टेडियम गुलजार होगा। 23 से 27 फरवरी तक चलने वाले टेस्ट मैच की तैयारियां भी अंतिम चरण में है। 

वहीं रांची आए दोनो टीमों के खिलाड़ियों को अलग-अलग बसों से रेडिशन ब्लू होटल पहुंचाया गया। खिलाड़ियों और मैनेजमेंट से जुड़े अधिकारियों के लिए रेडिशन ब्लू होटल में करीब 115 कमरे बुक किये गये हैं। 

जेएससीए स्टेडियम के पूर्व उपाध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव ने बताया कि रांची की जनता हमेशा से खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया है। 

वहीं उन्होंने सुविधा के बारे में बताते हुए कहा किखिलाड़ियों के आने जाने एवं रहने की सुविधा पर उन्होंने कहा कि रांची में कानून व्यवस्था देश में काफी अच्छा है। जो रांची आए खिलाड़ियों ने अपने रिपोर्ट में बताया है। वही दोनों टीमों के प्रैक्टिस मैच पर उन्होंने कहा कि इसका शेड्यूल आया नहीं है। लेकिन सूत्रों के अनुसार दोनों टीमों के खिलाड़ी जेएससीए स्टेडियम में 21 और 22 फरवरी को मैच प्रैक्टिस करेंगे। दो-दो घंटे का प्रैक्टिस रहेगा।

Ranchi

Feb 20 2024, 13:18

जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य का भाजपा पर तंज,कहा-किसान एमएसपी मांगते तो उन्हें इनोवेशन एग्रीकल्चर समझाया जाता


राँची: झारखंड की सत्तारूढ़ पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि देश को कांग्रेस मुक्त करते-करते खुद बीजेपी कांग्रेस युक्त हो गई है।

किसानों की अगर बात करे तो पिछले कुछ वर्षों में किसान अपनी सभी प्रकार की फसलों पर एमएसपी की गारंटी देने की मांग करते रहे है। इस पर सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि किसान सरकार से एमएसपी का मांग करते हैं तो सरकार उन्हें इनॉग्रेशन एग्रीकल्चर समझती है। 

यानी की किसान धान गेहूं जैसे अनाजों की खेती न करके उनके कॉर्पोरेट गानों के लिए दाल कपास जैसे फसलों का खेती करें। देश में दूसरा किसान आंदोलन शुरू हो गया है।

भाजपा के हुए राष्ट्रीय अधिवेशन पर झामुमो ने कटाक्ष करते हुए कहा कि 2024 के चुनाव से पहले और बिना जीते ही उन्हें विदेशों से आमंत्रण मिल रहे हैं। 

मोदी के इस दावे के पीछे की सच्चाई कुछ और ही है। यह हास्यास्पद स्थिति है और इससे लोकतंत्र का माखोल भी उड़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि अब तो यह लगता है कि चुनाव आयोग सिर्फ चुनाव की तिथि घोषणा करेगी और चुनाव ईडी कराएगी। जिसकी पटकथा पिछले 2 सालों से लिखी जा रही है।