बाल अधिकारों से सम्बंधित कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन।
गावां प्रखण्ड के ग्राम खरसान पंचायत परिसर में  जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फॉउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में बाल अधिकारों से संबंधित कानूनों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में शामिल लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार मुकेश कुमार ने बताया की बाल अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए अनेक
कानून बनाएं गए हैं। जिसे आप सभी तक पहुँचाना हम सभी का दायित्व है l बच्चों के लिए बेहतर वातावरण  निर्माण के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार हर समय उपलब्ध है आप सभी को जब कभी भी बच्चों से संबंधित क़ानूनी सहायता की जरूरत महसूस हो आप लोग बेझिझक जिला विधिक सेवा प्राधिकार से सम्पर्क करें। आगे भी ऐसे कानूनी जागरूकता कार्यक्रम नियमित अंतराल मे, DLSA, ज ला प्रशासन एवं KSCF चलाती रहेगी। प्रत्येक सप्ताह के शनिवार को लोक अदालत मे आकर अपनी समास्यों का निवारण कर सकते है। बाल पंचायत की मुखिया काजल कुमारी ने कही कि बाल विवाह एक कानूनी अपराध है, जिसमें शामिल पंडित, मौलवी, पादरी, नाई, साउंड व टेंट वाले एवं बाल विवाह में शामिल सभी लोगों को जुर्माना एवं सजा हो सकती है।
बाल विवाह को लोगों में जागरूकता लाकर एवं इससे जुड़े कानूनों का पालन करवाकर ही समाप्त किया जा सकता है। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के जिला समन्वक यूसुफ इकबाल ने पोकसो, बाल विवाह, बाल मजदूरी, आदि कानूनों के बारे मे विस्तार से बताया साथ ही KSCF के द्वारा जिले भर मे बच्चों के अधिकारों को सुनिश्चित कराने के लिए किये जा रहे कार्यों से अवगत कराया l
कानूनी जागरूकता शिविर का संचालक KSCF सहायक परियोजना अधिकारी अमित कुमार ने कियाl बाल अधिकारों से संबंधित कानूनी जागरूकता शिविर में DLSA से मुकेश कुमार, पंचायत सचिव कामेश्वर यादव, मुखिया प्रतिनिधि मकसूद आलम (खरसान पंचायत) , मुखिया प्रतिनिधि दिनेश्वर यादव (गदर पंचायत), उपमुखिया प्रतिनिधि भोला प्रसाद यादव पुर्व पंचायत समिति सदस्य जय प्रसाद  कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाॅउंडेशन से अमित कुमार, भरत पाठक , छोटेलाल पांडेय, भीम चौधरी , बेंकेटेश प्रजापति  व बाल मित्र ग्राम हरिजन टोला, लोहरटोली , नावाडीह , खरसान ,न्यू किसनपुर , झाराढाब, लालकीमाटी के पंचयात प्रतिनिधि, ग्रामीण व बच्चे शामिल थे।
पुलिस ने चलाया वाहन जागरूकता अभियान
गावां थाना मोड़ में सोमवार को गावां पुलिस व उमंग फाउंडेशन के द्वारा  वाहन जागरूकता अभियान चलाया गया। इसमें परीक्षार्थियों को ट्रैफिक नियम पालन करने  और हेलमेट पहनकर बाइक चलाने की अपील की गई।यहां बता दें कि गावां में इन दिनों नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने की घटना में काफी वृद्धि हुई है ।अभी मेट्रिक व इण्टर की परीक्षा चल रही है जिसमें शामिल होने बड़ी संख्या में नाबालिग अपने वाहनों से पहुंच रहे है ।इनके द्वारा धड़ल्ले से तेज रफ्तार में वाहन चलाया जाता है जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है ।इसी को लेकर पुलिस ने उमंग संस्था के सहयोग से वाहन जागरूकता अभियान चलाया ।मौके पर गावां पुलिस के अधिकारी ,पुलिस जवान के साथ जिप सदस्य पवन चौधरी, फाउंडेशन के सचिव पिंटू शर्मा, अध्यक्ष जितेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।
गावां में झामुमो की बैठक सम्पन्न, स्थापना दिवस को सफल बनाने का निर्णय
गावां स्थित झामुमो प्रखंड कार्यालय में रविवार को गावां मे  झामुमो का 51 वां स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने की जबकि संचालन मंसूर आलम ने किया ।बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी   उपस्थित थे। बैठक में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हजारों की संख्या में 4 मार्च को गिरिडीह झंडा मैदान में पहुंचने की अपील पूर्व विधायक ने किया। उन्होंने हेमंत सोरेन के द्वारा किए गए विकास कार्यों को जन जन तक पहुंचाने की अपील की। मौके पर युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष सह 20 सूत्री सदस्य सोनू कुमार, प्रदीप सिंह, एजाज अहमद, मंसूर आलम, विनय सिन्हा, पंकज सिंह, जयदेव सिंह जमिला खातून, खुर्सिद् आलम,  मो इसरयाल अंसारीlसुरेश हेम्ब्रम, बसुदेव यादव सब्दर् अली, मो असलम, बजरंगी दास, गिरधारी दास, अजय कुमार, मो मुन्ना, बिसुन् मुर्मू, मो इल्यास्, जुलिश मुर्मू, मो स्यूब उद्दिन,  लालबिहारी यादव, मो मोइन युद्दीन के अलावा दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
आर्थिक संकटों से जूझ रहे मनरेगा मजदूरों को दो माह से नहीं मिली मजदूरी, परिवार के गुजर बसर चलाना हुआ मुश्किल
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी मे कार्यरत मजदूरों को दो महीना बाद भी मजदूरी भुगतान नहीं होने से आर्थिक संकटों के दौर से गुजरते हुए परिवार के गुजर बसर चलाने मुश्किल हो गया है।
अगर ऐसी स्थिति रही तो अधिकांश मजदूर दूसरे जिला, राज्य पलायन करने के लिए मजबूर हो सकते है। हर रोज मजदूर वर्ग आधार सेंटर के साथ ही बैंकों के चक्कर लगाते लगाते थक चुके हैं। उनके खाते में मनरेगा की राशि जमा नही होने से खाली हाथ वापस घर पहुंच कर दूसरा दिन मनरेगा के कार्यों में जाने का मन नहीं करते हुए तात्कालिक आर्थिक व्यवस्था जहां हो वैसा काम करने के लिए मजबूर होते हुए देखा जा रहा है। आर्थिक संकटों के चलते मजदूर वर्ग बेहद परेशान होने लगा है। ग्राम पंचायत के पंचायत सचिव रोजगार सेवक व मेट द्वारा मजदूरों के साथ भुगतान को लेकर विवाद की स्थिति भी बन रही है। परिस्थितियों को देखते हुए बहुत ग्राम पंचायतो में पुराने मजदूरी के भुगतान नहीं होने तक नया काम भी नहीं कराया जा रहा है। मनरेगा अधिनियम के अंतर्गत मजदूरी भुगतान की समय सीमा तय किया है। उसका परिपालन नहीं होने से मजदूरो में बेहद आक्रोश देखी जा रही है।
मां सरस्वती को दी विदाई प्रतिमा का हुआ विसर्जन
विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन शुक्रवार को पूरे गावां प्रखंड में भक्तिभाव व पूजा-अर्चना के साथ की गई। इस दौरान महाआरती का आयोजन किया गया। इसके बाद मां की प्रतिमा को लेकर गाजे-बाजे के साथ जुलूस की शक्ल में नदी तालाबों तक ले जाया गया। जहां देवी की प्रतिमा को भावपूर्ण तरीके से विसर्जन किया गया। मौके पर श्रद्धालुओं द्वारा मां सरस्वती से विद्या व ज्ञान का वर मांगते हुए उन्हें विदा किया। इस अवसर पर मां सरस्वती की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के साथ पूरे प्रखंड में कई जगह विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया
मां सरस्वती को दी विदाई प्रतिमा का हुआ विसर्जन
विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन शुक्रवार को पूरे गावां प्रखंड में भक्तिभाव व पूजा-अर्चना के साथ की गई। इस दौरान महाआरती का आयोजन किया गया। इसके बाद मां की प्रतिमा को लेकर गाजे-बाजे के साथ जुलूस की शक्ल में नदी तालाबों तक ले जाया गया। जहां देवी की प्रतिमा को भावपूर्ण तरीके से विसर्जन किया गया। मौके पर श्रद्धालुओं द्वारा मां सरस्वती से विद्या व ज्ञान का वर मांगते हुए उन्हें विदा किया। इस अवसर पर मां सरस्वती की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के साथ पूरे प्रखंड में कई जगह विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया
मां सरस्वती को दी विदाई प्रतिमा का हुआ विसर्जन
विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन शुक्रवार को पूरे गावां प्रखंड में भक्तिभाव व पूजा-अर्चना के साथ की गई। इस दौरान महाआरती का आयोजन किया गया। इसके बाद मां की प्रतिमा को लेकर गाजे-बाजे के साथ जुलूस की शक्ल में नदी तालाबों तक ले जाया गया। जहां देवी की प्रतिमा को भावपूर्ण तरीके से विसर्जन किया गया। मौके पर श्रद्धालुओं द्वारा मां सरस्वती से विद्या व ज्ञान का वर मांगते हुए उन्हें विदा किया। इस अवसर पर मां सरस्वती की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के साथ पूरे प्रखंड में कई जगह विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया
मां सरस्वती को दी विदाई प्रतिमा का हुआ विसर्जन
विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन शुक्रवार को पूरे गावां प्रखंड में भक्तिभाव व पूजा-अर्चना के साथ की गई। इस दौरान महाआरती का आयोजन किया गया। इसके बाद मां की प्रतिमा को लेकर गाजे-बाजे के साथ जुलूस की शक्ल में नदी तालाबों तक ले जाया गया। जहां देवी की प्रतिमा को भावपूर्ण तरीके से विसर्जन किया गया। मौके पर श्रद्धालुओं द्वारा मां सरस्वती से विद्या व ज्ञान का वर मांगते हुए उन्हें विदा किया। इस अवसर पर मां सरस्वती की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के साथ पूरे प्रखंड में कई जगह विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया
किसान आंदोलन के समर्थन में भाकपा माले नें किया गावां - गिरिडीह मुख्य मार्ग का चक्का जाम
गावां/गिरिडीह-अपने मांगों के समर्थन में राजधानी दिल्ली जा रहे हज़ारों किसानों के उपर बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज,आंसू गैस की बारिश,वाटर कैनन आदि से हुए पुलिस दमन-राज्य दमन के खिलाफ किसान आंदोलन के समर्थन में भाकपा माले नें गावां - गिरिडीह मुख्य मार्ग का चक्का जाम किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से धनवार पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिप सदस्य पवन कुमार चौधरी एवं संचालन इंनौस जिला कमिटी सदस्य आनंदी यादव नें किया। "किसान-आंदोलन पर पुलिस दमन-राज्य दमन बन्द करो","लाठी-गोली की सरकार नहीं चलेगी","किसानों के कर्जे माफ करो","किसानों के फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी करो","निहत्थे अन्नदाताओं पर लाठी-गोली बरसाने वाली मोदी-भाजपा सरकार मुर्दाबाद" सरीखे नारे लगा रहे थे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुवे पूर्व विधायक राजकुमार यादव नें कहा कि तीनों नए कृषि कानूनों की वापसी,एमएसपी की गारंटी और कर्जे की माफी को लेकर बीते दिनों देश भर के किसानों ने एक साल से अधिक बहादुराना और ऐतिहासिक आंदोलन किया था,सात सौ से अधिक किसानों की शहादतें हुई पर मोदी की भाजपा सरकार किसानों के सवालों पर फिर एक साल बीत जाने के बाद भी गंभीर नही है और एक बार फिर किसानों ने आंदोलन व सड़क का रास्ता अपनाया है तो किसानों के ऊपर दमन ढाया जा रहा है जो निदनीय है। मौक़े पर माले नेता नागेश्वर यादव,सकलदेव यादव, पंसस अकलेश यादव, अमित कुमार, नरेश कुमार, जीतेन्द्र कुमार,अशोक मोदी, श्रवण कुमार समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
अबुआ आवास योजना में ग्राम सभा को प्राथमिकता देने की मांग
गावां प्रखंड के मुखिया संघ के द्वारा राज्यपाल झारखंड के नाम एक ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी अबूआ आवास योजना में ग्राम सभा को प्राथमिकता सूची तैयार करने का अधिकार देने की मांग की। लिखा गया कि अबुआ आवास का अधिकार मुखिया को दिया जाए ताकि पंचायत के निचले स्तर के लोगों को इसका लाभ प्राप्त हो सके। मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष कन्हाई राम ,किरण देवी ,प्रभा देवी, ऐसा प्रवीण ,अनीता देवी, मुखिया प्रतिनिधि सबदर अली, मुखिया अमित कुमार , मकसूद आलम, चंदन कुमार यादव सहित 17 पंचायत के मुखिया उपस्थित थे।