बीआरडी मेडिकल कॉलेज के नए सीआरसी भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद रवि किशन
गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने बुधवार को बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास ,पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र (सी .आर.सी) के नए भवन के उद्घाट कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
इस दौरान सांसद ने केंद्र व प्रदेश सरकार की वर्तमान समय में चल रही विकास परियोजनाओं की सराहना की। सांसद ने इस दौरान बच्चों में हियरिंग एड डिवाइस भी वितरित किया।
सांसद रवि किशन ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश की पथ पर अग्रसर है। सीएम योगी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवांए बेहतर की है। आज बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज की सूरत पूरी तरह बदल चुकी है। जो कभी बदहाली का शिकार था आज वह मेडिकल कॉलेज अपनी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जाना जा रहा है।
यह संभव हुआ सीएम योगी के मार्गदर्शन में। मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने यहां की पूरी तस्वीर बदल दी है। आज यहां उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं।
सांसद रवि किशन ने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ऐतिहासिक विकास कर रहा है। यह सत्य है कि इस सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं में जो काम किया है वह आजादी के बाद नहीं हुआ। आज देश विकास के पथ पर लगातार अग्रसर है।
Feb 21 2024, 20:43