ज़िला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा पोषण पुनर्वास केंद्र का किया गया औचक निरीक्षण
गोरखपुर। ज़िला महिला चिकित्सालय में ज़िला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिनव कुमार मिश्र एवं यूनिसेफ़ प्रतिनिधि सुरेश तिवारी द्वारा पोषण पुनर्वास केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान पोषण पुनर्वास वार्ड, किचन, प्ले रूम आदि का निरीक्षण भी किया गया, साथ ही अतिकुपोषित बच्चों के परिवारजनों से वार्ता कर बच्चों का विशेष ध्यान देने का आग्रह किया गया।
इस दौरान बाल विकास परियोजना शहर की क्षेत्रीय मुख्य सेविका मोहित सक्सेना द्वारा अपने परिक्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा चिह्नांकित 10 अतिकुपोषित बच्चों की जाँच करायी गई
। जाँच में 8 बच्चे पोषण पुनर्वास केंद्र में उचित देखरेख हेतु भर्ती करने योग्य पाए गए, जिसमें से तृषा, हर्षिता, जानवी और सृष्टि (कुल 04) को तत्काल भर्ती किया जा चुका है, शेष 04 बच्चों को भी शीघ्र ही भर्ती किया जाएगा ।
पोषण पुनर्वास केंद्र वार्ड पर तैनात महिला चिकित्सक डॉ पूजा नथानी द्वारा जाँच हेतु उपस्थित सभी बच्चों के स्वास्थ्य की गहन जाँच की गई। साफ़ सफ़ाई की व्यवस्था समुचित पायी गई, स्टाफ़ की उपस्थिति भी नियमित थी।
इस क्रम में ज़िला कार्यक्रम अधिकारी गोरखपुर द्वारा माह अक्टूबर में मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में शुरू की गई योजना मिशन खिलखिलाहट के बारे में भी चर्चा की गई। उनके द्वारा बताया गया कि मिशन खिलखिलाहट का उद्देश्य अति तीव्र कुपोषित(सैम) बच्ची को उनकी बुनियादी प्राकृतिक क्षमताओं के स्तर पर वापिस लाना है।
जनपद के विभिन्न अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा ज़ोर शोर से बच्चों को गोद लेकर उनके स्वस्थ करने का सशक्त प्रयास किया जा रहा है। जिन बच्चों को गहन चिकित्सकीय सहायता की आवश्यकता होगी उन्हें पोषण पुनर्वास केंद्र पर 14 दिन के लिए भर्ती कराया जाएगा.
ज़िला कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अभिनव द्वारा सर्वाधिक बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराने वाली मुख्य सेविकाओं और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को ज़िला पोषण समिति में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्मानित कराने के लिए कहा गया.
Feb 21 2024, 20:21