महाविद्यालय में शिक्षक विधायक का किया गया सम्मान

ललितपुर। झांसी प्रयागराज क्षेत्र के शिक्षक विधायक डा.बाबूलाल तिवारी के शिक्षक विधायक बनकर प्रथम बार महाविद्यालय में आगमन पर हर्ष उल्लास के साथ उनका स्वागत किया। शिक्षक विधायक डा.बाबूलाल तिवारी और प्रबंधक को महाविद्यालय की प्रबंध समिति विधि छात्रों शिक्षक संगठन की प्रतिनिधियों के द्वारा माला श्रीफल और शाल उड़ाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर बोलते हुए शिक्षक विधायक डा.बाबूलाल तिवारी ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा विकसित भारत बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके क्रम में अनेक योजनाएं संचालित कर समाज के प्रत्येक वर्ग को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी के क्रम में उज्ज्वला योजना प्रधानमंत्री, ग्राम आवास योजना, सामूहिक विवाह योजना, किसान सम्मान निधि योजना, सोलर रूफटॉप योजना जैसी दर्जन योजनाएं चलाई जा रही है।

सभी योजनाओं का उद्देश्य समाज के वंचित वर्ग तक सहायता पहुंचाना है। यदि योजना के क्रियान्वयन में कोई कमी या सुझाव आप महसूस करते हैं तो नमो ऐप के माध्यम से इन सुझावों को दर्ज कर सकते हैं। राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री केदारनाथ तिवारी ने कहा कि लक्ष्य अंत्योदय पथ अंत्योदय इस सरकार का ध्येय है तथा इसी क्रम में पारदर्शी प्रशासन सुनिश्चित करने के लिए जनप्रतिनिधि प्रतिबद्ध है समय-समय पर नमो ऐप जैसी तकनीकी विशिष्ठाओं के द्वारा युवाओं से व जागरूक लोगों से फीडबैक प्राप्त कर इसमें सुधार किए जाते रहते हैं।

भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी देवेंद्र गुरु ने अपने कहा कि दो बाबूलाल तिवारी एक ऐसे राजनीतिक व्यक्तित्व की ढाणी है जिन्होंने अपना मार्ग स्वयं बनाया है परिवारवाद की राजनीति के विपरीत वह स्वयं संघर्ष का पर्याय है कोई चलता पग चिन्हो पर कोई पग चिन्ह बनाता है। वही सूरमा इस जग में धरती में पूजा जाता है।

इस अवसर पर शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ओमशंकर श्रीवास्तव, राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री केदारनाथ तिवारी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कारवाह जितेंद्र वैद्य, वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के जिला मंत्री जयशंकर प्रसाद द्विवेदी, शिक्षक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष डा.हेमंत तिवारी, राजकीय शिक्षक संघ के मंडलीय अध्यक्ष जलील खान, जिलाध्यक्ष कमलेश कुमार, अमृतलाल राजपूत, मजीद पठान, उच्च न्यायालय के अधिवक्ता प्रदीप त्रिपाठी, मजीद पठान, विनीता देवी, डा.दिनेश बाबू गौतम, अनंत तिवारी, रूपेश साहू, रामनारायण मिश्र आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। संचालन जयशंकर प्रसाद द्विवेदी ने किया।

अपार जनसमूह ने आचार्यश्री को अर्पित की विनयांजलि

ललितपुर। आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज के समाधिस्थ होने पर कमण्डल सेवा मण्डल के तत्वाधान में विनयांजलि सभा का आयोजन घण्टाघर के मैदान पर किया गया। आयोजन में सभी धर्म वर्ग समाज के लोगों ने भागीदारी निभाते हुये आचार्यश्री को विनयांजलि अर्पित की। विनयांजलि सभा में राजकुमार जैन, मुन्नालाल जैन, डा.अक्षय टडैया, सनत जैन, प्रदीप सतरवांस, प्रबंधक पंकज मोदी, अशोक जैन, संजीव सी.ए., संजय मोदी, प्रकाशचंद्र जैन एड., नीरज मोदी, संजय रसिया, गिरीश पाठक सोनू, डा.एस.पी.पाठक, अंकित जैन बंटी एड., रामगोपाल नामदेव, लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा, कन्हैया नामदेव, सुबोध गोस्वामी, मनीष सडैया, कमलेश सराफ, हरीश कपूर टीटू, सुरेश बडेरा, शैलेंद्र, अनूप जैन, नवनीत किलेदार, संजीव कड़ंकी, पत्रकार अंतिम जैन पारौल, शैलेष जैन पिन्टू पत्रकार, धर्मेंद्र गोस्वामी, विनोद कामरा, जगजीत सिंह सरदार, नरेंद्र कडंकी, शरीफ जावेद, राजीव जैन, नवीन सिंघई, अजय बरया, उदय सराफ, श्रेयांश जैन, जिमी, मधु जैन, वीणा जैन, सुषमा जैन, सीमा जैन, पिंकी जैन समेत शहर की सैकड़ों महिलाएं, कमंडल सेवा मंडल ने नगर की सम्पूर्ण समाज के साथ गुरुदेव के श्री चरणों भावपूर्ण विनयांजलि प्रकट की।

इसी क्रम में जिला उद्योग व्यापार मंडल, वीर व्यायाम शाला, श्रीबाहुबली सेवा संघ, नगर पालिका परिषद के पार्षद मौजूद रहे। संचालन कैप्टन राजकुमार जैन ने किया। आयोजक मंडल मंगू पहलवान, वीरेंद्र, विपिन जैन, सन्मति जैन, नीलेश सिंघई, टिंकल जैन, रूपेश जैन, महावीर जैन, अंकित, विवेक मड़वैया, आलोक, अरुण जैन, प्रियम जैन, मुकेश जैन, सिंपल सिंघई, पंकज टडैया, संजीव नायक, धर्मेंद्र, स्वतंत्र जैन, विक्की जैन सहित नगर के सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित रहे।

सिलगन में बालू का अवैध खनन कर खेत किये जा रहे खदान में तब्दील

ललितपुर। जनपद में अवैध खनन किस स्तर पर किया जा रहा है, इसकी वानिगी ग्राम सिलगन में देखने को मिल रही है। यहां रहने वाले आधा दर्जन से अधिक किसानों ने लामबंद होकर माफियाओं द्वारा अवैध खनन कर हरे-भरे खेतों को खदानों के स्वरूप में बदले जाने का आरोप लगाया है। हैरत की बात तो यह है कि किसानों का आरोप है कि उनके खेतों से दबंग माफियाओं द्वारा बेखौफ होकर किये जा रहे अवैध खनन की शिकायत पुलिस व प्रशासन के आलाधिकारियों को देने के बावजूद भी कार्यवाही के नाम पर उदासीनता बरती जा रही है।

किसानों ने शासन को जीरो टोलरेंस की नीति को प्रभावी बनाया जाकर माफियाओं पर सख्त कार्यवाही किये जाने की गुहार मुख्यमंत्री से लगायी है।

ज्ञापन में सिलगन निवासी किसानों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि अल्प भूमिहीन किसान हैं, जिनके पास महज एक-एक एकड़ ही जमीनें उपलब्ध हैं। इन खेतों में वह जीवकोपार्जन के लिए खेती करके अपना व परिवार का भरण पोषण करते हैं।

किसानों ने बताया कि उनका गांव मुख्यालय से महज 5 किमी दूरी पर स्थित है। बताया कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रहीं विकास परख योजनाओं को लेकर निर्मित होने वाले भवनों के लिए खड़न्जा, गिट्टी, मौरंग, मिट्टी व बालू की आवश्यकता होती है। इन आवश्यकताओं को पूर्ण करने के लिए ठेकेदारों द्वारा शासन से मनमाने तरीके से टेण्डर अपने पक्ष में ले लिये जाते हैं।

यहां किसानों का आरोप है कि टेण्डर लेने वाले ठेकेदार उनके खेतों से बिना किसी अनुमति, रॉयल्टी या फिर लीज के ही दबंगई के बल पर बड़ी-बड़ी मशीनों में एलएनटी, जेसीबी इत्यादि लगाकर मिट्टी व बालू निकालकर खेतों को खदानों में तब्दील कर रहे हैं।

यह भी आरोप है कि रात-दिन डम्फरों से मिट्टी का परिवहन किया जा रहा है, जिसे न तो सम्बन्धित विभाग के अफसरों द्वारा रोका जा रहा है और न ही कोई अधिकारी कार्यवाही कर रहा है। बताया कि उनके खेत बालू निकालकर खदानों में तब्दील किये जाने के चलते उनकी फसलों को भी उजाड़ दिया गया है, जिससे किसान काफी परेशान और प्रताड़ित हैं।

किसानों का आरोप है कि मामले की शिकायत उनके द्वारा 9 फरवरी को कोतवाली पुलिस से की गयी, जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हुयी। तदोपरान्त 13 फरवरी को उप जिलाधिकारी सदर व 14 फरवरी को जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री के नाम शिकायती पत्र भेजा गया। मामले में खनिज विभाग के अधिकारी द्वारा ग्राम सिलगन में जाकर मौके पर स्थिति को देखा गया और कोई कार्यवाही नहीं की गयी। यह भी आरोप है कि 19 फरवरी को जब किसान मुख्यालय से अपने गांव वापस लौट रहे थे तब ठेकेदार द्वारा उनकी मोटर साइकिल को बड़े वाहन से कुचलने का प्रयास किया गया, जिसमें वह बाल-बाल बचे। बताया कि 20 फरवरी को उनके द्वारा तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र दिया गया।

लेकिन सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा कोई संतोषजनक जबाव नहीं दिया गया और न ही कार्यवाही की गयी। किसानों ने बताया कि उनके खेतों को खदानों में तब्दील करने से प्रशासन व पुलिस द्वारा यदि नहीं रोका जाता है तो वह विवश होकर विधानसभा लखनऊ के समक्ष आमरण अनशन करने को विवश होंगे।

ज्ञापन देते समय कलुआ, करन, महरबान, वीर सिंह, समरथ, पुखन सिंह, सुगर सिंह, महीप सिंह आदि किसान मौजूद रहे।

ड्रिंक एण्ड ड्राईव और हेलमेट को लेकर चला चौकिंग अभियान

ललितपुर। शहर में यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाये रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस काफी संजीदा है। हाल ही में संपन्न हुयी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर यातायात व्यवस्थाओं को आमजन द्वारा काफी सराहा गया, तो वहीं दूसरी ओर यातायात पुलिस लगातार लोगों को नियमों के प्रति जागरूक कर रही है।

इसी क्रम में मंगलवार को यातायात पुलिस ने शहर में सघन चौकिंग अभियान चलाया। इस अभियान में ड्रिंक एण्ड ड्राईव और हेलमेट को लेकर लोगों को जागरूक किया गया।

पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के आदेश व अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार और क्षेत्राधिकारी यातायात के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाते हुये वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

इसी क्रम में यातायात प्रभारी उप निरीक्षक आलोक कुमार तिवारी द्वारा शहर में सघन चौकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के तहत शहर में बनाये गये यातायात प्वाइंटों पर तैनात यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा टीएसआई आलोक कुमार तिवारी के नेतृत्व में वाहनों की जांच की गयी। वहीं दूसरी ओर यातायात पुलिस ने संदेहप्रद वाहन चालकों को रोकते हुये ब्रिथ एनालाइजर से नशे के सेवन की जांच की तो वहीं वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर वाहन चलाने पर जोर दिया गया।

मौके पर चार पहिया वाहन चालकों को भी रोकते हुये सीट बेल्ट लगाकर ही वाहन चलाने का आह्वान किया गया। टीएसआई आलोक कुमार तिवारी ने कहा कि वाहन को सुरक्षित होकर चलाते हुये यातायात नियमों का भी सख्ती से पालन करें, ताकि जीवन सुरक्षित रह सके।

जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाये अधिकारी: डीएम

ललितपुर। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में तहसील तालबेहट में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। उन्होंने फरियादियों की शिकायतों को सुनते हुए सम्बंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान का उद्देश्य प्रत्येक जरुरतमंद व्यक्ति को त्वरित न्याय दिलाना है, सभी अधिकारी प्राथमिकता पर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी व्यक्तिगत रुचि लेकर शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करायें, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी।

तहसील तालबेहट में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 76 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व विभाग के 23, पुलिस के 11, विकास विभाग के 05, विद्युत के 03, नगर पंचायत के 02, पूर्ति के 09 तथा अन्य विभागों के 23 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 12 का मौके पर निस्तारण कराया गया।

तहसील ललितपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 26 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, राजस्व के 11, पुलिस के 06, विद्युत 02 तथा अन्य विभागों के 07 प्रार्थना पत्र शामिल है, जिनमें से 03 का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसील महरौनी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 80 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व के 21, पुलिस विभाग के 05, विकास के 06, पूर्ति के 30, विद्युत के 04, चकबंदी का 01, नगर पंचायत का 01 तथा अन्य 12 प्रार्थना पत्र शामिल है, जिनमें से 10 का मौके पर निस्तारण कराया गया।

तहसील मड़ावरा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 31 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व विभाग का 01, पुलिस विभाग के 09, पूर्ति के 12, विकास के 05, नमामि गंगे के 03 तथा अन्य विभाग का 01 प्रार्थना पत्र शामिल है, जिनमें से 02 का मौके पर निस्तारण कराया गया।

तहसील पाली में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 13 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व के 07, पुलिस का 01, पूर्ति का 01, विकास का 01, विद्युत विभाग के 02 तथा शिक्ष विभाग का 01 प्रार्थना पत्र शामिल है, जिनमें से 03 का मौके पर निस्तारण कराया गया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक, मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पाण्डेय, डीएफओ गौतम सिंह के अलावा सम्बंधित तहसील के उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारीगण मौजूद रहे।

विद्यालयों में हुआ मातृ पितृ पूजन कार्यक्रम

ललितपुर। शहर के विभिन्न स्कूलों में योग एवं उच्च संस्कार, सनातन संस्कृति के महत्व से विद्यार्थियों को अवगत करवाया गया और आजकल जो कुप्रथा चल पड़ी, वे बड़े होकर बच्चे अपने माता पिता को वृद्धा आश्रम में छोड़ देते हैं।

भारत देश में ये पर चलन न फैले, इस निमित्त शहर के विद्यालयों में में मातृ पितृ पूजन कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसमें महर्षि विद्या मंदिर जू. हाईस्कूल, शारदा विद्या मंदिर, के.बी.विद्या मंदिर, नवप्रभात, एस.बी.कान्वेन्ट स्कूल, बालाजी स्कूल, अटल विद्या मंदिर, जीडीएम इंटर कालेज, ब्लू बेल स्कूल, प्रशांत एजुकेशन एकेडमी, माई ड्रीम स्कूल, एच.डी.ज्ञान स्थली, मॉर्डन एकेडमी आदि विद्यालयों में आयोजित हुए।

कार्यक्रम के व्यवस्थापक डा.आर.सी.साहू व संरक्षक शिखरचंद जैन रहे। संचालक अमित ने किया।

आचार्य श्रेष्ठ श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के पावन चरणो में भाव पूर्ण विनयांजली

ललितपुर। परम पूज्य संत शिरोमणि आचार्यश्री विद्यासागर महाराज न केवल श्रमण संस्कृति के दैदीप्यमान नक्षत्र थे बल्कि पूरी भारतीय संस्कृति को उन्होंने अपनी साधना के बल गौरवान्वित किया। संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के देवलोक गमन पर बालाजी विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल जखौरा में विनयांजली सभा का आयोजन प्रबंधक अरुण ताम्रकार द्वारा किया गया।

सभी बच्चों को उनकी जीवन गाथा के बारे में बताया गया। आचार्य श्री के प्रति सभी धर्मों के लोग आस्था रखते हैं उन्होंने मानव जीवन को सार्थक बनाने हेतु चिकित्सा, शिक्षा आदि सेवाओं पर जोर दिया आपके चरणो में बंदन है.... गुरुवर। दूसरों के हित के लिए अपने सुख का त्याग करना ही सच्ची सेवा है।

परम पूजनीय आचार्य श्री के पवित्र जीवन को शत-शत नमन बालाजी विद्या मंदिर की ओर से विनम्र श्रद्धांजली। इस मौके पर राजेश्वर जैन, तेजवीर सिंह राजा, साबिर, जानकी कुशवाहा, शेरसिंह सहित सभी कर्मचारी एवं शिक्षक बंधु मौजूद रहे।

जिलाध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत

ललितपुर। राष्ट्रीय हिंदू स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा देवेंद्र पाठक उर्फ बॉबी को जिलाध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर स्टेशन पर उनके समर्थन द्वारा भव्य स्वागत किया गया। स्टेशन से एक लंबे काफिले के साथ देवेंद्र पाठक तालाबपुरा स्थित श्रीनृसिंह मंदिर पहुंचे, जहां पर उन्होंने भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया।

स्टेशन से पहले वर्णी चौराहा, घंटाघर एवं शनिचरा चौराहे होते हुए नृसिंह मंदिर पहुंचे, जहां पर वह भी उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस स्वागत में शैलेंद्र सिन्हा, पुरुषोत्तम कुशवाहा, सुजान सिंह, महेंद्र सिंह, सत्येंद्र यादव, हेमंत कुमार, मर्दन सिंह, अर्पित पाठक, आयुष पाठक, युवराज सिंह, रामदास नरवरिया, प्रिंस कुमार, संदीप, पवन प्रताप सिंह, प्रताप सिंह एड., यश रावत, प्रदीप पंडा, भरत, भोले तिवारी, श्रीकांत चौधरी, दीपक कुशवाहा, वेद लिटौरिया, राकेश सोनी इत्यादि मौजूद रहे।

राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में सहयोग करें बैंक अधिकारी

ललितपुर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्द्रोदय कुमार के तत्वाधान में सचिव कुलदीप सिंह अपर जिला जज की अध्यक्षता में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 09 मार्च 2024 के आयोजन के संबंध में जनपद के समस्त बैंको के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में एलडीएम रंजीत कुमार, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया मनीष त्रिपाठी, यूको बैंक अभिनय अग्रवाल, केनरा बैंक राजकुमार, यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया वैभव रावत, पंजाब नेशनल बैंक शिशिर कुमार, प्रथमा सर्व यू.पी. ग्रामीण बैंक आशीष गोयल, बैंक ऑफ इण्डिया प्रेम सागर, इण्डियन बैंक आनन्द त्रिपाठी उपस्थित रहे।

बैठक में नोडल अधिकारी द्वारा समस्त बैंको के प्रबन्धकों से यह अपेक्षा की गयी कि वह आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को नियत करें, जिससे आम जन राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ प्राप्त कर सकें।

पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का लगाया आरोप

ललितपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक होने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुये कुछ छात्रों ने लामबंद होकर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन के जरिए भेजा है। ज्ञापन में छात्रों ने 17 व 18 फरवरी की प्रथम और द्वितीय पाली का पेपर लीक होने का गंभीर आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री को ज्ञापन के जरिए अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 60244 पद पर पेपर 17 व 18 फरवरी को प्रथम व द्वितीय पाली में संपन्न हुयी है। बड़ा आरोप लगाते हुये बताया कि किसी कारण हेतु पेपर परीक्षा संपन्न होने से 2 घण्टे पहले ही लीक हो चुका था।

ज्ञापन के जरिए बेरोजगार विद्यार्थियों ने पेपर लीक हो की पूर्ण जांच कराये जाने और उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा दोबारा संपन्न कराये जाने की मांग उठायी है।

ज्ञापन देते समय अनिल कुमार, राजकुमार, नन्दकिशोर, विवेक साहू, राजीव यादव, पुष्पेन्द्र, अमित, बलराम साहू, फरान, कोमेश, सिद्धार्थ, राजेन्द्र सिंह, बृजेन्द्र सिंह, अनिल झा के अलावा अनेकों छात्र मौजूद रहे।