ब्लॉक में मानक ब्यूरो का एक दिवसीय प्रशिक्षण,ग्राम प्रधानों,पंचायत सहायकों और सचिवों को दी गई जानकारी
खजनी गोरखपुर।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज खजनी ब्लाॅक मुख्यालय में स्थित सभागार में भारतीय मानक ब्यूरो लखनऊ के द्वारा ग्राम प्रधानों पंचायत सहायकों और ग्राम पंचायतों के सचिवों को मानकों से संबंधित विस्तृत जानकारियां दी गईं।
प्रशिक्षण के दौरान लखनऊ और जिले से पहुंचे प्रशिक्षकों ने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार के द्वारा गांवों और कस्बों में कराए जाने वाले सभी विकास से संबंधित कार्यों और एसएलडब्ल्यू (सालिड वेस्ट मैनेजमेंट) के लिए एक निश्चित मानक निर्धारित किए गए हैं।
जिससे संबंधित सभी अनुपात विशेषज्ञों के द्वारा निर्धारित किया गया है। कार्यों को व्यवस्थित तरीके से संपादित कराने के लिए तय मानक के अनुसार पूरा कराना सभी के लिए अनिवार्य है। इस दौरान प्रशिक्षकों ने लोगों के प्रश्नों और उनके द्वारा पेश की गई सभी समस्याओं का समाधान भी सुझाया।
बीडीओ खजनी रमेश शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित प्रशिक्षण में ब्लॉक क्षेत्र के दर्जनों ग्राम प्रधानों पंचायत सहायकों सहित ग्राम पंचायत अधिकारी रोशन सिंह, चैतन्य त्रिपाठी,इन्द्रसेन सिंह, लोकनाथ एवं खण्ड प्रेरक अतुल कुमार सिंह तथा बबलू निषाद आदि उपस्थित रहे।
Feb 21 2024, 17:25