स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज 2 के तहत जागरूकता कार्यक्रम का हुआ प्रारंभ, हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

गोरखपुर। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज 2 चार आई ई सी ओ डी एफ के माध्यम से विकास खण्ड कैम्पियरगंज के समस्त राजस्व ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से ओ.डी.एफ कि स्थिति बनाए रखने हेतु जैसे स्वच्छता मेले, नुक्कड़ नाटक आई ई सी एवम पेयजल एवं स्वच्छता समिति कि बैठक एवम अभीमुखी करण कार्यक्रम, जिसमे कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे, ब्लॉक प्रमुख अश्विनी कुमार जायसवाल, खण्ड विकास अधिकारी कार्तिकेय मिश्रा, सहायक विकास अधिकारी पंचायत नीरज गुप्ता व उपस्थित सचिवगण व ग्राम प्रधान एवं अन्य अधिकारी गण द्वारा हरी झंडी दिखाकर राजस्व ग्रामपंचायत स्तर के लिए रवाना किया।

इन्फो टेक सॉल्यूशन संस्था डी.पी.सी. सक्षम प्रताप सिंह व सहायक डी.पी.सी. नीरज जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

संपूर्ण समाधान दिवस पर आए 33 आवेदन, निस्तारण शून्य

खजनी गोरखपुर।दिवस परिवर्तन के कारण मंगलवार को आयोजित फरवरी माह के आखिरी तहसील समाधान दिवस में फरियादियों की संख्या बेहद कम रही। अध्यक्षता कर रहे उप जिलाधिकारी राजू कुमार के समक्ष कुल 33 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर प्रस्तुत हुए, किंतु मौके पर किसी भी समस्या का समाधान नहीं किया जा सका।

एसडीएम के साथ दिवस प्रभारी तहसीलदार दीपक कुमार गुप्ता नायब तहसीलदार रामसूरज प्रसाद एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सभी मामले राजस्व विवादों से संबंधित पाए गए, जिनमें जांच और कार्रवाई का आदेश दिया गया।

शासनादेश के अनुसार हर माह के तीसरे शनिवार को आयोजित होने वाला तहसील दिवस इस बार उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के कारण इस बार शनिवार के बाजाय मंगलवार को कर दिया गया था।

ब्लॉक में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का लाइव प्रसारण हुआ

खजनी गोरखपुर।ब्लॉक मुख्यालय परिसर में स्थित सभागार में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का लाइव प्रसारण हुआ। जिसमें उपस्थित क्षेत्र के लोगों ने पीएम मोदी केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह तथा सीएम योगी का उद्बोधन सुना।

इस दौरान पीएम मोदी के द्वारा फरवरी 2023 में आयोजित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 (यूपीजीआईएस 2023) के दौरान प्राप्त निवेश प्रस्तावों के चौथे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में पूरे उत्तर प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक लागत की 14000 परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया।

आयोजन के दौरान ब्लाॅक प्रमुख अंशु सिंह ने कहा कि आज राज्य में बेहतर क़ानून व्यवस्था के कारण देश और दुनियां के बड़े उद्योगपति सहर्ष यूपी में इन्वेस्ट (निवेश) करने के लिए आ रहे हैं।

इससे राज्य के लाखों बेरोजगारों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और सीएम योगी के नेतृत्व में राज्य की अर्थव्यवस्था एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के संकल्प को पूरा करेगी।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजन तय समय के बाद शुरू हुआ।

सजीव प्रसारण के दौरान सूचना के बाद भी ज्यादातर क्षेत्रीय ग्रामप्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य कार्यक्रम में नहीं पहुंचे और कुर्सियां खाली पड़ी रहीं। इस दौरान प्रधानमंत्री का उद्बोधन पूरा होने से कुछ पहले ही ब्लॉक प्रमुख और बीडीओ समेत सभी लोग सभागार से निकल कर बाहर चले गए।

ब्लॉक प्रमुख के नेतृत्व में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम के लाइव प्रसारण में बीडीओ रमेश शुक्ला, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष जगदीश चौरसिया,सीओ खजनी ओंकार दत्त त्रिपाठी, सत्येंद्र बहादुर सिंह,पंच बहादुर सिंह,जयराम शाही,चन्द्रशेखर यादव,हरेंद्र यादव, संजय सिंह,ग्रामप्रधान बालकेश मिश्रा,व्यास यादव पंचायतों के सचिव गंगाप्रसाद,रामपाल,सतीश यादव,इंद्रसेन सिंह,संतोष तिवारी बबलू निषाद सहित ब्लॉक के सफाईकर्मी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

माया बाजार रोड के पास बिजली का पोल गिरा, बड़ा हादसा टला

गोरखपुर। कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर 62 माया बाजार में इंसुलेटर तार बदलने का कार्य चल रहा था इसी दौरान एक जर्जर पोल तार खींचने के दौरान एक मकान पर गिर गया । जबकि कार्य के दौरान अवागमन भी चालू था। गनीमत रहेगी किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है वरना बड़ा हादसा हो सकता था ।

माया बाजार वार्ड के भाजपा पार्षद समद गुफरान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वार्ड में जर्जर पोल व तार को लेकर कई बार बिजली विभाग को पत्राचार किया गया इतना ही नहीं आईजीआरएस पर भी शिकायत की गई लेकिन अधिकारियों की उदासीनता और ठेकेदार की मनमानी की वजह से आज यह हादसा हुआ।

पोल एक मकान पर गिरा नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था इस संबंध में बक्शीपुर के जेई से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि इंसुलेटर तार बदलने का कार्य चल रहा था इसी दौरान हादसा हुआ है फिलहाल मौके पर कर्मचारी लगे हुए हैं और उसे ठीक करने का कार्य चल रहा है।

आक्रोशित युवाओं ने चौराहे पर किया विरोध प्रदर्शन

खजनी गोरखपुर।थाने के समीप मुख्य तिराहे पर पहुंचे आक्रोशित युवाओं ने पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक होने और धांधली का आरोप लगाते हुए उग्र विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश सरकार एवं सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारे लगाते हुए दर्जनों युवाओं ने कस्बे में घूम कर नारेबाजी करते हुए। मुख्य तिराहे पर धरना प्रदर्शन करने बैठ गए।

मौके पर पहुंचे एसएसआई मनोज कुमार पांडेय और थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया ने युवकों को समझा बुझाकर शांत कराया तथा उनसे लिखित शिकायत दर्ज कराने की मांग करते हुए कहा कि आप लोगों की शिकायत से प्रदेश शासन को अवगत करा दिया जाएगा। पुलिस के समझाने पर युवकों ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया और प्रार्थना पत्र दिए बिना ही चले गए।

डेटॉल हाइजीन ओलंपियाड विजेताओं को जिला विकास अधिकारी ने किया सम्मानित

गोरखपुर। जनपद गोरखपुर के विकास भवन सभागार में डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया अभियान के अंतर्गत राष्ट्र स्तर पर आयोजित डिटॉल हाइजीन ओलंपियाड 2.0 प्रतियोगिता में जनपद से उत्तम प्रदर्शन करने वाले छात्रों को जिला विकास अधिकारी राज मणि वर्मा व बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेन्द्र कुमार सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया।

विजेताओं में विकास खण्ड पिपरौली के कंपोजिट विद्यालय बरहुआ की कक्षा 4 की छात्रा जाहन्वी, कंपोजिट विद्यालय जीतपुर की कक्षा 8 के छात्रा पाकीज़ा रज़ा एवं विकास खण्ड खजनी के प्राथमिक विद्यालय चरणाद की कक्षा 5 की छात्रा खुशी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं स्वच्छता सामग्री प्रदान की गई।

साथ ही साथ विद्यालय के प्रधानाध्यापको को हाइजीन ओलंपियाड में सक्रिय रूप से सहयोग प्रदान करने हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। जिला विकास अधिकारी ने कार्यक्रम की सराहन करते हुए शिक्षकों को विद्यालयों में स्वास्थ्य व स्वछता को बनाये रखने के महत्त्व को समझाते हुए बच्चों के दैनिक जीवन में इसकी अनिवार्यता पर बल दिया।

बनेगा स्वस्थ इंडिया के जिला प्रमुख रंजीत कुमार ने बताया कि जनपद गोरखपुर से लगभग 18000 बच्चों ने हाइजीन ओलंपियाड 2.0 प्रतियोगिता में भाग लिया था, डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया अभियान के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय में स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम के तहत हमारा यह मुख्य उद्देश्य है कि बाल अवस्था से ही बच्चों में स्वच्छता के महत्व को बताते हुए उन्हें स्वच्छ आदतों को अपनाने हेतु जानकारी प्रदान करना एवं उनके व्यवहार में परिवर्तन कर उन्हें स्वच्छता दूत के रूप में विकसित करना है ।

इस समारोह में बेसिक शिक्षा के सभी खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक एवं प्लान इण्डिया के विद्यालय समन्वयक कृष्ण कुमार पांडे

भी उपस्थित रहे।

युवती ने पुलिस से की सोशल मीडिया में बदनाम करने की शिकायत

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती का विवाह तय हो चुका है। इस बीच उसी के गांव का एक युवक सोशल मीडिया इंस्ट्राग्राम पर युवती के खिलाफ आपत्तिजनक संदेश और तस्वीरें आदि भेज कर परेशान कर रहा है। इतना ही नहीं उसके लिंक युवती के परिचितों और गांव के अन्य लोगों के पास भेज कर युवती के होने वाले विवाह को खत्म कराना चाहता है।

परेशान युवती ने परिवारजनों के साथ थाने में पहुंच कर थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया को प्रार्थनापत्र देकर बिलखते हुए स्थिति से अवगत कराया। पुलिस के द्वारा पड़ताल करने पर पता चला कि उक्त युवक बीते कुछ दिनों से अपने घर से भी फरार है। युवक के माता-पिता भी उसकी तलाश कर रहे हैं।

खजनी पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला गंभीर है उक्त युवक को शीघ्र तलाश कर लिया जाएगा। पीड़िता के साथ किसी भी प्रकार की ज्यादती नहीं होने दी जाएगी।

चौरीचौरा के गैंगेस्टर ईश्वरचंद जायसवाल उर्फ पिंटू के मकान, दुकान सहित तीन करोड़ की संपत्ति कुर्क

गोरखपुर। चौरीचौरा में पंजीकृत मु0अ0स0 486/2023 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट से संबंधित अभियुक्त ईश्वरचंद्र उर्फ पिंटू जायसवाल पुत्र राजाराम जायसवाल निवासी शत्रुधनपुर थाना चौरीचौरा द्वारा अपराध से कमाई हुई संपत्ति को आदेशानुसार जिला मजिस्ट्रेट गोरखपुर के आदेश पर करीब तीन करोड़ की सम्पत्तियों पर हुई कुर्क की कार्यवाई।

सीओ नितिन तनेजा, तहसीलदार विकास कुमार, नायब तहसीलदार संजय सिंह, थानेदार आशीष सिंह ने पुलिस फ़ोर्स के साथ कुर्की की कार्रवाई की है। आरोपी पिंटू के खिलाफ एक दर्जन से अधिक धोखधाड़ी सहित अन्य धाराओ में केस दर्ज है। वह चौरीचौरा थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है।

*1024 निक्षय मित्र 3050 टीबी मरीजों को दे रहे हैं पोषण और मानसिक संबल*

गोरखपुर।टीबी मरीजों को गोद लेकर पोषण और मानसिक संबल देने के लिए लोग स्वतः स्फूर्त चेतना से भी आगे आने लगे हैं । जिले में ऐसे 1024 निक्षय मित्र 3050 टीबी मरीजों को गोद लेकर उन्हें सहयोग कर रहे हैं । इसी कड़ी में बीआरडी मेडिकल कॉलेज टीबी यूनिट के सीनियर ट्रिटमेंट सुपरवाइजर (एसटीएस) अमित कुमार मिश्र ने एक बुजुर्ग टीबी मरीज को गोद लेकर अपने मां की पुण्यतिथि मनाई ।

अमित इससे पहले भी दो टीबी मरीजों को गोद ले चुके हैं और उन्हें प्रति माह पोषण पोटली देते हैं। साथ ही साथ स्वास्थ्य विभाग नये मरीजों को खोजने के लिए चिकित्सकों को अलग अलग समूह में दक्ष भी कर रहा है।

एसटीएस अमित ने बताया कि उनकी मां विजेश्वरी देवी 75 वर्ष की उम्र में दिवंगत हुई थीं। सोमवार को मां की तीसरी पुण्यतिथि थी । एक 72 वर्षीय टीबी मरीज उनके टीयू से ही इलाज करवा रहे हैं जिनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब है।

मरीज का परिवार उनके इलाज में बीआरडी मेडिकल कॉलेज आने से पहले ही लाखों रुपये कर्ज लेकर खर्च कर चुका है । अब वह मरीज को सरकार की तरफ उपलब्ध कराई जाने वाली सभी सुविधाएं दिलवा रहे हैं । मां की पुण्यतिथि पर उन्होंने बुजुर्ग मरीज को गोद लेने का निर्णय लिया और तय किया कि उन्हें हर माह पोषक सामग्री देंगे और उनका हालचाल भी लेते रहेंगे ।

चरगांवा ब्लॉक के 72 वर्षीय टीबी मरीज आनंद (काल्पनिक नाम) ने बताया कि उन्हें पहले से ही मधुमेह और उच्च रक्तचाप की दिक्कत थी। इसी बीच दिसम्बर में खांसी और बुखार भी परेशान करने लगा । तबीयत इतनी बिगड़ गयी कि निजी अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा जहां परिजनों ने कर्ज लेकर उनका इलाज करवाया। जब परिजन निजी अस्पताल में इलाज करवाने में असमर्थ हो गये तो डॉक्टर की सलाह पर मेडिकल कॉलेज गये जहां जांच में टीबी की पुष्टि हुई । वहां से हर माह उन्हें दवा मिलती है। करीब डेढ़ माह के इलाज के बाद खांसी और बुखार की दिक्कत उन्हें नहीं हो रही है।

हर माह दवा मिल जाती है और पोषण के लिए एक हजार रुपये भी खाते में आ चुके हैं । एसटीएस अमित मिश्र ने उन्हें फल, मूंगफली, सोयाबिन, दाल आदि की पोटली देकर आश्वस्त किया है कि वह इलाज के साथ साथ अच्छे खानपान में भी हरसंभव उनकी मदद करेंगे। इससे उनका और उनके परिवार का हौसला बढ़ा है और वह जल्दी ठीक हो जाएंगे। पोषण के लिए मिले पैसे और अमित के सहयोग से वह निरंतर पौष्टिक खाना जैसे दूध, अंडा, मीट, दाल, फल आदि का सेवन कर सकेंगे।

सभी के सहयोग से सफल हो रहा है कार्यक्रम

जिला क्षय अधिकारी डॉ गणेश यादव ने बताया कि सीएमओ डॉ आशुतोष कुमार दूबे के दिशा निर्देशन में सामाजिक लोग, संस्थाएं और कर्मचारी नये मरीजों को गोद लेने के लिए आगे आ रहे हैं । रेड क्रास सोसाइटी ने अकेले पांच सौ मरीजों को गोद लिया है । नये टीबी मरीजों को खोजने के लिए दक्षता कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शहर के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स के चिकित्सकों का भी संवेदीकरण किया गया है । मंडलीय कारागार में जेल रेडियो और ट्रैफिक सिग्नल्स पर लगे आडियो सिस्टम से भी लोगों को टीबी बीमारी के बारे में जागरूक किया गया है ।

जिले में इस समय 9938 डीएस टीबी मरीज और 377 डीआर टीबी मरीज उपचाराधीन हैं।

झाड़ फूंक के लिए महिला से ठगी करने का आरोपित जेल भेजा गया

सिकरीगंज गोरखपुर।थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव की निवासी महिला सिरजोतनी देवी के साथ झाड़ फूंक के नाम पर ठगी करने वाले आरोपित अभियुक्त इकबाल अहमद पुत्र गुलाम मुस्तफा निवासी चकमहेशपुर थाना गोला को सिकरीगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में एसआई राहुल सांकृत और थाने की पुलिस टीम ने थानाक्षेत्र के कुंई बाजार से कुछ दूरी पर गिरफ्तार कर लिया।

विधिक कार्रवाई के बाद पुलिस ने आरोपित को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।बता दें कि सिकरीगंज पुलिस वादिनी सिरजोतनी देवी की तहरीर पर सिकरीगंज थाने में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 58/2024 की धारा 454,379, 420,506,411 में वांछित अभियुक्त की तलाश में थी।