ब्लॉक में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का लाइव प्रसारण हुआ
खजनी गोरखपुर।ब्लॉक मुख्यालय परिसर में स्थित सभागार में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का लाइव प्रसारण हुआ। जिसमें उपस्थित क्षेत्र के लोगों ने पीएम मोदी केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह तथा सीएम योगी का उद्बोधन सुना।
इस दौरान पीएम मोदी के द्वारा फरवरी 2023 में आयोजित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 (यूपीजीआईएस 2023) के दौरान प्राप्त निवेश प्रस्तावों के चौथे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में पूरे उत्तर प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक लागत की 14000 परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया।
आयोजन के दौरान ब्लाॅक प्रमुख अंशु सिंह ने कहा कि आज राज्य में बेहतर क़ानून व्यवस्था के कारण देश और दुनियां के बड़े उद्योगपति सहर्ष यूपी में इन्वेस्ट (निवेश) करने के लिए आ रहे हैं।
इससे राज्य के लाखों बेरोजगारों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और सीएम योगी के नेतृत्व में राज्य की अर्थव्यवस्था एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के संकल्प को पूरा करेगी।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजन तय समय के बाद शुरू हुआ।
सजीव प्रसारण के दौरान सूचना के बाद भी ज्यादातर क्षेत्रीय ग्रामप्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य कार्यक्रम में नहीं पहुंचे और कुर्सियां खाली पड़ी रहीं। इस दौरान प्रधानमंत्री का उद्बोधन पूरा होने से कुछ पहले ही ब्लॉक प्रमुख और बीडीओ समेत सभी लोग सभागार से निकल कर बाहर चले गए।
ब्लॉक प्रमुख के नेतृत्व में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम के लाइव प्रसारण में बीडीओ रमेश शुक्ला, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष जगदीश चौरसिया,सीओ खजनी ओंकार दत्त त्रिपाठी, सत्येंद्र बहादुर सिंह,पंच बहादुर सिंह,जयराम शाही,चन्द्रशेखर यादव,हरेंद्र यादव, संजय सिंह,ग्रामप्रधान बालकेश मिश्रा,व्यास यादव पंचायतों के सचिव गंगाप्रसाद,रामपाल,सतीश यादव,इंद्रसेन सिंह,संतोष तिवारी बबलू निषाद सहित ब्लॉक के सफाईकर्मी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
Feb 20 2024, 17:04