डेटॉल हाइजीन ओलंपियाड विजेताओं को जिला विकास अधिकारी ने किया सम्मानित
गोरखपुर। जनपद गोरखपुर के विकास भवन सभागार में डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया अभियान के अंतर्गत राष्ट्र स्तर पर आयोजित डिटॉल हाइजीन ओलंपियाड 2.0 प्रतियोगिता में जनपद से उत्तम प्रदर्शन करने वाले छात्रों को जिला विकास अधिकारी राज मणि वर्मा व बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेन्द्र कुमार सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया।
विजेताओं में विकास खण्ड पिपरौली के कंपोजिट विद्यालय बरहुआ की कक्षा 4 की छात्रा जाहन्वी, कंपोजिट विद्यालय जीतपुर की कक्षा 8 के छात्रा पाकीज़ा रज़ा एवं विकास खण्ड खजनी के प्राथमिक विद्यालय चरणाद की कक्षा 5 की छात्रा खुशी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं स्वच्छता सामग्री प्रदान की गई।
साथ ही साथ विद्यालय के प्रधानाध्यापको को हाइजीन ओलंपियाड में सक्रिय रूप से सहयोग प्रदान करने हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। जिला विकास अधिकारी ने कार्यक्रम की सराहन करते हुए शिक्षकों को विद्यालयों में स्वास्थ्य व स्वछता को बनाये रखने के महत्त्व को समझाते हुए बच्चों के दैनिक जीवन में इसकी अनिवार्यता पर बल दिया।
बनेगा स्वस्थ इंडिया के जिला प्रमुख रंजीत कुमार ने बताया कि जनपद गोरखपुर से लगभग 18000 बच्चों ने हाइजीन ओलंपियाड 2.0 प्रतियोगिता में भाग लिया था, डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया अभियान के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय में स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम के तहत हमारा यह मुख्य उद्देश्य है कि बाल अवस्था से ही बच्चों में स्वच्छता के महत्व को बताते हुए उन्हें स्वच्छ आदतों को अपनाने हेतु जानकारी प्रदान करना एवं उनके व्यवहार में परिवर्तन कर उन्हें स्वच्छता दूत के रूप में विकसित करना है ।
इस समारोह में बेसिक शिक्षा के सभी खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक एवं प्लान इण्डिया के विद्यालय समन्वयक कृष्ण कुमार पांडे
भी उपस्थित रहे।
Feb 19 2024, 17:42