Kannuaj

Feb 19 2024, 17:40

पूर्व ब्लाकप्रमुख सपा कार्यकर्ताओं के साथ मृतका के घर पहुंच कर दी परिजनों को सांत्वना, दबंगो से परेशान हो नाबालिग ने लगाई थी फांसी

आनंद चतुर्वेदी,कन्नौज। जिले के सौरिख क्षेत्र में पूर्व ब्लाकप्रमुख सपा कार्यकर्ताओं के साथ मृतका के घर पहुंच कर परिजनों को ढांढस बंधा कर हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।

थाना क्षेत्र के ग्राम हुसेपुर करन में शुक्रवार की शाम को दवंगो परेशान हाइस्कूल की छात्रा पारुल उर्फ रूबी पुत्र प्रदीप कुमार ने घर के अंदर कमरे में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त करली थी ।

सपा के पूर्व ब्लाकप्रमुख नवाब सिंह यादव कार्यकर्ताओ के साथ मृतका के घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना देते हुए मृतका के पिता से घटना के बारे में जानकारी लेकर हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिलाया वही फरार चल रहे आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग की।

इस दौरान ग्राम प्रधान रामआसरे पाल,उदयवीर ,प्रदीप कुमार,सोनू,अमन सविता सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

Kannuaj

Feb 17 2024, 16:23

*घर के अंदर कमरे में छात्रा का शव लटका देख मचा हड़कंप, परिजनों ने गांव के ही युवकों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप*

कन्नौज - जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा का शव घर के अंदर कमरे में लटका देख परिजनों में कोहराम मच गया। वही मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम को भिजवाया।मृतका की माँ गांव के ही युवकों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।

थाना क्षेत्र के ग्राम हुसेपुर करन निवासी प्रदीप कुमार सविता की 16 वर्षीय पुत्री पारुल उर्फ रूबीने सुने पड़े घर के अंदर कमरे फांसी लगाकर जान दे दी।तहरीर देते हुए मृतका की माँ नीरज देवी ने बताया कि वह पति व अन्य परिजनों के साथ कानपुर अस्पताल में बीमार भाई को देखने के लिए गयी हुई थी, घर पर मेरी पुत्री व मेरी सास मौजूद थी।शुक्रवार की शाम 5 बजे शौच के लिए खेतो पर गयी थी।वही गांव के ही रहने वाले दो युवक व एक अन्य साथी ने मिलकर मेरी पुत्री का दुष्कर्म कर धमकी देते हुए भाग गए।मृतका ने घर वापस आकर घटना की जानकारी अपनी दादी की दो तो वह दंग रह गई परिजनों को बताने के लिए पुराने घर पर चली गई सुना घर देख पीड़िता कमरे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली परिजनों के साथ वापस आने पर शव को लटका देख कोहराम मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया मौके पर पहुंचे सीओ ओमकार शर्मा ने मौका मुआयना किया।

इससे पहले भी हो चुकी घटना पीड़िता के साथ

थाना प्रभारी सचिन कुमार सिंह ने इससे पहले भी परिजनों द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी।जिसमें मृतका के परिजनों द्वारा समझौता किया गया था।परिजनों द्वारा तहरीर दी गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Kannuaj

Feb 16 2024, 21:09

दबंगों ने साथियों के साथ दूकानों में डाला ताला विरोध करने पर कोटेदार पीटा,पीड़ित ने तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई

आनन्द चतुर्वेदी,कन्नौज । जिले में दबंगों ने साथियों के साथ मिलकर दूकानों में ताला डाल दिया विरोध करने पर दबंगों ने गालीगलौज कर कोटेदार को पीट कर घायल कर दिया वही पड़ोसियों के आजाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी।

सुभाषनगर निवासी सलमान पुत्र तसलीम की किदवईनगर में दूकानें बनी जिस पर वह काबिज हैं ।कोटा बांटने के लिए शुक्रवार की दोपहर दुकान पर जारहे थे तभी नवीन अहमद,सुहेल अहमद अपने दो साथियों के साथ दूकानों पर पहुंचे और ताला डालने लगे।सलमान के विरोध करने पर सभी ने एक जुट होकर गालीगलौज कर मारपीट कर दी चीखपुकार की आवाज सुन लोग दौड़े तो दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

सलमान ने मामले की शिकायत पुलिस से की पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी।

Kannuaj

Feb 16 2024, 21:08

ग्रामपंचायत की जमीन पर गर्जा बुल्डोजर हुई कब्जा मुक्त,राजश्व टीम ने पुलिस बल के साथ पहुंच कर खाली कराये खाद के गड्ढे

आनन्द चतुर्वेदी,कन्नौज। जिले में खाद के गड्ढों पर गांव के ही युवक ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा था।शिकायत पर राजश्व टीम पुलिस बल के साथ पहुँचकर बुल्डोजर चलवाकर कब्जा मुक्त कराया।

सौरिख विकास खण्ड की ग्रामपंचायत कबीरपुर के मजरा राजापुर में गांव के ही रहने वाले शिव सिंह,प्रताप सिंह पुत्र गण भोपाल सिंह,व मोहित पुत्र प्रताप सिंह गाटा संख्या 118 में 31 डिसिमिल जमीन खाद के गड्ढे के रूप में अंकित थी।जिसपर उक्त लोगों ने कब्जा कर रखा था।शिकायत पर पुलिस बल के साथ पहुंची राजश्व टीम ने बुलडोजर चलवाकर जमीन को कब्जा मुक्त कर ग्राम प्रधान के सुपुर्द कर दिया गया।इस दौरान नायब तहसीलदार छिबरामऊ,कानून गो वलेखपाल के साथ साथ कस्बा इंचार्ज संजीव पटेल,कांस्टेबल दिलीप सिंह, दौलतराम सहित पुलिस बल रहा मौजूद।

Kannuaj

Feb 16 2024, 09:50

ट्रैक्टर और ओमनी की भिड़ंत में एक की मौत, तीन घायल,रेफर

पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज। जिले में ट्रैक्टर और ओमनी कार की भिड़ंत में एक की मौत हो गयी तो वहीं हादसे में तीन युवक घायल हो गए है। गम्भीर रूप से घायल युवक को मेडिकल कालेज रेफर किया गया।सूचना मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार्रवाई की शुरू।

औरैया जनपद के थाना बेला के गांव छैरी निवासी सौरभ पुत्र रविंद्र सिंह उम्र 22 वर्ष अपनी बुआ के घर भण्डारे की दावत में शामिल होने के लिए सौरिख थाना क्षेत्र के गांव नगला तेज में अपने साथी रोहित पुत्र सियाकुमार उर्फ राजू उम्र 20 वर्ष व अंकित ,शिवम के साथ ओमनी कार से आए हुए थे। किसी कार्य से सौरिख आते समय नादेमऊ सौरिख मार्ग पर ग्राम डढ़अन नगला के पास बरमदेव के पास सौरिख की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार टैक्टर से जोरदार टक्कर हो गयी जिसमेओमनी कार सवार रोहित,व सौरभ ,अंकित व शिवम गम्भीर रूप से घायल हो गये।

सूचना पर पहुची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया वहां डॉक्टर ने रोहित को म्रत घोषित कर दिया। तथा सौरभ को तिर्वा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।वही सूचना मिलते ही परिजनों को मचा कोहराम वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई की शुरू।मृतक के दो भाई व बहिन थे।मृतक की माँ रूपा का रो रो कर बुराहाल है।

दावत में शामिल होकर वापस आते समय हुआ हादसा

रिश्तेदारी में दावत में शामिल होने आये ओमिनी कार सवार युवक किसी कार्य से सौरिख बाजार जा रहे थे तभी बीच रास्ते में हादसे के शिकार हो गया मृतक।वही तीन युवक घायल हो गए थे।हालत गंभीर देख एक घायल को रेफर कर दिया गया।

Kannuaj

Feb 15 2024, 18:00

आपदा प्रशिक्षण में बचाव संबंधी दी गयी जानकारी, आपदा विशेषज्ञ व मास्टर ट्रेनर ने किया प्रशिक्षित

आनंद चतुर्वेदी,कन्नौज ।जिले के सौरिख क्षेत्र में प्राकृतिक व मानव निर्मित आपदाओं से बचने के लिए एक दिवसीय जनजागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 460 प्रशिक्षणार्थियों को जिला आपदा विशेसज्ञ व मास्टर ट्रेनर द्वारा बचाव संबंधी जानकारी दी।

नगर के ऋषिभूमि इण्टर कालेज में केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा तहसील स्तरीय प्राकृतिक व मानव निर्मित दैवी आपदा से बचने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का दो चरणों मे अयोजन किया गया।

जिसमे ग्राम प्रधान, प्रधानाचार्य, ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत सेवकों को जिला आपदा विशेसज्ञ जय लक्ष्मी पांडेय ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कियदि आँधी तूफान या ओलावृष्टि होती है।

इस स्थित में विजली उपकरण बन्द कर देना चाहिये। कार या वाहन में यात्रा कर रहे तो सुरक्षित स्थान पर वाहन रोकले,जर्जर भवन मोबाईल टावर,पेड़ ,विजली खंभे व हाइटेशन लाइन से दूर रहे,टीन की छतें, धातू की चादर,होर्डिंग आदि से दूर रहकर अपना बचाव करे।कोविड के बाद हार्ट अटैक के मरीजों की संख्या बढ़ी जिससे बचने के उपाय भी बातये गए।

वही मास्टर ट्रेनर संदीप यादव प्रशिक्षण के दौरान गर्म हवाओं(लू)से बचाव संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि वाहन के अन्दर बच्चों व पालतू जानवरों को न छोड़े वहीखाना बनाते समय खिड़की व दरवाजा खुला रखे ताकि हवा मिलती रहे।मादक पदार्थ व एल्कोहल सेवन न करे यह हानिकारक होसकता है।गर्म तापमान से बचने के लिए ज्यादातर समय मकान के निचले स्तर में बिताए वही अन्य आपदाओं से बचने के लिए सुझाव दिए।

प्रशिक्षण के दौरान आवारा पशुओं द्वारा किये जारहे नुकसान से बचने व घूमने की जानकारी देने केलिए जिला कंट्रोल रूम का नम्बर 1077,व 7080368123 पर फोन कर जानकारी देते ही आवारा पशुओं को पकड़ा जाएगा यदि कोई पशु घायल है।तो उसे चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

Kannuaj

Feb 14 2024, 19:11

बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम ने दिलाई अयोध्या की याद‚ रामभजनों पर बच्चों ने किया नृत्य

पंकज कुमार श्रीवास्तव,

यूपी के कन्नौज। जिले में आज बसंत पंचमी के अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम में कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। नृत्य‚ गीत एवं रंगमंच के कार्यक्रमों के साथ मातृ शक्ति के लिए मातृ सम्मेलन का भी आयोजन किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची भाजपा नेत्री पुष्पांजलि दीक्षित ने पहुंचकर बच्चों और अभिभावकों के बीच कैसा व्यवहार होना चाहिए और बच्चों किस चीज से बचाना चाहिए और किसी चीज को सिखना चाहिए इसकी जानकारी दी।

साथ ही मातृ सम्मेलन के आयोजन में उन्होंने बच्चों के संस्कारों के बारे में भी जानकारी देते हुए बच्चों और अभिभावकों को सम्बोधित किया। तो वहीं बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम में भगवान राम के भजनों पर नृत्य ने अयोध्या की याद दिला दी। जिससे वातावरण राममय हो गया।

शहर के मोहल्ला कानून गोयान में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में आज बसंत पंचमी के अवसर पर बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम के साथ मातृ शक्ति के तहत मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों का गृह कार्य‚ उनके खानपान‚ घर में बच्चों का किस प्रकार से व्यवहार और संस्कारों के बारे में जानकारी देते हुए बच्चों की अच्छी सफलता के विषय में जानकारी दी गयी।

इस दौरान कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री पुष्पांजलि दीक्षित ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाईस्कूल में आज बसंत पंचमी के पावन अवसर पर मातृ सम्मेलन हुआ है। उसमें आज हम लोगों ने माताओं के साथ मिलकर बहुत सारे टापिक्स पर डिस्कस किया।

जिसमें से साफतौर पर लड़कियों की सुरक्षा को लेकर क्या उपाय करने चाहिए और उनके खानपान किस प्रकार का होना चाहिए। और आजकल जो बच्चों के हांथ में मोबाइल देख रहे है तो क्या अच्छा है उनके लिए और क्या बुरा है। यह सब किस दृष्टिकोण से फायदे हो।

बच्चाें को किस तरह से इसकी जानकारी को अपनाना चाहिए। बच्चों और माता पिता में संबंध किस तरह के होने चाहिए। मतलब मेरा तो यह मानना है कि माता–पिता में संबंध में दोस्ती का होना चाहिए। जैसे आजकल चल रहा है।

बच्चे ठीक से हर बात माँ बाप को बता पायें और माँ बाप भी सही से डिसकसन कर पाये।

Kannuaj

Feb 14 2024, 18:32

भूसा लदे ट्रैक्टर की टक्कर से ऑटो सवार महिला की मौत, चार घायल, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया

आनंद चतुर्वेदी,कन्नौज।जिले में भूसा लदे ट्रैक्टर की टक्कर लगने से टैम्पो पलट गया जिसमें सवार महिला की मौत होगयी वही चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मेंलेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया।

थाना सकरावा के अन्तर्गत देर रात ऊसराहार सकरावा मार्ग पर भूसा लदे ट्रैक्टर की टक्कर से टैम्पो पलट गया जिसमें सवार कमला पत्नी रमेश चन्द्र उम्र 55वर्ष निवासी बेल्थरा रूरा कानपुर देहात की मौत हो गई वही बाबूलाल पुत्र मिश्री लाल निवासी बेल्थरा रूरा कानपुर देहात,किशन लाल पुत्र प्यारे लाल

मुन्नीदेवी पत्नी किशन लाल मोहित पुत्र सुरेश बाबू निवासी गण मोहद्दी नगर सकरावा गंभीर रूप से घायल हो गए सभी घायलों को उपचार के लिए तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को ।

शादी समारोह से वापस आते समय हुआ हादसा

कानपुर देहात के ग्राम बेल्थरा रूरा में शादी समारोह में शामिल होने गए थे ।वहां से वापस आते समय बीती रात हादसे के शिकार होगये वही अपनी ननद के घर घूमने आरही महिला की दर्दनाक मौत हो गई।

Kannuaj

Feb 14 2024, 16:56

बदमाशों के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़

पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज। जिले में चोरी और लूट की कई घटनाओं को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आज दोपहर बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए हैं। पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुए हैं वहीं दो बदमाशों को पुलिस ने घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया है।

छिबरामऊ में आज दोपहर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है। पुलिस के साथ हुई बदमाशों की इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। वहीं घायल अवस्था में पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। और अस्पताल में भर्ती कर दिया है। वही भाग रहे दो बदमाशों को पुलिस ने घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया है। आपको बताते चलें इन्हीं बदमाशों ने सौरिख में मंदिर के बाहर महिला के साथ दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया था जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था।

इसके बाद पुलिस लगातार इन्हें ट्रेस कर रही थी। वही आज या छिबरामऊ क्षेत्र के कसवा सिकंदरपुर रोड पर एक नई घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।

पुलिस टीम पर की फायरिंग

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आज दोपहर कसवा सिकंदरपुर मार्ग पर, पहले से ही पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी बाइक सवार बदमाश आते हुए पुलिस को दिखाई दिए,पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने के बाद मोटरसाइकिल सवार बदमाश भागने लगे। इसके बाद पुलिस टीम ने उनका पीछा किया।

पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस की टीम पर ही फयरिंग कर दी। इस पर पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की। वहीं जवाबी कार्रवाी के दौरान गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गये। वहीं पुलिस ने भाग रहे दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।

Kannuaj

Feb 13 2024, 16:59

धार्मिक आध्यात्मिक स्मारक या अनुष्ठान के लिए सरकार से ज्ञापन देकर मांग, बैठक का हुआ आयोजन

पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज। जिले में आज स्थानीय चौधरी चंदन सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय कन्नौज में एक बैठक आहूत की गई जिसमें शहर के विभिन्न विद्वान साहित्यकार इतिहासकार शिक्षा विद एवं पत्रकारिता से जुड़े गणमान्य नागरिकों ने प्रतिभाग किया।

बैठक में भगवान श्री राम के गुरु महर्षि विश्वामित्र की तपोस्थली के रूप में धार्मिक ग्रंथो में वर्णित भागीरथी के तट पर बसे कन्नौज के प्रसिद्ध गांव अड़ंगा पुर में वर्तमान सरकार के माध्यम से कोई अत्यंत महत्वपूर्ण धार्मिक आध्यात्मिक स्मारक या अनुष्ठान के लिए सरकार से ज्ञापन के माध्यम से प्रार्थना को लेकर चर्चा की गई ।

बैठक के प्रारंभ में लेफ्टिनेंट डॉ आर मिश्रा द्वारा आज के विषय को लेकर इसका उद्देश्य एवं इसकी रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि कन्नौज की पावन धरा पर अनेका अनेक ऋषियों मुनियों मनीषियों ने जन्म लिया है ।

इसी कान्य कुब्ज की पावन धरा पर भगवान श्री राम के गुरु महर्षि विश्वामित्र ने अपनी तपोस्थली के रूप में चुना। कान्यकुब्ज की धारा पर हमारे आध्यात्मिक एवं धार्मिक पौराणिक ग्रंथों में ऐसे विभिन्न प्रमाण मौजूद हैं।

कन्नौज वासियों की ऐसी मनसा है की उनकी तपोस्थली के नाम से विख्यात पावन भूमि का भी पुनरुद्धार हो।इस संबंध मे 16 फरवरी को समय प्रातः 10:00 बजे कन्नौज वासियों द्वारा एक पत्र कन्नौज के माननीय जिलाधिकारी महोदय के माध्यम वर्तमान माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को सौंपा जाएगा

बैठक में मौजूद रहे नवाब सिंह यादव ने इस संदर्भ में कहा कि मेरा मानना है कि आज मौजूदा सरकार उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में सांस्कृतिक क्षेत्र में पर्यटन के क्षेत्र में एवं ऐतिहासिक धरोहरों को बढ़ावा दे रही है अभी हाल में ही उत्तर प्रदेश में स्थित अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण एवं उसमें भगवान श्री राम की मूर्ति स्थापना के साथ प्राण प्रतिष्ठा का काम संपन्न हुआ इसी प्रकार अन्य बहुत सी विकास की परियोजनाएं भी अयोध्या को प्राप्त हुई है।

हम सभी नगर वासी भगवान श्री राम के गुरु विश्वामित्र की तपोस्थली कन्नौज नगर के समीप बसे अड़ंगा पुर गांव जो की मोक्षदायिनी मां गंगा के तट पर बसा है उनका भी पुनरुद्धार होना चाहिए ।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रोफेसर सुशील राकेश शर्मा ने कहा कि विश्वामित्र की तपोस्थली अड़ंगापुर है ऐसा ब्रह्म पुराण समेत कई आध्यात्मिक एवं धार्मिक ग्रंथो में इसके प्रमाण व उल्लेख मिलता है साथ ही भगवान राम जब कन्नौज आए तो जहां पर उनके चरण पड़े वह भूमि में स्थित चिंतामणि मंदिर के नाम से जाना जाता है जो कि आज भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बिंदु बना हुआ है बैठक में मौजूद साहित्यकार एवं वरिष्ठ पत्रकार स्मरजीत अग्निहोत्री ने कहा कि जहां जहां राम चरण चली जाई। ते ही समान अमरावती नहीं को चरितार्थ करते हुए भगवान श्री राम का आगमन कन्नौज की धारा पर भी हुआ तो वहां की भूमि तो वैसे ही अमरावती के समान है उसे पर भी उनके ही गुरु विश्वामित्र जी की तपस्थली भी रही है इस कारण इसका महत्व और बढ़ जाता है।

बैठक में मौजूद वरिष्ठ पत्रकार मनोज शुक्ला ने कहा कि आज जिस विषय को लेकर यहां बैठक आहूत की गई है यह अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है और सभी नगर क्षेत्र के लिए बड़े गौरव की बात है इस पुनीत अभियान में कन्नौज से बड़ी संख्या में जन सहभागिता की परम आवश्यकता है हमारा उद्देश्य है कि कन्नौज की पावन भूमि पर गुरु विश्वामित्र की तपोस्थली पर कोई धार्मिक अथवा आध्यात्मिक प्रतीक के रूप में कोई भवन अथवा स्मारक का निर्माण वर्तमान सरकार के माध्यम से होता है तो यह पूरे कन्नौज क्षेत्र के लिए अत्यंत गौरव का विषय होगा ।

बैठक का संचालन सहायक प्रोफेसर उमेश चंद द्विवेदी ने किया इस अवसर पर अनुराग मिश्रा डॉक्टर रामदेव बाजपेई डॉ० वर्मा सुरेंद्र कुशवाहा राहुल तिवारी सहित तमाम गणमान्य जन मौजूद रहे।