युवती ने पुलिस से की सोशल मीडिया में बदनाम करने की शिकायत

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती का विवाह तय हो चुका है। इस बीच उसी के गांव का एक युवक सोशल मीडिया इंस्ट्राग्राम पर युवती के खिलाफ आपत्तिजनक संदेश और तस्वीरें आदि भेज कर परेशान कर रहा है। इतना ही नहीं उसके लिंक युवती के परिचितों और गांव के अन्य लोगों के पास भेज कर युवती के होने वाले विवाह को खत्म कराना चाहता है।

परेशान युवती ने परिवारजनों के साथ थाने में पहुंच कर थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया को प्रार्थनापत्र देकर बिलखते हुए स्थिति से अवगत कराया। पुलिस के द्वारा पड़ताल करने पर पता चला कि उक्त युवक बीते कुछ दिनों से अपने घर से भी फरार है। युवक के माता-पिता भी उसकी तलाश कर रहे हैं।

खजनी पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला गंभीर है उक्त युवक को शीघ्र तलाश कर लिया जाएगा। पीड़िता के साथ किसी भी प्रकार की ज्यादती नहीं होने दी जाएगी।

चौरीचौरा के गैंगेस्टर ईश्वरचंद जायसवाल उर्फ पिंटू के मकान, दुकान सहित तीन करोड़ की संपत्ति कुर्क

गोरखपुर। चौरीचौरा में पंजीकृत मु0अ0स0 486/2023 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट से संबंधित अभियुक्त ईश्वरचंद्र उर्फ पिंटू जायसवाल पुत्र राजाराम जायसवाल निवासी शत्रुधनपुर थाना चौरीचौरा द्वारा अपराध से कमाई हुई संपत्ति को आदेशानुसार जिला मजिस्ट्रेट गोरखपुर के आदेश पर करीब तीन करोड़ की सम्पत्तियों पर हुई कुर्क की कार्यवाई।

सीओ नितिन तनेजा, तहसीलदार विकास कुमार, नायब तहसीलदार संजय सिंह, थानेदार आशीष सिंह ने पुलिस फ़ोर्स के साथ कुर्की की कार्रवाई की है। आरोपी पिंटू के खिलाफ एक दर्जन से अधिक धोखधाड़ी सहित अन्य धाराओ में केस दर्ज है। वह चौरीचौरा थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है।

*1024 निक्षय मित्र 3050 टीबी मरीजों को दे रहे हैं पोषण और मानसिक संबल*

गोरखपुर।टीबी मरीजों को गोद लेकर पोषण और मानसिक संबल देने के लिए लोग स्वतः स्फूर्त चेतना से भी आगे आने लगे हैं । जिले में ऐसे 1024 निक्षय मित्र 3050 टीबी मरीजों को गोद लेकर उन्हें सहयोग कर रहे हैं । इसी कड़ी में बीआरडी मेडिकल कॉलेज टीबी यूनिट के सीनियर ट्रिटमेंट सुपरवाइजर (एसटीएस) अमित कुमार मिश्र ने एक बुजुर्ग टीबी मरीज को गोद लेकर अपने मां की पुण्यतिथि मनाई ।

अमित इससे पहले भी दो टीबी मरीजों को गोद ले चुके हैं और उन्हें प्रति माह पोषण पोटली देते हैं। साथ ही साथ स्वास्थ्य विभाग नये मरीजों को खोजने के लिए चिकित्सकों को अलग अलग समूह में दक्ष भी कर रहा है।

एसटीएस अमित ने बताया कि उनकी मां विजेश्वरी देवी 75 वर्ष की उम्र में दिवंगत हुई थीं। सोमवार को मां की तीसरी पुण्यतिथि थी । एक 72 वर्षीय टीबी मरीज उनके टीयू से ही इलाज करवा रहे हैं जिनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब है।

मरीज का परिवार उनके इलाज में बीआरडी मेडिकल कॉलेज आने से पहले ही लाखों रुपये कर्ज लेकर खर्च कर चुका है । अब वह मरीज को सरकार की तरफ उपलब्ध कराई जाने वाली सभी सुविधाएं दिलवा रहे हैं । मां की पुण्यतिथि पर उन्होंने बुजुर्ग मरीज को गोद लेने का निर्णय लिया और तय किया कि उन्हें हर माह पोषक सामग्री देंगे और उनका हालचाल भी लेते रहेंगे ।

चरगांवा ब्लॉक के 72 वर्षीय टीबी मरीज आनंद (काल्पनिक नाम) ने बताया कि उन्हें पहले से ही मधुमेह और उच्च रक्तचाप की दिक्कत थी। इसी बीच दिसम्बर में खांसी और बुखार भी परेशान करने लगा । तबीयत इतनी बिगड़ गयी कि निजी अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा जहां परिजनों ने कर्ज लेकर उनका इलाज करवाया। जब परिजन निजी अस्पताल में इलाज करवाने में असमर्थ हो गये तो डॉक्टर की सलाह पर मेडिकल कॉलेज गये जहां जांच में टीबी की पुष्टि हुई । वहां से हर माह उन्हें दवा मिलती है। करीब डेढ़ माह के इलाज के बाद खांसी और बुखार की दिक्कत उन्हें नहीं हो रही है।

हर माह दवा मिल जाती है और पोषण के लिए एक हजार रुपये भी खाते में आ चुके हैं । एसटीएस अमित मिश्र ने उन्हें फल, मूंगफली, सोयाबिन, दाल आदि की पोटली देकर आश्वस्त किया है कि वह इलाज के साथ साथ अच्छे खानपान में भी हरसंभव उनकी मदद करेंगे। इससे उनका और उनके परिवार का हौसला बढ़ा है और वह जल्दी ठीक हो जाएंगे। पोषण के लिए मिले पैसे और अमित के सहयोग से वह निरंतर पौष्टिक खाना जैसे दूध, अंडा, मीट, दाल, फल आदि का सेवन कर सकेंगे।

सभी के सहयोग से सफल हो रहा है कार्यक्रम

जिला क्षय अधिकारी डॉ गणेश यादव ने बताया कि सीएमओ डॉ आशुतोष कुमार दूबे के दिशा निर्देशन में सामाजिक लोग, संस्थाएं और कर्मचारी नये मरीजों को गोद लेने के लिए आगे आ रहे हैं । रेड क्रास सोसाइटी ने अकेले पांच सौ मरीजों को गोद लिया है । नये टीबी मरीजों को खोजने के लिए दक्षता कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शहर के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स के चिकित्सकों का भी संवेदीकरण किया गया है । मंडलीय कारागार में जेल रेडियो और ट्रैफिक सिग्नल्स पर लगे आडियो सिस्टम से भी लोगों को टीबी बीमारी के बारे में जागरूक किया गया है ।

जिले में इस समय 9938 डीएस टीबी मरीज और 377 डीआर टीबी मरीज उपचाराधीन हैं।

झाड़ फूंक के लिए महिला से ठगी करने का आरोपित जेल भेजा गया

सिकरीगंज गोरखपुर।थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव की निवासी महिला सिरजोतनी देवी के साथ झाड़ फूंक के नाम पर ठगी करने वाले आरोपित अभियुक्त इकबाल अहमद पुत्र गुलाम मुस्तफा निवासी चकमहेशपुर थाना गोला को सिकरीगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में एसआई राहुल सांकृत और थाने की पुलिस टीम ने थानाक्षेत्र के कुंई बाजार से कुछ दूरी पर गिरफ्तार कर लिया।

विधिक कार्रवाई के बाद पुलिस ने आरोपित को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।बता दें कि सिकरीगंज पुलिस वादिनी सिरजोतनी देवी की तहरीर पर सिकरीगंज थाने में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 58/2024 की धारा 454,379, 420,506,411 में वांछित अभियुक्त की तलाश में थी।

ग्रामवासियों ने ध्वज गाड़ कर हनुमत महायज्ञ का संकल्प लिया

खजनी गोरखपुर।क्षेत्र के बिहारी बुजुर्ग गांव में स्थित मां काली मंदिर परिसर में जुटे ग्रामवासियों ने पूर्व प्रधानाचार्य फूलचंद पांडेय के नेतृत्व में रविवार को हनुमत महायज्ञ के आयोजन के लिए वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हनुमत ध्वज का गाड़ कर सामूहिक संकल्प लिया। यज्ञाचार्य राजन शुक्ला के द्वारा मुख्य यजमान फूलचंद पांडेय से महावीर हनुमान ध्वज का पूजन कराने के बाद माता काली मंदिर के उत्तर एवं पूर्व कोने पर फूलमाला,अच्क्षत, चंदन,दूर्वा, द्रव्य के साथ वैदिक मंत्रोच्चार किया और पवित्र हनुमान ध्वज को आयोजन सकुशल संपन्न कराने की सामूहिक मनोकामना के साथ स्थापित किया।

ध्वज स्थापना के पावन अवसर पर देवी प्रसाद पांडेय,सुभाष पांडेय,राम बुझारत पांडेय, भवानी प्रसाद पांडेय, प्रहलाद पांडेय, अनिरूद्ध पांडेय, विवेकानंद,हरिराम मौर्य,सुरेंद्र मौर्य, श्रीकिशुन मौर्य,गंगाधर पांडेय, रामकृष्ण उर्फ राजू सिंह, सोहनलाल विश्वकर्मा,स्वामीनाथ, रामरतन प्रसाद, दीनानाथ यादव, लाल देव यादव, विक्रमादित्य पांडेय, नृपेन्द्र पांडेय,जगलाल गौड़,बृषभान विश्वकर्मा, उदयराज विश्वकर्मा, राम दरश पांडेय, घनश्याम पांडेय, संतोष पांडेय, अशोक पाण्डेय, विकास पांडेय सहित बड़ी संख्या में गांव के लोग मौजूद रहे। सभी ने ध्वज पूजन के बाद हनुमत महायज्ञ के आयोजन का सामूहिक संकल्प लिया।

किशोरी के अपहरण के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

हरपुर-बुदहट खजनी गोरखपुर। खजनी सर्किल क्षेत्र के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी का अपहरण करने के बाद आरोपित दरघाट गांव के निवासी विवेक को हरपुर बुदहट थाने की पुलिस टीम ने सुबह के समय कुआवल पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया।

आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया है। कुछ दिनों पहले पुलिस ने किशोरी को भी बरामद किया था। साथ ही किशोरी के मेडिकल परीक्षण और बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म और पाॅक्सो एक्ट की धाराएं बढ़ा दी थीं। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस सरगर्मी से आरोपित की तलाश कर रही थी।

हॉस्पिटल संचालक दो एंबुलेंस चालक सहित 8 को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गोरखपुर। रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र में इशू हॉस्पिटल में भर्ती मरीज के मृत्यु के बाद भी मरीज के परिजनों से मोटी रकम वसूल करने वाले रैकेट संचालक डॉक्टर एंबुलेंस चालक स्ट्रक्चर चलाने वाले स्टाफ सहित आठ को सीएमओ की रिपोर्ट के आधार पर जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन की टीम ने आठ अभियुक्त अमन यादव नितिन यादव रनजय प्रताप सिंह दिनेश कुमार दीपू इंद्रजीत सार्थक श्रीवास्तव दीपक गुप्ता को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

पुलिस लाइन व्हाइट हाउस सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई ने प्रेस वार्ता कर उपरोक्त जानकारी दी प्रेस वार्ता के दौरान क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा नितिन तनेजा सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी कैंट अंशिका वर्मा सहायक पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार मौजूद रहे।

गिरफ्तार करने वालों में प्रमुख रूप से थाना अध्यक्ष रामगढ़ ताल ईत्यानंद पांडे प्रभारी एसओजी मधु नाथ मिश्रा प्रभारी स्वाट टीम मनीष कुमार यादव सहित उनकी टीम सम्मिलित रही।

मृत्युंजय का हत्यारा अखिलेश गया जेल, छ निर्दोष जेल जाने से बचें

गोरखपुर। गुलरिया थाना क्षेत्र में 15 फरवरी को ऑनलाइन जुआ खेलने को लेकर हुए विवाद मृत्युंजय की हत्या हो गई थी परिवार जनों ने शंका के आधार पर संतोष सहित छ अभियुक्तों को नामजद करते हुए मुकदमा पंचायत कराया था लेकिन पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव सी ओ चौरी चौरा नितिन तनेजा के सूझबूझ से मुकदमे में नामजद निर्दोष बच गए सही अभियुक्त हत्यारा अखिलेश निषाद गिरफ्तार कर लिया गया।

जिसे जेल भेजा गया 4 साल पूर्व अखिलेश यादव के पिता को मृत्युंजय सिंह ने बेइज्जत किया था इसका बदला लेने के लिए मौके का फायदा उठाते हुए मृत्युंजय सिंह को मौत के घाट उतार दिया और मृतक के परिवार जनों को शक हुआ कि संतोष सहित उसके साथियों ने मृत्युंजय की हत्या की है।

लेकिन पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देते हुए निर्दोषों को बचाते हुए सही हत्यारे को गिरफ्तार किया। पुलिस लाइन व्हाइट हाउस सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई ने प्रेस वार्ता कर उपरोक्त जानकारी दी प्रेस वार्ता के दौरान क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा नितिन तनेजा सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी कैंट अंशिका वर्मा सहायक पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार मौजूद रहे।

गिरफ्तार करने वालों में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक गुलरिया शशि भूषण राय कांस्टेबल प्रदीप यादव कांस्टेबल कार्तिक पांडे कांस्टेबल राजू कुमार सम्मिलित रहे।

आम जनों के हृदय में जीवंत हैं वीर बहादुर सिंह की स्मृतियां-अंशु सिंह (ब्लॉक प्रमुख)

खजनी गोरखपुर।पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीर बहादुर सिंह की जयंती पर आज वीर बहादुर सिंह पी.जी. कॉलेज हरनहीं (महुरांव) परिसर में संस्था की प्रबंधक एवं ब्लॉक प्रमुख खजनी अंशु सिंह के द्वारा उनके चित्र पर फूल माला चढ़ा कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि वीर बहादुर सिंह को लोग विकास पुरुष के रूप में याद करते हैं, वह इसी जमीन से जुड़े एक बेहद सरल और संवेदनशील व्यक्ति थे।

उन्होंने अपने जीवन काल में उत्तर प्रदेश के सिंचाई मंत्री,परिवहन मंत्री एवं भारत सरकार के केंद्रीय संचार मंत्री तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद पर रहकर देश और प्रदेश की सेवा की तथा राजनीति में अपने आदर्श व्यक्तित्व का परचम लहराया।

उन्होंने प्रदेश और गोरखपुर जिले के सर्वांगीण विकास का संकल्प लिया था। वह एक ऐसे जन नेता थे जिनकी स्मृतियां चिर काल तक जन जन के हृदय में जीवित रहेंगी।

इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य डॉक्टर के.पी.चौरसिया ने कहा कि गोरखपुर के विकास में वीर बहादुर सिंह का अमूल्य योगदान रहा।

इस अवसर पर भाजपा के ज़िला उपाध्यक्ष जगदीश चौरसिया,राजेश सिंह,गया सिंह,डॉक्टर पुष्पा पांडेय डॉक्टर निलांबुज सिंह,अंशुमाली धर द्विवेदी उर्फ भक्ति दूबे,सत्येंद्र बहादुर सिंह,श्रीनारायण त्रिपाठी, डॉक्टर अरुण कुमार नायक,युसूफ आजाद,महेश सिंह,विश्वनाथ प्रसाद रामकेर सिंह,वसीम खान,शक्ति सिंह,व्यास यादव,लालदेव यादव आदि सभी उपस्थित जनों ने उनके चित्र पर पुष्पार्चन कर उन्हें श्रद्धा पूर्वक नमन किया और भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

अधिवक्ताओं के हितों के लिए संघर्ष करता आया हूं आगे भी करता रहूंगा:अभिमन्यु प्रसाद पाण्डेय

गोरखपुर: अधिवक्ताओं के हितों के लिए संघर्ष करता आया हूं आगे भी करता रहूंगा यह बाते पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिऐशन एवं अध्यक्ष प्रत्याशी अभिमन्यु प्रसाद पाण्डेय ने गोरखपुर प्रेस क्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान कही।उन्होंने बताया कि मैं बेदाग छवि का हूँ, बार की मर्यादा व मान सम्मान मेरी प्राथमिकता है। इसके पूर्व भी बार का प्रतिनिधित्व कर चुका हूँ।

जिसमें अपने कार्यकाल में अधिवक्ताओं के हितों के लिए मा० जनप्रतिनिधि जिसमें विनोद पाण्डेय (एम०एल०सी०) व देवेन्द्र प्रताप सिंह (एम०एल०सी०) के सहयोग से निधि प्राप्त कर छाया कुन्ज का निर्माण कराया व बार में अधिवक्ताओं को बैठने के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से कुर्सी व डिजिटल रूप से बार को मजबूत किया तथा अधिवक्ताओं के ज्ञान हेतु पुस्तकों की समुचित व्यवस्था व अधिवक्ताओं के प्रशिक्षण हेतु कोचिंग कराया।

जिसका परिणाम हुआ कि हमारे अधिवक्ता साथी एच०जे०एस०,पी०सी०एस०जे० ए०पी०ओ० जैसे महत्वपूर्ण पदों पर सफल होकर बार को गौरवान्वित किये तथा मृतक अधिवक्ताओं के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में 1 लाख रूपया दिया व बिमारअधिवक्ता साथियों को जानकारी होते ही तत्काल आर्थिक मदद किया तथा मा० मु्ख्यमंत्री को बार के परिसर में आमंत्रित कर अधिवक्ता कल्याण निधि में 1.5 लाख रूपया से बढ़ाकर 5लाख रूपया करने का वादा कराया जो मुख्यमंत्री ने मेरे कहने पर अधिवक्ता साथियों के हित को ध्यान में रखकर पूरा किया तथा अधिवक्ता के बजट में बढ़ोत्तरी किये तथा अधिवक्ताहित के लिए कई आन्दोलनों में प्रतिभाग किया।

पूर्व कार्यकाल में अधुरी रह गयी योजनाओं को पूरा करने के उद्देश्य से वर्तमान में अधिवक्ताओं की समस्याओं को ध्यान में रखते हुये पुनःअध्यक्ष पद का प्रत्यासी हूँ। मेरी प्राथमिकताओं में जूनियर अधिवक्ताओं की समस्याओं को देखते हुए उनके बैठने की जगह के लिए अधिवक्ता चेम्बर का निर्माण कराउंगा ताकि सभी अधिवक्ताओं को अपने सीट के लिए जगह हो सके। जूनियर अधिवक्ताओं का प्रशिक्षण व मानदेय व केन्द्रिय पुस्तकालय की व्यवस्था कराउंगा। अपने अधिवक्ता साथियों के लिए स्वास्थ्य बिमा कराउंगा और

मृतक सहायता राशि के लिए परिवार जनों को आर्थिक सहायता 2 लाख रूपया देने का प्रयास करूंगा। तथा वरिष्ठ अधिवक्ताओं को पेंशन दिलवाउंगा।

मुख्यमंत्री से मिलकर बार के आर्थिक स्थिति को मजबूत करूंगा जिससे अधिवक्ताओं का हित हो सके तथा महत्वपूर्ण रूप से बार के संविधान के अनुसार तय समय में चुनाव सुनिश्चित करवाउंगा। अधिवक्ताओं के मान-सम्मान व हित से कोई समझौता नहीं करूंगा तथा अपने अधिवक्ताओं के मान-सम्मान व हित के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दूंगा परन्तु अधिवक्ताओं के मान-सम्मान को कभी जाने नहीं दूंगा।

इन सभी मुद्दो पर अधिवक्ताओं के सामने अध्यक्ष प्रत्याशी के रूप में पुनः आया हूँ।जिसमें हमारे बार के सभी सम्मानित अधिवक्ता का भारी समर्थन आर्शीवाद व स्नेह मिल रहा है। इस मौके सज्जाद अकबर,सद्दाम अकबर,धर्मदेव यादव,विकास धर दुबे,श्याम मिलन,मन्नान , स्मांश, फजल महमूद , पंकज पांडेय संजय मिश्रा सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।