अधिवक्ताओं के हितों के लिए संघर्ष करता आया हूं आगे भी करता रहूंगा:अभिमन्यु प्रसाद पाण्डेय
गोरखपुर: अधिवक्ताओं के हितों के लिए संघर्ष करता आया हूं आगे भी करता रहूंगा यह बाते पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिऐशन एवं अध्यक्ष प्रत्याशी अभिमन्यु प्रसाद पाण्डेय ने गोरखपुर प्रेस क्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान कही।उन्होंने बताया कि मैं बेदाग छवि का हूँ, बार की मर्यादा व मान सम्मान मेरी प्राथमिकता है। इसके पूर्व भी बार का प्रतिनिधित्व कर चुका हूँ।
जिसमें अपने कार्यकाल में अधिवक्ताओं के हितों के लिए मा० जनप्रतिनिधि जिसमें विनोद पाण्डेय (एम०एल०सी०) व देवेन्द्र प्रताप सिंह (एम०एल०सी०) के सहयोग से निधि प्राप्त कर छाया कुन्ज का निर्माण कराया व बार में अधिवक्ताओं को बैठने के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से कुर्सी व डिजिटल रूप से बार को मजबूत किया तथा अधिवक्ताओं के ज्ञान हेतु पुस्तकों की समुचित व्यवस्था व अधिवक्ताओं के प्रशिक्षण हेतु कोचिंग कराया।
जिसका परिणाम हुआ कि हमारे अधिवक्ता साथी एच०जे०एस०,पी०सी०एस०जे० ए०पी०ओ० जैसे महत्वपूर्ण पदों पर सफल होकर बार को गौरवान्वित किये तथा मृतक अधिवक्ताओं के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में 1 लाख रूपया दिया व बिमारअधिवक्ता साथियों को जानकारी होते ही तत्काल आर्थिक मदद किया तथा मा० मु्ख्यमंत्री को बार के परिसर में आमंत्रित कर अधिवक्ता कल्याण निधि में 1.5 लाख रूपया से बढ़ाकर 5लाख रूपया करने का वादा कराया जो मुख्यमंत्री ने मेरे कहने पर अधिवक्ता साथियों के हित को ध्यान में रखकर पूरा किया तथा अधिवक्ता के बजट में बढ़ोत्तरी किये तथा अधिवक्ताहित के लिए कई आन्दोलनों में प्रतिभाग किया।
पूर्व कार्यकाल में अधुरी रह गयी योजनाओं को पूरा करने के उद्देश्य से वर्तमान में अधिवक्ताओं की समस्याओं को ध्यान में रखते हुये पुनःअध्यक्ष पद का प्रत्यासी हूँ। मेरी प्राथमिकताओं में जूनियर अधिवक्ताओं की समस्याओं को देखते हुए उनके बैठने की जगह के लिए अधिवक्ता चेम्बर का निर्माण कराउंगा ताकि सभी अधिवक्ताओं को अपने सीट के लिए जगह हो सके। जूनियर अधिवक्ताओं का प्रशिक्षण व मानदेय व केन्द्रिय पुस्तकालय की व्यवस्था कराउंगा। अपने अधिवक्ता साथियों के लिए स्वास्थ्य बिमा कराउंगा और
मृतक सहायता राशि के लिए परिवार जनों को आर्थिक सहायता 2 लाख रूपया देने का प्रयास करूंगा। तथा वरिष्ठ अधिवक्ताओं को पेंशन दिलवाउंगा।
मुख्यमंत्री से मिलकर बार के आर्थिक स्थिति को मजबूत करूंगा जिससे अधिवक्ताओं का हित हो सके तथा महत्वपूर्ण रूप से बार के संविधान के अनुसार तय समय में चुनाव सुनिश्चित करवाउंगा। अधिवक्ताओं के मान-सम्मान व हित से कोई समझौता नहीं करूंगा तथा अपने अधिवक्ताओं के मान-सम्मान व हित के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दूंगा परन्तु अधिवक्ताओं के मान-सम्मान को कभी जाने नहीं दूंगा।
इन सभी मुद्दो पर अधिवक्ताओं के सामने अध्यक्ष प्रत्याशी के रूप में पुनः आया हूँ।जिसमें हमारे बार के सभी सम्मानित अधिवक्ता का भारी समर्थन आर्शीवाद व स्नेह मिल रहा है। इस मौके सज्जाद अकबर,सद्दाम अकबर,धर्मदेव यादव,विकास धर दुबे,श्याम मिलन,मन्नान , स्मांश, फजल महमूद , पंकज पांडेय संजय मिश्रा सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।
Feb 18 2024, 19:15