dhanbad

Feb 16 2024, 20:43

धनबाद:यातायात व्यवस्था को सुगम व सुचारू बनाने को लेकर यातायात विभाग ने की बैठक


धनबाद:- यातायात व्यवस्था को पहले से सुगम व सुचारू बनाने के उद्देश्य से यातायात विभाग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इसी उद्देश्य के तहत पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) अरविंद कुमार सिंह ने यातायात विभाग के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए जिले की यातायात व्यवस्था को सुधारने पर जोर दिया।

 

बैठक के दौरान पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) ने शहर में जाम की समस्या पर गहराई से विचार करते हुए व्यस्ततम इलाके बैंकमोड़, पुराना बाजार, गयापुल, पूजा टॉकीज चौक, रणधीर वर्मा चौक, सिटी सेंटर, हीरापुर, बिग बाजर, स्टेशन रोड, मेमको मोड़ में ट्रैफिक जाम की समस्या को खत्म करने को लेकर कई दिशानिर्देश भी दिए।

जिले में यातायात व्यवस्था को बेहतर व आरामदायक बनाने के लिए पुलिस उपाधीक्षक ने आमजनों से भी सहयोग की अपील करते हुए यातायात नियमों का पालन करने को कहा।

dhanbad

Feb 16 2024, 19:44

धनबाद में जागरुकता रथ को डीसी ने दिखाई हरि झंडी, कहा : पेंशन लेने वाले लाभुक जमा करें आवेदन


धनबाद : झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना वृद्धावस्था पेंशन योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय परिसर से डीसी सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन ने जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

इस दौरान डीसी ने कहा कि यह जागरुकता रथ जिले के सभी प्रखंडों में जाकर आमलोगों को जागरूक करने का कार्य करेगी. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 50 साल की महिला, एसटी, एससी (एससी, एसटी पुरुषों को जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य) को वृद्धावस्था पेंशन देने का निर्णय लिया गया है.

 पूर्व में वृद्धा पेंशन 60 की आयु के बाद मिलती थी. पर अब 50 वर्ष की आयु के बाद ही पेंशन मिलने लगेगी।

मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना से प्रति माह एक हजार रुपये पेंशन दिया जाएगा. इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र में प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा शहरी क्षेत्र में अंचल अधिकारी को आवेदन जमा करना होगा. आवेदन के साथ लाभुक को आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति और जाति प्रमाणपत्र की छायाप्रति जमा करने होंगे. आवेदनों की जांच करने के बाद योग्य लाभुकों को पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा. इसके लिए जिला अंतर्गत 20 फरवरी से 22 फरवरी 2024 तक सभी प्रखंडों के पंचायत एवं शहरी क्षेत्र के सभी वार्ड में विशेष शिविर का आयोजन किया जाना है. योग्य लाभुक शिविर में आवेदन देकर योजना का लाभ उठाएं. 

इस दौरान सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग नियाज अहमद, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी संजय झा, आदि उपस्थित थे.

dhanbad

Feb 16 2024, 18:39

रोजगार मेला में 249 आवेदकों को मिला ऑफर लेटर


धनबाद। शुक्रवार को अवर प्रादेशिक नियोजनालय परिसर बरटांड में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया.रोजगार मेला का उद्घाटन सहायक श्रम आयुक्त सह श्रम अधीक्षक श्री रंजीत कुमार तथा नियोजन पदाधिकारी आनंद कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि रोजगार मेला में 22 नियोजक उपस्थित रहे.इसमें लगभग 1200 आवेदकों ने भाग लिया. जिसमें विभिन्न नियोजकों द्वारा 249 आवेदकों को अंतिम रूप से चयनित कर ऑफर लेटर दिया गया तथा 321 आवेदकों को शॉर्ट लिस्ट किया.कार्यक्रम के दौरान नियोजन पदाधिकारी ने नियोजनालय में उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में आवेदकों एवं नियोजकों को विस्तार से अवगत कराया. साथ ही कहा कि झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 के सफल क्रियान्वयन से स्थानीय लोगों को स्थानीय रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. 

उन्होंने नियोजकों को स्थानीय नियोजन नीति के तहत नियम एवं नियमावली का दृढ़ता से पालन करने का निर्देश दिया.

सहायक श्रम आयुक्त सह श्रम अधीक्षक ने आवेदकों से कहा कि रोजगार मेला में योग्यता के अनुसार रोजगार के अवसर को प्राप्त करते हुए झारखंड एवं देश के आर्थिक विकास में अपनी अहम भूमिका निभाएं. उन्होंने नियोक्ताओं द्वारा लगाए गए स्टॉल का भ्रमण कर विभिन्न रिक्तियों, सेवा शर्तों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की.

इस मौके पर नियोजन पदाधिकारी आनंद कुमार, श्रम अधीक्षक रंजीत कुमार, प्रधान लिपिक श्रीमती कंचनमाला किस्कु, जयप्रकाश गुप्ता, उच्च वर्गीय लिपिक सूरज कुमार, प्रशांत गोयल, विवेक कुमार साव, संजय कुमार साव, राजशेखर कुमार, अमित कुमार एवं कार्यालय के कर्मचारियों के साथ बड़ी संख्या में आवेदक मौजूद थे.

dhanbad

Feb 16 2024, 14:21

भूली में युवक की संदेहास्पद मौत, पुलिस जांच में जुटी


Dhanbad:- भूली ओपी अंतर्गत भूली डी ब्लॉक सेक्टर 9 हॉस्पिटल ग्राउंड के समीप पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया. शव की पहचान नंदन पासवान के रूप में की गई है. नंदन पासवान भूली डी ब्लॉक के रहनेवाले थे. मृतक के परिजनों ने इसे हत्या बताया है. 

परिजनों ने दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने व न्याय दिलाने की मांग की है. मृतक के भाई का आरोप है कि उक्त मैदान में नशेड़ियों का अड्डा रहता है. कुछ आपराधिक तत्वों ने उनके भाई की हत्या की है. फिलहाल पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है.

dhanbad

Feb 15 2024, 20:16

सादात अनवर 38 वें उप विकास आयुक्त के रूप में किया पदभार ग्रहण

धनबाद।गुरुवार को सादात अनवर ने जिले के 38 वें उप विकास आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया. वहीं निवर्तमान उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।

पदभार ग्रहण के बाद अनवर ने कहा कि निवर्तमान उप विकास आयुक्त के कार्य को आगे बढ़ना, विभाग से संबंधित योजना को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की टीम व प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ मिलकर आगे बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि अबुआ आवास योजना के लक्ष्य को प्राप्त करना और उसे धरातल पर उतारना मेरी प्राथमिकता रहेगी.

वहीं निवर्तमान उप विकास आयुक्त ने कहा कि डीएमएफटी से सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, विद्यालय में चार दिवारी, लीडर स्कूल का निर्माण सहित अन्य योजना को गति देने का प्रयास किया है.

मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल, निदेशक डीआरडीए हेमा प्रसाद, डीडीसी कार्यालय के कार्यालय अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, प्रोजेक्ट ऑफिसर मनरेगा मनोज कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.

dhanbad

Feb 15 2024, 20:14

ज्वेलरी दुकान में चोरी, 5 से 7 लाख के जेवलरी ले भागे चोर

धनबाद : हीरापुर हटिया स्थित कृष्णा ज्वेलर्स में बुधवार देर रात चोरों ने शटर को तोड़ कर लाखों रुपए के जेवर ले चंपत हो गए. सूचना दुकान संचालक कृष्णा अग्रवाल को स्थानीय लोगो ने गुरुवार सुबह फोन पर दिया. सूचना मिलने पर दुकान संचालक मौके पर पहुंच पुलिस को जानकारी दी.

दुकान संचालक कृष्णा अग्रवाल ने बताया कि दुकान में चोरी की जानकारी स्थानीय लोगो द्वारा उन्हें दिया गया. दुकान का शटर काट कर चोर अंदर प्रवेश किया. 5 से 7 लाख का सोना चांदी की आभूषण चोरी हुआ है.

सीसीटीवी दुकान में नही लगा हुआ था. चोरी होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.पुलिस को लिखित शिकायत दी गई है.

हीरापुर हटिया चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष मनोरंजन सिंह ने बताया कि कृष्ण अग्रवाल ज्वेलर्स में चोरी की घटना हुई है.बुधवार रात लगभग 2 बजे चोरी होने का अनुमान है. सुरक्षा को लेकर दुकानदार सतर्क रहते है, लेकिन शातिर चोर आधुनिक औजार उपयोग करते है.पुलिस से आग्रह है कि गश्ती बढ़ाए.

dhanbad

Feb 14 2024, 22:11

जिला खनन टास्क फोर्स ने चलाया औचक जांच अभियान, 60 से अधिक कोयला लदे ट्रकों की हुई जांच


धनबाद: उपायुक्त वरुण रंजन के निर्देश पर कोयला, बालू व अन्य खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध जिला खनन टास्क फोर्स ने बीती रात 11:00 बजे से बुधवार भोर के 3:00 बजे तक पूरे जिले में कोयला लदे ट्रकों की औचक जांच की.

जांच के लिए अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सालकर तथा जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी के नेतृत्व में तीन टीम का गठन किया गया था.

तीनों टीम ने जिले के अलग-अलग क्षेत्र में जांच अभियान चलाया. इसमें संबंधित अंचल के अंचल अधिकारी तथा संबंधित थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मी भी शामिल रहे. जांच के क्रम में लगभग 60 से अधिक कोयला लदे ट्रकों से कोयला से संबंधित कागजातों की जांच की गई.

इस क्रम में अंचल अधिकारी गोविंदपुर ने एक ट्रक को जब्त किया है। जब्त किए गए ट्रक में लदे कोयले और उनके कागजात के जांच की प्रक्रिया जारी है.

वहीं उपायुक्त ने बताया कि जिला खनन टास्क फोर्स द्वारा कोयला, बालू व अन्य खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध जांच अभियान निरंतर जारी रहेगा.

dhanbad

Feb 14 2024, 22:10

अमन डांस एकेडमी में धूम धाम से मनाया गया सरस्वती पूजा


धनबाद : अमन डांस एकेडमी के द्वारा धूम धाम से सरस्वती पूजा मनाया गया. वही बच्चो के द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी गई. निर्णायक की भूमिका में शनि श्रीवास्तव, विवेक राज भारद्वाज मौजूद थे. 

वही प्रथम पुरस्कार कास्यपि झा,द्वितीय पूरी और तृतीय प्रिया को दिया गया. वही श्रेणिका भारद्वाज, श्रेयशी भारद्वाज, अनुष्का कुमारी, आराध्या गुप्ता, जानवी, जसप्रीत कौर, देवांशु, इशिका ने भाग लिया था. 

वही कार्यक्रम को सफल बनाने में अर्चना आलोक, पूर्णिमा, सानिया, काजल, अभय, अमन, तांद्रा, पुष्पिता ने अहम भूमिका निभाई.

dhanbad

Feb 14 2024, 10:18

यात्रियों की सुविधा को बढ़ाते हुए आज से रेलवे ने कालका मेल का ठहराव अनुग्रह नारायण रोड पर करने का किया घोषणा

*

धनबाद. यात्रियों की सुविधा को बढ़ाते हुए रेलवे ने कालका मेल का ठहराव अनुग्रह नारायण रोड में करने की घोषणा की है. यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर दी गयी है. 14 फरवरी को हावड़ा से प्रस्थान करने व कालका से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 12311/12312 हावड़ा-कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस का पंंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर रुकेगी. 

इस दौरान दो मिनट तक ठहराव की बात कही गयी है. 14 से गाड़ी संख्या 12311 हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस सुबह 05.58 बजे अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पहुंचेगी और छह बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. 

इसी तरह गाड़ी संख्या 12312 कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस रात 10.40 बजे अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पहुंचेगी और 10.42 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

dhanbad

Feb 12 2024, 14:12

ईडी की छापेमारी के बाद कोयला कारोबारियों में हड़कंप

Dhanbad:सोमवार को ईडी की धमक के बाद कोयला कारोबारियों में हड़कंप मच गया.ईडी की टीम कोयला कारोबारी और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के करीबी अमितेश सहाय के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. छापेमारी के संबंध में बताया जा रहा है कि मनी लॉन्ड्रिंग और कोयले के अवैध कारोबार से जुड़े मामले में की जा रही है.