शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन

अयोध्या।तदर्थ शिक्षकों ने रामलला के दरबार में दर्शन कर रामलला को ज्ञापन सौंपकरके अर्जी लगाई । ,शिक्षकों ने नौकरी बहाली को लेकर रामलला को सौंपा ज्ञापन,,लगभग 2000 की संख्या में शिक्षकों ने साकेत महाविद्यालय से राम जन्मभूमि तक निकाला मार्च,,रामलला के परिसर में दर्शन कर रामलला से मांग किया ।

मौजूदा सरकार तदर्थ शिक्षकों की करें बहाली,,9 नवंबर 2023 को तदर्थ शिक्षकों की सेवा कर दी गई थी समाप्त,, लगभग 2000 की संख्या में पहुंचे तदर्थ शिक्षकों ने राम लला के दरबार में लगे अर्जी।

अयोध्या में बामदलो ने किया प्रदर्शन

अयोध्या।वामदलों ने गुरुवार को जिला मुख्यालय तहसील सदर पर मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, संविधान व लोकतंत्र बढ़ते हमलों को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन व सभा कर भाजपा सरकार के अन्याय राज के खिलाफ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने जोरदार आवाज बुलंद की जिसकी अध्यक्षता माकपा जिला सचिव अशोक यादव, भाकपा (माले) जिला प्रभारी अतीक अहमद और संयुक्त किसान मोर्चा संयोजक मयाराम वर्मा के अध्यक्ष मण्डल ने और संचालन भाकपा जिला सचिव अशोक कुमार तिवारी ने किया ।

सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार से देश का हर वर्ग त्रस्त है। अमृत काल की बात कह कर पूरे देश में अन्याय का राज चलाया जा रहा है । एम एस पी की कानूनी गारण्टी व अन्य मांगों को लेकर आन्दोलन कर रहे देश के अन्नदाताओं के साथ दुश्मनों जैसा व्यवहार किया जा रहा है ।

आज रोजगार की मांग को लेकर नौजवान, पुरानी पेंशन को लेकर कर्मचारी, अधिकारों की मांग कर रहे मजदूर, बराबरी और सुरक्षा की मांग कर रहीं महिलाओं की आवाज को दबाया जा रहा और उन्हें दमनात्मक तरीके से चुप कराया जा रहा है।वक्ताओं ने कहा कि आज देश का संविधान और लोकतंत्र खतरे में है।

गैर भाजपा सरकारों को गिराया जा रहा है। ईडी,सीबीआई, आईटी के जरिए विपक्ष को तोड़ कर कमजोर किया जा रहा है। ऐसे समय में संविधान व लोकतंत्र की रक्षा के लिए हम सब को आगे आना होगा।वक्ताओं ने आगे कहा कि योगी सरकार में कानून के राज की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

अपराध व भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली योगी सरकार में महिलाएं तक सुरक्षित नहीं हैं, प्रदेश में दबंगों द्वारा जुल्म अत्याचार की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं और भ्रष्टाचार का बोलबाला है। विकास के नाम पर लोगों को उजाड़ा जा रहा है।

किसानों की जमीन पर्याप्त मुआवजा दिए ही उनसे छीन ली गई। पीढ़ियों से सार्वजनिक जमीनों पर बसे गरीबों को बिना मुआवजा और पुनर्वास के उजाड़ा जा रहा है। डबल इंजन की सरकार जनता के लिए डबल आफत बन गई है।सभा को भाकपा (माले) राज्य कमेटी सदस्य राम भरोस, भाकपा नेता रामतीर्थ पाठक, माकपा जिला कमेटी सदस्य मयाराम वर्मा, भाकपा नेता सूर्यकान्त पाण्डेय, राम प्रकाश तिवारी, रामजी राम यादव, शैलेन्द्र प्रताप सिंह भाकपा (माले) नेता उमाकांत विश्वकर्मा, महिला नेता सुनीता गौड़, राजेश वर्मा, राम सिंह, अजय शर्मा चंचल, घनश्याम यादव, माकपा नेता विनोद सिंह, बाबूराम यादव, हौंसिला प्रसाद, भाकियू के वरिष्ठ नेता कमला प्रसाद बागी, अवधराम यादव, अनिरूद्ध प्रताप मौर्य, राम सनेही यादव, आदि नेताओं ने सम्बोधित किया तथा आशीष कुमार और अयोध्या प्रसाद तिवारी ने अपने जोशीले व क्रांतिकारी गीतों के जरिए उपस्थित लोगों में उत्साह का संचार करते रहे।

अंत में कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रपति और जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा गया।

पिता की स्मृति में बेटे ने बनवाना शुरू किया अंत्येष्टि स्थल

सोहावल अयोध्या।

सोहावल क्षेत्र के ग्राम पूरे कीरतपुर कांटा निवासी समाजसेवी छेदीलाल वर्मा तथा उनके पुत्र वीरेंद्र वर्मा की स्मृति में सरयू नदी तट के कलाफरपुर घाट पर पिता और भाई की स्मृति में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सत्य प्रकाश वर्मा ने अपने निजी खर्च से अंत्येष्टि स्थल के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया है।

जिसका कल बुधवार को शिलान्यास भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय उर्फ खुन्नू ने किया। भूमि पूजन में शामिल और शवदाह के निर्माण कर्ता सत्य प्रकाश वर्मा उर्फ पप्पू ने बताया कि गत वर्ष बरसात के समय में पिता छेदीलाल वर्मा की मृत्यु हो गई थी। माह भर के अंदर भाई वीरेंद्र वर्मा का भी देहांत हो गया था। अंतिम संस्कार इसी कलाफरपुर घाट पर किया गया था। लेकिन बारिश के पानी से नदी उफान पर आ गई।

हालात यह बने कि पिता के अंतिम संस्कार के दिन ही शाम को नदी का पानी बढ़ने की वजह से चिता की आग पूरी तरह ठंडी नहीं पड़ी और गंगा में विसर्जन के लिए अस्थियां निकालनी पड़ी। सत्य प्रकाश वर्मा ने बताया कि पिता और भाई की बरसात में मृत्यु के बाद शवदाह के समय उत्पन्न परेशानी और क्षेत्रीय लोगों की समस्या को देखते हुए। इस घाट पर अंत्येष्टि स्थल बनवाने का संकल्प लिया। जिसे बनवाने का कार्य शुरू किया गया है। इस दौरान रालोद नेता विश्वेषनाथ मिश्र सुड्डू,भाजपा नेता कप्तान तिवारी ने समाजसेवी छेदी लाल वर्मा के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।

इस दौरान मौके पर मौजूद सुरेंद्र वर्मा,सौरभ वर्मा,भाजपा नेता कप्तान तिवारी,गिरजेश पांडेय,अखिलेश मिश्र,भोला पांडेय, हरीश दूबे, अनिल पांडेय फौजी, प्रधान योगेंद्र प्रताप सिंह, मनोज सिंह,वीरेंद्र मिश्र, अतुल मिश्र, कुबेर दत्त मिश्र, अंबिका तिवारी, शिव कुमार चौबे, गुड्डू वर्मा, प्रदीप वर्मा, पारस पांडेय, केडी चौबे, गौतम पांडेय, बंटी तिवारी आदि ने इस सामाजिक कार्य की सराहना किया।

रौजागाव चीनी मिल ने किसानों से किया अपील

अयोध्या।गन्ना फसल से भरपूर पैदावार लेने के लिए जरूरी है कि समय पर बुवाई की जाये, उचित समय पर आधारभूत मात्रा में तथा उचित विधि द्वारा खादों का प्रयोग, कीट नाशकों एवं फफूंद नाशकों का प्रयोग किया जाये, आवश्यकता अनुसार सिंचाई एवं निकाई-गुड़ाई, मिट्टी चढाई, गन्ना बंधाई तथा समय पर कटाई की जाये, आदि का बहुत महत्व है।

गन्ने की फसल से भरपूर उत्पादन लेने के लिए जितना महत्व उपरोक्त वर्णित कृषण क्रियाओं का है उससे कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है कि आपके खेत में गन्नों की संख्या कितनी होनी चाहिए एवं गन्ना बुवाई की विधि (दूरी) जिससे कि प्रत्येक गन्ने से आपको अच्छा वजन मिलें तथा गन्ना फसल से अच्छी पैदावार मिलें। यें निश्चित है कि खेत में गन्नों की उचित संख्या ही भरपूर पैदावार आधार है।

यें संख्या कितनी होनी चाहिए, आइये समझने की कोशिश करते हैं ।

यदि आप एक एकड़ (•400 हेक्टेयर) में पारम्परिक तरीके से गन्ने की बुवाई करते हैं तो लाईन से लाईन की दूरी 02 से 2.25 फीट रखते हैं तथा (गन्ने टुकड़ा) तीन आंख वाले लगभग 20000 पै़डे/टुकड़े लाइनों में डालते हैं, इस तरह से कुल 60000 आंखें प्रति एकड़ बुवाई में डाली गई है। तीन आंखों वाले पैंडे बुवाई करने पर 30 - 35% ही जमाव मिलता है (आंखें 60000 का 35% = 21000)

यानि आपको एक एकड़ में कुल 21000 मदर शूट (मातृ कल्ले) मिलें,।

यदि हम एक मदर शूट से पांच कल्लों का औसत माने तो आपके एक एकड़ में कुल कल्लों/पौधो की संख्या 105000 मिली तथा आपको उपज मिली औसतन 250 - 300 कुन्टल प्रति एकड़ । आपको औसत पैदावार 250 - 300 कुंटल प्रति एकड़ क्यों मिली क्योंकि आपने एक एकड़ खेत में ज्यादा बीज भी डाला, ज्यादा आंखें भी डाली, कम जमाव के बावजूद भी कल्लों/पौधों की संख्या भी ज्यादा बनी। लेकिन सभी कल्लें/पौधे गन्ने नहीं बनें जबकि जो गन्ने बने, उन्हें पर्याप्त भोजन नहीं मिल सका क्योंकि उनका भोजन गन्ने नहीं बनने वाले कल्ले/पौधे अवशोषित कर मर गये‌। इस कारण से आपको जो गन्ने मिले वो भी सामान्य से बहुत कम वजन के मिले, जिस कारण पैदावार भी कम मिली।प्रति एकड़ 500 कुन्टल या अधिक पैदावार लेने के लिए कितने गन्नों की आवश्यकता है।

मात्र 50000 गन्नों की आवश्यकता है यानि पारम्परिक विधि (105000) से आधे। इसके लिए आपको गन्ने की प्रजाति, बीज का चुनाव एवं लाईन से लाईन के बीच की दूरी 4 - 5 फीट करनी होगी तथा बुवाई में दो आंख के टुकडो का ही प्रयोग करने होगें, इस तरह से बीज की बचत होगी यानि आधा बीज लगेगा तथा जमाव प्रतिशत दुगुना (60 - 65%) होगा।

किसान भाईयों, आपको एक एकड़ में दो आंखों वाले मात्र 12000 पैंडे/टुकड़े बुवाई में प्रयोग करने है।

जिनसे 24000 आँख बुवाई में प्रयोग होगी यानि आंखें 24000 जमाव 60% = लगभग 14400 मदर शूट

एक आंख से मदर शूट सहित चार कल्ले/पौधे लेने है यानि (57600) जैसे ही औसतन चार कल्ले नजर आये, पहली हल्की मिट्टी चढ़ा दें ताकि कल्लो का उगना रुक जाये। इस तरह से आपको एक एकड़ में (मृत्यु उपरांत भी) औसतन 50000 स्वस्थ पौधे मिलेंगे जो स्वस्थ गन्ने बनेंगे, समय-समय पर समस्त कृषण क्रियाऐ (intercultural operation) करते रहे तो निश्चित रुप से एक गन्ने का वजन एक किलो या ज्यादा मिलेगा‌, इस तरह से आपको एक एकड में, (50000 गन्ने × 1 किलो/गन्ना = 500 कुं/एकड़, 1.25 किलो/गन्ना = 625 कु़/एकड़), 500 कुन्टल या अधिक उपज निश्चित रुप से मिलेगी।

*किसान भाईयों, गन्ने की फसल से अच्छी पैदावार लेने के लिए जरूरी है कि प्रति इकाई निर्धारित संख्या में ही गन्ने लिये जाये, तभी उनका अच्छा लालन-पालन होगा तथा आपको मन माफिक पैदावार के साथ साथ भरपूर लाभ भी मिलेगा ।

रौजागांव चीनी मिल के सी सी एम दिनेश सिंह ने किसानों को किया जागरूक

अयोध्या।ग्राम मुबरकगंज में दिनेश सिंह(CCM) की मौजूदगी में एक कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया । इस अवसर पर गन्ने के प्रजाति कोलख 94184 एवं को 0238 प्रजाति के स्थान पर उन्नतशील नई प्रजाति को 0 118 को 15023 कोलख 14201 की बुवाई करने हेतु जोर दिया गया।गोष्ठी के माध्यम से अधिक उपज प्राप्त करने हेतु गन्ना उपज में बीज का महत्व,खेत की तैयारी ,खाद व उर्वरक प्रयोग व मात्रा,बुवाई बिधि,बीज उपचार,गन्ने की देख- रेख इत्यादि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई ।

साथ ही साथ पेड़ी से अच्छी उपज लेने हेतु पेड़ी प्रबंधन के मुख्य बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई । इस अवसर पर गन्ना अधिकारी विनय सिंह समेत चीनी मिल के अन्य अधिकारियो और कर्मचारियों की मौजूदगी रही ।

अपर मुख्य सचिव कृषि डा देवेश चतुर्वेदी ने किया कृषि विवि का भ्रमण

कुमारगंज अयोध्या।उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव, कृषि डा. देवेश चतुर्वेदी भगवान रामलला का दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंचे। दर्शन करने के बाद वे आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय पहुंचे जहां उन्होंने डेयरी एवं मत्सियकी प्रक्षेत्र का भ्रमण किया।

अपर मुख्य सचिव अपनी धर्मपत्नी के साथ डेयरी प्रक्षेत्र पहुंचकर विभिन्न नस्ल की गायों को गुड़ खिलाए और उनसे लाड प्यार दिखाया। इसके बाद वे मत्सियकी प्रक्षेत्र पहुंचे जहां उन्होंने (आरएस) रिसर्कुलेट्री एक्वाकल्चर सिस्टम और बायोफ्लाक सिस्टम से किए जा रहे मछली पालन का अवलोकन किया।

कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने इस विधि से अवगत कराते हुए कहा कि यह मछली पाने की सबसे अच्छी विधि है और इस विधि को अधिक से अधिक किसानों तक पहुंचाने और प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा है। कुलपति ने बताया की किसान भाई कम लागत और कम जमीन में बायोफ्लाक सिस्टम का उपयोग कर मछली पालन का कार्य कर सकते हैं। इस दौरान उन्होंने कार्प मछलियों की विभिन्न प्रजातियों के रोहू, नैन और भाकुर के बीज डाले। इस मौके पर समस्त अधिष्ठाता, निदेशक एवं वैज्ञानिक मौजूद रहे।

गोवा के मुख्यमंत्री ने किया अयोध्या का भ्रमण

अयोध्या।गोवा के मुख्यमंत्री ने अयोध्या आकर राममंदिर का दर्शन पूजन किया । इस अवसर पर महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत का भव्य स्वागत किया गया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेरे साथ में केंद्रीय मंत्री पज्जे नायक कार सेवक रह चुके है, अयोध्या में दो बार कार सेवा किया है ।

उन्होंने कहा कि राम लला का दर्शन करने के लिए कैबिनेट के साथ अयोध्या पहुंचा हूं, केंद्रीय मंत्री और स्पीकर भी मेरे साथ हैं । उन्होने कहा कि आज मन बहुत प्रसन्न है, मैं अपने आप को बहुत खुश नसीब समझता हूं कि रामलला का दर्शन करने के लिए अयोध्या में हूं । उन्होने कहा कि गोवा की तरफ से आज मैं राम लला का दर्शन कर रहा हूं, मोदी जी का करते हैं अभिनंदन जिन्होंने अयोध्या में बनाया प्रभु राम का मंदिर, प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर पूरा गोवा हुआ था राम मय, गोवा के हर मंदिर में हुआ था राम पूजन, पूरे गोवा में मनाया गया था प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव, अयोध्या का राम मंदिर नहीं बल्कि यह राष्ट्र का मंदिर है, हम मोदी का करते हैं अभिनंदन ।

उन्होने कहा कि प्रभु राम की नगरी में रामलला के दर्शन का मिला मौका, उत्तर प्रदेश सरकार ने अगर अयोध्या में भूमि दी तो बनाएंगे गोवा का भवन, हमारे साथ गोवा से 2000 श्रद्धालु आए हैं ट्रेन से, रामलला का साथ में दर्शन किया । अयोध्या को मुख्यमंत्री देव दर्शन रूप में करेंगे योजना का शुभारंभ, हर गोवा वासी कोअयोध्या का दर्शन कराया गया । एयरपोर्ट पर प्रदेश के मंत्री सतीश शर्मा अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी व जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने स्वागत किया ।

इस अवसर पर जिलाधिकारी नितीश कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर समेत प्रशासनिक अमला मौजूद रहा ।

रोजगार मेला का हुआ आयोजन

अयोध्या ।उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, राजकीय आई0टी0आई0 एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में विकास खण्ड स्तर पर पुनः रोजगार मेले का आयोजन कराया जाना है। उक्त के क्रम में 15 फरवरी 2024 को विकासखंड अमानीगंज में राम चरण आई0टी0आई0 में रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

मेले मे मुख्य अतिथि के रूप मे मा0 विधायक रुदौली श्री राम चन्द्र यादव को आमन्त्रित किया गया। जिला समन्वयक, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, अयोध्या द्वारा रोजगार मेले में प्रतिभाग कर रही कम्पनियों का निरीक्षण किया गया तथा लाभार्थियों को उ0प्र0 कौशल विकास मिशन की विस्तृत जानकारी दी गयी। मेले में जनपद के 265 से अधिक युवाओं एवं युवतियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रोजगार मेले में 07 नियोक्ता कम्पनियों के एच0आर0 द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से लगभग 155 युवाओं को चयनित किया गया। रोजगार मेले में राजकीय आई0टी0आई0, सेवायोजन, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के कर्मचारी तथा रामचरण आई0टी0आई0 के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे। उक्त जानकारी जिला कौशल प्रबंधक उ0प्र0 कौशल विकास मिशन अयोध्या ने दी है।

अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार ने अधिकारियो को दिया निर्देश

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर द्वारा राष्ट्रीय वयोश्री योजनान्तर्गत जनपद में वरिष्ठ जनों (60 वर्ष और उससे अधिक आयु) हेतु नित्य जीवन सहायक उपकरण एवं एडिप योजनान्तर्गत दिव्यांगजनों हेतु सहायक उपकरण परीक्षण शिविर लगाये जाने हेतु अनुरोध किया गया है। उक्त के क्रम में जनपद अयोध्या में उपकरण चिन्हांकन शिविर का आयोजन की तिथि व स्थान प्रस्तावित किया गया है।

यह शिविर विकासखण्ड परिसर रुदौली में दिनांक 17 फरवरी 2024 को 11 बजे से 4 बजे तक, विकासखण्ड परिसर अमानीगंज में दिनांक 17 फरवरी 2024 को 11 बजे से 4 बजे तक, विकासखंड परिसर सोहावल में दिनांक 18 फरवरी 2024 को 11 बजे से 4 बजे तक व विकासखण्ड परिसर तारुन में दिनांक 18 फरवरी 2024 को 11 बजे से 4 बजे तक, विकासखण्ड परिसर मसौधा में दिनांक 19 फरवरी 2024 को 11 बजे से 4 बजे तक व विकासखण्ड परिसर पूरा बाजार में दिनांक 19 फरवरी 2024 को 11 बजे से 4 बजे तक तथा नगर निगम कार्यालय परिसर में दिनांक 20 फरवरी 2024 को 11 बजे से 4 बजे तक आयोजित किया जायेगा।

उक्त योजना से संबंधित और अधिक जानकारी जिला दिव्यांगजन अधिकारी से प्राप्त कर सकते है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस साइबर अपराधियों के लिए नया हथियारः डॉ. दिग्विजय सिंह

अयोध्या।डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में गुरुवार को “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बढ़ते साइबर अपराध“ विषयक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया।

इसमें मुख्य वक्ता वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के साइबर क्लब के नोडल अधिकारी एवं जनसंचार विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ0 दिग्विजय सिंह राठौर रहे। उन्होंने नए दौर में हो रहे साइबर अपराधों पर चर्चा करते हुए कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस साइबर अपराधियों के लिए एक नया हथियार बन गया है।

आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर साइबर अपराधी डीप फेक वीडियो, ऑडियो और फोटो का प्रयोग कर धोखाधड़ी कर रहे हैं। कार्यक्रम में डाॅ0 सिंह ने कहा कि अगर इमरजेंसी में आपके किसी मित्र या रिश्तेदार की वीडियो कॉल या फोन आये और तुरंत पैसे की मांग हो तो सावधान हो जाइए। अपने करीबी को फोन मिलाकर इसकी पुष्टि जरूर करें। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधियों द्वारा किए जा रहे वित्तीय फ्रॉड में वह फोन पर आपको उलझाते हैं और तुरंत धनराशि ट्रांसफर करने के लिए कहते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार साइबर अपराधियों पर निरंतर शिकंजा करने का काम कर रही है लेकिन दिन प्रतिदिन बढ़ते मामले चिंताजनक है। इंटरनेट और मोबाइल का प्रयोग करने वाले हर उपभोक्ता साइबर अपराधियों के निशाने पर है। उन्होंने कहा कि वित्तीय फ्रॉड होने पर तत्काल भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करना चाहिए।

समय रहते शिकायत दर्ज करने पर साइबर अपराधी के खाते में धोखाधड़ी से प्राप्त की गई धनराशि और खाता सीज कर दिया जाता है और फिर पुलिस प्रक्रिया करके वापस लौटाने में मदद करती है।

कार्यक्रम में एमसीजे समन्वयक डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि इस तकनीकी युग में हम सभी के समक्ष कई चुनौतियां है। सभी लोगों को अपनी डिजिटल लिमिट तय करनी होगी।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बचने के लिए सतकर्ता बहुत जरूरी है। कार्यक्रम में विभाग के शिक्षक डाॅ0 आरएन पाण्डेय एवं डाॅ0 अनिल कुमार विश्वा द्वारा अतिथि का स्वागत अंगवस्त्रम भेटकर किया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 चतुर्वेदी ने किया। इस अवसर काजल, कल्यानी याामिनी, कामिनी, वरूण, एकता, श्रिया, पवन, तन्या, सौरभ, गरिमा, पलक, अनुश्री, दिवाकर, इमरान, ग्रेसी, गार्गी, सुधाशु सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।