झोपड़ी में आग लगने से पशु झुलसे एक पशु की हालत गंभीर

कायमगंज /फर्रुखाबाद l भीषण अग्निकांड की घटना कायमगंज क्षेत्र के गांव मंसूर नगर की है । जिसमें आग लगने से यहां के एक गरीब ग्रामीण की झोपड़ी जलकर राख की ढेरी में बदल गई ।वही झोपड़ी नुमा आवास में रखा गृहस्थी का सामान भी जलकर खाक हो गया।

आग की बिकराल विभीषिका से 20 हजार की नकदी तथा कुछ पशु भी बुरी तरह झुलसे इनमें एक मवेशी की हालत ज्यादा गंभीर हो गई ।घटना देर रात सोमवार की बताई जा रही है । गांव मंसूरनगर निवासी बालिस्टर के घर की महिलाएं कहीं पड़ोस में महिलाओं के ढोलक कार्यक्रम में शामिल होने गई थी।

बालिस्टर भी घर पर नहीं थे। घर पर बच्चे ही सो रहे थे। रात करीब 11 बजे अचानक बालिस्टर के घर आग लग गई। झोपड़ी से धुंआ उठता देख आसपास के लोगो ने बालिस्टर के परिवार को जानकारी दी सभी ने मौके पर दौड़कर एकत्र हुए तब तक आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया था। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से बच्चों को बाहर निकाला और ट्राली इंजन चलाकर पानी डाला। कोई मिट्टी तो कोई बालू . डालकर आग बुझाने का प्रयास करने लगा ।

जब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया । तब तक सब कुछ जलकर तवाह हो चुका था। अग्नि पीडित गृहस्वामी ने बताया कि आग से 20 हजार रुपए नकद, कपड़े, गृहस्थी का सारा सामान के अलावा एक जोड़ी झाले, एक जोड़ी पेंडल, करधनी, तोड़िया, बच्चों के खडुुए आदि सामान जलकर नष्ट हो गया। मामले की जानकारी डायल 112 को दी गई ।

जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची जांच पड़ताल की। गृहस्वामी ने बताया एक बकरी का बच्चा गंभीर रूप से जल गया। उसका इलाज जारी है। वही कुछ मवेशी भी झुलस गए हैं। आग की जानकारी तहसील प्रशासन को दी गई है।

इनसेट : –

अग्नि कांड पीड़ित परिवार के लोग – बेवस अपनी तवाही का मंजर निहारने को दिखे मजबूर कायमगंज कहते हैं कि चोर या डाकू लूटें तो कुछ न कुछ बच भी जाता है । किंतु आग का विकराल रूप जब तबाही मचाता है तो सब कुछ जलाकर राख ही कर देता है । तबाही का ऐसा ही नज़ारा आज मंसूरनगर के बलिस्टर के घर पर दिखाई दे रहा था ।

रुँधा हुआ गला और आंखों से बह रहे आंसुओं के साथ रो -रो कर अपनी पीड़ा बयां कर रही उसकी पत्नी तबाही को निहार रही थी । वह कह रही थी कि गरीबी के कारण वह झोपड़ी में रह रही थी । उसने कई बार आवास के लिए गुहार लगाई । लेकिन किसी ने भी नहीं सुना ।बदहवास हालत में बालिस्टर तथा उसके बच्चे कह रहे थे कि अब क्या होगा । सब कुछ बर्बाद हो गया ना कुछ पहनने के लिए बचा और ना ओढने विछाने के लिए ,यहां तक की अब भूख कैसे मिटेगी गृहस्थी का सामान तो जलकर राख हो चुका है ।

ईश्वर ही जाने गुजारा कैसे होगा।वहां मौजूद लोगों का कहना था कि इस अग्नि पीड़ित परिवार को आवास और आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए।

संजीब पारिया को मिली जमानत, कोतवाली में गैंगेस्टर का मुकदमा दर्ज

फर्रुखाबाद l जेल में निरुद्ध बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव संजीब पारिया को लगभग चार माह बाद इलाहबाद हाईकोर्ट सशर्त जमानत मिल गयी| लेकिन जेल से बाहर आनें से पूर्व उनके खिलाफ गैंगेस्टर का मुकदमा दर्ज हुआ है| जिससे पारिया की मुश्किलें और बढ़ गयीं हैं|

बीते 13नवंबर 2023 को कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस नें संजीब पारिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा था| उनके ऊपर शहर कोतवाली के मोहल्ला नवाब न्यामत खां निवासी वकील राजीव कुमार वाजपेयी ने अनुपम दुबे, बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव संजीव पारिया, वकील शिव प्रताप उर्फ चीनू व 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था| मुकदमें में न्यायिक अधिकारी का विरोध कर अवैध रूप से हड़ताल करने, बार एसोसिएशन का साढ़े पांच करोड़ का घोटाला, वकील पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया था|

संजीव पारिया, अनुपम व चन्नू पर गैंगेस्टर का मुकदमा कोतवाल फतेहगढ़ हरीश्याम सिंह नें दर्ज कराये गये मुकदमें में कहा कि जिसमे संजीब पारिया निवासी ओल्डग्रांट बंगला नम्बर-कैंट फतेहगढ़ को गैंग लीडर और शिव प्रताप उर्फ चीनू निवासी सोताबहादुरपुर पांचाल घाट व माफिया अनुपम दुबे को गैंग सदस्य के रूप में एफआईआर दर्ज की गयी | गिरोह के आपराधिक कृत्यों से जनता में भय व्याप्त है |

ट्रैक्टर ट्रॉली की ई रिक्शा में रगड़ लगने से शीशा टूट गया,विरोध करने पर ट्रैक्टर चालक ने गन्ने से पिटाई की

शमशाबाद फर्रुखाबाद। फैजबाग कायमगंज रोड पर गन्ने से ल दी ट्रैक्टर ट्रॉली एक ई रिक्शा से रगड़ गई जिससे उसका शीशा क्षतिग्रस्त हो गया विरोध करने पर ट्रैक्टर चालक ने गन्ने से ई रिक्शा चालक की पिटाई कर दी, ई-रिक्शा पर सवार महिलाओं से भी अभद्रता की पीड़ित महिलाओ और ई रिक्शा चालक ने पुलिस चौकी पहुंच कर पुलिस को ट्रैक्टर चालक के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है।

फैजबाग के एक आरा मशीन के सामने गन्ने से ल दी ट्रैक्टर ट्रॉली चालक एवं ई रिक्शा चालक से विवाद हो गया क्योंकि गन्ने की ट्राली से एक ई रिक्शा रगड़ गया तथा उसका सी सा क्षतिग्रस्त हो गया जिस पर ई रिक्शा चालक ने विरोध किया तो दोनों चालकों में विवाद होने लगा देखते ही देखते विवाद का स्वरूप बढ़ गया और ट्रैक्टर चालक द्वारा ई रिक्शा चालक पर गन्ने से पिटाई कर दी ई-रिक्शा पर बैठी महिलाओं ने जब विरोध किया तो उसने उनकी भी पिटाई कर दी ।

मारपीट की घटना के समय तमाम लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठी हो गई कुछ लोगों ने बीच बचाव करने की कोशिश की तथा घटना का वीडियो बनाया और उसको वायरल कर दिया दबंग की दबंगई की शिकार ई रिक्शा चालक तथा महिलाएं पुलिस चौकी पहुंची या आरोपी ट्रैक्टर चालक की खिलाफ शिकायत की पत्र दिया घटना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्राली लेकर मौके से फरार हो चुका था वायरल वीडियो के संबंध में जब पुलिस चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार पटेल से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया की आवश्यक कर से अदालत जा रहे हैं उन्हें घटना की कोई जानकारी नहीं है।

हजारों श्रद्धालुओं ने बसंत पंचमी पर लगाई गंगा में डुबकी

शमशाबाद फर्रुखाबाद। बसंत पंचमी के पर्व पर हजारों श्रद्धालुओं ने बुधवार की भो र को हर-हर गंगे का जय घोष करते हुए गंगा में डुबकी लगाकर स्नान किया इस दौरान श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के बाद दान पुण्य भी किया तथा बोली हुई सत्यनारायण की कथा भी कराई बच्चों के मुंडन भी कराया गया तथा गंगा की पहना बन भी कराई गई।

तथा श्रद्धालुओं ने मेले में साधुओं के आश्रम में हो रही कथाओं का भी श्रवण किया साधु संतों के विभिन्न समुदाय के समाज ने गंगा मैया की शोभायात्रा निकाली यह शोभायात्रा पूरे मेले में भ्रमण कराई गई ।

इस दौरान साधुओं ने तलवार भा ला एवं लाठी डंडों एवं बा ना आदि हथियारों से कर तब का प्रदर्शन किया शोभायात्रा की सुरक्षा व्यवस्था हेतु भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद बसंत पंचमी के पर्व पर आसपास के जनपदों मैं एटा शिकोहाबाद फिरोजाबाद मैनपुरी आदि के गंगा श्रद्धालु लोग ट्रैक्टर टेंपो ट्रक कार आदि वाहनों से मंगलवार की शाम को ढाई घाट के गंगा तट पर पहुंच गए थे बसंत पंचमी के पर्व पर फर्रुखाबाद जनपद के आसपास के कस्बा क्षेत्र एवं ग्रामों से श्रद्धालु गंगा के तट पर पहुंचे गंगा तट पर बुधवार की सुबह को भारी भीड़ मौजूद रही।

चारों तरफ जन समुदाय ही दिखाई दे रहा था पल पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई कई बार पुल एवं ढाई घाट रोड पर वाहनों का जाम लग रहा पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद वाहनों का जाम खुलवाया श्रद्धालुओं का आवागमन पूरे दिन जारी रहा मेले में महिलाओं ने गृहस्थी की जरूरत वाली चीजों की खरीदारी की बच्चों ने खिलौने खरीदे तथा मनोरंजन किया

बसंत पंचमी पर गंगा स्नान करने आने वाले स्नार्थियों के लिए पुलिस ने रूट डायवर्जन किया पुलिस ने गंगाजल में गह रे स्थान पर बेरीकैटीग कराई चार बैरियर बनाए गए मेले के अंदर किसी को भी प्रवेश नहीं दिया गया ।

आधार कार्ड पर गंगा स्नान को लेकर स्टीमर एवं नाव के लिए अलग-अलग स्थान निर्धारित किए गए मेले के अंदर प्रवेश करने से पहले बैरिया लगा दिया गया जिससे कि कोई भी वहां अंदर नहीं आए थाना प्रभारी बलराज सिंह भाटी ने बताया कि गंगा के उत्तरी तट एवं दक्षिणी तक तक बैरियर लगाया गया है पार्किंग व्यवस्था मेले से पहले ही रहेगी 12 गोताखोर के अलावा फ्ल ड पी ए सी देखी गई l

मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए स्टीमर पर पुलिस चौकसी करती नजर आई मेले में सादा ड्रेस में महिला एवं जवान घूमते हुए नजर आए शमशाबाद से ढाई घाट गंगा तक जाने वालों को सीधा भेजा गया उधर से आने वाले वाहनों को गांव बाजितपुर होकर रामलीला मैदान से होते हुए फैज बाग को भेजा गया बाहरी वाहनों को फैज बाग तथा शाहजहांपुर से आने वाले वाहनों को ढाई गांव के पास रोका गया मेले के दौरान ई रिक्शा टेंपो आदि वाहनों ने श्रद्धालुओं से गंगा घाट जाने के लिए मनमाने पैसे वसूल किया।

फर्जीवाडा कर जायदाद हड़पने वाले दो गिरफ्तार, एसपी ने किया घटना का खुलासा

फर्रुखाबाद। पुलिस ने जमीन का फर्जी बैनामा तैयार करने और फर्जी आधार कार्ड सहित दो शातिर जालसाजो को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि कमालगंज थाना पुलिस ने ग्राम नौगवां नसरतपुर निवासी सीवेंद्र राजपूत पुत्र सूरजपाल एवं थाना जहानगंज के ग्राम जलालपुर निवासी अमन कुशवाहा उर्फ पिन्ना पुत्र अशोक कुमार को गिरफ्तार किया। 

घटना के समय आरोपी आधार कार्ड का प्रतिरूपण कर फर्जी आधार कार्ड तैयार कर रहे थे। पुलिस ने मौके पर 15 आधार कार्ड लेमिनेशन व 7आधार कार्ड फोटो कापी व आधार कार्ड तैयार करने के उपकरण लेपटाप मय चार्जर, पिन्टर H.P, कीवोर्ड एवं माउस, मोबाइल सैमसंग, पैकेट लेमिनेशन एवं 12 बन प्लस फोटो सूट इंक जेट आईडी फोटो पेपर व 1850 रुपए मिले हैं अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि गांव नगरिया देवधरापुर निवासी पंजाबी पुत्र मैकूलाल की जमीन को हड़पने का प्रयास कर रहे थे।

 पंजाबी इस समय किसी अभियोग मे फतेहगढ़ जेल में आजीवन की सजा काट रहा है। वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है, उसकी जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए उसका फर्जी आधार कार्ड तैयार किया था। एसपी ने बताया कि फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दो लोगों को 15 फर्जी आधार कार्ड आदि सामग्री सहित गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने लोगों को धोखाधड़ी से बचने के लिए स्कैन कर आधार कार्ड को प्रयोग करने की सलाह दी है।

सड़क सुरक्षा जागरूकता का रोडवेज बस अड्डा पर हुआ कार्यक्रम

फर्रुखाबाद l सड़क सुरक्षा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत निगम के चालकों व अन्य बस ऑटो चालकों को जागरूक किया गया l जिलाधिकारी डॉ वीके सिंह के निर्देशन में बस स्वामियों, ऑटो, टेंपो चालकों और परिवहन निगम के चालकों व परिचालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु परिवहन निगम के बस अड्डा परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए यातायात प्रभारी रजनेश कुमार द्वारा यातायात नियमों का पालन करने तथा अपनी लेन में वाहन चलाने के लिए निर्देशित किया गया ताकि जनपद को ट्रैफिक जाम से मुक्त किया जा सके । इस के अतिरिक्त सभी से दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने , चार पहिया व अन्य वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने , नशा नींद तथा तेज रफ्तार में वाहन न चलाने तथा वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने की अपील की गई।

एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश में वर्ष 2023 में 44534 सड़क दुर्घटनाओं में 23652 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है तथा 31098 व्यक्ति घायल हुए हैं जो वर्ष 2022 की तुलना में लगभग 6% अधिक है। जनपद में वर्ष 2023 में 401 सड़क दुर्घटनाओं में 194 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है तथा 269 व्यक्ति घायल हुए हैं। जनपद की यह संख्या भी गत वर्ष की तुलना में अधिक है यद्यपि यह संख्या प्रदेश की औसत वृद्धि से कम है परंतु दुर्घटनाओं की संख्या एवं उसके परिणाम स्वरूप मृतक एवं घायलों की संख्या अत्यंत चिंताजनक है।

एआरटीओ द्वारा सभी से सड़क पर सुरक्षित चलने की अपील की गई क्योंकि देश का विकास तभी हो सकता है जब उसके नागरिक स्वस्थ हो।

पीड़ित महिला की झोपड़ी में लगा दी आग,फर्जी बैनामे पर कर लिया ज़मीन पर कब्जा

मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र में फर्जी बैनामे के आधार पर जमीन पर जबरन कब्जा करने को लेकर चले आ रहे विवाद में एक दबंग ने ग्रामीण महिला की झोपड़ी में आग लगा दी जिससे उसकी पूरी गृहस्ती जलकर राख हो गई।

घटना के मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार फर्जी बैनामे के आधार पर जमीन पर जबरन कब्जा किए राजेश यादव से चल रहे जमीनी विवाद को लेकर विपक्षी कुन्ती देवी पत्नी भूरे सिंह ने एक वृद्ध महिला की झोपड़ी में आग लगा दी जिससे उसकी पूरी गृहस्ती जलकर राख हो गई। बताते चलें कि थाना मोहम्मदाबाद के ग्राम नगला तवलदार में बीते 9 फरवरी 2024 को रात्रि में पहले कुंती देवी ने लखपत्ता देवी की झोपड़ी मे आग लगा दी।

वहीं लखपत्ता देवी की पुत्र वधू आग लगा कर जब भाग रही थी कि उसी समय कुंती देवी को लखपत्ता की पुत्र वधू रेखा व मोनिका ने पड़कर लिया। और उसके साथ मारपीट,हुई मारपीट में दोनों पक्षों से कई लोग घायल हो गए,सूचना मिलने पर मदनपुर चौकी इंचार्ज ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की लेकिन पुलिस ने कुंती के विरुद्ध मुकदमा दर्ज नहीं किया,वहीं वृद्ध महिला न्याय पाने के लिए लगातार थाना मोहम्मदाबाद के चक्कर लगा रही है।

पखवाड़ा में सपा सरकार की उपलब्धियां की कराई गिनती

नवाबगंज फर्रुखाबाद l लोकतंत्र की रक्षा के लिए समाजवादी पार्टी नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशन में पखवाड़ा की बैठक में जनता को सपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई l क्षेत्र के गांव कस्बा पुराना गनीपुर निवासी रामनिवास यादव के आवास पर समाजवादी पार्टी प्रदेश सचिव तथा विधानसभा।

अमृतपुर क्षेत्र के प्रभारी पूर्व प्रत्याशी डॉक्टर जितेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में लोकतंत्र में संविधान के रक्षा के लिए पीएफ पखवाड़ा की बैठक की जिसमें सभा का मंच संचालन पूर्व जिला महासचिव मनदीप यादव ने किया वहीं कार्यक्रम के अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने की बारी-बारी से सभी नेताओं ने अपने वक्तव्यों में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नवल किशोर शाक्य को जिताने की अपील की और वर्तमान में चल रही सरकार की कुरीतियों से अवगत कराया।

वहीं समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव प्रभारी अमृतपुर विधानसभा डॉ जितेंद्र सिंह यादव ने जनता को सरकार की कुरीतियों के बारे में अवगत कराया तथा समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में कन्या धन योजना छात्रों को छात्रवृत्ति योजना एंबुलेंस योजना डायल 100 पुलिस व्यवस्था गरीबों की मदद है तो जैसे कई उपलब्धियां पूर्व सपा सरकार के दिन आएंगे।

वहीं जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने भी सरकार की कुरीतियों से अवगत कराते हुए जनता को पूर्व सरकार की योजनाओं से अवगत कराया तथा समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नवल किशोर शाक्य को जिताने की अपील की और सभी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने बूथ मजबूत करने के निर्देश दिएl

इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक रामनिवास यादव समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव तथा अमृतपुर विधानसभा के प्रभारी मेजर एसडी सिंह डिग्री कॉलेज के अध्यक्ष डॉक्टर जितेंद्र सिंह यादव सुरेंद्र सिंह गौर पूर्व जिला पंचायत सदस्य।

अमृतपुर विधानसभा के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह भोला नगर अध्यक्ष अश्वनी यादव रामवीर कश्यप सभासद राहुल यादव पुष्पेंद्र यादव ग्राम प्रधान शेर सिंह रिंकू प्रदीप यादव टीटू सुशील कुमार दिवाकर अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष साजिद अली खान एवं सभा के जिला अध्यक्ष शिवम यादव सदर विधानसभा के प्रभारी चंद्रेश राजपूत राजपाल यादव रवि यादव रवि यादव तकनीकी सहायक प्रशांत यादव शिवकेश कठेरिया संजय कठेरिया प्रदीप दीक्षित सभासद बादल खान सर्वेश नाथ सहित तमाम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता लोग एकत्र हुए l

डीएम ने बैंकों को दिए 20 फरवरी तक लंबित पत्रावलियां निपटने के निर्देश

फर्रुखाबाद l जिला सलाहकार समिति की बैठक का कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉक्टर बीके सिंह की अध्यक्षता में आयोजन किया गया जिसमें जिलाधिकारी द्वारा सरकारी योजनाओं में बैंको की भागीदारी की प्रगति पर गहरा असंतोष व्यक्त किया ,बैंको को लंबित पत्रावलियों के जल्द निस्तारण के निर्देश दिये यूको बैंक के प्रतिनिधि के बैठक में न आने पर स्पष्टीकरण लेने के एलडीएम को निर्देश दिये,सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि बैंकों से लिखित में जबाब माँगे।

जिलाधिकारी ने सभी बैंकों को निर्देश दिए कि 20 तारीख तक सभी मामले निपटाएँ जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि बैठक में केवल बैंको के सीनियर अधिकारी ही प्रतिभाग करे असिस्टेंट को ना भेजा जाए जिलाधिकारी ने बैंकर्स को चेतावनी दी यदि योजनाओं में प्रगति न हुई तो बैंकर्स के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी, बैठक में सीडीओ डीडीओ एलडीएम व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे l

मिट्टी डालने का फर्जी काम दिखाकर मनरेगा से निकाल लिया करोड़ों रुपए

शमशाबाद फर्रुखाबाद। मनरेगा से करोड रुपए का फर्जी भुगतान के गोलमाल किए जाने की शिकायत की गई है l शिकायत में कहां है कि जुलाई माह में बाढ़ के समय जब गांव में पानी भरा हुआ था उसे दौरान विभिन्न गांव में 14 स्थलों पर मिट्टी डालने का फर्जी काम दर्शा कर मनरेगा से करोड़ों रुपए का फर्जी भुगतान कर गोलमाल होने की शिकायत शासन में की गई इस शिकायत पर ग्राम विकास आयुक्त ने जांच की आदेश जारी कर दिए हैं।

विकासखंड शमशाबाद क्षेत्र के गांव र म पूरा बाजि द पुर अज़ीज़ाबाद आदि गांव के निवासी प्रमोद प्रकाश अतुल कुमार शोएब राम रही स आदि ने बताया की प्रदेश शासन को भेजे गए पत्र में आरोप लगाए की वित्तीय वर्ष 2023, 24 मैं 10 जुलाई से 25 अगस्त के बीच जब गांव र म पूरा हुसैनपुर तराई सैदपुर र ह मां दादपुर बाजी द पुर अज़ीज़ाबाद कासिमपुर तराई हुसैनपुर तराई बेटा बल्लू गढ़िया हैबतपुर में आदि ग्रामों में लगातार बढ़ का पानी भरा रहा उसे दौरान इन गांव में 5 किलोमीटर से अधिक का श्रमिक कार्य दर्शाकर मनरेगा का फर्जी भुगतान निकाला क्या है।

शिकायती पत्र में कार्य के विवरण में गांव र म पुरा के रामशरण के खेत से लालाराम के खेत तक नाला खुदाई एवं सफाई गांव अज़ीज़ाबाद में ढी ला बल गंज से चंपातपुर तक मिटटी कार्य हुसैनपुर संपर्क मार्ग से चिलसरा से अमृत सरोवर तक मिटटी कार्य सैदपुर रहम दादपुर से कटरा तक मिट्टी कार्य सहित 14 ऐसे कार्य क्षेत्र बताए गए हैं जहां काम होना दर्शाया गया है पत्र में इन कार्यों पर फर्जी भुगतान की आप के साथ संबंधित कार्य के नंबर आदि विवरण नंबर दे कर इसकी तकनीकी जांच कराए जाने की मांग की गई l

इस शिकायत पर प्रदेश शासन की ग्राम विकास आयुक्त जीएस प्रियदर्शी ने प्रकरण की जांच के लिए निर्देशित किया है साथ ही शिकायतकर्ताओं को पत्र भेज कर जांच में सहयोग को कहा है l