निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन
गांवा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पूर्वी पिहरा में बाल मित्र ग्राम खंभरवा में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में बाल मित्र ग्राम तुरियाटोला,मानपुर,पासीटोला, बड़ाईटोला और पार पिहरा के लोगों और बच्चों ने लाभ उठाया। इस शिविर में डॉ शहंशाह अहमद ,डॉ सिराज अंसारी, डॉ जगलाता जोशी,डॉ रवीना कलसुवा, डॉ देवीलाल और प्रियंका भारती,के द्वारा टी० बी०,ब्लड प्रेशर, सर्दी-खाशी, बुखार, सुगर, मोतियाबिंद एवं जोड़ों का दर्द से संबंधित मरीजों की बीमारियों का निःशुल्क जाँच कर उन्हें आवश्यक सलाह दिया। निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में डिप्लोमा एंड मेडिकल लैब टेक्नीशियन डॉ चंद्रा पाल के द्वारा हेमोग्लोबिन, ब्लड सुगर एवं ब्लड ग्रुप का जाँच किया गया। इस दौरान टी०बी०, एनीमिया, ब्लड प्रेसर, बुखार, सर्दी, खुजली,जोड़ों का दर्द सहित अन्य प्रकार की बीमारियों से ग्रसित लोगों का इलाज कर उन्हें आवश्यकता अनुसार सदर अस्पताल में इलाज करने की सलाह भी दिया गया।
शिविर में शामिल लोगों को बीमारियों से बचने के लिए साफ-सफ़ाई एवं खान पान पर विशेष ध्यान देने के लिए प्रेरित किया गया है।
लोगों व बच्चों को मच्छर दानी का प्रयोग करने,नदियों एवं तालाब में नहाने से परहेज़ करने एवं पानी को उबालकर कर पीने की सलाह दी गयी है, जिससे वे बीमारियों से सुरक्षित रह सकते हैं।
इसके साथ ही लोगों को नासिले पदार्थ के सेवन से परहेज करने के लिए भी प्रेरित किया गया।
ग्राम पंचायत पूर्वी पिहरा के मुखिया प्रतिनिधि सबदर अंसारी कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्र होने के नाते यहां के ग्रामीण स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं। साथ ही इलाज़ का अभाव में जब बीमारी गंभीर रूप धारण कर लेती है तब लोग अस्पतालों का चक्कर लगाते हैं। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के द्वारा आयोजित इस निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर से ग्रामीणों एवं बच्चों में बीमारियों से बचाव करने के प्रति जागरूकता आएगी। बाल मित्र ग्राम खंभारवा में आयोजित इस निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में कुल 87 मरीजों की जाँच कर उन्हें आवश्यक सलाह देते हुए दवाइयां उपलब्ध करायी गयी।
स्वास्थ्य जाँच शिविर को सफल बनाने में बाल मित्र ग्राम के बाल पंचायत के बच्चे एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन से अमित कुमार, श्रीराम कुमार , भीम चौधारी, शुभम कुमार और छोटी कुमारी का महत्वपूर्ण भुमिका रहा है।
Feb 14 2024, 19:27